कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल की कानपुर नगर इकाई की घोषणा हुई व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ।प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने पुनः जितेन्द्र जायसवाल को नगर अध्यक्ष घोषित करते हुए जितेंद जायसवाल की संस्तुति पर नहर इकाई की भी घोषणा की और सबको संगठन व व्यापारी समाज की सेवा की शपथ दिलवाई । प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि 18 मार्च को लोकडॉउन से पहले वर्ष 2020-21 के लिए प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन हो गया था पर कोविड 19 महामारी की वजह से नगर इकाइयों का गठन रुक गया था।अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी की कानपुर महानगर का अध्यक्ष सर्वसम्मति से जितेंद्र जायसवाल को पुनः नियुक्त किया गया और उनकी कार्यकारिणीं की भी घोषणा की गई है । नोटबन्दी,जीएसटी व लॉकडाउन से परेशान व्यापारियों, उद्यमियों व दुकानदारों के सामने वापस अपने को स्थापित करने की बड़ी चुनौती है।उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व्यापारियों की समस्याओं के लिए निरंतर संघर्ष करेगा।नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने इस मौके पर पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर धन्यवाद देते हुए 24 घण्टा व्यापारियों के हित के लिए उपलब्ध रहने की बात कही।प्रदेश अध्यक्ष महिला नीलम रोमिला सिंह ने सबको मंनोनयन पत्र दिया।नई कार्यकारिणीं में फैज़ महमूद (महामंत्री), मनोज चौरसिया (सह महामंत्री), दीपक सविता(कोषाध्यक्ष),दीपक महरोत्रा(सह कोषाध्यक्ष) ,मोहम्म शारिक (प्रवक्ता),राजेन्द्र कनोजिया (मीडिया प्रभारी/प्रचारमंत्री), शेषनाथ यादव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),राकेश अरोड़ा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),महेश सिंह (उपाध्यक्ष),पवन जायसवाल (उपाध्यक्ष),पंकज वर्मा (उपाध्यक्ष),अभिषेक दुबे(उपाध्यक्ष)गौरव बक्सरिया (उपाध्यक्ष),तौसीफ खान लवी (उपाध्यक्ष)एकलव्य ओमर अध्यक्ष आर्यनगर विधानसभा,संजय गुप्ता मालू अध्यक्ष सीसामऊ विधानसभा,रामकुमार यादव गुड्डू अध्यक्ष गोविद नगर विधानसभा, दानिश खान अध्यक्ष किदवईनगर विधानसभा,जितेन्द्र जीतू कैथल(मंत्री),मोहम्मद सलमान(मंत्री),अविनाश गुप्ता (मंत्री),संजीव कैथल (मंत्री),रेहान अहमद(मंत्री),रिंकू केशरवानी(मंत्री),
मुकेश जायसवाल(मंत्री) ,अरुन सोनू डेविड(मंत्री),आशीष गुप्ता (मंत्री),अमित तिवारी (कार्यकारणी सदस्य)करन साहनी(कार्यकारणी),अमन बक्सरिया(कार्यकारणी) सदस्य घोषित हुए।
कोऑपरेटिव बैंकों में दोहरी व्यवस्था ग्राहकों के लिए घातक
कानपुर । यदि हम सहकारिता अर्थात कोआपरेटिव के इतिहास में जाएं तो 01-03-1966 से पहले राज्य की कोऑपरेटिव सोसाइटी बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के अंतर्गत कवर नहीं थी और राज्य का रजिस्टार ही केवल एक नियामक था और वही राज्य की कोऑपरेटिव सोसाइटी एवम बैंकिंग व्यवस्था दोनों का सुपरविजन अर्थात पर्यवेक्षण करता था।
बी.आर. एक्ट 1949 के सेक्शन 22 में भारत के कोऑपरेटिव बैंक में डुअल कंट्रोल अर्थात दोहरी व्यवस्था लागू हुई और सन 1994 में सहकारी बैंक में घोटाले का तूफान सा खड़ा हो गया और यही डुअल कंट्रोल अर्थात दोहरी व्यवस्था को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उखाड़ फेंका।
1963 में ही मद्रास सरकार के साथ बहस में यह तय हुआ कि किसी भी कोऑपरेटिव बैंक को लिक्विडेट अर्थात नष्ट किया जा सकता है और उसके प्रबंधतंत्र को सुपरसीड किया जा सकता है।
यदि हम भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट दिनांक 07-12-1999 की धारा 8.3 को पढ़ें इसमें वर्णित है कि उस समय 50-60 कोऑपरेटिव बैंक फेल हो गए जमाकर्ता, खाताधारकों कि ऐसी तैसी हो गई। निर्दोष ग्राहकों की जमापूंजी लेकर ये घोटालेबाज फरार हो गए लिहाजा काफी जद्दोजहद के बाद बैंकिंग लाॅ बिल(applicable to cooperative societies) भारत की संसद में पास हुआ और सितंबर 1965 में तत्कालीन राष्ट्रपति महोदय ने इस पर हस्ताक्षर किए और ये दोहरी व्यवस्था 01-03-1966 से सहकारी बैंकों में लागू हुई एवं कोऑपरेटिव बैंकों में लूट-खसोट का धंधा पूरे चरम पर चलने लगा। इन सहकारी बैंकों में घोटालेबाज लूट बड़े ही सुनियोजित ढंग से करते थे और घोटाला होने के उपरांत यह दोनों ही नियामक आर.बी.आई एवं रजिस्ट्रार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर ग्राहकों के पैसे को हजम हो जाने देते थे अर्थात दोहरी व्यवस्था में ग्राहक मर जाता था और 2020 तक यह धंधा चला आ रहा था।
कानपुर तो वैसे भी क्रांतिकारियों का शुरू से ही गढ़ रहा है जिन्होंने फांसी पर लटकना तो स्वीकार तो कर लिया लेकिन अंग्रेजों के दांत ही नहीं खट्टे किए बल्कि गंगा मैया का जल तक रक्त से लाल कर दिया। इस प्रकार की लूट को देखकर कानपुर के कुछ आर.टी.आई एक्टिविस्ट ने सहकारी बैंकों के घोटाले में धीरे-धीरे आर.टी.आई के माध्यम से घुसना शुरू किया और केवल कानपुर में छह बैंकों के घोटालों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सम्मुख रख दिया। भारत सरकार इन घोटालों को देखकर भौचक्की रह गई।
मोदी की भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति ने पूरे कॉपरेटिव बैंक से दोहरी व्यवस्था को अध्यादेश के जरिए खत्म कर दिया। आज कानपुर से मनोनीत महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्री रामनाथ कोविंद जी ने इस बिल पर हस्ताक्षर कर एक स्वर्णिम इतिहास रच दिया एवं इस व्यवस्था को सदा के लिए खत्म कर दिया। यह कानपुर वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि इस बिल से कोऑपरेटिव बैंक में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकेगा एवं आर.बी.आई को पूरी कमान सौंप दी जाएगी ।
इस अध्यादेश को लाने में भारत की वित्त मंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण एवं आर.बी.आई के गवर्नर श्री शशिकांत दास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं कोरोना की लड़ाई लड़ते हुए सरकार के साथ मिलकर इस अध्यादेश को लागू कर दिया । आर.बी.आई का मुख्यालय स्वयं इस व्यवस्था को खत्म करना चाहता था, आर.बी.आई के गवर्नर को यह पता चल चुका था कि रजिस्ट्रार कार्यालय एवं संबंधित राज्य के अर्बन बैंक डिपार्टमेंट की भूमिका संदिग्ध है कानपुर के आर.टी.आई कार्यकर्ता की आर.टी.आई से सब गड़बड़झाला एवं गोलमाल उनकी नजर में था और वह निश्चित कर चुके थे कि दोहरी व्यवस्था सहकारी से बैंक खत्म होनी चाहिए। जनता के धन का बंदरबाट बंद होना ही चाहिए । आर.बी.आई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ लंबे विचार-विमर्श के बाद वो कर दिखाया जो 1966 से नहीं हुआ था वो 2020 में मोदी 2.0 सरकार में हुआ।
तमाम बुद्धिजीवीयों, सहकारी बैंकों और फेडरेशन के विचार विमर्श के उपरांत एक ही मत से यही तर्क दिया गया कि सहकारी बैंक से दोहरी व्यवस्था खत्म होनी ही चाहिए।
“आसमान में कई आसमान हो सकते हैं जबकि मनुष्य एक ही आसमान देख सकता है, मनुष्य जितने भी तारे आसमान में गिन सकता है उससे भी ज्यादा तारे होते हैं, मनुष्य एक ही समुद्र में तैर सकता है लेकिन समुद्र में कई समुद्र होते हैं, करोड़ों लोग उस आसमान, तारों एवं समुद्र को ज्वाइन एक साथ कर सकते हैं लेकिन जब बैंकिंग में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सुपरविजन की बात आती है तो उसको शेयर नहीं किया जा सकता, उसको दो अथॉरिटी अर्थात दो नियामक सुपरवाइज करें यह नहीं हो सकता इसी सिद्धांत को लेकर मोदी सरकार कोऑपरेटिव बैंक के घोटालों को संज्ञान में लेकर आगे बढ़ी और सहकारी बैंक से दोहरी व्यवस्था को सदा के लिए खत्म कर दिया ।
ऑल इंडिया बैंक डिपॉजिटर्स एसोसिएशन को यह गलतफहमी थी कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में जमा धन सुरक्षित है एवम् यदि कोई कॉपरेटिव बैंक फेल होता है तो भारतीय रिजर्व बैंक नियामक के रूप में आगे आएगा जब कि ऐसा नहीं था । इसमें कोई शक नहीं था कि दोहरी व्यवस्था डुअल कंट्रोल घातक थी और इसे तत्काल रिप्लेस करने कि जरूरत थी ।
कोरोना महामारी से लड़ने में जुटा:प्रांतीय व्यापार मंडल
● महानगर टीम ने शिवालय में किया दवा एवं जांच का निशुल्क वितरण
कानपुर । प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर लगातार कोरोनावायरस से लड़ने में जुड़ा हुआ है चाहे वह दवा वितरित करना हो या फिर कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाना इसी कड़ी में आज प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर कमेटी ने नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में शिवालय में कैंप लगाकर आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित इम्यूनिटी बूस्टर एवं मास्क का वितरण किया जितेंद्र जायसवाल ने बड़ी संख्या में राहगीरों को इम्यूनिटी बूस्टर एवं मास्क बाटी वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि यह दवा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित है रुचि कोरोनावायरस से लड़ने में पूरी तरह सक्षम है जो कि हम समाजवादी अपनी जनता को निशुल्क वितरित कर रहे हैं और साथ ही साथ सड़क चलते हुए लोगों को हम मास्क भी उपलब्ध करा रहे हैं और यह कार्य हम लगातार आगे भी जारी रखेंगे कैंप में बड़ी संख्या में राहगीरों इम्यूनिटी बूस्टर एवं मास्क लिए एवं जितेंद्र जयसवाल और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद किया इस अवसर पर प्रांतीय व्यापार मंडल के नगर महामंत्री फैज़ महमूद नगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया आर्य,नगर कोषाध्यक्ष दीपक सविता,मंत्री गौरव बक्सरिया, मीडिया प्रभारी राजेंद्र मोबाइल जीतू कैथल प्रवक्ता मोहम्मद शारिक आदि उपस्थित रहे ।
कानपुर दक्षिण बस ऑपरेटर्स ने दिया ज्ञापन
कानपुर । कोरोना महामारी के कारण हुए लाक डाउन में बसे नहीं चलने से बस मालिकों को जो नुकसान हुआ है उसमें छूट के लिए कानपुर दक्षिण बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी को सौंपा ।
अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि बस आपरेटर ने ज्ञापन में सरकार से मांग की है कि बसों का 6 माह का टैक्स माफ किया जाए,बसों के बीमे में छह माह की बढ़ोतरी की जाए व सीएनजी की समय अवधि 15 वर्ष के साथ 20 वर्ष की जाए इसी के साथ आर्थिक रूप से कमजोर बस मालिकों की आर्थिक मदद की जाए ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से गंगा चौरसिया, जय प्रकाश श्रीवास्तव अजय गौतम लाला पंडित धर्मेंद्र त्रिवेदी समुंदर आदि लोग मौजूद रहे ।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण 9:00 से 4:00 तक एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल अब खुलेगा
कानपुर । एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल के तत्वाधान में एक्सप्रेस रोड के व्यापारियों की बैठक में कहा गया कि कानपुर शहर के विभिन्न मुहल्ले एवं बाजार भी अब कोरोना से अछूते नहीं रहे परंतु इसमे कोई घबराने की आवश्यकता नहीं है। परंतु सतर्क रहने की ज़रूरत है । एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल में रोशन गुप्ता की अध्यक्षता में व्यापारियों की सलाह से निर्णय लिया गया कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप से बचने के लिए एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के द्वारा प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।
संरक्षक ज्ञानेश मिश्रा ने कहा हमे नहीं पता होता है कि हमारे बाजार में प्रवेश करने वाला व्यक्ति कोरोना द्वारा प्रारंभिक रूप से संक्रमित है अथवा नहीं। हमे ये भी नहीं पता होता है कि बाजार में आने वाला व्यक्ति कहाँ कहाँ से अथवा किन किन जगहों से होकर आया है।ऐसे व्यक्ति का अपने दुकानों में बैठाना और इस दौरान दूकान की विभिन्न वस्तुओं को हाथ लगाना हमारे लिए घातक हो सकता है क्योंकि जाने अनजाने हम उन्ही स्थानों को बारम्बार छू सकते हैं । अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने कहा कि बाजार के बाथरूम की समस्याएं भी हैं लोग खुले में पेशाब करते रहते हैं।बाज़ार में लग रहे जाम को देखते हुए कुछ निर्णय एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के द्वारा लिये गये हैं जिनका अनुपालन करना हम सभी का दायित्व है। यह भी तय हुआ कि एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के द्वारा प्रत्येक शनिवार को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण किया जाएगा। बैठक में इखलाक मिर्जा, अनुराग साहू,सुनील मिश्र व श्याम मुलचंदनी,सचिन त्रिवेदी ,मुन्ना पुरवार,विशाल जायसवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।
मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त हो-ज्ञानेश मिश्र
कानपुर । उ.प्र.खाद्य पदार्थ उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा देश व प्रदेश मे”कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020″को लागू होने से उ0 प्र0 में मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त होने व मंडियों के अंदर मंडी शुल्क लागू रहने से गल्ला व सब्ज़ी आदि मंडियों में प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करने की मांग के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ज्ञानेश मिस्र ने जिलाधिकारी को सौंपा,जिलाधिकारी ने मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया,प्रदेश की झांसी सहित कई गल्ला मंडियों में भी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ज़िला प्रशासन के माध्यम से दिए गए व मेल,रजिस्ट्री से भेजे भी गए ।
जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने मांग पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया । झांसी में प्रदेश महामंत्री विनोद व्यास व झांसी गल्ला मंडी अध्यक्ष उमेश गुप्ता के नेतृत्व में मंडी के व्यापारियों ने ज्ञापन दिया व मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री से भी ज्ञापन भेजा । इसी तरह बाँदा, उरई,सहरानपुर,सुल्तानपुर,बस्ती,लखीमपुर सहित कुछ ज़िलों में आज व बाकी ज़िलों में कल ज्ञापन दिए जाएंगे । इस अध्यादेश के लागू होने के उपरांत उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम द्वारा संचालित मंडी शुल्क या यूज़र चार्ज लेने वाली प्रदेश की गल्ला व सब्ज़ी मंडियों में कृषि उत्पादों की आवक में भारी कमी आना शुरू हो जाएगी जिससे मंडियों के अंदर व्यापार करने वाले आढतियों व व्यापारियों का व्यापार समाप्त हो जाएगा । कानपुर जिलाधिकारी ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई,कानपुर इकाई अध्यक्ष सुनील मिश्र,सरदार गुरुजिन्दर सिंह,रोशन गुप्ता,राजेन्द्र शुक्ल,आशीष मिश्र,सत्यप्रकाश गुप्ता,रजत गुप्ता आदि थे ।
टिम्बर उद्योग मण्डल ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
कानपुर । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रादेशिक महामन्त्री सरदार गुरूजिंदर सिंह ने प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन मेल कर उत्तर प्रदेश के बांस,बल्ली व लकड़ी के किसानो को भी मंडी शुल्क से निजात दिलाने की माँग की । विगत ५ जून २०२० को भारत सरकार द्वारा अध्यादेश (मंडी शुल्क) जारी हुआ । जिससे देश के किसानो को अब ए एम पी एस की परिथि के बाहर मंडी शुल्क से अवमुक्त किया गया है । चूँकि अध्यादेश में कृषि उत्पादन गल्ला,तिलहन आदि को रखा गया है । बाँस,बल्ली व लकड़ी के किसानो को इससे राहत मिलेगी या नही इसमें भ्रम की स्थिति हो गयी है । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री गुरूजिंदर सिंह ने आज संगठन के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों से फ़ोन पर बैठक की । निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन मेल कर प्रदेश के बाँस,बल्ली व टिम्बर उपज की पैदावार करने वाले किसानो को भी मंडी शुल्क से निजात मिलनी चाहिए ।मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन मेल कर मंडी शुल्क समाप्त करने की माँग टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल ने की । प्रांतीय बैठक में कोषाध्यक्ष अतुल ओमर ,उपाध्यक्ष अनुरंजन त्रिपाठी,प्रवीण कुमार दीक्षित,अत्तहरूद्दीन,ज़िलाध्यक्ष हापुड़ संजीव गोयल,शौकत अली,सर्वेश गोयल,ज़िलाध्यक्ष इटावा सलाऊदीन,ज़िलाध्यक्ष हाथरस ललितेश गुप्ता,सतीश सिंह ,अवधेश कुमार गुप्ता,सहीर अली,मनोज गुप्ता,शमशुल् खान,अरविंद गुप्ता आदि प्रमुख रूप से रहे ।
एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल ने मास्क,सेनिटाइजर का वितरण किया
आज़म महमूद
कानपुर । आज एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल द्वारा बाज़ारों में आने वाले व्यापारियों रेहड़ी पट्टी वालों और गरीब मजदूरों को मास्क एवं हैंड सेनिटाइजर का वितरण किया गया अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया की लॉक डाउन शुरू होने के कुछ दिनों तक तो सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन सख्ती से लोगो के द्वारा किया गया लेकिन अब अनलॉक शुरू होते ही लोग बिल्कुल बेधड़क हो कर बगैर सुरक्षा के सड़कों पर घूम रहे हैं । जिससे स्तिथि खराब होने का खतरा हो सकता हैं महामंत्री इखलाक मिर्जा आने जाने वाले राहगीरों व व्यापारियों से निवेदन किया की मास्क लगा और उचित दूरी बना कर खड़े हों कोषाध्यक्ष अनुराग साहू, उपाध्यक्ष सचिन त्रिवेदी, मंत्री विशाल जायसवाल, श्याम गुप्ता, विशाल चौरसिया, इमरान प्यारे, विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
प्रांतीय व्यापार मंडल ने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों का किया सम्मान
कानपुर । आज प्रांतीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान मे नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बादशाही नाका संतोष सिंह थानाध्यक्ष फीलखाना सतीश चंद्र साहू चौकी प्रभारी फीलखाना सौरभ सिंह और एसआई हेमेंद्र यादव हरीश यादव थाना बादशाही नाका का लाकडाउन के दौरान राष्ट्र की सेवा हेतु किए गए कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल एवं हार पहनाकर सम्मान किया गया प्रांतीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने बताया कि नागदा उनके समय कोरोना काल में इन कोरोना योद्धाओं ने पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए हम सब की रक्षा की है इसलिए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम आपका सम्मान करें थाना प्रभारी फीलखाना सतीश चंद्र साहू ने नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल एवं उनकी पूरी टीम का अभिवादन करते हुए कहा की आपके द्वारा दिए गए इस सम्मान से मैं अभिभूत हूँ एवं जिस कर्तव्य का निर्वाहन मैंने अब तक किया है वो आगे भी करता रहूँगा चौकी प्रभारी सौरव सिंह ने भी सब का धन्यवाद किया थानाध्यक्ष बादशाही नाका संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आपके द्वारा इस सम्मान और प्यार के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा एवं भविष्य में कभी भी कोई बात पड़ी तो हमेशा देश की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा चौकी प्रभारी हेमेंद्र यादव एवं हरीश यादव ने जितेन्द्र जायसवाल एवं उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रांतीय व्यापार मंडल के नगर महामंत्री फैज महमूद कोषाध्यक्ष दीपक सविता नगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया आर्या प्रदेश मंत्री अंकुर गुप्ता विनोद यादव गुड्डू जी सलमान खान आदि लोग मौजूद रहे ।
चंदा इकट्ठा कर भरेंगे स्कूलों की फीस और तुरंत कटवाएंगे नाम-मिथलेश गुप्ता
कानपुर । पिछले कई दिनों से क्षेत्रीय स्कूलों से फीस माफी की मांग कर रही कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल महिला इकाई टीम की कवायते अब फीकी पड़ती जा रही है इधर स्कूल वाले भी तरह तरह की बातें कर मुंह फेरते नजर आ रहे हैं ।
ऐसे में मंगलवार सायं एक बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण महिला जिला अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता ने स्कूलों पर निशाना साधते हुए कहा कि “क्षेत्र में छोटे-छोटे आयोजनों से लेकर बड़ी-बड़ी आपदाओं तक हम व्यापारियों का सहयोग सदैव अग्रणी रहा है आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते हमारी स्थिति जरा सी गड़बड़ा क्या गई लोगों ने मुंह मोड़ना शुरू कर दिया देश का भविष्य बनाने वालों को आज उन मासूमों की वर्तमान की स्थिति नहीं दिख रही है जिनमें से कईयों के घर पर तो आज खाने को भी नहीं है ।
स्कूलों की प्रतिक्रिया पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने यह तक कह दिया कि “हम चंदा करके भरेंगे फीस बच्चों का नाम तत्काल हटा दो” इस पर व्यापारियों का कहना है कि अगर स्कूलों ने उनसे ट्यूशन फीस के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की मांग पर दबाव बनाया तो वे उन स्कूलों में इस वर्ष अपने बच्चों का दाखिला नही कराएंगे फिलहाल यह एक गम्भीर मुद्दा बन कर सामने आया है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- Next Page »