आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम को मिली सफलता
गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए बना चोर
चोरी के पैसे से गर्लफ्रेंड को कराई जेड स्क्वायर माल में शॉपिंग
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगातार हो रही चोरियों की शिकायत पर रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों ने कई टीमें बनाई डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में हुई चोरी के संबंध में ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण खंगाला तो सीसीटीवी में एक ही शख्स कई बार कानपुर सेंट्रल पर बैग उतारते दिखाई दिया शक होने पर पीएनआर की मदद से अभियुक्त अक्षय सक्सेना की कुंडली कंगाली और मुखबिर की सूचना पर रेलवे के दो नंबर गेट से गिरफ्तार कर लिया
अभियुक्त अक्षय सक्सेना ने पूछने पर बताया कि यह किशनगंज बिहार से ट्रेन संख्या 02423 डिब्रुगढ नई दिल्ली राजधानी एक्स0 में यात्रा करता था और लम्बी दूरी की यात्रा में वह अपने कोच के अलावा अन्य कोचो में भ्रमण करके चोरी करने हेतु ट्राली बैग और सामान को टारगेट कर लेता था और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरने से पहले ही चलते चलते ट्राली बैंग , पिट्ट बैग को चोरी करके दूसरे – तीसरे – चौथे कोच मे चला जाया करता था और सेंट्रल पर गाड़ी से उतरते ही तेजी से बाहर निकल जाता था अतः बार – बार चोरी करने के उपरान्त भी यह गिरफ्तारी से बच जाया करता रहा ।
जीआरपी सीओ कमरुल हसन ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय सक्सेना ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड को जेड स्क्वायर माल में लगभग 25000 की शॉपिंग कराई और गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था ।
गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय सक्सेना के पास से बच्चे की चैन बच्चे का सोने का लॉकेट अमेरिकन टूरिस्ट कंपनी का ट्राली बैग पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक की पासबुक एटीएम व लाखों की नकदी बरामद हुई ।