कानपुर । बिठूर पुलिस ने शातिर टॉप टेन अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस अस्पताल ले गयी और इलाज के बाद दोबारा उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके पास से लूट का माल,चेकबुक औऱ कई बैंक के एटीएम बरमाद किए। घायल बदमाश पर चोरी,लूट,हत्या के प्रयास और गैंगेस्टर सहित डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।
बिठूर थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना चोरी के मामले में वांछित चल रहे सोनू शुक्ला उर्फ सोम शुक्ला को गिरफ्तार किया था । पुलिस का दावा है कि देर रात उसे चोरी के माल की बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी । तभी रास्ते में सोनू ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर पुलिस पर फायरिंग कर दी । जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली सोनू के पैर में लगी जिसके बाद वह घायल हो कर गिर गया । जिसके बाद पुलिस ने उसे दोबारा हिरासत में लिया । पुलिस को उसके पास से सोने के हार,चेकबुक औऱ कई एटीएम कार्ड बरामद हुए।
पुलिस उसे हिरासत में लेकर अस्पताल ले गयी। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोनू बिठूर थाने का टॉप-10 अपराधी है। जिस पर बिठूर थाने में हत्या,हत्या के प्रयास,लूट,एनएसए,शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस सहित 18 मामले दर्ज हैं।
रीजेंसी हॉस्पिटल पर गलत इलाज करने पर वाद दाखिल
कानपुर । शहर के सबसे मशहूर नर्सिंग होम रीजेंसी हॉस्पिटल में गलत इलाज के कारण एक नवजात की मौत हो गई । नर्सिंग होम के डाक्टरों ने नवजात को वेंटिलेटर पर रखकर तीमारदारों से मोटी रकम वसूली । नर्सिंग होम प्रबंधन से शिकायत करने के बाद जब कोई उचित जवाब नहीं मिला तब पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली । माननीय न्यायालय में 156 (3) की धारा के अंतर्गत वाद को स्वीकार करते हुए सम्बंधित थाने को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए ।
गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी को लेबर पेन होने पर रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया था । 3 अक्टूबर को सुरेंद्र की पत्नी सीमा को जब लेबर पेन ज्यादा होने लगा तब डाक्टर पूनम जैन व उनके सहयोगियों ने उसकी नार्मल डिलीवरी करवा दी । सीमा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था,लेकिन कुछ घंटो बाद उसकी तबियत खराब होने लगी । डाक्टरों ने नवजात को वेंटिलेटर पर रख मोटी रकम वसूल करी फिर भी उसको बचाया नहीं जा सका ।
सुरेंद्र गुप्ता ने नर्सिंग होम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नर्सिंग होम के डाक्टरों की लापरवाही से मेरे बच्चे की जान गई है,थाने में शिकायत करने पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुयी तब न्यायालय की शरण में आना पड़ा ।
“सुरेंद्र गुप्ता के आवेदन को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 156 (3) की धारा के अंतर्गत स्वीकार करते हुए थाना गोविन्द नगर को सभी दोषियों के खिलाफ समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए है” ।
नितीश मिश्रा (वकील)
हाईटेक सेक्स रैकेट का कल्याणपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़
कानपुर । वर्तमान समय मे सोशल मीडिया का बहुत महत्व है । इस महत्व को समझते हुए अपराधी भी अब हाईटेक हो रहे हैं । पुलिस ने ऐसे ही हाईटेक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है । जो वेबसाइट बना कर सेक्स रैकेट चला रहे थे ।
मामला कुछ इस प्रकार है
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास इलाके में वेबसाइट के जरिये चल रहे एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट चला रहे थे जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए मौके से 8 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिन्हें पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इन 8 लोगों में पश्चिम बंगाल और नेपाल की लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का बड़े पैमाने पर रैकेट चलाया जा रहा था जिसका पुलिस ने खुलासा किया है। डीआईजी ने बताया कि आवास विकास इलाके में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी करते हुए तीन लड़कियों के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है यह काफी समय से देह व्यापार का काला कारोबार कर रहे थे। यह लोग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कस्टमर को बुलाते थे और इस गोरखधंधे में लिप्त थे यह लोग एक वेबसाइट के जरिए युवकों को नौकरी के नाम पर फंसाते थे यह वेबसाइट विनीत शुक्ला द्वारा बनाई गई थी जो उसे संचालित कर रहा था पुलिस ने सभी गिरफ्तार करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल भेज दिया है ।
ग्वालटोली क्षेत्र में प्लाट विवाद में आया नया मोड़
कानपुर । बीते दिनों ग्वालटोली क्षेत्र में एक प्लाट पर कब्जा करने को लेकर विवाद हुआ था । जिसके चलते दूसरे पक्ष के दबंग लोगो ने झूठा मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया था।जिसके चलते पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हमारे भाई और भतीजे को जेल भेज दिया है । वही इस मामले में एक नया मोड़ आया है जहां एक पक्ष के मनसूर अली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सन 1870 में एक जमीन जो वक्फ बोर्ड को सौंपी गई थी उसके किराएदार मनसूर अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जमीन उन्होंने किराए पर ली हुई है और इस पर अपना निर्माण कार्य करा रहे हैं । वही सत्ता पक्ष के दबंग लोग इस पर कब्जा करना चाहते हैं जिसके चलते सत्ता पक्ष के लोगों ने 22 तारीख को हमारी जमीन पर कब्जा करने की नियत से पहुंचे थे । और वहां पर जबरन मजदूरों को भगाया गया था साथ ही हमारे भाई और भतीजे को बुरी तरीके से मारपीट भी की थी । इस दौरान पूरी घटना प्लाट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी । उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष के दबाव में इन लोगों ने हमारे परिजनों पर मारपीट का मुकदमा लिखवाया है जिस दिन घटना हुई थी उस दिन मैं देश में ही नहीं था और हमारे ऊपर भी मुकदमा लिखा दिया है जबकि हम 16 तारीख को भारत से बाहर गए थे और 23 तारीख को लौटे हैं वहीं दबंगों ने हमारे ऊपर भी मामला दर्ज करवाया है । इस पूरे मामले में जब हमने आला अधिकारियों से बात करनी चाही तो कहीं पर भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है अब हम लखनऊ में सीएम से न्याय की गुहार लगाएंगे।
शराब कारोबारी मिलावटी शराब को लेकर सक्रिय ,पकड़े गए
कानपुर । होली के पर्व पर शराब की जबरदस्त बिक्री होती है जिसको लेकर शराब माफिया होली में बिकने वाली शराब को लेकर शराब का गोरखधन्धा बड़े पैमाने पर शुरू कर देते है। इसी क्रम में कानपुर पुलिस ने होली पर बिकने वाली नकली शराब फेक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया है । साथ ही पुलिस ने फेक्ट्री से भारी संख्या में मिलावटी शराब और रैपर बरामद किये है। एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि होली का त्योहार निकट है जिसको लेकर शराब कारोबारी मिलावटी शराब को लेकर सक्रिय हो जाते है
मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम दहेली में एक मकान में अवैध रूप से मिलावटी शराब बनाई जा रही है जिसके बाद सीओ घाटमपुर द्वारा टीम भेजकर दबिश दी गयी जहां से 5 लोगो को अवैध शराब बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि पहले भी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहे है पुलिस को मौके से पौवॉ 2 हज़ार बोतल,लेबल,एक बोरी प्लस्टिक के रैपर,पेकिंग मशीन मैजिक गाड़ी,एक वेगनआर बरामद किए है। फिलहाल इन पर कार्यवाई करते हुए सभी को जेल भेजा जा रहा है।
सीएए,एनआरसी के प्रदर्शन में लगी थी गोली, क्या सच्चाई आएगी सामने?
फ़ोटो – पीड़ित शान मोहम्मद
कानपुर । गरीब घर से सम्बन्ध रखने वाला बाबूपुरवा निवासी शान मोहम्मद का पीछा मुसीबत कर रही है । जो उस के साथ-साथ चल रही है । आप को बताते चले कि शहर में बीते 20 दिसम्बर को बाबूपुरवा मे जब सीएए व एनआरसी के विरोध मे प्रदर्शन हो रहा था तभी हिंसा हुई थी । उसी हिंसा मे 20 साल के शान मोहम्मद को बाबूपुरवा ईदगाह से वापस घर जाते वक्त गोली लग गई थी और और लगभग 40 दिन शहर के ही सरकारी अस्पताल हैलट मे इलाज हुआ और उसे छुट्टी दे दी गई लेकिन अब उसकी जिंदगी मे एक नया मोड़ आ गया है । जिस गोली ने उसे घायल किया था । वो अभी उस के जिस्म में मौजूद है दरअसल जब अस्पताल से छुट्टी मिली तो वो घर आया तो जहां उसे गोली लगी वहां दर्द शुरू हुआ डाक्टर ने उसे सी टी स्कैन व एक्सरा कराने की सलाह दी । जब जांच कराई गई तो उसके होश उड़ गये दरअसल वो गोली अभी भी शान मोहम्मद के बांय कंधे में फंसी हुई है जो अभी तक नहीं निकल सकी है इस मामले पर जब इलाज करने वाले डाक्टर से पीडित ने बात की तो उनका कहना है सब ठीक है । लेकिन ये गोली हिंसा के पूरे मामले मे नया मोड लेकर आयी है पीड़ित के वकील व बाबूपुरवा हिंसा के कई मामलों मे याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता मोहम्मद नासिर ने इस मामले पर एक नई याचिका कानपुर के सी एम एम कोर्ट मे दायर की है जिसमे पीड़ित के हाथ खराब होने की बात कही गई है । और उसे मुआवज़े की बात के साथ साथ गोली की जांच कर उससे यह पहचान कराने और साफ कराने की भी बात की गई है कि वो गोली किस असलाह से चली है । गोली की जांच पर बहुत कुछ निर्भर है क्योकि बीते 28 फरवरी को कोर्ट मे इस मामले पर जब सुनवाई होगी और अगर पुलिस के खिलाफ जांच के आदेश हुये तो ये गोली शायद सच को सामने लाने का काम भी कर सकती है कि आखिर ये गोली किसके द्वारा चलाई गई है ।
मोहम्मद नासिर अधिवक्त
चकेरी थाना अंतर्गत श्याम नगर में पुलिस ने छापा मार पकड़ा सेक्स रैकेट
श्याम नगर में पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट
संचालक व संचालिका समेत*नौ लोगों को किया गिरफ्तार
एक साल से संचालित था सेक्स रैकेट
शावेज़ आलम ✍✍✍
कानपुर । चकेरी श्याम नगर में पुलिस ने रविवार देर शाम को छापेमारी कर एक घर मे चल रहे सेक्स रैकेट को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से संचालक व संचालिका समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सेक्स रैकेट पिछले एक साल से संचालित था।
मामले का खुलासा करते हुए चकेरी इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बताया कि श्याम नगर रामपुरम में अजय सिंह नाम के व्यक्ति के मकान में पिछले कई दिनों से सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर रविवार देर शाम को पुलिस ने मकान में छापेमारी की। मौके से दो संचालक और दो संचालिका, एक ग्राहक और चार युवतियों को पकड़ा। जिसके बाद पुलिस सभी को श्याम नगर चौकी ले आयी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अचलगंज उन्नाव निवासी राघवेंद्र शुक्ला उर्फ राजन और पशुपति नगर नौबस्ता निवासी आसुतोष ओझा दोनों साढ़ू हैं और अजय सिंह के मकान में पिछले एक साल से किराए पर रहकर अपनी पत्नियों के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाते हैं। राघवेंद्र ने बताया कि उन्ही के साथ किराए पर बकेवर फतेहपुर निवासी बलवीर की पत्नी ग्राहक लाने का काम करती है। जिस पर उसे कमीशन मिलता है। इसके अलावा पुलिस ने एक ग्राहक लाल कुर्ती कैंट निवासी सत्यम द्विवेदी को भी पकड़ा है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया है। चकेरी इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
हत्या के इरादे से मरणासन्न कर छोड़ भागे अभियुक्तों को रेलबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार
मो0 नदीम सिद्दीकी…………..
कानपुर थाना रेलबाजार अंतर्गत फेथफुल गंज निवासी फिरोज नामक युवक को हत्या के इरादे से बुरी तरह जख्मी करके फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को रेलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पिछले कई दिनों से फरार चल रहे तीनो लोग पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए थे जिसे रेलबाजार प्रभारी दधिबल तिवारी द्वारा गठित टीम ने बड़ी ही सूझ बूझ व अथक प्रयास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो अगस्त शनिवार नशे की हालत में फिरोज नामक युवक का किसी बात को लेकर अपने मित्रों पहाड़ी मनोज व दिलीप से झगड़ा हो गया था जिसे क्षेत्रीय लोगो ने बीच मे पड़कर सुलझा दिया था सूत्र बताते है कि अपराधी प्रव्रत्ति के दिलीप ने आग में घी डालने का काम करते हुए दोनों मित्रो को उकसाते हुए फिरोज को सबक सिखाने के लिए ज़ोर दिया नशे में होने के कारण उन लोगो ने भी हा कर दी फिर क्या था प्लानिंग के तहत फिरोज को बहला फुसलाकर दोस्ती का हवाला देकर पहले उसे शराब पिलाई फिर उसे लोको के सुनसान पड़े इलाके में ले जाकर हत्या के इरादे से फिरोज पर गुम्मा ईंट पत्थर से हमला बोल दिया फिरोज को म्रत समझकर तीनो वहां से फरार हो गए
सुबह जब क्षेत्रीय लोगो ने फिरोज को मरणासन्न हालत में देखा तो डायल 100 को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को हैलट में पहुचाया फिरोज पर हमले की खबर क्षेत्र में फैलते ही तीनो अभियुक्त फरार हो गए मामले को गम्भीरता से लेते हुए रेलबाजार पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी कई जगहों पर दबिशें दी गई काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गिरफ्तार किए अभियुक्तों में दिलीप अपराधी शातिर किस्म का व्यक्ति है उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है उसने एक महिला की ईंटो से कुचलकर हत्या कर दी थी अभियुक्तों की निशान देही पर खून से सने ईट के टुकड़ों को बरामद कर लिया गया है
केमिकल और पानी मिलाकर बेच रहे थे नकली खून
लखनऊ । यूपी एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ में चल रहे खून के काले कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को दबोचा है। पकड़े गए आरोपी केमिकल और पानी मिलाकर खून का काला कारोबार कर रहे थे। एसटीएफ ने गुरुवार देर रात मड़ियांव स्थित दो हॉस्पिटलों में छापा मारकर आठ यूनिट खून बरामद किया। यूपी एसटीएफ मामले की जांच कर रही है। देर रात तक एसटीएफ ब्लड बैंक के दस्तावेज और कर्मचारियों का ब्यौरा खंगाल रही थी।
एसटीएफ की यह छापेमारी काफी गोपनीय रही। स्थानीय पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी। गिरोह का सरगना नसीम बताया जा रहा है। उसकी निशानदेही पर देर रात तक फैजुल्लागंज और कैंट में दबिश जारी थी। इस मामले में शुक्रवार को डीजीपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस हो सकती है।
एसटीएफ के मुताबिक, मड़ियांव में यह काला कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा था, एसटीएफ ने करीब 15 दिनों तक ब्लड बैंक की रेकी की। सबूत और साक्ष्य जुटाने के बाद एसटीएफ के डिप्टी एसपी अमित नागर के नेतृत्व में देर रात तक छापेमारी जारी रही।
एसटीएफ के मुताबिक आरोपी केमिकल और पानी मिलाकर दो यूनिट से तीन यूनिट खून बनाते थे। यहां बिना किसी मेडिकल डिग्री के कर्मचारी काम कर रहे थे। ब्लड बैंक में किसी डॉक्टर की तैनाती नहीं थी। गिरफ्तार किए गए सभी युवक इंटर तक पढ़े हैं। एक यूनिट मिलावटी खून के लिए 3500 रुपये वसूलते थे। यह गिरोह मजदूरों और रिक्शाचालकों से 1000-1200 में खून खरीदता था और उसमें केमिकल और पानी मिलाता था।
लावारिस कार का रहस्य, प्लाट में दफन सगे भाईयों के निकले शव
कानपुर । काका देव थाना के अंतर्गत स्तिथ कब्रिस्तान के पास कल मिली लावारिस कार में सीटों पर मिले खून की गुत्थी में पुलिस को दो युवकों के हत्या की घटना का पता चला है। घटना की जांच कर रही पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने कार मिलने के रहस्य को लेकर शनिवार कब्रिस्तान के बाद एक खाली प्लाट में खुदाई कराते हुए हत्या के बाद दफन सगे भाईयों के शवों को निकाला गया। पुलिस इस विदारक घटना की जांच करते हुए खुलासा व हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है। डबल मर्डर की घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है।
काकादेव इलाके में स्थित स्वराज पब्लिक स्कूल के पास बीते शुक्रवार की सुबह एक वैगन आर कार लावारिस हालत में मिली। कार के अंदर जहां 20 से अधिक सिम कार्ड व पचास हज़ार नकद मिले वहीं कार की चालक व उसके बगल की सीट पर खून पड़ा होने से पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मिली कार पास स्थित एक खाली प्लाट में सलीम अहमद नाम के व्यक्ति से क्रब खोदने वाले को बुलाकर ज़मीन की खुदाई कराई गई । लेकिन उस वक़्त खुदाई में पुलिस को कुछ नहीं मिला। शनिवार को जनपद में पुलिस महानिदेशक ओ0पी0 सिंह के जाते ही पुलिस अधीक्षक पश्चिम संजीव सुमन ने खाली प्लाट में फिर से जांच करने पुलिस बल के साथ पहुंचे। यहां पर फिर से कब्र खुदाई करने वाले सलीम को बुलाकर एक जगह लगे पौधों को हटाकर खुदाई कराई गई। खुदाई के दौरान करीब सात फुट नीचे दो युवकों के शव मिले। जिनकी शिनाख्त एम ब्लॉक काकादेव निवासी हरपाल के बेटे व सगे भाई प्रिंस व मोनू के रूप में की गई। मृतक को बड़ी ही बेरहमी से ईटो से कूच-कूच कर हत्या की गई थी। जांच के दौरान प्लाट में बने एक कमरे के अंदर जांच के दौरान जमीन व दरवाजे पर खून के छीटें मिलें। जिससे अुनमान लगाया जा रहा है कि सगे भाईयों को यहीं पर मारपीट के बाद शवों को जमीन में दफना दिया गया। इलाके में डबल मर्डर कर शव दफनाये जाने की सूचना मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि मृतक सगे भाई फर्जी आधार कार्ड के जरिये सिम बेचने व एक्टीवेट करने का काम करते थे। इनके शव सात फुट गहरे गड्डे से बरामद किये गये हैं। शव को गड्डे में डालने के बाद चार फुट मिट्टी डाली गई और फिर दो फुट ईटें लगाने के बाद ऊपर मिट्टी डालकर पौधे लगा दिये गये। ताकि किसी को शक न हो सके। बरामद कार मृतक युवकों की है। डबल मर्डर को लेकर शुरूआती जांच में गहरी साजिश व चार से पांच व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है। आला अधिकारियों ने जांच करते हुए पुलिस टीमों को निर्माय घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है।