कानपुर । अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है अभी उन्नाव में तीन दलित किशोरियों कांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि अब उन्नाव के बाद कानपुर के घाटमपुर कोतवाली में दलित किशोरी के साथ दरिंदगी गैंगरेप का मामला सामने आया है ।
आपको बताते चलें कि कानपुर पुलिस अपराधियों के प्रति फेल होती दिखाई दे रही है । अभी उन्नाव कांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि घाटमपुर क्षेत्र में दलित नाबालिग किशोरी के साथ गाँव के तीन अभियुक्तों ने बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया ।
परिजनों के अनुसार पुत्री गांव के बाहर खेतों में शौचक्रिया के लिए निकली थी काफी देर हो जाने के बाद किशोरी के ना आने पर परिजनों ने ढूंढना चालू किया तो किशोरी बेसुध हालत में खेतों में मिली और बेसुध किशोरी ने रो रो कर परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी ।
किशोरी के अनुसार पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार युवको ने अगवाकर खेतों में ले जाकर घटना को अंजाम दिया बदहवास अवस्था में दरिंदों ने खेतों में फेंकर मौके से फरार हो गए ।
परिजनों ने दी डायल 112 पुलिस को सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों ने लगाया स्थानीय पुलिस पर आरोप गश्त के बजाय पुलिस वसूली करने में जुटी रहती है घाटमपुर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में 12 घण्टो तक मामले को दबाने की कोशिश करती रही स्थानीय पुलिस। आनन-फानन में पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुँचकर जुटाए साक्ष्य ।
एसपी पूर्वी व पुलिस अधिकारियों की स्पेशल टीम पहुंची स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हेड क्वार्टर पढ़िए फ़िर क्या हुआ
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । शहर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन में लावारिश मिले एक करोड़ चालीस लाख रुपये व पीएफआई के सदस्यों के तार जुड़े होने के अंदेशे के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है । जहां रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की स्पेशल टीमों द्वारा निगरानी रखी जा रही है । वहीं कानपुर पुलिस ने भी अभियान चलाकर बैंकों के अंदर व बाहर चेकिंग की शुरुआत कर दी है जिसके चलते एसपी पूर्वी शिवा ने पुलिस अधिकारियों की स्पेशल टीम के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हेड क्वार्टर पहुंचकर चेकिंग की । इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर पिछले एक सप्ताह के अंदर बैंक में आने जाने वालों का ब्यौरा खंगालने के साथ ही सबसे अधिक और लगातार ट्रांसफर किये जाने वालों की जानकारी हासिल की । वहीं बैंक के बाहर भी चेकिंग अभियान को चलाया गया । जिसमे कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई आपको बतातें चलेंकि बीते सोमवार की रात कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची स्वन्त्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से एक लावारिश पार्सल मिला था । जिसे सेंट्रल पर उतारने के बाद खोल गया तो उसमें एक करोड़ चालीस लाख ₹ निकले जिसको लेकर गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कयास लगाया जा रहा है कि लावारिश मिला धन हवाला का हो सकता है या फिर दबी जुबान से यह भी जांच की जा रही है कि लखनऊ उड़ाने की धमकी देने वाले गिरफ्तार दो पीएफआई के सदस्यों के तार इस पार्सल धन से जुड़े हुए तो नही ।
हरबंस मोहाल पुलिस को मिली सफ़लता
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । हरी कृष्ण द्वेवेदी पुत्र राम कृष्ण द्वेवेदी निवासी 69/25दाना खोरी थाना हरबंस मोहाल कानपुर नगर उम्र क़रीब 62वर्ष कॊ आज़ दिनांक 01/02/2021कॊ समय क़रीब 11-30बज़े अभियुक्त के घऱ से गिरफ्तार किया ।
हरी कृष्ण काफ़ी समय से फरार चल रहा था जिसके सम्बन्ध मे माननीय न्यायलय द्वारा उदघोषणा पत्र अन्तर्गत धारा 82 सीआरपीसी भी जारी क़िया जा चुका था जिसकों आज़ गिरफ्तार कर ज़ेल भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम 👇👇👇
थाना प्रभारी हरबंस मोहाल सत्यदेव शर्मा चौकी प्रभारी सुतरख़ाना बी.पी.रस्तोगी कांस्टेबल संजय सिंह
26जनवरी सें एक दिन पहले कलेक्टरगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही
◆ होटल उत्साह मे छापा मार कर पकड़े आपत्तिजनक स्तिथि मे 10जोड़े
◆ अधिकतर जोड़े बग़ैर आई.डी प्रूफ़ के होटल मे लिए थे कमरें
◆ होटल संचालक कॊ नहीं हैं कीसी का डर धड़ल्ले सें देते हैं बग़ैर आई.डी के कमरें-जिससे होती हैं मोटी कमायी
◆ लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी ख़बर कौन कौन पकड़ा गया होटल उत्साह मे 👇👇👇👇
सूचना पर कलक्टरगंज फोर्स मौके पर पहुंची और होटल के रजिस्टर खंगाले । इसके बाद होटल के कमरों की तलाशी ली तो 10 कमरों में प्रेमी युगल पकड़े गए ।
शाह मोहम्मद
कानपुर । कलक्टरगंज पुलिस ने सोमवार दोपहर कोपरगंज स्थित एक होटल में छापा मारकर 10 प्रेमी जोड़ों को पकड़ा है । उन्होंने बिना आइडी पर कमरा लिया था । पुलिस ने युवकों के साथ ही होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।
कलक्टरगंज थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया सोमवार दोपहर कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि कोपरगंज स्थित होटल में अवैध रूप से घंटों के हिसाब से प्रेमी युगलों को कमरा किराए पर दिया जाता है और उनसे कोई आइडी भी नहीं ली जाती है । सूचना पर कलक्टरगंज स्पेशल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और होटल के रजिस्टर खंगाले । इसके बाद होटल के कमरों की तलाशी ली तो 10 कमरों में प्रेमी युगल पकड़े गए जो बिना आइडी पर रह रहे थे ।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में बर्रा जरौली का प्रदीप कुमार, बाबूपुरवा निवासी मोहम्मद अहमद, शास्त्रीनगर निवासी अमित वर्मा, परमट निवासी मृदुल कुमार, आवास विकास कल्याणपुर का रफत, इफ्तिखारबाद निवासी नुमान अंसारी, मंधना निवासी लक्ष्मीकांत, आगरा निवासी धर्मेंद्र, बेगमपुरवा निवासी शोएब व ग्वालटोली निवासी फरजान शामिल हैं । उन सभी के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्यवाही की गई है । साथ ही होटल मैनेजर जूही निवासी मयंक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। होटल के खिलाफ सराय एक्ट के तहत जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है ।
जाजमऊ चौकी सें कु़छ क़दम की दूरी पर सिलाई कारीगर की चाकू से गोदकर हत्या
◆ सोमवार देर रात मिला था अधेड़ का रक्तरंजित शव
◆ उस वक़्त नहीं हो पायीं थी मृतक की शिनाख़्त
◆ जाने कौन था मृतक 👇👇👇
शावेज़ आलम
कानपुर । जाजमऊ चौकी से 50 मीटर दूर रक्तरंजित हालात में मिले अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी । इसकी पुष्टि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद हुई । उनके शरीर पर एक दर्जन से अधिक चाकू से वार के निशान मिले हैं । घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।
शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन कुछ नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो सकी थी । वहीं मंगलवार को शव की पहचान जाजमऊ स्थित जिन्नातों की मस्जिद ऊंचा टीला निवासी 50 वर्षीय सिलाई कारीगर लियाकत अली के रूप में हुई । परिवार में उनकी पत्नी फमीदा खातून है । साढू के लड़के गुफरान ने बताया कि वह नेपाल में क़रीब 20वर्षो सें सिलाई का काम करते थे । पांच जनवरी को वह छुट्टी लेकर घर आए थे । रविवार को वह काम से जाने की बात कहकर घर से निकले थे । जिसके बाद वह घर नहीं लौटे । काफी खोजबीन करने पर पता चलने पर उनकी पत्नी जाजमऊ चौकी पहुंची तो घटना की जानकारी हुई ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिलाई कारीगर के शरीर में सिर से लेकर कमर तक एक दर्जन से अधिक चाकू से वार के निशान है । जिस कारण अतिरिक्त खून बहने से उनकी मौत हुई है । जाजमऊ चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिलाई कारीगर की चाकू से गोदकर हत्या की गई है । स्वजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा ।
थाना जूही अंतगर्त जूही नहरिया चौकी क्षेत्र में दामाद ने पूरे ससुराल क़ो पेट्रोल डाल आग में झोंका
◆ 45 दिन के मासूम बच्चे के साथ परिवार के आठ सदस्यों को जिंदा जलाने का प्रयास
◆ 45 दिन के मासूम की हालत में सुधार बाकी परिवार के सातों सदस्य गंभीर रूप से घायल
◆ घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उर्सला हॉस्पिटल में कराया भर्ती
◆ परिवार के 6 सदस्यों के चेहरे के साथ पूरा शरीर आग में झुलसा सभी की हालत नाजुक
◆ अपने 45 दिन के बेटे के साथ सभी परिजनों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
◆ घटना वाली रात परिजन दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गए थे थाने
◆ घटना क़ो अंजाम देने के बाद आरोपी cctv कैमरे मे भागते हुआ क़ैद
शावेज़ आलम
कानपुर । जूही थाना अंतर्गत रत्ती पुरवा में ह्रदय विदारक घटना घटित हुई । घटना को अंजाम देने वाला और कोई नही उसी घर का दामाद है । लगभग 4 साल से पहले मनीषा की शादी हरदोई निवासी मुकेश से हुई थी । कुछ समय पहले दोनों में घरेलू विवाद चल रहा था । घरेलू विवाद में मुकेश इतनी बड़ी घटना कर देगा किसी ने सपने में भी नही सोचा होगा । उस को अपने ससुराल वालों के साथ साथ अपने 45 दिन के बच्चे का भी ख्याल नही आया । मुकेश सुबह 4बज़े पहुंचा था अपने ससुराल दरवाज़ा खुलवाने पर भी परिजन द्वारा दरवाज़ा न खोलने पर पेट्रोल डाल कर पूरे घऱ क़ो आग लगा दी अन्दर 45दिन का मासूम सहित 8 सदस्य मौज़ूद थे ।
आरोपी दामाद (मुकेश) का ऑडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
आरोपी दामाद का आडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल जिसमें आरोपी अपना गुनाह कुबूल करते हुए क़ह रहा की हमने पत्नी सें कहा था की मेरे साथ चलो अगर सबकों जिन्दा रहना हैं फ़िर भी पत्नी चलने क़ो तय्यार नहीं हुई न ही अन्दर सें दरवाज़ा खोला तो पेट्रोल डाल कर लगा दी आग बाहर सें लॉक कर दिया था दरवाजा ।
UNTन्यूज़ आडियो की पुष्टि नहीं करता तत्वों के आधार पर लिखी गयीं हैं ख़बर
इस घटना को संज्ञान में लेते हुए एसपी दक्षिण दीपक भूकर ने जानकारी दी की इस मामले में अपराधी को पकड़ने के टीमें गठित कर दी गई हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुजरिम पैट्रोल का डिब्बा हाथ में लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है
महिला पत्रकार पर फायरिंग करने वाला विष्णु भदौरिया साथियों के साथ गिरफ्तार
◆ विष्णु ठाकुर उर्फ विष्णु भदौरिया अपने आपको लिखता था छात्र नेता सपा
◆ काकादेव पुलिस ने विष्णु ठाकुर सहित 8आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल
शावेज़ आलम
कानपुर । विगत दिनों काकादेव थाना अंतर्गत महिला पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले कथित सपा नेता व उसके साथियों को काकादेव पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया । आप को बताते चले कि पिछले दिनों दैनिक समाचार पत्र की महिला पत्रकार अंजली सिंह अपने पुत्र अर्जुन के साथ आ रही थी तभी घर के पास ही क्षेत्र के दबंग विष्णु भदौरिया अपने 20-25 साथियो के साथ काकादेव स्तिथ चौराहे पर खड़ा था । महिला पत्रकार को देखते ही विष्णु भदौरिया ने बदतमीजी की जिसका विरोध महिला पत्रकार ने किया क्षेत्र में वर्चस्व होने के कारण व अपने साथियों के सामने महिला पत्रकार का विरोध उस को खलने लगा वर्चस्व कायम रहे इसलिए अपना आपा खोते हुए महिला पत्रकार व उस के पुत्र पर तमंचे से फायर झोक दिया । फायर होता देख महिला पत्रकार अपने पुत्र के साथ जान बचाकर भागी और घर में आकर छुप गई । महिला पत्रकार का पीछा करते-करते विष्णु भदौरिया भी अपने साथियों के साथ महिला पत्रकार के घर तक पहुंच गया और घर में पथराव कर दिया । जो क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई महिला पत्रकार ने घटना की सूचना काकादेव पुलिस को दी, जिस पर काकादेव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और मुकदमा दर्ज कर दबिश देना शुरू किया । इस घटना से पत्रकारों में रोष था । इंस्पेक्टर काकादेव रण बहादुर सिंह ने बताया कि विष्णु भदौरिया पुत्र विजय पाल,कार्तिक गुप्ता पुत्र हरिशंकर,मोहमद आकिब पुत्र मोहम्मद अनीस,विपिन राय पुत्र राम चंद्र राय,सागर सिंह पुत्र सुरेश सिंह,हर्ष गुप्ता पुत्र राम शंकर गुप्ता,सीमांत सिंह पुत्र सुनील सिंह,जावेद अली पुत्र महफूज अली को मुखबिर की सटीक सूचना पर नरेंद्र मोहन सेतु पुल से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान तलाशी में अभियुक्तो के पास से चार अवैध तमंचा व 6 कारतूस बरामद हुए । विष्णु भदौरिया पर पहले से ही काकादेव,स्वरूप नगर,कल्याणपुर आदि थानों में गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत है सभी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
बैनर व होर्डिंग में लिखता था छात्र नेता
विष्णु भदौरिया उर्फ विष्णु ठाकुर क्षेत्र में अपनी धाक जमाने के लिए क्षेत्रीय नेताओ के साथ होर्डिंग में अपनी फोटो लगवाता था और फ़ोटो में खुद को समाजवादी पार्टी का छात्र नेता लिखवाता था जिससे लोग उसके प्रभाव में आ सके।
“विष्णु भदौरिया उर्फ विष्णु ठाकुर नाम के किसी भी व्यक्ति के संबंध समाजवादी पार्टी से नही है। अगर वो बैनर और होर्डिंग में खुद को समाजवादी पार्टी का छात्र नेता बता रहा है तो ये गलत है इसके विरुद्ध पार्टी स्वयं कर्यवाही करेगी“
सतीश निगम पूर्व विधायक कल्याणपुर विधान सभा
अनसुलझे सवालों के साथ आशू यादव हत्या कांड का अनावरण,मुख्य आरोपी पुलिस से दूर
कानपुर । शहर में बीते 31 दिसंबर की रात से लापता आशू यादव का शव उस ही कि गाड़ी में 2 जनवरी को मिला था । रेल बाजार ,बर्रा की सयुक्त टीम एव सर्विलांस की टीम ने सफलता पाई । जिस का खुलासा करते हुए एस.पी. पूर्वी राजकुमार अग्रवाल,दक्षिण दीपक भूकर पश्चिम डॉ अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता में घटना का खुल्लासा करते हुए बताया कि 31 दिसम्बर की रात को अपनी प्रेमिका दीपिका के फोन आने के बाद घर से निकला था जिस का खुलासा आशू की सीडीआर से हुआ । दीपिका अपराध में सलिप्त महिला है जिस के ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही भी हो चुकी है । उस का पति अवनीश शर्मा भी अपराधी है जो कानपुर जेल में बंद है जेल में ही बंद मोती मोहाल निवासी अमित गुप्ता से दोस्ती हो गई है । हाल ही में जेल से छूटे अमित गुप्ता दीपिका से मिला और दोनों ने कपड़े की दुकान खोल कर पति पत्नी की तरह मसवानपुर में रहने लगे । आशू यादव और दीपिका के अवैध सम्बन्ध का पता अमित गुप्ता को चल चुका था । दीपिका भी आशू यादव से पीछा छुड़ाना चाहती थी अमित और दीपिका ने अपने दोस्त किशन और सचिन के साथ मिल कर घटना को अंजाम दे दिया । घटना वाले दिन दीपिका ने आशू को फोन कर के बुलाया फिर इन लोगो ने आशू को खूब शराब पिलाई आशू के नशे में हो जाने पर पहले उस को मारा पीटा फिर लस्सी से गला दबा कर हत्या कर दी । दीपिका ने ही उस की चैन अगूंठी और मोबाइल लिए थे । दीपिका और अमित गुप्ता अभी फरार है उन के दोनों साथी किशन औऱ सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । डीआईजी/एसएसपी ने अनावरण टीम को 25000₹ पुरस्कार देने की बात कही
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अपनी पीठ तो थपथपा ली लेकिन कई अनसुलझे सवाल छोड़ दिये जो शायद मुख्य आरोपियों कि गिरफ्तारी पर खुलें । पहला सवाल दोनों दोस्तो किशन और सचिन को क्या लालच दे कर घटना के लिए राजी किया गया ?
दूसरा सवाल गाड़ी के पीछे का शीशा कैसे टूटा ? तीसरा सवाल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आशू यादव की गर्दन नीली टाई से कसी हुई थी अनुमान उसी से गला दबाया गया किस की थी ? आशू की सीडीआर में कानपुर देहात का एक सन्दिग्ध नम्बर मिला है वो नम्बर किस का था ? क्योंकि दीपिका का ससुराल भी कानपुर देहात का है ।
दीपिका का पति अवनीश शर्मा और अमित गुप्ता की दोस्ती जेल में हुई ऐसा क्या हुआ कि दीपिका और अमित पति पत्नी की तरह रहने लगे ? कहीं आशू यादव की हत्या जेल से तो नही रची गई ये सवाल समय के गर्भ में है जो शायद निकल पाएं !
ख़बर लिखने वाला ख़ुद बना ख़बर,लावारिस हालत मे उसी की कार मे मिला पत्रकार आशू यादव का शव,हत्या की आशंका
घऱ वालो का रो रो कर बुरा हाल
पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जाँच में जुटी
शावेज़ आलम✍✍
कानपुर । शहर के बर्रा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का कार में शव मिला । जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बर्रा थाने की पुलिस घटना की जाँच में जुट गई । बॉडी को फोरेंसिक जांच के बाद जब बाहर निकाला गया तो मृतक की पहचान आशू यादव नाम से हुई । आशू हाल ही में एक मीडिया संस्थान से जुड़ा था । सूत्रों की माने तो आशू 31 दिसम्बर की रात से लापता चल रहा था,जिस की सूचना स्थानीय को दी जा चुकी थी । वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि 31 दिसम्बर की देर रात आशू बिना बताए रेल बाजार स्थित घर से निकला था और एक जनवरी यानी नए साल के पहले दिन आशू का जन्मदिन भी था । आशू को कई बार फोन भी मिलाया गया लेकिन मोबाइल लगातार बन्द जा रहा था । वहीं पुलिस को मृतक आशु के शव पर कई चोट के निशान मिले हैं । मृतक के शरीर पर चोटों के निशान से प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है की आशू की हत्या से पहले उसकी पिटाई की गई थी और बाद में हत्या कर दी गयी । जिसकी जांच के लिए पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम मार्टम के लिए भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा । वहीं घटना पर पुलिस की तीन टीमें और सर्विलांस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा ।
फाइल फोटो
आस पास के लोगों से पूछताछ में मालूम हुआ कि जिस कार में आशू का शव मिला है । वह एक जनवरी की सुबह से इसी स्थान पर खड़ी थी । अब हत्या किसने और क्यों कि इसका पता तो पुलिस का खुलासा ही बताएगा ।
डीआईजी/एसएसपी के आदेश पर पीड़ित महिला का मुकदमा हुआ दर्ज
आरोपी-आरिफ उर्फ इज़हार
कानपुर । शहर के थाना बेकनगंज निवासी (फातिमा बदला नाम ) का जो अपने माता पिता की इकलौती बेटी है । जिस ने प्रेम विवाह चकेरी थाना अंतर्गत लाल बंगला निवासी आरिफ उर्फ इज़हार से किया था । पीड़ित का आरोप है आरिफ ने मुझ को अपने प्रेम जाल में फसाकर मुस्लिम रीति रिवाज़ व कोर्ट मैरिज कर शादी करी थी । शादी के दिन ही अपने दहेज को देखकर आरिफ ने काफी नाराज़गी जताई शादी के 1 माह बाद ही आरिफ उर्फ इज़हार का असली रंग सामने आया तो मैं दंग रह गयी । इज़हार उर्फ आरिफ का अपना इंटरनेट कैफ़े का काम है जहां तमाम तरह की लड़कियां आती है जिससे उसको लड़कियों से बात करने एव अन्य लड़कियों से अवैध संबंध की बात सामने आई जिस का सबूत आरिफ उर्फ इज़हार के मोबाईल में दूसरी लड़की के साथ फोटो मौजूद थे । जिस को देख कर पत्नी फातिमा ने नाराजगी जताई इस पर पति ने साफ कहा जैसा है वैसा ही रहेगा ज़्यादा विरोध किया तो दूसरी पत्नी भी घर पे ले आऊंगा इसके बाद उस ने मेरे साथ मार पीट शुरू कर दिया इज़हार को अश्लील वीडियो देखने की आदत थी उसने मेरे साथ ज़बरदस्ती अप्रकृतिक संबंध बनाये जिस से उस के गुप्तांग में चोट आ गयी 4 महीने के बाद फातिमा के गर्भवती होने की जानकारी उसके पति को मिली तो वो आये दिन झगड़ा शुरू कर दिया कुछ माह पशचात 7 महीने होने पर पति इज़हार उर्फ आरिफ ने पत्नी को उसके मायके छोड़ दिया जिसके बाद उसने कभी मुड़कर नही देखा 9 माह होने पर फातिमा को बेटी पैदा हुई जिस को वो देखने भी नही आया फातिमा ने अपने माता पिता को बात करने के लिए ससुराल भेजा जिस पर आरिफ उर्फ इज़हार व उसके घर वालो ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया । जिस के बाद पीड़ित महिला संबंधित थाने के चक्कर लगाती रही थाने से आश्वासन के साथ कहा गया बात चीत करके निपटा लो आखिर थक कर पीड़ित महिला (डीआईजी/एसएसपी) प्रतिन्दर सिंह पास गई पूरी बात सुनने के बाद तत्काल डीआईजी ने चेकरी थाने को आदेश दिया जांच कर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जाए जिसपर प्रभारी निरिक्षक चेकरी रवि श्रीवास्तव ने जांच कर तत्काल प्रभाव से मु०स०1098 धारा 498a/377/504/506/323/3/4 मुकदमा दर्ज किया गया ।
फ़ैज़ खान
- « Previous Page
- 1
- …
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- …
- 14
- Next Page »