
शावेज़ आलम👇👇👇
अभियुक्त द्वारा टूर एण्ड ट्रैवल्स की दुकान की आड़ में पर्सनल user ID से तत्काल एवं प्रीमियम ई-टिकटें बनाकर 200 से 250 रुपए प्रति टिकट अधिक लेकर जरूरतमंदो को बेचता जाता है।
आरपीएफ के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के तहत मुख्यालय से प्राप्त आईडी के सत्यापन व निगरानी के क्रम में दिनांक 30.11.2023 को एएसआई मोहम्मद अहमद आरपीएफ कानपुर सेंट्रल हमराह स्टाफ एवं क्राइम विंग आरपीएफ एएसआई अजयपाल सिंह व स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी व चेकिंग कर एक व्यक्ति जो पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे के ई टिकटों का व्यापार करते हुए अजय सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार अभियुक्त अजय टूर एण्ड ट्रैवल्स टेलीकॉम नामक दुकान से अवैध टिकटों का काला बाजारी कर रहा था जिसका पता शॉप नं० -9 ‘ हाल मार्केट रामादेवी थाना चकेरी, जिला कानपुर नगर जिसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल पर धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त अजय सिंह की पर्सनल यूजर आईडी 👇👇
Personal User ID 08
- ajaykushwaha12
- alokgupta79
- apvpriyank
- eishtachoudhary
- jdricky7
- navikarudra
- RUDRASINGH12
- yogl1
ज़ब्त किए गए उपकरणों/सामग्री का विवरण👇👇
1 CPU Entex
2 Mobile (1 Apple & 1 LG)
नक़द रुपये 700 /-
बरामद ई टिकटों का विवरण
👇👇👇👇
भविष्य यात्रा की 24 ई-टिकट कीमत रु. 56462.80/- मूल्य के बरामद हुए।