कानपुर । पुलिस की तरफ से अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना बेकन गंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया तो वही जुआ संचालक अनस उर्फ बकरा अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाक महल में चल रहे जुएं की सूचना मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी नवाब अहमद को मिली।नवाब अहमद के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर यतेन्द्र पाल सिंह कांस्टेबल, सौरभ,रंजीत,योगेश गुप्ता,बलविंदर महिला कांस्टेबल मोनिका रानी व चालक हरि ओम ने दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए जुआरियो के पास से पुलिस ने 3820 रुपये व ताश की गड्डी बरामद की है।पुलिस पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर विधिक कार्यवाही कर रही है । क्षेत्रीय सूत्रों के अनुसार जिस समय पुलिस ने दबिश दिया था उसी समय बिजली चली गई थी।उसी का फायदा जुआ संचालक अनस उर्फ बकरा ने उठाया। और वह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया ।
पत्रकार का अपरहण कर उसकी कार, मोबाइल आदि लेकर बदमाश फरार
◆ अपहृत पत्रकार को रसूलाबाद थाना क्षेत्र के जंगलात में छोड़ कर पत्रकार की नई हुंडई औरा कार व नगदी, दो मोबाइल व बैग लेकर बदमाश हुए फरार
कानपुर देहात /औरैया जनपद के थाना दिबियापुर कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब देर शाम 9:00 बजे के करीब ग्रीन वैली स्कूल के पास एक न्यूज़ चैनल आपरेशनल हेड व ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के मण्डल संगठन मंत्री पत्रकार प्रशान्त कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी नेहरू नगर दिवियापुर को तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी ही कार में अगवा कर बंधक बना लिया। अपहृत पत्रकार प्रशांत कुमार ने औरैया पुलिस को बताया कि वह अपना कामकाज निपटाने के बाद घर जा रहे थे तभी ग्रीन वैली स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन से औरैया जाने का रास्ता पूछा और इसी बीच उन बदमाशों ने कट्टे के बल पर उनको गाड़ी में ही बंधक बना लिया और इधर उधर भटकाने के बाद आँखों मे पट्टी बांधकर अज्ञात रास्ते होते हुए बदमाश कही ले गये, प्रशान्त कुमार को उक्त तीनों बदमाश गाड़ी में बराबर मारपीट करते रहे तथा बदमाशो ने जान से मारने का भी प्रयास किया। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के वैरगरा गाँव से आगे जंगल में वह पेशाब करने के बहाने से गाड़ी से उतरा इसके बाद उक्त बदमाशों ने उसे जंगल में जान से मारने का प्रयास किया तो कट्टा फायर ना कर सका और मिस हो गया और गुस्साए बदमाश उसके साथ मारपीट कर उनकी नई सफेद रंग की हुंडई औरा कार, नगदी दो मोबाइल, बेग व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। जंगल मे दूर दिख रही रोशनी की तरफ चलते चलते रात्रि वह वेरगरा ग्राम पहुंचा जहां पर ग्रामीणों को घटना की जानकारी देते हुए मोबाइल से बात कराने का निवेदन किया। जहां के ग्रामीणों ने उसे मोबाइल देकर एसपी औरैया तथा संबंधित थाना प्रभारी को घटना की सूचना देते हुए डायल 112 पर सूचित किया ।
मौके पर पहुंची थाना रसूलाबाद पुलिस व औरैया दिबियापुर पुलिस ने देर रात्रि तक घटना की छानबीन करने में जुटे रहे। वहीं घटना के बाबत अपरपुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित ने बताया पत्रकार के साथ हुई घटना के मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस जांच में करने में जुटी हुई है कि अपहृत रसूलाबाद- कैसे कैसे पहुचा उन बिंदुओं की गहनता से पुलिस जांच कर रही व फिलहाल पुलिस घटना के हर बिंदुओ की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है ।
वही दूसरी तरफ पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले विश्व के सबसे बड़े पत्रकार संगठन ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने घटना को त्वरित संज्ञान में लेते हुए अपने कानपुर के पदाधिकारियों की भी एक टीम पीड़ित पत्रकार के सहयोग के लिए औऱया भेजी गई ।
उक्त घटना के घटित होने पर पत्रकार संगठन के सदस्यों में रोष व्याप्त है । ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा की घटना के जल्द से जल्द खुलासा करने के संबंधित उत्तरप्रदेश के मुखिया के नाम ज्ञापन, मंडलायुक्त,जिलाधिकारी व कप्तान को दिया जाएगा। आगे जरूरत पड़ने पर सख्त रवैया भी अपनाया जा सकता है ।
संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या पर विपक्ष का प्रहार
पुलिस की लापरवाही के चलते संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव वा प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना
शाह मोहम्मद
अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार पर जताया शोक वा ट्वीट कर कहा कि कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही अब सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवज़ा दे
वही अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार मृतक के परिवार को 5 लाख की मदद देगी।
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली।
वही प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उप्र में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। आम लोगों की जान लेकर अब इसकी मुनादी की जा रही है।
घर हो, सड़क हो, ऑफिस हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता।
विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या। खबरों के मुताबिक पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और अब उनकी हत्या कर दी गई एक नया गुंडाराज आया है।
इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू संजीत यादव के परिवार से मुलाकात करने के लिए कानपुर आ रहे थे समाचार लिखने तक पुलिस ने उन्हें रोक लिया था । वहीं अजय का कहना है कि
पुलिस की लापरवाही के चलते अपहरणकर्ताओं द्वारा संजीत यादव जी की हत्या कर दी गई । सीएम योगी ने इस घटना से नाराज हो कर बड़ी कार्रवाई की आईपीएस अफसर अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता समेत 4 अधिकारी सस्पेंड कर दिए ।
प्रेस वार्ता कर पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार
कानपुर । कोविड 19 के प्रकोप के चलते प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हाल को सेनीटाईज करा कर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए प्रेसक्लब में शिव कुमार गुप्ता ने वार्ता करते हुए बताया कि 16 जुलाई, 20 को मुहल्ले के केशव राम के पुत्र छोटू उर्फ छोटे मेरी नाबालिग बेटी मानसी गुप्ता को मेरे घर 51ए ,सुरेन्द्र नगर,रावतपुर गाँव से बहला फुसला कर भगा ले गए । यह सब लोग आपराधिक किस्म के है और पूर्व में ही कई मुकदमे पंजीकृत हैं । एफ0आई0आर लिखाये सात दिन हो चुके हैं परंतु पुलिस टाल मटोल कर रही है । शक हो रहा है कि पुलिस अपराधियों से मिली हुई है इस कारण आज-कल लगा रखा है, पिता को डर है कि कहीं उसकी नाबालिग बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए । पिता ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से गुहार लगायी । प्रेस वार्ता के दौरान डॉ0गगा,प्रसाद शर्मा,ओम प्रकाश, राजेश कुमार,मनीष काशिफ अख्तर,शहनवाज़,आदि लोग रहे ।
आशा के अनुरूप गाड़ी पलटी “दुबे” की भागने की कोशिशि,एनकाउंटर
कानपुर । थाना चौबेपुर अंतर्गत 08 पुलिसकर्मियों के शहीद करने वाला 5 लाख रु0 का इनामियां अभियुक्त विकास दुबे पुत्र राम कुमार दुबे नि0 बिकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर नाटकीय तरीके से उज्जैन,मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार किये जाने के पश्चात पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा बाय रोड कानपुर लाया जा रहा था । आशा के अनुरूप आज दिनांक 10.07.2020 को कानपुर नगर भौंती के पास पुलिस का उक्त वाहन अनियंत्रित हो कर दुर्घटना पलट गया, जिससे उसमें बैठे अभियुक्त व पुलिस जन घायल हो गये । इसी दौरान अभि0 विकास दुबे उपरोक्त ने घायल पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेर कर आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया किन्तु वह नहीं माना और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी, उपरोक्त विकाश दुबे घायल हो गया, जिसे तत्काल ही ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अभियुक्त विकास दुबे की मृत्यु हो गयी है ।
किसी अपराधी की एनकाउंटर की पुरानी पठकथा पुलिस द्वारा विकास दुबे पर भी लिखी गई । इस एनकाउंटर ने जाने कितने खाकी,खादी को सम्भवता बचा लिया गया है । इस एनकाउंटर से न जाने कितने सवाल अनसुलझे रहे गए ।
जो विकास दुबे के साथ दफन हो गए ।
विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से किया गया गिरफ्तार !
कानपुर । शहर शूटआउट के मोस्ट वॉन्टेड और शासन प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुका 5 लाख ₹ का इनामी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने मीडिया और पुलिस को बुलाकर सरेंडर किया है ।
कानपुर शूटआउट के मोस्टवॉन्टेड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है ।
गिरफ्तारी के समय फूल आस्तीन की धारीदार टी शर्ट और ग्रे कलर की पेंट के साथ मास्क लगाए हुए था ।
बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने महाकालेश्वर मंदिर की 250 रुपये की पर्ची कटाई और इसके बाद खुद ही सरेंडर कर दिया उस के दो साथी बिटटू और सुरेश भी पकड़े गए हैं । फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है यूपी पुलिस ने विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है ।
बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने बकायदा स्थानीय मीडिया को अपने सरेंडर की खबर दी थी इसके बाद उज्जैन के महाकाल थाने के पास उसने स्थानीय पुलिस के सामने सरेंडर किया है । पुलिस ने आरोपी विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया है और उसे महाकाल थाने में लेकर आई है । सरेंडर की खबर के बाद एसटीएफ की टीम उज्जैन रवाना हो गई है ।
वहीं सूत्रों की माने तो पहले विकास मंदिर परिसर में घूम घूम कर फ़ोटो खिंचवाता रहा । वही इस कि नाटकीय गिरफतारी ने कई सवाल खड़े कर दिए है जो अपराधी कल तक फरीदाबाद में देखा गया वो आज इतनी दूरी तय कर के उज्जैन कैसे पहुँच गया वही आज सुबह उस को नोयडा में भी देखे जाने की खबर थी ।
उस की गिरफ्तारी के बाद महाकाल थाने से उस को अज्ञात स्थान पर रख्खा गया है तथा मीडिया से दूरी रख्खी गई है ।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना कहै कि अभी विकास दुबे मध्य प्रदेश पुलिस की कस्टडी में है. गिरफ्तारी कैसे हुई? इसके बारे कुछ भी कहना ठीक नहीं है. मंदिर के अंदर से या बाहर से गिरफ्तारी को लेकर कहना भी ठीक नहीं है । उसने क्रूरता की हदें शुरू से ही पार कर दी थी. वारदात होने के बारे से ही हमने पुलिस को अलर्ट पर रखा था ।
कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश में शहर व बाहर जिलो में फोटो चस्पा
कानपुर । सीओ,एस0सो दो दरोगा 4 सिपाही समेत 8 जवानों को शहीद करने बाद भूमिगत हुए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को जल्दी गिरफ्तार करने की कोशिश मे पुलिस द्वारा शहर व शहर के बाहर जिलो मे फोटो चस्पा किए । संदिग्ध ठिकानों पर दबीशो का सिलसिला जारी तमाम प्रयासों के बावजूद चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हालांकि उस के गुर्गों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जानकारी मिली है । हिस्ट्रीशीटर बदमाश को उसके गांव पकड़ने गई पुलिस टीम पर गुरुवार आधी रात के बाद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी ।
दोनों ओर से चली गोलियों में क्षेत्रधिकारी बिल्हौर देवेन्द्र मिश्रा सहित तीन सब इंस्पेक्टर चार सिपाही शहीद हो गए ।साथ ही 6 से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इनमें से एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है ।
एडीजी जय नारायण सिंह आईजी मोहित अग्रवाल एसएससी कानपुर दिनेश कुमार पी के साथ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश मौके पर मौजूद हैं । और फोर्स ने गांव को चारों ओर से घेर लिया है ।
एसएसपी के अनुसार राहुल नाम के व्यक्ति द्वारा फायरिंग की सूचना पर सी यू बिल्हौर के साथ थानाध्यक्ष बिल्हौर थानाध्यक्ष बिठूर थानाध्यक्ष शिवराजपुर ने गांव में दबिश दी । जिस पर गांव के लोगों ने तीन तरफ से पुलिस को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए । वही पुलिस की जवाबी फायरिंग में 3 अपराधी भी मारे गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने बिकरु गांव गई थी । विकास दुबे पर शिवली थाने में घुसकर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की हत्या का भी आरोप था । दबिश देकर सीओ के नेतृत्व में पकड़ने गई थाना चौबेपुर और बिठूर पुलिस टीम पर गुरुवार आधी रात के बाद बदमाशों ने हमला कर दिया घरों की छत से पुलिस पर गोलियां बरसाई गईं दोनों ओर से गोलीबारी में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत एसओ शिवराजपुर व दो सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाही शहीद हो गए वहीं छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें से एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है । पुलिस फ़ोर्स ने गांव को चारों तरफ से घेर रखा है और गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है । हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का जघन्य अपराधिक इतिहास रहा है । विकास दुबे बचपन से ही अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता था पहले उसने अपना गैंग बनाया और लूट डकैती हत्याएं करने लगा ।
19 साल पहले उसने थाने में घुसकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री की हत्या की थी और इसके बाद उसने राजनीति में एंट्री लेने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।विकास कई बार गिरफ्तार हुआ एक बार तो लखनऊ में एसटीएफ ने उसे दबोचा था कानपुर देहात के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव का निवासी विकास के बारे में बताया जाता है कि उसने कई युवाओं की फौज तैयार कर रखी है।इसी के साथ वह कानपुर नगर से लेकर कानपुर देहात तक लूट डकैती मर्डर जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देता रहा है। जानकारी के अनुसार कानपुर में एक रिटायर्ड प्रिंसिपल सिद्धेश्वर पांडे हत्याकांड में इस को उम्र कैद हुई थी यही नहीं पंचायत और निकाय चुनाव में इसने कई नेताओं के लिए काम किया और इसके संबंध प्रदेश की सभी प्रमुख पार्टियों से है वर्ष 2001 में विकास दुबे ने बीजेपी सरकार में एक दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संतोष शुक्ला को थाने के अंदर घुस कर गोलियों से भून डाला था इस हाई प्रोफाइल मर्डर के शिवली के डॉन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और कुछ माह के बाद जमानत पर बाहर आ गया ।
देर रात मुठभेड़ में पुलिस पर हमला करने वाला दया शंकर अग्निहोत्री गिरफ्तार
देर रात मुठभेड़ में पुलिस पर हमला करने वाला दया शंकर अग्निहोत्री गिरफ्तार
● बिकरु गांव कांड कानपुर मामले पर शासन-प्रशासन लगातार एक्शन जारी
● पैर में लगी गोली,कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड
शावेज़ आलम✍✍
कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार देर रात विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। वह वारदात के बाद से फरार था और कल्याणपुर के आसपास सक्रिय रहता था। यहीं पर विवादित जमीनों के कारोबार में विकास दुबे का साथ देता था, उसपर कल्याणपुर थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं ।
शनिवार देर रात पुलिस को दयाशंकर की लोकेशन जवाहरपुरम पुलिया के पास मिली, इसके बाद पुलिस टीमों ने घेराबंदी की तो दयाशंकर ने भागने का प्रयास किया । बचने के लिए उसने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसे पकड़ लिया ।
दबिश से पहले बुलवाए थे विकास दुबे ने शूटर दयाशंकर ने किया ख़ुलासा
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घायल दयाशंकर उर्फ कल्लू ने पूछताछ के बाद पुलिस को बताया है कि विकास को दबिश की पहले से सूचना थी ।
दबिश से पहले विकास दुबे ने बाहर से हथियारबंद शूटर बुलवाए थे। उसने यह भी बताया कि विकास दुबे ने उसकी लाइसेंस बंदूक छीन कर फायरिंग की थी दयाशंकर,विकास के घर रहने वाली नौकरानी रेखा का पति बताया जा रहा है ।
बदमाशो से मुठभेड़ में सी.ओ. समेत 8 पुलिस कर्मी शहीद 2 बदमाश भी मारे गए 1 घायल
कानपुर । हिस्ट्रीशीटर बदमाश को उसके गांव पकड़ने गई पुलिस टीम पर गुरुवार आधी रात के बाद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी । दोनों ओर से चली गोलियों में क्षेत्रधिकारी बिल्हौर देवेन्द्र मिश्रा सहित तीन सब इंस्पेक्टर चार सिपाही शहीद हो गए । साथ ही 6 से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इनमें से एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है।
एडीजी जय नारायण सिंह आईजी मोहित अग्रवाल एसएससी कानपुर दिनेश कुमार पी के साथ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश मौके पर मौजूद हैं । और फोर्स ने गांव को चारों ओर से घेर लिया है ।
एसएसपी के अनुसार राहुल नाम के व्यक्ति द्वारा फायरिंग की सूचना पर सी यू बिल्हौर के साथ थानाध्यक्ष बिल्हौर थानाध्यक्ष बिठूर थानाध्यक्ष शिवराजपुर ने गांव में दबिश दी । जिस पर गांव के लोगों ने तीन तरफ से पुलिस को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए । वही पुलिस की जवाबी फायरिंग में 3 अपराधी भी मारे गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने बिकरु गांव गई थी । विकास दुबे पर शिवली थाने में घुसकर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की हत्या का आरोप था । दबिश देकर सीओ के नेतृत्व में पकड़ने गई थाना चौबेपुर और बिठूर पुलिस टीम पर गुरुवार आधी रात के बाद बदमाशों ने हमला कर दिया घरों की छत से पुलिस पर गोलियां बरसाई गईं दोनों ओर से गोलीबारी में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत एसओ शिवराजपुर व दो सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाही शहीद हो गए वहीं छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें से एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है । पुलिस फ़ोर्स ने गांव को चारों तरफ से घेर रखा है और गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है । हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का जघन्य अपराधिक इतिहास रहा है । विकास दुबे बचपन से ही अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता था पहले उसने अपना गैंग बनाया और लूट डकैती हत्याएं करने लगा ।
19 साल पहले उसने थाने में घुसकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री की हत्या की थी और इसके बाद उसने राजनीति में एंट्री लेने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।विकास कई बार गिरफ्तार हुआ एक बार तो लखनऊ में एसटीएफ ने उसे दबोचा था कानपुर देहात के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव का निवासी विकास के बारे में बताया जाता है कि उसने कई युवाओं की फौज तैयार कर रखी है।इसी के साथ वह कानपुर नगर से लेकर कानपुर देहात तक लूट डकैती मर्डर जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देता रहा है । जानकारी के अनुसार कानपुर में एक रिटायर्ड प्रिंसिपल सिद्धेश्वर पांडे हत्याकांड में इस को उम्र कैद हुई थी यही नहीं पंचायत और निकाय चुनाव में इसने कई नेताओं के लिए काम किया और इसके संबंध प्रदेश की सभी प्रमुख पार्टियों से है वर्ष 2001 में विकास दुबे ने बीजेपी सरकार में एक दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संतोष शुक्ला को थाने के अंदर घुस कर गोलियों से भून डाला था इस हाईप्रोफाइल मर्डर के शिवली के डॉन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और कुछ माह के बाद जमानत पर बाहर आ गया ।
शहीद हुए पुलिस कर्मियों को गार्ड ऑफ ऑनर में सूबे के मुख्या लगभग शाम 4:30 शहर पहुचें । घायल पुलिस कर्मियों को देखने अस्पताल भी पहुँच कर घायलों और उन की परिजनों से मुलाक़ात कर उन का हाल चाल पूछा । उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हुए हैं ।
कलक्टरगंज पुलिस ने 2018मे हुई हत्या का किया ख़ुलासा
● थाना प्रभारी कलक्टरगंज राजेश पाठक की रहीं अहम भुमिका
● जुआ खेलने के बाद पैसे के विवाद मे रशीद नाम के आरोपी ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर ज़ुबैर की कर दी थी हत्या
● 15अगस्त 2018 क़ो बरामद हुयी थी लाश जिसकी नही हो पायीं थी पहचान
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर दिनेश कुमार पी के द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी राजकुमार अग्रवाल के निर्देश एंव क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज श्वेता यादव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी निरीक्षक कलक्टरगंज राजेश पाठक द्वारा थाने पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 26/20 धारा 302/201 IPC बनाम अज्ञात का ख़ुलासा करते हुये आरोपी रशीद पुत्र बाबू निवासी डिप्टी पड़ाव देशी ठेके के पास थाना अनवरगंज कानपुर उम्र क़रीब 24वर्ष क़ो गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछ ताछ मे बताया
मैने अपने 4 दोस्तो के साथ मिलकर बीते दिनांक 13/08/2018 क़ो मृतक ज़ुबैर पुत्र वसीर अहमद निवासी 80/20 कुलीबजार थाना अनवरगंज कानपुर नगर क़ो छोटी लाइन माल गोदाम के अन्दर जुआ खेलने के बाद पैसे के लेन देंन क़ो लेकर मार दिया था औऱ उसको बाउंड्री वाल के किनारे भरे पानी मे लाश क़ो छुपा दिया था । जिसकी लाश 15अगस्त 2018क़ो बरामद हुयी औऱ उसको कोई पहचान नही पाया था हमलोग जानते थे पर किसी क़ो बताया नही था
घटना मे शामिल 3 अभियुक्त पहले से है ज़ेल मे एक साथी फरार है
घटना मे शामिल शह अभियुक्त (1) बशर, पुत्र इरफान निवासी 80/20 कुलीबजार
(2) अफरोज पुत्र फिरोज निवासी डिप्टीपड़ाव
(3) नियाज़ ख़ान पुत्र अनवर ख़ान निवासी 85/55 तालऊआ मंडी वर्तमान मे दूसरे मुकदमे मे ज़ेल मे बन्द है तथा एक साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- …
- 14
- Next Page »