कानपुर । प्रदेश में कानून व्यवस्था का दम भरने वाली भाजपा सरकार को अगर भूमाफियाओ की दबंगई देखनी हो तो कानपुर के कल्याणपुर को देखे जहां दबंगो द्वारा मकान पर कब्जा कर लिया गया तो वही थाना कल्याणपुर मूकदर्शक बना हुआ है । राम प्रकाश के अनुसार वह अपने परिवार के साथ मकान 51 स्थित आराजी न०137 महोल्ला अशोक नगर कल्यानपुर, कानपुर नगर में निवास करता था । करीब दो माह पूर्व ओम प्रकाश, हरिनाथ, ब्रजेन्द्र, सुमन, रिया के साथ कुछ अज्ञात लोग एक ब्लोरो गाड़ी से उतरे और गेट खुला होने के कारण अन्दर घुस आये और बिना बातचीत किये सीधे उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगे । मैं किसी प्रकार उनके चुंगल से छूटा और शोर मचाते हुए भागा और जिससे मोहल्ले के लोग एवं राहगीरों ने इकट्ठा होने पर उनके सहयोग से बन्धक बनाये बच्चों और पत्नी को बढ़ी मुश्किल से मुक्त करा कर थाना कल्यानपुर गया । तब से लगतार जान से मारने की से धमकियाँ दी जा रही है।
पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा थाना कल्याणपुर पुलिस आरोपियों को थाने ले आई लेकिन सपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने आरोपितों को थाने से छोड़ दिया उलटा हम लोगों को ही थाने में ही बैठा लिया । यह बातें पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम को दिये प्रार्थना पत्र में की है ।
पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी मांग की है कि अगर उसको न्याय नहीं मिलता है तो जिला प्रशासन उसको और उसके परिवार को इच्छा मृत्यु दे ।
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी करने वाला आरोपी चड़ा पुलिस के हत्थे
आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम को मिली सफलता
गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए बना चोर
चोरी के पैसे से गर्लफ्रेंड को कराई जेड स्क्वायर माल में शॉपिंग
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगातार हो रही चोरियों की शिकायत पर रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों ने कई टीमें बनाई डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में हुई चोरी के संबंध में ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण खंगाला तो सीसीटीवी में एक ही शख्स कई बार कानपुर सेंट्रल पर बैग उतारते दिखाई दिया शक होने पर पीएनआर की मदद से अभियुक्त अक्षय सक्सेना की कुंडली कंगाली और मुखबिर की सूचना पर रेलवे के दो नंबर गेट से गिरफ्तार कर लिया
अभियुक्त अक्षय सक्सेना ने पूछने पर बताया कि यह किशनगंज बिहार से ट्रेन संख्या 02423 डिब्रुगढ नई दिल्ली राजधानी एक्स0 में यात्रा करता था और लम्बी दूरी की यात्रा में वह अपने कोच के अलावा अन्य कोचो में भ्रमण करके चोरी करने हेतु ट्राली बैग और सामान को टारगेट कर लेता था और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरने से पहले ही चलते चलते ट्राली बैंग , पिट्ट बैग को चोरी करके दूसरे – तीसरे – चौथे कोच मे चला जाया करता था और सेंट्रल पर गाड़ी से उतरते ही तेजी से बाहर निकल जाता था अतः बार – बार चोरी करने के उपरान्त भी यह गिरफ्तारी से बच जाया करता रहा ।
जीआरपी सीओ कमरुल हसन ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय सक्सेना ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड को जेड स्क्वायर माल में लगभग 25000 की शॉपिंग कराई और गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था ।
गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय सक्सेना के पास से बच्चे की चैन बच्चे का सोने का लॉकेट अमेरिकन टूरिस्ट कंपनी का ट्राली बैग पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक की पासबुक एटीएम व लाखों की नकदी बरामद हुई ।
थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र मे हुई लूट क़ा पुलिस ने किया ख़ुलासा दबोचे चेन लुटेरे
शनिवार की शाम को लूटी थी महिला की चेन -अभियुक्त पर लिखे हैं गैंगस्टर समेत 7 मुकदमें
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । बच्चे को ट्यूशन लेकर जा रही महिला की चेन लूटने वाले लुटेरे को थाना हरबंश मोहाल पुलिस ने तीन दिन में दबोच लिया है । पुलिस ने अभियुक्त के पास से लूटी गई चेन और एक तमंचा भी बरामद किया है । पकड़े गये अभियुक्त पर अलग – अलग थाना क्षेत्रों में पहले से भी कई मुकदमें लिखे हैं । पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है । घटना शनिवार शाम थाना हरबंशमोहाल की है । यहां के हूलांगज़ में रहने वाली खुशबू चौरसिया अपनी बेटी को लेकर ट्यूशन जा रही थीं । तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन तोड़ ली खुशबू ने पुलिस को सूचना दी और मुकदमा लिखाया । जांच में जुटी थाना हरबंशमोहाल पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही अभियुक्त को दबोच लिया । पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान मोती मोहाल थाना हरवंश मोहाल निवासी पंचोली वाल्मीकि और आकाश समुद्रे को मरे कम्पनी पुल के नीचे बने कट के पास से गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से लुटी हुई पेन , एक तमचा व कारतूस तथा वारदात में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है । पंचोली पर थाना हरवंश मोहाल व कलक्टरगंज थानों में गैंगस्टर समेत सात मुकदमें लिखे हैं । वहीं आकाश समुद्रे पर हरबंश मोहाल में दो और जीआरपी थाने में एक मुकदमा लिखा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0 नि0 निरीक्षक सत्यदेव शर्मा,
एस आई अजली तिवारी,
हे0 का0 सुशील कुमार ,
हे0 का0 शोभेन्द्र कुमार ,
का0 विश्वजीत यादव ,
का0 सौरभ खितौलिया शामिल रहे ।
बुजुर्ग को दबंगों ने किया मरणासन्न, पुलिस ने निभाई यारी-हत्या के प्रयास के आरोपियों को शान्तिभंग की कार्यवाही कर डाली
कानपुर। शुक्रवार बजरिया के नाला रोड में पारिवारिक विवाद पर महिला के सगे जेठो ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया, बीच- बचाव करने आये महिला के बुजुर्ग माँ-बाप को भी नही बक्शा, धारदार हथियार और लोहे के राडो से बुजुर्गों को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। महिला के पिता अब्दुल को दबंगों ने इतना पीटा की उनका पैर दो जगह से फैक्चर हो गया उनका गम्भीर हालत में उर्सला में उपचार चल रहा है महिला को भी गंभीर चोटें आई है, महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का प्रयास और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर मौक़े से आरोपी सराफत अली, सख़ावत अली और जफ़र को हिरासत में तो लिया, लेकिन कार्यवाही करने में खेल कर दिया, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मुक़दमे के आरोपियों को दर्ज मुक़दमे में जेल न भेज कर, 151 शान्ति भंग की कार्यवाही कर एसीपी कोर्ट में पेश किया। जिससे तीनों आरोपी आसानी से जमानत कराकर छूट गए।
अनवरगंज बॉसमण्डी के रहने वाले मो आलम ने बताया कि बहन ज़ीनत का विवाह बजरिया के नाला रोड में रहने वाले रियाजत अली से की थी, बहनोई के भाई शराफत, सख़ावत और भतीजा अरशद दबंग और अपराधी किस्म के है और अक्सर बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे।
शुक्रवार को जीनत अपने कमरे में थी तभी शराफत, सख़ावत अरशद, समशुन और जैनब ने बहन का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया, किसी तरह बहन ने अपनी जान बचा कर मायके वालों को सूचना दी जिस पर 85 वर्ष के बुजुर्ग पिता अब्दुल और माँ बहन के घर बात करने गए तो वहाँ शराफत, सख़ावत और अरशद ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया। मारपीट, गाली-गलौच के बाद बजुर्ग जमकर पीटा की। आलम का कहना है कि यह तो खुदा का शुक्र रहा कि बहन और पिता की जान बच गयी वरना वो लोग जान से मारने की कोशिश में थे चीख-पुकार सुनकर मुहल्ले वाले जुटे और पुलिस आ गयी तो ये तीनो हमलावर पकड़े गए लेकिन पुलिस ने आरोपियों से साठ-गाँठ करके उन्हें 307 के दर्ज मुकदमे जेल भेजने के बजाए 151 की कार्यवाही कर छोड़ दिया।
फेसबुक पर लड़कियों से लड़की बनकर करता था दोस्ती
उसके बाद प्यार फ़िर ब्लैक मेलिंग क़ा खेल
अगर आप भी चलाते/चलाती है फ़ेसबुक तो रहें सावधान-जाने किस तरह फसाता था अपने जाल मे-पढ़े👇
शावेज़ आलम✍️✍️
अश्लील वीडियो से लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला चढ़ा पुलिस क़े हत्थे
कल्याणपुर में लिखे गये मुकदमें में क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कारवाई
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई नामों से बना रखी है आइडी -दोस्ती होने के बाद वाट्सएप नंबर लेकर करता था चैटिंग -चैटिंग के दौरान कई लड़कियों के बनाए अश्लील वीडियो –
कई लड़कियों से शारीरिक संबध बनाकर बना लिए वीडियो -👇👇
वीडियो वायरल करने के नाम पर करता था शारीरिक शोषण -रोजाना डेढ़ से दो सौ लड़कियों को करता था मैसेज मोबाइल से 65 लड़कियों के न्यूड वीडियो हुए बरामद -कई वीडियो में वह खुद तो कई लड़कियों द्वारा खुद बनाए गए
कानपुर : फेसबुक , इंस्टाग्राम पर किसी अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट फिर चाहे वह लड़की की हो या लड़के की आए तो सावधान हो जाए । यह किसी शातिर द्वारा आपको फंसाने के लिए फेंका गया जाल हो सकता है । क्राइम ब्रांच द्वारा एक ऐसे ही शातिर को पकड़ा गया है । यह शातिर लड़कियों के नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई नाम से आइडी बनाकर फ्रेंड और फालो रिक्वेस्ट भेजता था फिर उनसे दोस्ती करके उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मैल करता था । पुलिस को अभियुक्त के मोबाइल से करीब 65 लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं ।
ऐसे खुला मामला शातिर का शिकार बनी कल्याणपुर की रहने वाली एक महिला ने थाना कल्याणपुर में सात अगस्त को एक एफआइआर लिखाई । उसमें बताया कि अंकुर ओमर नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर दोस्ती करके अपने जाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना लिए हैं । अब यह ब्लैकमेल कर रहा है। घर पर पति को भी सब पता चल गया है।
शाहजहांपुर का है अभियुक्त क्राइम ब्रांच ने शिकायत की जाच करते हुए शाहजहापुर के थाना जलालाबाद निवासी 28 साल के शेखर सुमन को गिरफ्तार किया है । क्राइम ब्रांच ने जब उसके मोबाइल और फेसबुक एकाउंट खगाले तो पुलिस के भी होश उड़ गये । उसके पास से करीब 65 लडकियों के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं । इसके साथ ही सैकडो लडकियों के साथ चैटिंग और उनके काटेक्ट नंबर भी मिला रोजाना 200 को करता है मैसेज शेखर सुमन रोजाना करीब डेढ़ से दो सौ लड़कियों को मैसेज करके चैट करता है । उसने फेसबुक पर अंकुर गुप्ता , आयुष अग्रवाल , अंकुर ओमर , नेहा अग्रवाल , सौम्या ओमर आदि के नाम से आईडी बना रखी है । अंकुर ओमर नाम से जो एकाउंट बना है बस उसमें ही इसकी असली फोटो लगी है बाकी में लड़कियों की फर्जी फोटो लगा रखी है । अंकुर शेखर का निक नेम है ।
कई राज्यों की लडकियों को दिया झांसा कानपुर नगर के कल्याणपुर थाने में लिखा गया मुकदमा तो एक बानगी मात्र है । सौरभ ने इसके अलावा आगरा , शाहजहापुर , लखनऊ , बरेली , मुरादाबाद , प्रयागराज के साथ ही दिल्ली , मुबई , झारखंड , उत्तराखंड आदि राज्यों की लड़कियों से यह रोजाना चैट करके उन्हें अपने झासे में ले रहा था । संस्कृत विश्वविद्यालय से स्नातक है सैकड़ो लड़कियों को अपने झासे में फंसा चुका शेखर शाहजहांपुर के एक संस्कृत महाविद्यालय से स्नातक है । उसे यह आइडिया अपने एक दोस्त सत्यम अवस्थी से मिला । शेखर के मुताबिक सत्यम भी इसी प्रकार लड़कियों से दोस्ती करता । चार भाई और एक बहन में शेखर तीसरे नंबर का है । पुलिस खंगालेगी रिकार्ड शेखर के पकड़े जाने के बाद क्राइम ब्रांच अन्य पीडिताओं से संपर्क करने का प्रयास करेगी । इसके लिए शेखर सुमन के सोशल मीडिया एकाउट भी खंगाले जाएंगे । जो भी पीड़िता इसका शिकार बनी होगी और आगे आकर एफआइआर करवाएंगी उनकी भी शिकायत को कारवाई में शामिल किया जाएगा ।
रिटायर्ड सेना के प्लाट पर दबंगो का कब्जा
पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा की गुहार
कानपुर । चकेरी थाना क्षेत्र मे कुछ दबंग व्यक्ति ने रिटायर्ड सेना के प्लाट पर कब्जा कर लिया,पीड़ित सेना परिवार ने आज एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा को जानकारी दे कर अपनी समस्या से अवगत कराया ।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ,पीड़ित परिवार कुसुम शर्मा ने आज पुलिस कमिश्नर असीम अरूण से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया।
पीड़ित कुसुम शर्मा ने बताया कि 150 वर्ग गज का प्लाट सन 2006 मे नेकराम व जगदीश से खरीदा था । उस प्लाट पर राज टेन्ट हाउस वाले राजेश कुमार ने कब्जा कर लिया है ,जिसकी सूचना चकेरी थानाध्यक्ष, तहसील दिवस पर दिया ,कोई सुनवाई नही हुई थी । एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सेना से रिटायर्ड महेश चन्द्र शर्मा व गणेश यादव के साथ पुलिस कमिश्नर असीम अरूण से मिलकर प्लाट पर कब्जा दिलाने व सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
कमिश्नर असीम अरूण ने मामले को गंभीरता से समझा व चकेरी थानाध्यक्ष व लेखपाल से मिलकर प्लाट पर कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया ।
अंतराष्ट्रीय मोबाईल चोर गैंग चढ़ा क्राइम ब्रांच क़े हत्थे 9 शातिर चोर गिरफ्तार
डी. सी. पी. क्राइम ने किया ख़ुलासा-500ग्राम चरस व 22मोबाईल बरामद
5 साल से कर रहें है चोरी क़रीब 10 हजार मोबाईल चोरी करने की बात कबूली इस गैंग ने
उत्तरप्रदेश क़े प्रमुख मेलों में चोरी का खेल करने वाला अंतर्राष्ट्रीय गैंग-इस गैंग क़े सदस्य पहले भी पकड़े जा चुके है
शावेज़ आलम✍️✍️
-भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को बनाते थे अपना शिकार -अंतर्राष्ट्रीय चोर गैंग के 9 सदस्य क्राइम ब्रांच ने दबोचे -मोबाइल चुराने के बाद आइएमआइ नंबर बदलकर बेचते थे -बहराइच के रास्ते नेपाल में खपाए जाते थे चोरी के मोबाइल -प्रदेशभर में घूम – घूमकर करते थे मोबाइल चोरी की वारदातें -नौबस्ता थाना क्षेत्र में जमा हुए थे सभी शातिर चोर
कानपुर : मेले , बाजार , मंडी व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चोरी होने वाले मोबाइल व पर्स के पीछे चोरो का एक अतर्राष्ट्रीय गैंग काम कर रहा था शातिर चोरों के इस गैग को पुलिस कमिश्रनरेट कानपुर नगर की क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है । पकड़े गये गॉग के 9 सदस्यों के पास से चोरी के 22 मोबाइल बरामद हुए हैं । मोबाइल चुराकर इन्हें एजेंट के माध्यम से नेपाल में खपाया जा रहा था । नगर समेत प्रदेश के कई जनपदों के हैं चोर थाना नौबस्ता के बजरंग चौराहे से बीती रात दबोचे गये शातिरों में कानपुर नगर समेत प्रदेश के अलग – अलग जनपदों के चोर शामिल हैं ।
अभियुक्तों की पहचान
थाना नौबस्ता के मछरिया निवासी मो . शानू , शाहगंज जनपद जौनपुर का गौतम उपाध्याय , ललित मोहन , प्रदीप , दिलीप जनपद आजमगढ़ का शहजादे , बाबुपुरवा कानपुर नगर का राजा , जुनैद और जावेद , जनपद उन्नाव का परवेज के रूप में हुई । इनके पास से चोरी के 22 नोबाइल फोन व 500 ग्राम चरस बरामद हुई है । इसमें मोहम्मद शानू गैंग का लीडर है
इन मेलों में कर चुके वारदात शातिर चोरो का गैंग
अब तक बिल्हौर में लगने वाले मकनपुर मेले , बाराबंकी के देवा शरीफ मेला , अबेडकर नगर के कचौसे का मेला , मौदाह सरीफ मेला , बागरमऊ के संडीला का मेला , बरेली के आला हजरत के मेले , बदायूं का मेला , मारेरा का मेला , उन्नाव में सफीपुर का मेला , बिल्हौर के नौहजापीर का मेला , कानपुर नगर मे जाजमऊ के मेले में चोरी की वारदातों का खेल कर चुके हैं ।
नेपाल में होती थी सप्लाई
पकड़े गये गैंग ने बताया कि मेलों से मोबाइल चुराकर यह गैंग बहराइच सीमा में रहने वाले स्माइल नाम के व्यक्ति को रोडवेज बस में पार्सल के रूम में भेजता था । बस का नबर यह गैंग स्माइल को वाट्सअप कर था । पार्सल लेने के बाद स्माइल इन मोबाइल को नेपाल के रहने वाले राजू नेपाली को दे देता था । राजू इन मोबाइल फोन की आइएमआइ नंबर बदलकर नेपाल में बेच देता था । नये मोबाइल की 40 प्रतिशत कीमत गैंग को ट्रांसफर की जाती थी ।
बंद मकान से चोरों ने उड़ाये नकदी व ज़ेवर
कानपुर । जेपी कॉलोनी गोविंद नगर निवासी कैलाश नाथ विद्यार्थी के मकान से चोरों ने घात लगाकर जेवर व नगदी साफ कर दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश नाथ विद्यार्थी अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे उनके पड़ोसी ने उनको,उनके मकान का ताला टूटा होने की सूचना दी। कैलाश नाथ विद्यार्थी के घर पहुंचने पर उन्होंने देखा बाहर गेट का ताला टूटा होने के साथ अंदर कमरों में भी ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था अपना सामान चेक करने पर उन्हें पता चला उनके घर में रखा ₹50 हज़ार नकद व एक सोने की जंजीर 4 सोने की अंगूठी 4 जोड़ी पायल एक मंगलसूत्र व कान का बुंदा गायब था।
उन्होने थाना गोविंद नगर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मंग की है।
शाम के समय सड़क पर शराब का शुरूर चढ़ने ही वाला था कि पुलिस ने सारा नशा ही उतार दिया
गुरुवार को कानपुर शहर क़े कई क्षेत्रों में खुले मे शराब पीने वालो क़े हुए चालान -मिली सख़्त हिदायत
बुधवार को भी की गई थी 55 लोगों पर कार्रवाई कानपुर
शावेज़ आलम✍️✍️
कानपुर । सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ गुरुवार को पुलिस ने एक बार फिर कार – ओ – बार अभियान चलायाशहर में चले अभियान में पुलिस ने 61 लोगों को पकड़ा । सभी को संबधित थानों में लाकर चालान किया गया साथ ही दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ा गया
गुरुवार को पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिण ज़ोन में एडीसीपी साउथ डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में फजलगंज एवं नजीराबाद थाना क्षेत्रों में चार खंबा चौराहा , विजय नगर चौराहा , अशोकनगर , मरियमपुर स्थानों पर खुले में शराब पीने वालों के ख़िलाफ़ कार – ओ- बार अभियान चलाया गया अभियान में बड़ी संख्या में वह लोग फंसे जो सड़क पर या फिर कार के अंदर शराब पीने के शौकीन थे अभियान में कुल 61 व्यक्तियों का धारा 34 पुलिस ऐक्ट के अंतर्गत चालान किया गया । वहीं बुधवार को भी पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया था जिसमें 55 लोगों का चालान किया गया था ।
यह है नियम – नियम के मुताबिक विदेशी शराब के ठेके पर केवल शराब खरीदी जा सकती है , जबकि बार में बैठकर पीने की सुविधा है । वहीं देशी शराब की दुकान पर बैठकर शराब पीने की सुविधा होती है । शराब खरीदकर घर के अंदर पिएं । सार्वजनिक रूप से आप शराब का सेवन नहीं कर सकते हैं । शहर में काफी स्थानों में खुलेआम शराब पी जा रही है । एक बड़ा वर्ग सड़क किनारे कार के अंदर शराब पीने का आदी है । यह नियम विरुद्ध है । ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा अनवरत अभियान चलाया जाएगा ।
नो इन्ट्री मे घुसा ट्रक लील गया माँ बेटे की जिन्दगी
बाइक क़ो टक्कर मारते हुए चड़ाया माँ बेटे पर दोनो की दर्दनाक मौत
घर वालो क़ो पता चलते मचा कोहराम
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । थाना हरबंस मोहाल अन्तर्गत नरौना चौराहे क़े पास तेज़ रफ़्तार से आ रहें ट्रक नम्बर UP78AT5617 ने बाइक नम्बर UP78CE8164 से जा रहें माँ बेटे क़ो टक्कर मारते हुए दोनो क़े ऊपर ट्रक चड़ा दिया माँ बेटे दोनो की मौक़े पर ही मौत हो गयीं ।
हादसा इतना भीषण था की देखने वालो की रूह कांप गयीं और हर किसी क़े आँखो मे आंसू आ गए
माँ क़े ऊपर से ट्रक चड़ता हुआ निकल गया बेटा ट्रक क़े पहिए क़े बीचों बीच फंस गया माँ बेटे दोनो क़े शव जमीन मे चटनी की तरह पिस गए जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घंटो बाद क्रेन द्वारा ट्रक उठा कर बेटे क़ा शव बाहर निकाला ।
जानकारी पाकर तीन थाने की फ़ोर्स मौक़े पर पहुंची भीड़ क़ो बड़ता देख आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और भीड़ क़ो कन्ट्रोल करते हुए शव क़ो बटोर कर पोस्टमार्टम क़े लिए भेजा ।
मृतक महिला उषा देवी क़े भाई बबलू राठौर क़ा कहना है की जिस चौराहे से य़े ट्रक नो इन्ट्री मे आया है वहा पर तैनात ट्राफिक पुलिस वाले पर भी मुक़दमा होना चाहिए जिसनें इस ट्रक क़ो नो इन्ट्री मे आने दिया और मेरी बहन और भांजे की जिन्दगी ख़त्म कर दिया अपने बयान मे बबलू राठौर ने क़हा कोई मेरी बात क़ो मेरे इस दर्द क़ो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा दो ताकि आरोपियों क़ो सजा मिल सके और मेरे घर वालो क़ो इंसाफ मिले ।
क्या कहना है पुलिस क़ा नो इन्ट्री मे ट्रक क़े प्रवेश पर
ए. सी. पी. कैंट निखिल पाठक ने बताया प्रथम दृष्टि जाँच मे य़े पता चला है की नो इन्ट्री मे प्रवेश क़े लिए इस ट्रक पर वैलिड पास था जिसकी समय सीमा 5बजे शाम तक होती है आगे जाँच चल रहीं है जाँच क़े बाद कार्यवाही की जाएगी मृतक माहिला की पहचान उषा देवी निवासी शांतिनगर व बेटे शौरभ क़े रूप मे हुई मृतक माहिला उषा देवी क़ा मायका थाना हरबंस मोहाल अन्तर्गत सुतर ख़ाने मे है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- …
- 14
- Next Page »