कानपुर 15फरवरी 2025। थाना सेन पश्चिमपारा के कोरिया चौकी क्षेत्र के नई बस्ती ग्राम नगवा में चोरों का बोलबाला।
बताते चलें बीती रात एक साथ कई घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया जिसमें समरसेबल तार पैनल लोहे के समान पर चोरों ने हाथ साफ किया जिसका कोई भी सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है, यहां पर रहने वाले रॉबिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में नई प्लॉटिंग हो रही है जिसमें बहुतायत से निर्माण कार्य चालू हैं जिसमें निर्माण सामग्री अधबने मकानों में रखी रहती है जिसमें विगत कुछ दिनों से इस क्षेत्र में चोरी की घटनाएं होने लगी है।
पीड़ित अनुज तिवारी व राजकुमार प्रजापति ने बताया की आशंका है कि आसपास गांव के ही कुछ लोग अराजक कार्यों में लिप्त है जिनमें से कई लोग आए दिन क्षेत्र में देखे जाते हैं संभावना है कि उनमें से ही किसी ने घटना को अंजाम दिया है ,सभी पीड़ित मिलकर कोरिया चौकी जाकर शिकायत कर आए हैं,
किंतु समाचार लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं हुई थी।
