अगर आप इन दिनों एक नई बाइक या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्दी करें, और 31 मार्च से पहले अपनी पसंदीदा सवारी खरीद लीजिये। क्योकिं 1 अप्रैल से देश की सभी टू-व्हीलर कंपनियां अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है। इतना ही नहीं 1 अप्रैल, 2017 से सभी टू-व्हीलर बीएस-4 इंजन के साथ मिलेंगे।
हीरो और बजाज ने भी 1 अप्रैल से दाम बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह इनपुट कॉस्टं का ज्याटदा होना और पोर्टफोलियो को बीएस-4 एमिशन के साथ लाना भी भी बड़ी वजह है। यानी मोडलों में अधिकतम 5000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
सोसाइटी ऑफ इंडिया ऑटोमोबाइल मैन्युॉफैक्चबरर्स (सिआम) के मुताबिक 1 अप्रैल 2017 तक 7.5 लाख टू-व्हीलर्स, 75 हजार कमर्शियल व्हीीकल्सइ, 45 हजार थ्री व्हीपलर्स और 20 हजार पैसेंजर व्ही कल्सज की पेंडिंग इन्वेंसटरी रहने की उम्मीवद है। ये सभी वाहन बढ़ी हुई कीमतों के साथ ही मार्केट में उतरेंगे।उम्मीद है सभी टू-व्हीलर्स कंपनियां 31 मार्च से पहले अपने सभी टू-व्हीलर्स को BS-4 नार्म्स के साथ पेश कर देंगी।