कानपुर । अक्टूबर से जीएसटी के साथ टीसीएस लेने के विरोध में आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिनिधि मंडल ने सपा व्यापार सभा प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में संगठन से जुड़े व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कार्यालय में दिया । उन्नाव के व्यापारी भी प्रान्तीय व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे । ज्ञापन में कहा गया की नोटबन्दी और जीएसटी के बाद महामारी की वजह से हुई तालाबंदी (लौकडाउन) से देश में व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों का हाल बहुत बुरा है । इस वक़्त तो कैसे भी व्यापार को बढ़ावा देने में सरकार का ध्यान होना चाहिए न कि नए कड़े नियम या टैक्स कलेक्शन पर । बेहद खेद का विषय है कि इन हालातों में भी केंद्र सरकार अब 1 अक्टूबर से जीएसटी के अलावा टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स(टीसीएस)लेगी जिससे कि व्यापारियों की पूंजी फंसेगी और सप्पलाई चेन टूटेगी । आपकी सरकार के नए नियम के मुताबिक 1 अक्टूबर से 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा का व्यापार करने वाले व्यापारियों को अपने ख़रीददारों से जीएसटी के अलावा 0.1 फीसद टीसीएस भी लेना होगा । ये उस खरीददार से ली जाएगी जिसने उस व्यापारी से साल भर में 50 लाख तक कि खरीददारी की हो।और पैन या आधार कार्ड न देने पर यह 10 गुना बढ़ जाएगी । सोचिये कितना दुखद है की इस वक़्त भी इस तरह के नियम आपकी सरकार बनाना चाहती है । ये व्यापारी विरोधी है महामारी की तालाबंदी से खातों को बेहतर बनाने के लिए अब व्यापारियों का ज़बरदस्ती का नया उत्पीड़न शुरू किया जा रहा है आपकी सरकार द्वारा इस वक़्त ये सब करना देश के लिए नुकसान दायक है । देश के व्यापारियों, दुकानदारों व उद्यमियों को 20 लाख करोड़ के पैकेज से सीधी मदद पहुंचाई जाए । इस वक़्त यह नया बोझ तालाबंदी के बाद देश के व्यापारियों,उद्यमियों व दुकानदारों को निरुत्साहित करने वाला साबित होगा । इस व्यावस्था से चूंकि लंबे समय तक पूंजी फंसेगी इसलिए डीलर अलग अलग जगह से माल लेने को मजबूर होगा जिससे कि सप्लाई चेन टूटेगी और क्रेडिट की पारंपरिक सुविधा । रोज़ 15 हज़ार रुपये तक का व्यापार करने वाले के लिए तो ये बहुत बड़ी मुसीबत है।इससे ज़बरदस्ती की जटिलता और इंस्पेक्टर राज को भी बढ़ावा मिलेगा । यह इस वक़्त अव्यवहारिक है ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की गई की वे हस्तक्षेप करके तत्काल ऐसे किसी भी नियम को कम से कम 1 अप्रैल 2022 तक स्थगित करें । साथ ही मांग की गई की देश के व्यापारियों, दुकानदारों व उद्यमियों को 20 लाख करोड़ के पैकेज से कर्ज़ की जगह सीधी मदद पहुंचाई जाए । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता,कानपुर नगर महासचिव मनोज चौरसिया,उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव,अश्वनी निगम,आशू तिवारी,मुकुल आदि थे ।
मारुति सुजुकी ईको ने भारत में एक दशक किया पूरा
कानपुर । मारुति सुजुकी की प्रतिष्ठित बहुउपयोगी वैन, ईको ने दस साल पूरे कर लिए हैं । एक दशक से भारतीय सड़कों पर सफलतापूर्वक दौड़ रही इस बहुउपयोगी वैन की 7 लाख यूनिटें बिक चुकी हैं और यह वैन सेगमेंट में 90 प्रतिशत के बाजार अंश के साथ सबसे आगे है। व्यवहारिक एवं विशाल डिज़ाईन तथा शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ मारुति सुजुकी ईको एक दशक से देश के वैन सेगमेंट में अपना वर्चस्व बनाए हुए है ।
ईको पूरे परिवार के सफर के लिए एक श्रेष्ठ साधन होने के साथ-साथ एक भरोसेमंद व्यवसायिक वाहन भी है। इस बहुउपयोगी वैन ने अपने शानदार माईलेज, श्रेणी में सर्वाधिक आराम, जगह, शक्ति एवं रखरखाव के कम खर्च के चलते अपनी एक मजबूत पहचान स्थापित कर ली है। यह विविध तरह के उपयोगों के लिए बनाई गई है एवं श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्रदान करती है ।
10 साल की बेजोड़ विरासत के साथ मारुति सुजुकी ईको ने 7 लाख उत्साहित ग्राहकों के साथ खुद का एक अलग स्थान बना लिया है। यह अपनी बहुउपयोगी विशेषताओं के साथ मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है।
लगातार विकसित होते ग्राहकों की निरंतर बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए ईको वन-स्टॉप समाधान है। भारत की सर्वाधिक बिकने वाली बहुउद्देशीय वैन,मारुति सुजुकी ईको साझेदारी,विश्वसनीयता,प्रभावशीलता के स्तंभों पर निर्मित है ।
विद्युत परिषद संगठन ने भरी हुंकार निजीकरण हुआ तो ठप कर देंगे काम
कानपुर । विद्युत परिषद के निजीकरण से चिंतित राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सरकार के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजी करण किए जाने पर चिंता व्यक्त की है ।
संगठन ने सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए 8 सितंबर से सहयोग सत्याग्रह की घोषणा की है । जिसमें समस्त अवर अभियंता एवं प्रोन्नति सहायक अभियंता पार्षद, विधायक एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से मिलकर निजी करण से होने वाले नुकसान के बारे में बात कर जनता को जागरूक करेंगे ।
भविष्य के जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा संगठन के पदाधिकारियों ने कल्याणपुर खंड में एकत्रित होकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बनाई । इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष इं0 देवेंद्र कुमार अग्रवाल ने संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की निजीकरण उपभोक्ता,कर्मचारी एवं राष्ट्र किसी के हित में नहीं है । उन्होंने सरकार से अपील की निजीकरण के फैसले को वापस ले,और आधुनिक संसाधन एवं मैनपावर बढ़ाकर संघीय ढांचे को मजबूत करें । जिससे विभाग बेहतर उपभोक्ता सेवा के साथ राजस्व वसूली में भी वृद्धि कर सके ।
निजीकरण के फैसले को वापस न लेने पर उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा । बिजली विभाग के अधिकारी/कर्मचारी प्रदेश में विद्युत आपूर्ति ठप कर देंगे । जिससे प्रदेश में औद्योगिक अशांति उत्पन्न हो सकती है । उन्होंने कहा इस सब के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं केस्को प्रबंधन जिम्मेदार होगा।आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में इं0 सतीश चंद्र (महासचिव केस्को) इं0 रमेश चंद्र गौतम,इं0 विकास भटनागर,इं0 होशियार सिंह,इं0 रत्नेश कुमार यादव,इं0 सत्य प्रकाश यादव,इं0 अरविंद बहादुर आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
स्वतंत्रता दिवस पर 21 विधवाओ का सम्मान व राशन किट का वितरण
कानपुर । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में कोपरगंज स्थित प्रदेश कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर झंडा रोहण के उपरांत 21 विधवाओं को शाल व माला पहनाकर सम्मान करने के उपरांत राशन किट का वितरण किया गया । राशन मिलते ही गरीब असहाय महिलाओं के चेहरे खिले टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री गुरुजिन्दर सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि विगत 11 वर्ष से लगातार झण्डारोहण कार्यक्रम में सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं । इस बार कॅरोना 19 की महामारी के चलते जिलाधिकारी महोदय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसरण में कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया । गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि भारत की सीमाओं पर चाइना की सेना जिस तरह से लगातार दबाव बनाने का प्रयास कर रही है,भारत की सेना उसका माकूल जवाब दे रही है । ऐसे में सभी भारत वासी चाइना के उत्पादों का बहिष्कार कर उस पर आर्थिक दबाव बनाने का संक्लप लें ।
आज हम सब के घरों में छोटे से बड़ा बहुत सामान चाइना का बना हुआ इस्तेमाल में आ रहा है, ऐसे में सभी संकल्प ले कि अब चाइना उत्पाद नही खरीदेंगे ।
चेयरमैन संजय सोनकर ने आजादी का इतिहास सुनाया । झंडारोहण ज्ञानेश मिश्र ने किया उपाध्यक्ष अनुरंजन त्रिपाठी तथा मंत्री शहीर अली ने मुख्य अतिथि ज्ञानेश मिश्र का माल्यार्पण कर स्वागत किया, व मिठाई वितरण किया गया । प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत शर्मा,उपाध्यक्ष प्रेम बाजपेई,ऑडिटर महेश शर्मा,मंत्री मनोज गुप्ताउपाध्यक्ष प्रवीण दीक्षित,उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता,कुंदन शर्मा,मंत्री नदीम खान ,सुधीर अग्रवाल , इखलाक मिर्ज़ा ,गर्वित नारंग,प्रखर श्रीवास्तव आदि प्रमुखता से रहे ।
राज्यमंत्री ने जयंती इंटरप्राइजेज द्वारा सिक्योरा कोविड एंसेसियल शोरूम का उदघाटन किया
◆ जनता को सस्ते मास्क उपलब्ध कराने की आई.आई.ए. चौबेपुर एवं सिक्योरा कंपनी का प्रयास
कानपुर । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोशिएशन ने अपने सदस्यों के माध्यम से कोविड की आपदा से लड़ने के लिए जैसे एन-95 मास्क, पी.पी.ई. किट, सेनेटाइजर, फेस शील्ड, इत्यादि उचित दाम तथा उचित गुणवत्ता में उपलब्ध कराने के लिए कोविड एसेंशियल शोरुम की चेन खोलने का निर्णय लिया । राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल द्वारा जयंती इंटरप्राइजेज द्वारा सिक्योरा कोविड एंसेसियल शोरूम शोरूम का उदघाटन किया । जिसके द्वारा पूरे शहर की जनता को सही उपकरण, सही दामों में उपलब्ध हो यहां पर एन-95 मास्क 25 रू. से शुरू होकर के 70 रूपये तक उपलब्ध है । अन्य उपकरण उचित दाम में उपलब्ध है । ग्राहक यहां पर खरीदने से पहले देख सकते हैं एवं उपकरण डीआरडी की लैब द्वारा प्रमाणित एवं आई0एस0ओ0सर्टिफाइड है । इस मौके पर राज मंत्री जी ने कहा यह अच्छी पहल है एवं शहर की जनता को लाभ पहुंचेगा । सीधे इंडस्ट्री के जुड़ाव के कारण गुणवत्ता की गारंटी होगी । उन्हें कानपुर की इंडस्ट्री पर गर्व है उन्होंने इस प्रकार की पहल पर सोचा और शोरूम खोले जाए इसकी इच्छा जाहिर की । इस मौके पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(IIA) के चौबेपुर के चेयरमैन परिमल बाजपेई ने कहा की इस प्रकार के शोरूम और भी खोले जाएंगे ।
जनता से आवाहन है कि उपकरण लेने से पहले जांच जरूर कर ले क्योंकि कोविड लड़ने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग ही कारगर है इस मौके पर रतनलाल नगर स्थित शोरूम के संचालक मयंक अग्रवाल ने कहा शोरूम 10 बजे से 8 बजे तक खुला रहेगा । जनता को सही दाम पर सही माल उपलब्ध रहेगा । आई.आई.ए.सेक्रेटरी डा. निलेश त्रिपाठी, सिक्योरा कंपनी के ओनर शिखर बाजपेई तथा राहुल कपूर, धर्मेंद्र सिंह बाली, जय प्रसाद कन्हैया, सक्षम सचदेवा, चेतन पांडे, प्रभाकर तिवारी आदि मौजूद रहै ।
ग्रॉसरी शॉप में भी संक्रमण रोकने की कोशिश
कानपुर । ग्रॉसरी शॉप में शॉपिंग करने वाले लोगों को संपूर्ण सुरक्षित रखने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग आरोग्य सेतु एप मास्क, हेयर नैट,दस्ताने अनिवार्य किया गया साथ ही वेयरहाउस तथा डिलीवरी कर्मचारियों वह ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज जिओ बीड़ी के चौथे संस्करण की सेल में बेजोड़ बचत कम कीमतों और ग्रोफर्स के इन हाउस ब्रांड के आकर्षक ऑफर 50% की छूट बैंकों और एप्स के द्वारा छूट लाभ को देखते हुए ग्राहकों, डिलीवरी और वेयरहाउस स्टाफ को सुरक्षा और हर 3 घंटे में सैनिटाइज कर जीवाणु रहित रखने का प्रयास किया जाता है ताकि कोरोना से बचाव और ग्राहकों की सुरक्षा बनी रहे ऐसी सुरक्षा इंतजाम ग्रॉसरी शॉप में आने वाले ग्राहकों को सुरक्षित और सजग रखना है जिससे संक्रमण का खतरा कम रहे ।
सरकार का बिना सोचे समझे प्लास्टिक पॉलीथिन डिस्पोजल बन्दी का निर्णय से मुझे ऐतराज है:इखलाक मिर्जा
कानपुर । इखलाक मिर्जा अध्यक्ष कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन महामन्त्री एक्सप्रेसरोड व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिस्पोजल एसो0 को ऐतराज है की सरकार बिना सोचे समझे प्लास्टिक पॉलीथिन डिस्पोजल बन्दी का निर्णय से मुझे ऐतराज है सरकार को बन्दी से पहले विकल्प तलाशने चाहिए जो लाखो लोग बेरोजगार हो रहे है उनकी रोजी रोटी की व्यावस्था करनी चाहिए जब कि सच्चाई यह है हमारी पालीथिन रिसाइकिल है लाखो करोङो कूड़ा बीनने वालो का रोजगार है सिर्फ प्लास्टिक ही ऐसा मैटीरियल है जो 8 बार रिसाइकिल हो सकता है रहा सवाल नुकसान पहुंचाने का तो सबसे ज्यादा नुकसान मल्टी लेयर पोलिस्टर पाउच कुरकुरे अंकल चिप्स के पाउच पहुंचा रहे है जो गलते व बिकते भी नही है कूड़ा बीनने वाले इन्हें उठाते भी नही है जो कि किसी भी तरह के प्रतिबन्ध से बाहर है ये कहा का इन्साफ है गरीब की पन्नी प्रदूषण फैला रही है । अमीर की पन्नी ऑक्सीजन छोड़ रही है रहा सवाल डिस्पोजल गिलास थाली चम्मच कटोरी का इस पर तो प्रतिबंध का सवाल ही नही उठता आम तौर पर डिस्पोजल शादी बियाह जन्मदिन तेरहवीं पर ही इस्तेमाल होने की वस्तु है रोजमर्रा में इनका इस्तेमाल बहुत ही कम होता ये पूरी तरह से रिसाइकिल होता है नाले नालियों सड़क पर भी दिखाई नही देता है सरकार के बन्दी के निर्णय लेते समय इसका भी विकल्प नही दिया गया जो विकल्प है वो समझ से परे है । मिट्टी के कुल्लड़ जब मिट्टी ही नही है तो कुल्लड़ कहाँ से आएंगे आएंगे तो कीमत 2.50 से 3 रू की पेपर गिलास पेपर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होगा तो पेपर कहाँ से आएगा फिर पेड़ काटेंगे जो पर्यावरण के लिहाज से बहुत नुकसान देह है दोना पत्तल पत्ते कहाँ से आएंगे फिर पेड़ कटेंगें तो सरकार ने जो विकल्प दिए है सब मुश्किल और नुकसान देह है हमे भी पर्यावरण की चिंता है हम भी चाहते है हमारा शहर प्रदेश देश साफ सुथरा हरा भरा बने तो इसके लिए हमारी बली क्यो चढ़ाई जा रही है नगर निगम के कर्मचारी सही तरीके से सफाई व्यवस्था को संभाले तो मजाल है कोई भी पन्नी कूड़ा सड़को पर दिखाई दे क्या सबसे ज्यादा नुकसान पन्नी व डिस्पोजल कर रहे है पान मसाला शराब तम्बाकू व अन्य सामग्री हमारे शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा रहे है सबसे पहले इन नशीली वस्तुओं पर प्रतिबन्ध लगना चाहिए ।
चाचा भतीजा फैशन पॉइंट का हुआ उद्घाटन जरूरत का हर समान मिलेगा एक छत के नीचे
कानपुर । पुराना शिवली रोड में चाचा भतीजा फैसन पॉइंट का उद्गाटन हुआ,जिसमें जरूरत का हर समान उपलब्ध होगा । शोरूम का उदघाटन आशु मिश्रा की माता प्रेमा देवी मिश्रा एवम् उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री संदीप पाण्डेय ने फीता काट कर किया । शोरूम के मालिक आशु मिश्रा ने बताया कि उनका शोरूम एक अलग विशेषता लिए हुए हैं । उन्होंने बताया हमने शोरूम में जो कलेक्शन रखा उसमे नगर एवम ग्रामीण की जनता की जरूरत को ध्यान में रखा गया है । हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इस आन लाइन शॉपिंग के दौर में जहां दुकानदार पतन की ओर जा रहा है । हम अपनी फर्म से ग्राहक को सामान्य मूल्य पर उचित माल ग्राहक को उपलब्ध करा कर उनको संतुष्ट कर सके ।
उन्होंने आगे कहा क्षेत्र में कोचिंग मंडी है तो इसकी वजह से कई होस्टल भी है तो हमने छात्रो का विशेष् ध्यान रखा है,ताकि छात्रों और क्षेत्र की जनता को एक छत के नीचे ही उनकी जरूरत का हर सामान मिल सके ।
व्यापारियों ने एकत्र होकर लॉकडाउन में हो रहे खुदरा व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ हुंकार भरी
कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में नया शिवली रोड स्थित महिला होटल तिराहे पर व्यापारियों ने एकत्र होकर लॉकडाउन में हो रहे खुदरा व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ हुंकार भरी तथा चौराहे पर ही एक शपथ ली थी । अब उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कल से अनशन प्रारंभ कर दिया जाएगा जो कि उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय जी के नेतृत्व में होगा । हम व्यापारी भाइयों की मांग यह है किया तो लाक डाउन संपूर्ण किया जाए ऑटो टेंपो रिक्शा आदि सब बंद कर दिए जाएं तथा फल सब्जी ठेले वाले और मजदूर मंडी आदि हटा दी जाए क्योंकि सुबह जब यह लोग अपने ठेले आदि लगाते हैं तो उन पर भीड़ जमा होती है और सोशल डिस्टेंसिंग का कतई पालन नहीं होता और शासन-प्रशासन की नजरों में कोरोना वायरस को फैलाने में दोषी सटर वाला छोटा दुकानदार मालूम होता है । और सबसे ज्यादा उत्पीड़न इस कोरोना काल में सिर्फ दुकानदारों का किया जा रहा है । फैक्ट्री वाले अपनी फैक्ट्री खोले हैं रिक्शेवाले अपना रिक्शा चला रहे हैं फल सब्जी ठेले वाले वह अपना फल सब्जी बेच रहे हैं ।बस चन्द दुकानदारों की दुकानें बंद करा कर शासन प्रशासन पता नहीं क्या दिखाना चाहता है और हम सब व्यापारी भाइयों का उत्पीड़न करके इन सब को क्या मिलने वाला है आगे आने वाले दिनों में रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है लोग अपने-अपने डिब्बा छपवा चुके हैं एक तरफ अगर वह माल खरीद कर मिठाई रसगुल्ले बनाकर रखते हैं और 31 के बाद लाक डाउन नहीं खुला तो उनका लाखों रुपए का माल बर्बाद होगा और यदि 31 को लाक डाउन खुलता है रक्षाबंधन के लिए तो वह गाइडलाइन ना हो पाने के कारण कुछ नहीं बनाते हैं तो भी नुकसान मिठाई दुकानदारों का ही होगा व्यापारी मारा जा रहा है हम अपने अनशन के माध्यम से माननीय जिलाधिकारी महोदय से अपने क्षेत्र के विधायक नीलिमा कटियार जी से तथा शासन के अन्य जो प्रतिनिधि हैं उनसे मांग करेंगे कि लाख डाउन को या तो संपूर्ण किया जाए या फिर मिठाई दुकानदारों और को एक गाइडलाइन जारी की जाए कि आप अपना माल अपने कारखानों में निर्मित करा लें और आपको 3 दिन मिठाई बेचने की चोट प्रशासन द्वारा दी जाएगी तथा कपडे जूते चूड़ी कास्मेटिक बेकरी अदि की दुकानों के लिए भी गाइड लाइन जारी की जाय शपथ लेने वालों में मनोज कलवानी पवन बाजपेई विनोद बाजपेई लकी वर्मा आशू मिश्रा सोनू तिवारी सचिन पाल श्याम वर्मा ओमी शुक्ला विपिन गुप्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान
कानपुर । प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर द्वारा कोरोनाकॉल में अपनी जान की परवाह किए बिना देश एवं समाज की हर वर्ग की अपना घर बार छोड़कर मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश मुख्य महासचिव संजय बिस्वारी नवीन मार्केट अध्यक्ष एवं प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर कोषाध्यक्ष दीपक सविता समाजसेवी बृजेंद्र सोनकर एस सोनकर विनोद यादव आदि को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि आपने इस भयंकर वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना तन मन धन से अपना घर बार छोड़कर जो जन सेवा कर नेक कार्य किया है वह अद्वित्तीय है जिसे हम कभी ना भूल पाएंगे यह जो सामान हम कर रहे हैं यह आपके कार्य के बराबर कुछ भी नहीं परंतु यह हमारे छोटा सा कर्तव्य है कि आपकी हौसला अफजाई कर कर हम अभिभूत महसूस करेंगे और और भी लोग इस काम की तरफ रुझान करेंगे सम्मान पाकर समाजसेवियों ने कहा कि प्रांतीय व्यापार मंडल का यह सम्मान हम कभी ना भूलेंगे और आगे भी एक दूसरे की मदद से इस तरह के कार्यों को अंजाम देते रहेंगे इसके उपरांत आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर एकलव्य को विवेक श्रीवास्तव दीपू को मंत्री सोनू डेविड को मंत्री एवं मुकेश जायसवाल मंत्री आदि को प्रांतीय व्यापार मंडल महानगर कमेटी का मनोनयन पत्र दिया । इस अवसर पर नगर महासचिव मनोज चौरसिया आर्या राजेंद्र मोबाइल प्रदेश सचिव सहज़प्रीत सिंह यशु गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- Next Page »