कानपुर । कोरोना महामारी को देखते हुए माल दुकानदारों ने ऑनलाइन जरूरत के सामान की बिक्री शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यसमैन सर्विसेज ने ऑनलाइन जरूरतों के सामान की बुकिंग शुरू कर दी है।जिससे जरूरतमंदों को किसी सामान के लिए कहीं न भटकना पड़े,और उनको जरूरत का सामान घर पर ही पहुंचाया जा सके।
कंपनी के संस्थापक शोभित सिंह ने बताया उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए कंपनी ने यह निर्णय लिया है कि उपभोक्ताओं को जरूरत का सामान सैनिटाइज करके उनके घर तक पहुंचाया जाए,जिससे आम जनमानस कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सके।
कन्फैक्शनरी बाजार को सुबह 7 से 12 तक खोलने की मांग
आज़म महमूद
कानपुर । कन्फैक्शनरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लॉक डाउन के कारण बंद दुकानों के दुकानदारों की आर्थिक स्तिथि एव कन्फैक्शनरी सामान की तय सीमा होने के कारण जिलाधिकारी महोदय को सम्बोधित ज्ञापन GST कमिश्नर श्री सुरेंद्र सिंह जी को दिया और निवेदन किया की बाजारो में पुलिस द्वारा जानकारी के अभाव में कन्फैक्शनरी की दुकानों को बंद कराया जा रहा है। GST कमिश्नर श्री सुरेंद्र सिंह जी ने जल्द ही इस पर निर्णय कर जानकारी देने की बात कही।
कन्फैक्शनरी एसोसिएशन के महामंत्री निखिल गुप्ता ने बताया की कन्फैक्शनरी व्यापार लॉकडाउन के कारण 21 मार्च 2020 से पूर्णतया बन्द है, कन्फैक्शनरी उत्पाद मुख्यतः खाद्य पदार्थ से संबंधित है, इसमें एक्सपाइरी डेट होती है तथा चॉकलेट गर्मी के कारण पिघलकर खराब हो सकती है। कन्फैक्शनरी उत्पाद जनरल स्टोर (आवश्यक वस्तुयों की दुकान) में ही बिकता है इससे मौजूदा व्यवस्था में कोई व्यवधान नही होगा अतः कन्फैक्शनरी व्यापार की थोक दुकानों को अन्य थोक बाज़ारो के साथ सुबह 7 से 12 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।
कानपुर उद्योग व्यपार मंडल के अध्यक्ष टीकम चंद जैन जी के नेतृत्व में कानपुर महानगर कन्फैक्शनरी एसोसिएशन के महामंत्री निखिल गुप्ता ने ज्ञापन दिया ।
व्यापारियों ने समय सीमा से पहले ही बाजार कराया बन्द, कहा प्रशासन हम तुम्हारे साथ है
कानपुर । एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रोशन गुप्ता महामन्त्री इखलाक मिर्जा ने साथी पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ब्रम्ह देव राम तिवारी के आदेशानुसार स्वयं ही बारह बजे एक्सप्रेस रोड की दुकानें बन्द कराई और व्यापारियों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। जानकारी देते हुए रोशन गुप्ता ने बताया कि क्यों की दस बजे से छः बजे दुकान खोलने के समय मेँ सभी व्यापारियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लेवर मज़दूर जो की दूर दूर से आ कर बाज़ारों मेँ काम करता है। जिसको ग्यारह बजे के बाद आवाजाही मेँ भी तमाम दिक्क़तें थीं जिसको ले कर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी कल जिलाधिकारी से उनके निवास पर कल सुबह दस बजे मिल कर एक्सप्रेस रोड कलक्टर गंज और नौबस्ता ग़ल्ला मंडी के दुकान खोलने के समय को सुबह सात से बारह बजे तक करने की माँग की थी दिन मेँ जिलाधिकारी ने स्वयं दोपहर मेँ बाज़ारो मेँ आ कर निरिक्षण किया और एक्सप्रेस रोड कलक्टर गंज नौबस्ता ग़ल्ला मंडी समेत नयागंज का समय भी बदल कर सुबह सात से छह कर दिया।
टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल ने ज़िलाधिकारी से लगाई गुहार
कानपुर । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री गुरूजिंदर सिंह के नेरतत्व में टिम्बर व्यापारीयों ने जिलाधकारी को ज्ञापन दिया । गुरूजिंदर सिंह ने ज़िलाधिकारी महोदय से टिम्बर व्यापार/उद्यम जो कि बिल्डिंग मटीरीयल का एक हिस्सा है उसकी लदाई,उतरवाई व थोक सप्लाई की अनुमति के लिए क़हा । चूँकि केन्द्र सरकार के 03मई की गाइड लाइन के अनुरूप ही राज्य सरकार द्वारा देहात व शहर में निर्माण कार्य की छूट व देहात क्षेत्र में दुकाने खोलने की अनुमति दी गयी है जिसमें उन्हें माल की आपूर्ति कानपुर की थोक व्यापारी द्वारा ही सम्भव है । ज्ञापन के दौरान कोषाध्यक्ष अतुल ओमर,कुंदन शर्मा,सुरेश कुमार अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह चावला आदि मौजूद थे ।
शराब क़ी दुकाने खुलते हीं कहीं उड़ी सोशल डिस्टेंस क़ी धज्जियां कहीं दिखाई दी पुलिस क़ी सख्ती
थाना रेल बाजार स्तिथ दुकान पर लगी भीड़
*शराब क़ी दुकाने खुलते हीं कहीं उड़ी सोशल डिस्टेंस क़ी धज्जियां कहीं दिखाई दी पुलिस क़ी सख्ती*
*शावेज़ आलम*
अंग्रेजी शराब की दुकान में सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां
कानपुर । आबकारी विभाग की खुली पोल,,,कोई भी आबकारी कर्मचारी मौके पर नही पहुँचा
अंग्रेजी शराब की दुकान खुलते ही सैकड़ो की संख्या में उमड़ पड़ी भीड़
खुलेआम नियमो की धज्जियां उड़ा रहे थाना हरबंस मोहाल अंतगर्त पार्सल गेट के सामने अंग्रेजी व देशी शराब के अनुज्ञापी लंबे इंतजार के बाद,शराब बिक्री के आदेश
शराब बिक्री की अनुमति पर, कहीं खुशी, कहीं गम|
शराब प्रेमियों में जहां खुशी की लहर वही सामाजिक लोगो क़ो शराब बिक्री पर हैं निराशा
शराब क़ी दुकाने खुलते हीं दुकानों मे उमड़ पड़े पियक्कड़
जिला प्रशासन के निर्देशों पर आज सुबह खोली गई थी शराब की दुकानें
सुबह दुकान खुलने से पहले पहुचें शराब प्रेमी शहर की ज्यादातर अनुज्ञापी नही करा पा रहे सोशल डिस्टेंस (2 गज की दूरी) का पालन ग्रीन पार्क स्तिथ, थाना फीलखाना के कराची खाना स्तिथ शराब की दुकान ,नोब्सता गल्ला मंडी आदि शहर की अधिकतर दुकानों में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंस के नियम वहीं गुमटी नम्बर 1 में दिखी सोशल डिस्टेंस की सख्ती ।
डी.एम.के आदेश सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने में व्यापारियों ने दिखाई असमर्था
डी.एम.के आदेश सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने में व्यापारियों ने दिखाई असमर्था
शहर की सब से बड़ी थोक बाजार व्यापारियों ने किया बंद
इस सम्बंध में व्यापारी नेता मिल चुके है डी.एम. से मौखिक आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक नही मिला लिखित आदेश
कानपुर । आज दिनांक 04/05/2020 को एक्सप्रेस रोड व कलक्टर गंज थोक बाजार को व्यापारी नेताओ द्वारा बन्द करवाया गया चूकि लाक डाउन के चलते दुकाने सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल रहीं थीं परन्तु जिलाधिकारी ने आदेश दुकाने खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया हुआ है
इस सम्बंध में 2 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामन्त्री ज्ञानेश मिश्रा व कलक्टर गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेर्तत्व में जिलाधिकारी महोदय से मिला था जहाँ पर थोक बाजार सुबह 7 बजे से खुलने की मांग की गई थी जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने इस पर विचार करने की बात का मौखिक आश्वासन दिया था जिस पर व्यापारी नेता सहमत हो गए थे लेकिन शाम तक कोई भी लिखिल आदेश न आने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है तथा प्रसासनिक कार्यवाही का भय भी बना हुआ है जिसके चलते जिलाधिकारी महोदय की तरफ से कोई भी लिखित आदेश न आने से व्यापारियों ने आज 04/5/2020 को व्यापारी नेताओ के आह्वान पर अपनी दुकानें बंद रखी । एक्सप्रेस रोड व्यापार के अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया कि 10 बजे शाम 6 बजे तक न दुकान का स्टाफ रूक रहा है न ही कोई पल्ले दार ही मिलता सुबह 10 बजे के बाद प्रशासन सख्ती करने लगता है जिस कारण दुकान पर काम करने वालो को आने जाने में दिक्कते आती है । जब दुकान में काम करने वाले व पल्लेदार ही नही हो गए तो हम लोगो का दुकान खोलने से क्या फायदा एक्सप्रेस रॉड के महामंत्री हाजी इखलाक मिर्ज़ा ने बताया कि जब तक जिलाधिकारी जी की तरफ से सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक दुकाने खुलने का आदेश नहीं आता है जब तक कलक्टर गंज एक्सप्रेस रोड का थोक बाजार बन्द रहेगा
बंदी में शामिल एक्सप्रेसरोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष रोशन गुप्ता महामन्त्री इखलाक मिर्ज़ा,अनुराग साहू,सचिन त्रिवेदी, सुनील मिश्रा,प्रेम गुप्ता,टिम्मी शर्मा,विशाल जायसवाल,छोटू, मो इमरान प्यारे,कलक्टरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मिश्रा आदि लोग शामिल रहे ।
घण्टा घर,एक्सप्रेस रोड, नयागंज,हालसी रोड पे चला पोलिथिन विरोधी अभियान
कानपुर। शहर के घण्टाघर एक्सप्रेस रोड नयागंज हालसी रोड मे चला पालीथिन विरोधी अभियान घण्टाघर चौराहे पर फल ठेलिया वालो को व दुकानदारो को सख्त चेतावनी देकर पालीथिन इस्तेमाल न करने की हिदायत दी गई नगर निगम के अधिकारियों ने कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा से सहयोग मांगा है
इस पर एसो के अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा ने अधिकारियों को आस्वस्त करते हुए समस्त कानपुर कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के सदस्यों की तरफ से कोई भी प्रतिबन्धित सामान का व्यापार न करने का आस्वासन दिया कोषाध्यक्ष परमानन्द राठौर ने बताया जब से सरकार ने इन सामानों को प्रतिबंधित किया है जब से सभी लोगों ने प्रतिबंधित सामान का व्यापार बन्द कर दिया है एसो ने हमेशा शासन प्रशासन को सहयोग किया है आगे भी सहयोग करते रहेंगे घण्टाघर में अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा महामंत्री विष्णु डालमिया परमानन्द राठौर टिम्मी शर्मा प्रेम गुप्ता शैलेन्द्र गौड़ गोविन्द गुप्ता गौतम अरुण पोद्दार आदि लोग मौजूद रहे
पॉलिथीन बंद होने से कुम्हारों के चेहरे पर खुशी, मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ने की उम्मीद
आज़म/शाह
वर्तमान दौर पालीथिन का संक्रमण काल है। संक्रमण इसलिए कि जिस पॉलीथिन की शुरुआत मनुष्य की जिंदगी सरल और आराम देने के लिए की गई थी, वही आज मनुष्य,पर्यावरण,धरती को नुकसान पहुँचा रही है । प्लास्टिक से बनी 51माइक्रोन से बनी पन्नी ,गिलास आदि से नुकसान इस कदर बढ़ गया है कि अपने आराम के लिए इस को इस्तेमाल करना सही और गलत में फर्क कर पाना मुश्किल हो गया है।
एक समय था जब कुम्हारों के बने कुल्हड़ में चाय,ठंडे पानी के लिए मटके,दिवाली में दिए जलाने के लिए छोटी प्यारिया आदि लेकिन इन सब की जगह प्लास्टिक के कप,फ्रीज़,चाइना की लाइटों ने ले ली थी जिस कारण कुम्हारों को अपनी जीविका चलाना मुश्किल हो गया था
हर सिक्के के दो पहलू होते है जहाँ एक ओर यू पी में प्लास्टिक बंद होने से प्लास्टिक एसो0 के पदाधिकारियों का कहना है कि बड़ी बड़ी प्लास्टिक बनाने वाली कंपनियां बंद हो जायेगी एवं हज़ारो लोग बेरोज़गार हो जायेगें
वही सिक्के का दूसरा पहलू उत्तर प्रदेश में पॉलीथीन पर प्रतिबंध होने से कुम्हारों के व्यापार को नई दिशा मिली है। जिसका कारण खुद सी एम योगी हैं। बता दें कि पॉलीथीन के बंद होने से मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ गई है। जिसके चलते कुम्हारों की आजीविका में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
दरअसल, सरकार के फैसले के बाद लोग प्लास्टिक के ग्लास का इस्तेमाल कम कर रहे हैं। इतना ही नहीं होटलों और दुकानों में भी प्लास्टिक के ग्लास या अन्य सामान बंद हो गया है। अब लोग मिट्टी के बरतनों इस्तेमाल करने लगे हैं। प्लास्टिक प्रतिबंध के बाद कुम्हारों के अच्छे दिन, बाजार में मिट्टी के कुल्हड़ों की डिमांड बढ़ी, 10 प्रतिशत तक बढ़ा मिट्टी बर्तन का बाजार, जिसके चलते कुम्हारों के चेहरे पर खुशी और सुकून का भाव है।
वहीं कुछ कुम्हारों का कहना है कि जहां पहले 2000 से 2500 कुल्हड़ बिक रहे थे, वहीं अब 6000 से 7500 कुल्हड़ बिक रहे हैं। इससे उनके रोजगार में कुछ इजाफा हुआ है।
“अभी तक किसी भी तरह का कोई फर्क नही पड़ा है अगर प्लास्टिक के बने सामान पर पूरी तरह से रोक लग जाये तो सेल बहुत बढ़ जाएगी
प्लास्टिक की तुलना में मिट्टी के कुल्हड़ महंगे भी पड़ते है और कच्चा बाना होता है इस लिए टूटने का डर ज़्यादा होता है
कुल्हड़ बनाने में जगह की जरूरत बहुत होते है जो अब बची नही है
मिट्टी पहले से 3 गुना महंगी है पकाने के लिए जो गोबर आदि इस्तेमाल किया जाता है वो सब पहले से बहुत महँगा है वर्तमान में मौसम की मार अलग से है है ”
दीपक प्रजापति
कुम्हार
हज सब्सिडी की हकीकत
आम तौर पर दिल्ली से जेद्दाह की वापसी टिकट 30,000 रूपये के आस पास होता है। और वह भी तब जब आप एक महीने के लिए बुक करें और आपने सिर्फ एक टिकट खरीदने के लिए 30,000 रूपये से सीधे सऊदी एयरवेज का टिकट मिल जाए सोचिए जब आप 6 महीने पहले 1,75,000 रूपये का टिकट बुक करेंगे तो क्या ₹ होना चाहिये? दरअस्ल रेट ₹ होना चाहिये बीस हजार के आस पास।
हज कमैटी ने पिछले साल ये टिकट एयर इंडिया से 80 हजार का खरीदा था, इसका सिंगल पार्टी टेंडर होता है। हर साल एयर इंडिया की भीड़, एक तरह से खाली सीटों को तर्क देकर 20,000 रूपये के टिकट और 80,000 में बेचती हैं। यानी एक टिकिट पर 60,000 रूपये बढ़ा दिये जाते हैं। जिसमें 700 करोड़ की सब्सिडी मिलती है। यानी 175,000) 40,000 / – प्रति हज यात्री को बीस हजार का नुकसान हुआ। और ऊपर से भारत सरकार का अहसान का बोझ भी अपने सर पर लाद लिया।
हज सब्सिडी का खत्म होना, एक छलावा, एक फ्राड का खत्म होने जैसा है. जिसका लाभ हजयात्रियों के बजाये एयर इंडिया की डूबती नैया को आक्सिजन देने जैसा रहा है. अब एयर इंडिया बिक ही जाना है तो हज सब्सिडी के छलावे की जरूरत ही क्या.
हज सब्सिडी की हकीकत
सब्सिडी हाजियों को या एयर इंडिया को
लेकिन क्या वाक़ई सब्सिडी हाजियों को दी जाती है ?
आइये ज़रा हिसाब देंखे।
कैलकुलेशन ऑफ़ सब्सिडी
फिलहाल मक्का शरीफ से इंडिया के लिये हाजियों का कोटा एक लाख छत्तीस हज़ार (1,36,000) का है । (इस साल 5000 और बढ़ गए है )
पिछले साल हमारी गवर्नमेंट ने सालाना बजट में 691 करोड़ हज सब्सिडी के तौर पर मंज़ूर किये थे ।
691 करोड़ ÷ 1.36 lakh = 50.8 हज़ार
यानी एक हाजी के लिए 50000 रुपये ।।
अब ज़रा खर्च जोड़ लेते हैं
एक हाजी को हज के लिए गवर्नमेंट को एक लाख अस्सी हज़ार (1,80,000) देने पड़ते हैं ।
जिसमे चौतीस हज़ार (34,000) लगभग 2100 रियाल मक्का पहुँचने के बाद खर्च के लिए वापस मिलतें हैं ।
1.8 लाख – 34000 = 1.46 लाख
यानि हमें हमारी गवर्नमेंट को एक लाख छियालीस हज़ार (1,46,000) रुपये अदा करने पडतें हैं ।।
मुम्बई से जद्दाह रिटर्न टिकट 2 महीने पहले बुक करतें हैं तो कुछ फ्लाइट का किराया 25000 रुपये से भी कम होगा । फिर भी 25000 रुपये मान लेतें हैं । (irctc पर चेक कर लीजिये)
खाना टैक्सी/बस का बंदोबस्त हाजियों को अलग से अपनी जेब से करना होता है ।
गवर्नमेंट को अदा किये एक लाख छियालीस हज़ार रुपये (1,46,000) में से होने वाला खर्च ___
फ्लाइट = 25,000
मक्का में रहना(25दिन) = 50,000
मदीना में रहना(15दिन) = 20,000
अन्य खर्चे = 25,000
कुल खर्च हुआ =1,20,000
मतलब एक हाजी से लिये 1,46,000 रुपये और खर्च आया 1,20,000 रुपये मतलब एक हाजी अपनी जेब से गवर्नमेंट 26,000 देता है ।
अब असल मुद्दा ये है की जब हाजी सारा रुपया अपनी जेब से खर्च करता है और उसके ऊपर भी 26,000 रुपये और गवर्नमेंट के पास चला जाता है मतलब लगभग एक हाजी से सब्सिडी मिला कर गवर्नमेंट के पास 76,000 हज़ार हो जाता है तो ये पैसा जाता कहाँ है ।।
26,000+50,000 × 1,36,000= 10,33,60,00,000 (दस अरब तेतीस करोड़ साठ लाख रुपया)
याद रहे की एयर इंडिया कंपनी फिलहाल 2100 करोड़ के घाटे में चल है ।।
कोई शक नही की ये रुपया एयर इंडिया कंपनी और पॉलिटिशियन के जेब में जाता है । I
इस के बाद सब से बड़ी रकम सरकार को हज फार्म के ₹ से आती है हज फार्म की कीमत 300₹ है जो वापस नही होती इस साल 2018 हज के लिए 3,55000 लोगो ने हज फार्म भरे इस से सरकार को 10 करोड़ 65 लाख ₹ की आमदनी हुई
और रही बात हज की तो याद रखिये, एक हाजी को सब्सिडी ले कर भी जितना खर्च करना पड़ता है उससे ज्यादा खर्च हजयात्रियों को नहीं पड़ने जा रहा. लिहाजा स्वागत कीजिए. सुप्रीम कोर्ट का, जिसने इस फरेब के मक्कड़ जाल से मुसलमानों को निकाल दिया.
हज सब्सिडी की हकीकत
उo प्रo सरकार के फैसले के स्वागत पर मिष्ठान वितरण
आज़म/शाह मोo
कानपुर । कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के तत्वाधान में एक्सप्रेस रोड पार्किंग नंबर 7 मैं उत्तर प्रदेश द्वारा जनहित में लिया गया 50 माइक्रान से मोटी पॉलीथिन को प्रतिबंध के बाहर रखने के निर्णय की सराहना करते हैं आज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी इकलाख मिर्जा ने कहा कानपुर के सभी प्लास्टिक व डिस्पोजल व्यापारी सरकार के मानक के अनुसार ही सामान का व्यापार करेंगे पतले व महीन प्लास्टिक बेचने वालों व्यापारियों का बहिष्कार किया जाएगा सरकार का यह निर्णय बहुत ही सराहनीय कदम है डूबते हुआ व्यापार को तिनके का सहारा है कानपुर ऐसोo के महामंत्री विश्णु डालमिया ने जनता से अपील की की वे वो खाने पीने की वस्तुओं को पन्नी में भर कर ना फेकें जिससे जानवर आदि पालीथिन न खा सकें प्लास्टिक एसोसिएशन ने आज समीक्षा बैठक में 50 माइक्रोन से कम मोटी प्लास्टिक का व्यापार ना करने की शपथ ली बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया को 51किलो की माला पहना के सम्मान किया गया विधायक ने भविष्य में कभी भी प्लास्टिक व्यापारियों पर संकट की स्थिति में साथ देने का वादा किया कार्यक्रम के पश्चात व्यापारियों ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रघुनंदन सिंह भदौरिया हाजी इकलाख मिर्जा विष्णु डालमिया परमानंद राठौर रोशन गुप्ता बिंदु जायसवाल संदीप जायसवाल छोटू जायसवाल राजा साहू आदि लोग मौजूद रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 6
- 7
- 8
- 9
- Next Page »