
प्रेमप्रसंग के चलते दरोगा के बेटे रिषभ की हुई थी हत्या महोबा रहने वाली युवती से थे मृतक व हत्यारोपी के सम्बंध
गला घोंटकर की थी हत्या फिर शव सचेंडी नहर में फेंका था
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
–पुलिस ने दो हत्यारोपियों को दबोचा , वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो भी बरामद -घटना में शामिल दो अभियुक्तो की तलाश में जुटी पुलिस दे रही दबिश
कानपुर । दारोगा पुत्र रिषभ उर्फ रोमी हत्याकाण्ड का थाना बर्रा पुलिस ने खुलासा कर दिया है । पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है । अब तक की पूछताछ में त्रिकोणीय प्रेम संबंधों में वर्चस्व को लेकर हत्या की बात सामने आई है । पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो कार को भी बरामद कर लिया है । घटनाक्रम के मुताबिक बीती 07 अप्रैल को थाना बर्रा पर रिषभ पुत्र राकेश कुमार की गुमशुदगी लिखी गई थी । यह गुमसुदगी रिषभ की माँ श्रीमती उषा पत्नी राकेश कुमार नि० श्याम विहार दामोदर थाना बर्रा कानपुर नगर द्वारा दर्ज कराई गयी थी । गुमशुदा रिषभ का शव थाना क्षेत्र सचेण्डी के नहर में बरामद होने के बाद थाना बर्रा पर पिता राकेश कुमार जो कि जनपद कानपुर देहात में दरोगा हैं ने 08 अप्रैल को अपहरण सहित हत्या का मुकदमा दर्ज कराया । पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए जल्द खुलासे के निर्देश दिये । जांच में जुटी डीसीपी साउथ की टीम और थाना बर्रा पुलिस ने हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को दबोच लिया । जिनकी पहचान अभय प्रताप सिंह व अमित यादव के रूप में हुई । पुलिस ने घटना में शामिल स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है । मृतक रिषभ की हत्या जनपद महोबा में रहने वाली एक महिला के प्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी । पूछताछ में अभियुक्तो ने पुलिस को बताया कि 6 अप्रैल की शाम को मृतक के करीबी साथी के द्वारा मृतक के मोबाइल पर काल करके घर से दूर बुलाया गया एवं स्कार्पियो गाड़ी में बैठाकर रास्ते में गाड़ी के अंदर रिषभ की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी । तथा शव को सचेण्डी नहर में फेंक दिया गया था ।
इस हत्या कांड में कुल चार अभियुक्तगणों का नाम प्रकाश में आए है ।
1.टीपू साहू पुत्र मोती लाल नि० भटीपुरा थाना कोतवाली जनपद महोबा
- तौफीक उर्फ मामू पुत्र अजीत खान नि० समधनगर थाना कोतवाली नगर महोबा
3.अभय प्रताप सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह नि० सुभाष नगर थाना कोतवाली जनपद महोबा - अमित यादव पुत्र रामेश्वर प्रसाद यादव नि0 गांधी नगर थाना कोतवाली जनपद महोबा की एक महिला से टीपू साहू एवं रिषभ का प्रेम प्रसंग चल रहा था । जिससे चलते टीपू साहू ने अन्य साथियो तौफीक उर्फ मामू , अभय प्रताप सिंह , अमित यादव के साथ मिलकर रिषभ की हत्या कर दी । पुलिस टीपू और तौफीक की तलाश में दबिश दे रही है ।
हत्यारोपियों से बरामदगी
स्कार्पियो गाड़ी नं० यूपी 95 एफ़ 7070 रंग सफेद • एक मोबाइल OPPO • एक मोबाइल NARZO • गाड़ी से बरामद एक अदद मृतक रिषभ का आधार कार्ड
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण • अभय प्रताप सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह नि० सुभाष नगर थाना कोतवाली जनपद महोबा • अमित यादव पुत्र रामेश्वर प्रसाद यादव नि० गांधी नगर थाना कोतवाली जनपद महोबा