कानपुर । कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल (पंजी) के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के नेतृत्व में व्यपारियो के एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रधिकारी कल्याणपुर से भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं सम्बन्धित एक ज्ञापन सौंपा और कानून व्यवस्था में सुधार करने की मांग की । ज्ञापन देने के दौरान बोलते हुए संदीप पांडेय ने कहा कि कल्याणपुर,बिठूर,पनकी आदि क्षेत्रों में शराब की दुकानों के बाहर तथा मांसाहारी होटलो में लोग खुले आम शराब पी रहे है इन पर अंकुश लगाया जाए ये लोग खुलेआम आने जाने वालों को तंग करते है इनकी छीटा कसी का शिकार आम तौर पर महिलाएं होती है इस पर रोक लगाई जाए त्योहारों का सीजन प्रारम्भ होने वाला है । बाजारों में रौनक बढ़ेगी इस बात दृष्टिगत करते हुए बाजारो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए गस्त बढ़ाए जाने से अराजक तत्वों में भय पैदा होगा पिकेट की समुचित व्यवस्था हो बाजार में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाए । ज्वेलर्स के व्यपारियो की सुरक्षा व्यवस्था पर सर्वाधिक जोर दिया जाए कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे इस लिए छूट कर आये अपराधियो पर नजर रखी जाए । जाम न लगने पाए इसलिए ट्रेफिक पुलिस और सिविल पुलिस दोनों को मिल जुल कर इस समस्या से निपटना होगा त्योहार के समय बाजारों में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया जाए । सबसे आवश्यक यह बात है कि बाजारों के बीच मे दुकानों के आगे खड़े हो कर पुलिस द्वारा चेकिंग न की जाय इसके कारण ग्राहक दुकानों में नही आते है और व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ता है । क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार के द्वारा उक्त मामलों को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही कार्यवाही का भरोसा जताया ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से युवा अध्यक्ष नीरज सिंह राजावत,कल्याणपुर अध्यक्ष मनोज कलवानी,युवा जिला चेयरमैन अन्नू ठाकुर,कल्याणपुर चेयरमैन टीटू भाटिया,राजू द्विवेदी,शिवली रोड अध्यक्ष पवन बाजपेई,रामजी,उत्कर्ष गुप्ता,महिला जिला अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
गरीब परिवारों वालों के लिए सस्ते दामों पर जूते व चप्पल उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है
कानपुर । चकेरी के ओमपुरवा इलाके में गरीबों,असहाय और जरूरत मंदो की मदद करने के उद्देश्य से बहुत ही किफायती दामों पर जूते व चप्पल उपलब्ध कराना हमारे जीवन का मकसद है,यह बात राहा शूज शो रूम के मालिक रेहान अहमद ने कही,जिसकाउद्धाटन डां0 एच0 ए0 सिद्दीकी व मोहम्मद उल्ला ने फीटा काट कर दिया । चमड़े की चप्पलों की विशेष रेज मध्यम वर्ग के लिये उपलब्ध है ।
इस शो रूम के उद्धाटन में प्रमुख रूप से एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल,सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव,रेहान अहमद,फरमान अहमद, राजेश अवस्थी,रिजवान अहमद,सुफियान अहमद,डी के सिद्दीकी,मोहम्मद उल्ला,उबैर अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।
मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त हो-ज्ञानेश मिश्र
कानपुर । उ0 प्र0 खाद्य पदार्थ उ व्या मंडल के पदाधिकारियों ,नौबस्ता गल्ला मंडी व चकरपुर सब्ज़ी मंडी के व्यापारियों व अढतियों ने भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020 को लागू होने के तहत उ प्र में मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त होने व मंडियों के अंदर मंडी शुल्क लागू रहने से गल्ला व सब्ज़ी मंडियों में प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करने की मांग को लेकर राज्य क्रषि उत्पादन मंडी परिषद ,उ प्र के संभागीय उप निदेशक प्रशासन अजीत सिंह का घेराव करके ज्ञापन सौंपा, व्यापारियों ने सुझाव दिया कि मंडियो के अंदर मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करके प्रति कुंतल के हिसाब से मेंटिनेंस चार्ज लेकर मंडी समिति की व्यवस्थाएं को चलाया जाए ,उप निदेशक प्रशासन ने ज्ञापन को मंडी निदेशक सहित उचित स्थान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।उ0प्र0खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई के नेतृत्व में चकरपुर सब्ज़ी मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा,सत्यप्रकाश गुप्ता,गोपाल शुक्ल,रजत गुप्ता,आशीष त्रिपाठी,मनोज द्विवेदी,गोपाल वर्मा,राजेन्द्र मिश्र,आनंद मिश्र, ओमप्रकाश गुप्ता,राजकुमार जायसवाल,अनीश शुक्ल,जितेंद्र शाक्य,सुरेश राठौर,आशीष गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,राहुल गुप्ता, श्रीकांत शुकला,राजन ओमार,सुनील गुप्ता,महेश गुप्ता,बबली ओमर,अजय गुप्ता,शिव कुमार साहू,सोनू गुप्ता,श्रीकांत शुक्ल,अशोक गुप्ता,श्यामजी गुप्ता,सोनी गुप्ता,राजा गुप्ता, विनोद गुप्ता,छाने आदि नौबस्ता गल्ला मंडी व चकरपुर सब्ज़ी मंडी के व्यापारियों व अढतियों ने भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे” कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020″को लागू होने के तहत उ प्र में मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त होने व मंडियों के अंदर मंडी शुल्क लागू रहने से गल्ला व सब्ज़ी मंडियों में प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करने की मांग* को लेकर राज्य क्रषि उत्पादन मंडी परिषद,उ प्र के संभागीय उप निदेशक प्रशासन अजीत सिंह का घेराव करके ज्ञापन सौंपा।उ0प्र0खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने राज्य क्रषि उत्पादन मंडी परिषद के संभागीय उप निदेशक प्रशासन अजीत सिंह से विस्तृत वार्ता में बताया कि हम व हमारा संगठन भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे”कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020″को लागू होने का स्वागत करते है! जिससे प्रदेश में मंडियो का स्वरूप समाप्त हो रहा है! साथ मे सुझाव दिया कि मंडियो के अंदर मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करके गल्ला व सब्ज़ी में 5 रु प्रति कुंतल और दलहन ,तिलहन व फल में 10 रु प्रति कुंतल मेंटिनेंस चार्ज लेकर मंडी समिति की व्यवस्थाएं को चलाया जाए जिससे मंडी के व्यापारियों को भी राहत मिल सके ।
उ0प्र0खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई ने कहा कि नौबस्ता की गल्ला मंडी व चकरपुर सब्ज़ी मंडी सहित पूरे प्रदेश की 220 मंडियो में व्यापार समाप्त होता जा रहा है ।मंडियो के व्यापारी धीरे धीरे मंडियो के बाहर व्यापार करने की ओर बढ़ रहे है इसलिए मंडियो के स्वरूप को बचाने के लिए मंडियो के अंदर मंडी शुल्क पुर्णतया समाप्त कर दिया जाय तभी मंडियो का व्यापार व व्यापारी बचेगा।संभागीय उप निदेशक अजित सिंह ने आपके ज्ञापन को मंडी निदेशक सहित उचित स्थान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और मंडी शुल्क घटाने पर विचार चल रहा है और मेंटीनेंस चार्ज के सुझाव को भी मंडी परिषद में बताएंगे।
स्वर्गीय रविंद्र शुक्ला को व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि आंखें हुई नम
कानपुर । कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक स्वर्गीय रविंद्र शुक्ला की श्रद्धांजलि सभा नया शिवली रोड स्थित मोहन गेस्ट हाउस में आयोजित की गई ।
व्यापारी भाइयों एवं स्थानीय नागरिकों तथा उनके इष्ट मित्रों एवं सहयोगीयों ने उनके चित्र पर पुष्प माला चढ़ा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि रवींद्र शुक्ला का असमय ही हम लोगों के बीच में छोड़कर चले जाना ये अपूर्णनिय क्षति है इसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकती । वे एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे लोगों के दुख सुख में आगे से आगे उनकी सहभागिता रहती थी तथा गरीब समाज के हित के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने वाले व्यक्ति थे उन्होंने व्यापारी समाज के हित के लिए मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया और उनको न्याय दिलाया ।
ब्राह्मण समाज की प्रदेश की अगुआ कारी करते हुए उन्होंने अपने समाज को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में एकजुट करने का कार्य किया हम सब भाई उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं ।
श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जितेंद्र सिंह अनु ठाकुर नीरज सिंह विनोद बाजपेई मनोज कलवानी पवन बाजपेई अनिल शर्मा राजेश दुबे लकी वर्मा राज राठौर टीटू भाटिया आदि लोग उपस्थित रहे ।
छावनी ज़ोन का अध्यक्ष बनने पर स्वागत व शपथ
कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर इकाई में छावनी ज़ोन का अध्यक्ष बनाए जाने पर सोनू वर्मा का आज शिवाला स्थित नगर इकाई कार्यालय में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने माला पहना कर मंनोनयन पत्र देते हुए स्वागत किया और संगठन के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई । प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि सोनू वर्मा युवा हैं और संगठन से जुड़कर छावनी के छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की आवाज़ को संगठित रूप देंगे । श्याम नगर के निवासी सोनू वर्मा क्रय विक्रय के व्यापार से जुड़े हैं । सोनू वर्मा ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष को धन्यवाद दिया । मनोनयन पर जितेंद्र कुमार,सूरज वर्मा,मोहित आदि ने हर्ष जताया ।
आढ़त व्यापारी खलनायक नहीं नायक हैं-अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल को नोटबन्दी व जीएसटी के बाद छोटे व्यापारियों व आढ़तियों पर एक और बड़ा प्रहार बताते हुए व बिल के द्वारा आढ़तियों का चित्रण बिचौलिए,खलनायक व शोषण करने वाला चित्रित करने के विरोध में आज उ प्र प्रान्तीय व्यापार मंडल द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री का चित्र लेकर बिल की प्रतियों का दहन कार्यक्रम रखा गया पर प्रशासन को इसकी खबर लग गई और जलाने से पहले कोतवाली पुलिस ने व्यापारियों से चित्र व प्रतियाँ छीन ली गईं । उसके बाद व्यापारी बड़े चौराहे पर नारेबाजी करने लगे तब व्यापारियों को पुलिस कलेक्टरेट ले गए जहां सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया । इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जिस तरह मीडिया में सरकार आढ़तियों के लिए बिचौलिया जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके आढ़तियों को खलनायक व शोषण करने वाला चित्रित कर रही है,उससे व्यापारियों में भयंकर आक्रोश है । सरकार का यह काम निंदनीय है और छोटे व्यापारियों व आढ़तियों के लिए अपनी असली नीयत को प्रदर्शित करती है । जो भाजपा कभी आढ़तियों को एटीएम कहती थी आज किसानों व छोटे व्यापारियों के शोषण के लिए अब आढ़तियों को बिचौलिया बता रही है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की केंद्र सरकार मंडी व्यवस्था को बर्बाद करने का काम कर,किसान व आढ़तियों के बीच दरार डालने का काम कर रही है । इस पूरे मामले में आढ़तियों को किसानों के दुश्मन की तरह पेश किया गया है जबकी किसान को जब इलाज,शादी,पढ़ाई आदि के लिए धन की ज़रूरत पड़ी तो आढ़ती ही खड़े मिले । केंद्र सरकार आढ़त व्यवस्था को बर्बाद कर किसानों को पूजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है ।सरकार ने मंडियों में करोड़ों रुपये की दुकानें बेचीं हैं,और इन दुकानों की खरीदारी करने वाले आढ़तियों से 4 प्रतिशत फीस देनी पड़ी ,जबकि अब मंडियों से बाहर कोई भी किसानों से फसल खरीदता है तो उस पर किसी प्रकार का न तो कोई लाइसेंस वैध किया गया है और न ही किसी प्रकार का टैक्स ही लागू किया गया है,जो कि गलत है और छोटे आढ़तियों के साथ धोखा है । किसान बिल में ये भी कहा गया है कि किसान अपना माल कहीं भी बेच सकता है और हर इलाके लिए कोई मार्किट फीस नही लगेगी,जबकि किसान तो पहले भी अपना माल कहीं भी बेच सकता था । सरकार औचित्यहीन बातों से किसान और आढ़तियों के संबंध खराब करना चाहती है । प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की ये सरकार एक देश और एक विधान की तो बात करती है,लेकिन उसका मकसद सिर्फ और सिर्फ अपने से जुड़े बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुचाना है और देश के छोटे मध्यम व्यापारियों,किसानों व मज़दूरों को बर्बाद करना है । सरकार से मांग की गई कि आढ़तियों से टैक्स के रूप में ली जा रही अवैध वसूली ओर एच. आर.डी. एफ. समाप्त की जाए ।
सरकार ने मंडियों में करोड़ों रुपये की दुकानें काटी हैं,ओर इन दुकानों की खरीदारी करने वाले आढ़तियों ने 4 प्रतिशत तक फीस दी जो कि वापस होनी चाहिए । नरमा बाजार, सरसों की सरकारी खरीद भी आढ़तियों के माध्यम से ही की जाय । अभिमन्यु गुप्ता,जीतेन्द्र जायसवाल, विनय कुमार,शुभ गुप्ता,मनोज चौरसिया,सहज प्रीत सिंह,शेषनाथ यादव,अश्वनी निगम,गुड्डू यादव,आजाद खान,राजेन्द्र कनौजिया,विवेक श्रीवास्तव दीपू आदि थे ।
10 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह सम्पन्न
कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार की एक जनपद-एक उत्पाद (ओ.डी.ओ.पी ) योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह सुजातगंज स्थित कौशल केंद्र में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम को भारत सरकार की संस्था केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान-आगरा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 100 प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान कराया गया इस कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद असलम अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ नावेद पटेल तथा नवदीप बाजपेई डायरेक्टर एन वाई एल एक्सपोर्ट ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं प्रशिक्षित युवाओं को भविष्य में आगे बढ़ने के नए नए आयामो की विस्तृत चर्चा की । इस मौके पर एमएसएमई प्रौद्योगिकी संस्थान सीएफटीआई आगरा के प्रोग्राम मैनेजर शिशिर अवस्थी ने पार्षद का माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही सीएफटीआई के कानपुर केंद्र संचालक अनंत कुमार ने नवदीप बाजपेई का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस मौके पर प्रशिक्षक टेक्निकल अभिषेक कुमार,मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद कलीम अंसारी,माजिद अली तथा गुरु वाणी सेवा समिति की अध्यक्ष निशा अंसारी आदि उपस्थित रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को योगी सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले को उस जनपद के उत्पाद से पहचान बनाने की पहल की गई थी,इसी योजना के अंतर्गत कानपुर जिले को लेदर व होजरी के लिए चुना गया था । इसी क्रम में आगरा की संस्था केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक ईश्वर सिंह ने बताया कि उनकी संस्था विगत 2 वर्षों से लगभग 1500 युवाओं को इस योजना के अंतर्गत कानपुर, आगरा,हमीरपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर लाभान्वित कर चुके हैं । इन सभी प्रशिक्षणार्थियों का चयन जिला उद्योग केंद्र द्वारा हर वर्ष किया जाता है,प्रशिक्षण में नाश्ता,भोजन के साथ-साथ टूलकिट,वजीफा भी प्रदान किए जाने का प्रावधान है । प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को बैंक के द्वारा लोन की सुविधा भी प्रदान की जाती है । प्रशिक्षण की गुणवत्ता को केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सनातन साहू द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर इस योजना को बेहतर बनाने का कार्य किया जाता है जिससे योजना का लाभ लाभार्थियों को शत-प्रतिशत प्रदान किया जा सके।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जीनत जहां,रुबा, अफसाना,मुस्कान,तंजीमा अंसारी,हिना के साथ और भी कई छात्राएं मौजूद रही ।
मिनी इण्डिया ने मिनी ऑनलाईन शॉप की शुरूआत किया
कानपुर । मिनी इंडिया ने मिनी ऑन लाइन शॉप की शुरुआत की है । ग्राहक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन से लेकर अपनी ऑन-रोड यात्रा आरंभ कर सकते हैं । वे इस वेबसाइट पर महज एक बटन के क्लिक से मिनी रेंज को देख सकते हैं । अपनी पसंद की मिनी कॉन्फिगर कर सकते हैं नजदीकी डीलर को लोकेट कर सकते हैं, टेस्ट ड्राइव या कोटेशन के लिए निवेदन कर सकते हैं ईएमआई गणना के साथ ही अपनी पसंदीदा मिनी को बुक करा सकते हैं । श्रीविक्रम पवाह, प्रेसिडेंट, बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया ने कहा मिनी स्वभाव से रचनात्मक और आशावादी है और हमेशा कुछ नया लेकर आती है । डिजिटलाइजेशन हमारी दुनिया को बदल रही है और यह अब ग्राहक की पूरी यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनती जा रही है । एक प्रगतिशील ब्रांड के तौर पर मिनी ने हमेशा अपने ग्राहकों एवं प्रशंसकों से जुड़ाव बनाने के लिए खुद को अलग तरीके से पेश किया है । भारत में मिनी ऑनलाइन शॉप के लॉन्च के साथ, हम देशभर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में सक्षम हुए हैंए यह नए ग्राहकों तक पहुंच बनाएगी और मिनी के साथ उनकी यात्रा को अधिक सुरक्षित एवं आसान बनाएगी ।
मिनी ऑनलाइन शॉप से ग्राहक भारत में उपलब्ध मिनी मॉडल्स की संपूर्ण रेंज को ब्राउज कर सकते हैं उसे कॉन्फिगर कर सकते हैं और बुक करा सकते हैं । वे अपने लोकेशन पर नजदीकी मिनी ऑथोराइज्ड डीलर चुन सकते हैं जो उनकी ऑनलाइन यात्रा में मदद करेगा । साथ ही उन्हें बिना किसी परेशानी के कस्टमाइज्ड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस मुहैया कराएगा। ग्राहकों को मिनी ऑनलाइन शॉप पर उनकी यात्रा के प्रमुख चरणों के दौरान ई-मेल और एसएमएस नोटिफिकेशंस भी मिलेंगे। इसमें रजिस्ट्रेशन,बुक ए टेस्ट ड्राइव,कोटेशन के लिए रिक्वेस्ट, बुक ऑनलाइन आदि शामिल हैं ।
व्यापारियों ने विरोध जताकर दिया मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एस आई बी ) द्वारा 10 सितम्बर को हुए आदेश में प्रत्येक माह10 व्यापारियो उद्यमियों पर टर्नओवर व अन्य आधार पर सर्वे -छापे करने के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ए सी एम अमित राठौर को देकर ज़ोरदार विरोध किया,जिलाधिकारी से मिलकर कहा कि अगर बाज़ारो में अधिकारी आय तो व्यापारी विरोध की स्थिति होगी,जिलाधिकारी ने कहा कि आपका ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,चेयरमैन सुरेंद्र सनेजा,महानगर अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी,संयोजक मनोज बंका,महामंत्री अतुल द्विवेदी,युवा चेयरमैन श्याम शुक्ल के नेतृत्व में युवा ज़िला संयोजक चन्द्राकर दीक्षित,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन शर्मा,दक्षिण अध्यक्ष कमल उत्तम,उपाध्यक्ष असद इमरान,जितेंद्र सिंह व आशु शर्मा,वरिष्ठ मंत्री मनीष गुप्ता व रामजी तिवारी,नारायण दीक्षित,अखिलेश गुप्ता पदाधिकारियों ने वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एस आई बी ) द्वारा 10 सितम्बर को हुए आदेश में प्रत्येक माह10 व्यापारियो उद्यमियों पर टर्नओवर व अन्य आधार पर सर्वे -छापे करने के विरोध में जिसका हमारा संघठन विरोध करता है ।
ज्ञापन के उपरांत भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र कहा कि इस आदेश में टर्नओवर के आधार पर 10 करोड़ रु के टर्नओवर से अधिक के 5 व्यापारियों व इससे नीचे के टर्नओवर के 5 व्यापारियों पर प्रत्येक माह सर्वे छापे करने को कहा गया है और पिछले वर्ष की तुलना में इस कोरोनकाल मे कम या ज़्यादा बिक्री करने वाले व्यापारियों को भी इस दायरे में रखने की बात कही गई है जो कि पूर्णतया अनुचित है । इस कोरोनकाल मे लॉक डाउन व अनलॉक के दौरान पहले से ही व्यापारी परेशान है और व्यापार बुरी तरह प्रभावित है और उस पर इस तरह का तुगलकी आदेश व्यापार को प्रभावित करेगा ।
रेलवे लाइन मंधना से पनकी स्थानांतरित करने की मांग को लेकर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । महानगर के विकास में बाधा व विकराल जाम का मुख्य कारण बनी और प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए एकमात्र विकल्प मंधना से अनवरगंज तक रेलवे लाइन हटाकर मंधना से पनकी की ओर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर पीड़ित बाज़ारो के व्यापारियों सहित पदाधिकारी मंडलायुक्त को उनके कार्यालय में अनवरगंज मंधना रेलवे मामले के मामले में हो रहे सर्वे में अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरित करने की एकमात्र मांग के पक्ष में ज़ोरदार तरीके से अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि केवल अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन हटाना ही इस क्षेत्र के व्यापार को बचाने का विकल्प है ,मंडलायुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले को सर्वे टीम व केंद्र व प्रदेश सरकार तक पहुंचाएंगे,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,संगठन महामंत्री व गुमटी न 5 अध्यक्ष राजे गुप्ता,युवा अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंह,उपाध्यक्ष व 80 फ़ीट रोड अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव और वरिष्ठ मंत्री व जरीब चौकी अध्यक्ष संजय मिश्र के नेतृत्व में कानपुर महानगर के विकास में बाधा व विकराल जाम का मुख्य कारण बनी और प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए एकमात्र विकल्प मंधना से अनवरगंज तक रेलवे लाइन हटाकर मंधना से पनकी की ओर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर पीड़ित बाज़ारो में गुमटी न 5,जरीब चौकी व 80 फ़ीट रोड आदि के व्यापारी मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे को उनके कार्यालय में अनवरगंज मंधना रेलवे मामले के मामले में हो रहे सर्वे में अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरित करने की एकमात्र मांग के पक्ष में ज़ोरदार तरीके से अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि केवल अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन हटाना ही इस क्षेत्र के व्यापार को बचाने का विकल्प है ।मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले को सर्वे टीम व केंद्र व प्रदेश सरकार तक पहुंचाएंगे । मण्डल के युवा अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंहने कहा कि इस अनवरगंज से मंधना तक रेलवे लाइन स्थानान्तरित होने से कई क्रॉसिंगों पर पुल बनने के प्रस्ताव की भी आवश्यकता समाप्त हो जाएगी जिससे इसमे पुल में केंद्र व प्रदेश सरकारों की लगने वाली भारी धनराशि की भी बचत होगी जिससे खासकर व्यापारियों को भारी राहत मिलेगी।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की पूरी बात सुनने व ज्ञापन लेने के उपरांत डॉ0 सुधीर एम बोबड़े ने अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरित होने के पक्ष में आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि हमारा सर्वे टीम को भी आपका पक्ष रखा जाएगा । मंडलायुक्त से मिलने व ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से छावनी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता राजू, जरीब चौकी से गोविंद गुप्ता ,अखिलेश गुप्ता,प्रखर श्रीवास्तव ,मनीष वंसदानी आदि थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- …
- 9
- Next Page »