कानपुर । गत दिवस भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन की कानपुर कार्यकारिणी का गठन किदवई नगर स्थित बिज़नस प्रचार संस्थान पर संपन्न हुआ । संस्था के अध्यक्ष के रूप में अखिलेश कुमार वर्मा, सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह व कोषाध्यक्ष के रूप में रवि कठेरिया ने पदभार संभाला नवीन पदाधिकारियों की सूची में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में अनुराग चतुर्वेदी सहसचिव के रूप में धर्मेंद्र पाल व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुमित कुमार श्रीवास्तव व रिशेष पाल ने कार्यभार संभाला । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने नवनिर्वाचित सभी संघ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए खेल के प्रति संघ के दायित्वों को बताया साथ ही संघ द्वारा आगामी भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों की सूची भी संघ पदाधिकारियों के समक्ष रखी। नवीन कार्यकारिणी गठन उपरांत नवनिर्वाचित सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की जिस प्रकार इस वर्ष संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय खेल प्रसिद्ध प्रतिस्पर्धाओं व ओलंपिक में राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है खेल के क्षेत्र में यह उपलब्धि या दिन प्रतिदिन भारतीयों के लिए बढ़ती जाएंगे नरेंद्र ने यह भी कहा कि जिस प्रकार फाउंडेशन के साथ खेल के प्रति चलाई जा रही इस रचनात्मक पहल में शहर के आर फिटनेस, बिजनेस प्रचार व ईवेंटों इंडिया जैसे प्रतिष्ठान जुड़कर काम कर रहे हैं, निसंदेह भविष्य में जिले एवं राज्य के खेलों की नवीन तस्वीर देखने को मिलेगी। समारोह में मुख्य रूप से फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शादाब अख्तर सहसचिव सुधीर कुमार पाण्डेय फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सूरज सिंह व बिजनेस प्रचार संस्थान से प्रियंका नेगी आदि भी उपस्थित रहीं ।
ग्रीन पार्क क्रीडा उपनिदेशिका का आंतक, छात्रों की जिलाधिकारी से निलम्बित करने की मांग
जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन
कानपुर । क्षेत्रीय कार्यालय की उपनिदेशिका आराजकताओं और तानाशाही, अभ्रदता व क्रीडा संकुल में मनमानी के खिलाफ खेलकूद छात्रों ने जिलाधिकारी पर धरना प्रदर्शन किया । अपनी मांगों को लेकर कहा कि खिलाड़ियों के साथ उपनिदेशिका द्वारा अत्यन्त शर्मिदगी वाला दुर्वव्यहार हो रहा है । खिलाड़ियों को खेल से पलायन करने के लिए मजबूर, महिला व पुरुष खिलाड़ियों की तलाशी लेना, अभ्रद शब्दों का प्रयोग, तलाशी में मोबाइल आदि जमा करा लेना । महिला खिलाड़ियों के शारीरिक स्वरूप पर गन्दी टिप्पणी करना । लड़के व लड़की सभी खिलाड़ियों से गाली देकर अभद्र भाषा में बात करना। खेलों को सुचारू रूप से ना चलाना, बल्कि खेलों को बंद करना। किसी बात पर खिलाड़ियों द्वारा निवेदन करने पर बिना सुने गाली देकर भगा देना । खेल के लिए खेल सामग्री आदि न उपलब्ध कराना।. राष्ट्रीय स्तर व पदक विजेताओं को खेल परिर्वतन के लिए दबाव बनाना। खिलाड़ियों के अभिभावकों के सम्पर्क करने पर दुर्वव्यवहार करना। अभद्रता कर भगा देना । गरीब खिलाड़ियों के साथ उनकी आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी करना। खिलाड़ियों को अपने नेताओं व अधिकारियों से सम्पर्क है उसकी धमकी देना। कोई भी खिलाड़ी किसी को भी मेरी शिकायत करेगा उसका कैरियर खराब कर दूंगी ऐसी धमकी देना। खिलाड़ी अत्यन्त आहात है और खेल को छोड़ने के लिए विवश है। करबद्ध निवेदन है कि खेल हित में उपरोक्त बिन्दुओं को संज्ञान में लेकर उपनिदेशिका को निलम्बित कर जाँच कराकर न्यायोचित कार्यवाही करें ।
रोटरी क्लब कानपुर एलिट इंडियन आईडल अकैडमी द्वारा प्रमोट कल्चर का आयोजन
कानपुर । रोटरी क्लब कानपुर एलिट इंडियन आईडल अकैडमी द्वारा प्रमोट कल्चर का आयोजन स्थानीय एकेडमी परिसर काकादेव में किया गया जिसमें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महेश जयसवाल राम बाबू भट्ट ज्ञानेंद्र त्रिपाठी वाह दीनदयाल तिवारी को सम्मानित किया गया व करुणा काल के प्रभावों को देखते हुए आर्थिक सहयोग भी किया गया । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्र शुक्ल व कार्यक्रम का प्रारंभ वर्तमान मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने अपने आशिक वचनों से किया मंडल अध्यक्ष मनोनीत पवन अग्रवाल ने अपने आशीर्वचन कार्यक्रम की सफलता के लिए जिए वह मंडल ट्रेनर पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण जैन ने कार्यक्रम की सफलता की कामना की । कार्यक्रम के दौरान ठुमरी दादरा चैती बारहमासा वाह कजरी जैसे लोकगीत कलाकारों ने प्रस्तुत किए आगंतुकों का स्वागत क्लब अध्यक्ष अनुराग पांडे ने किया संचालन पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने किया पूर्व अध्यक्ष ऋचा गोयल वह पूर्व सचिव विकास पांडे सहित सचिव प्रीति बग्गा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया कार्यक्रम आयोजन में सौरभ राज पांडे सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम कोविड-19 टो काल का अनुसरण करते हुए संपन्न हुआ ।
डांस स्पोर्ट की प्रथम जिला स्तरीय प्रतियोगता का हुआ आयोजन
होली के रंग बिरंगें उल्लास के साथ कानपुर में डांस स्पोर्ट की प्रथम जिला स्तरीय प्रतियोगता का आयोजन V डांस अकादमी न्यू आज़ाद नगर में किया गया
कानपुर । हाल ही मे 2024 ओलिम्पिक खेल मे डांस को स्पोर्ट्स के मापदंड के आधार पर सम्मिलित किया गया है जिसमे डांस की नियमवाली की ज़िम्मेदारी वर्ल्ड डांस स्पोर्ट्स फ़ैडरेशन को दी गई है । जिसके साथ भारत मे भी डांस स्पोर्ट्स के खिलाड़ियो मे खुशी की लहर है । इसी क्रम मे अखिल भारतीय डांस स्पोर्ट्स संघ के बैनर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स संघ ने सभी जिलो मे कार्यक्रम शुरू कर दिये है । कानपुर डांस स्पोर्ट्स संघ के गठन डांस स्पोर्ट्स को सही नियम के साथ सभी डांस के खिलाड़ियो तक पहुचाना है । ओलिम्पिक खेलो मे सम्मिलित होने के कारण अब डांस के खिलाड़ियो को अन्य खेलो की भाती जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओ मे भाग लेने का अवसर मिलेगा साथ ही राज्य और केंद्र की नौकरिओ मे भी अन्य मान्य खेलो की भाती सुविधाए मिलेंगी ।
उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स संघ के सचिव रोहित हंस जी ने कानपुर की प्रथम जिला प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियो को बधाई दी साथ ही जिला अध्यक्ष चंदन कुमार की सराहना की । अध्यक्ष चन्दन कुमार ने प्रतियोगिता के उद्घाटन में जोहिरा सारा रा रा गीत में होली की शुभकामनाएं के साथ नृत्य किया । ये प्रतियोगिता 3 आयु वर्गो मे हुई जिसमे 17 वर्ष से कम, 19 वर्ष से कम, 19 वर्ष अधिक आयु वर्ग । इसमे प्रतिभागी 4 प्रकार से डांस प्रस्तुत करे लेटिन(चा-चा-चा, रूमबा, साम्बा, पासो दोबल और जाइव), स्टैंडर्ड (वल्त्ज, टाँगो, स्लो फोक्ष्ट्रोत, क्विक स्टेप और विएन्नेसे वल्त्ज), सालसा (एकल/जोड़ी), इसके अलावा एकल वर्ग मे ब्रेक डांस, हिप-हॉप, जैज़, टैप, कोंटेंपररी, बेली डांस, फ्री स्टाइल, बॉलीवुड, शास्त्रीय, परंपरागत में खिलड़ियों ने प्रस्तुति दी । इस प्रतियोगिता मे चयनित खिलाड़ी आगामी प्रदेश प्रतियोगिता के भाग लेंगे ।
उपाध्यक्ष मोहित कुमार, अंश गुप्ता और सह सचिव अनुकृति साहू ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
17 वर्ष से कम में बालिका वर्ग में
स्वर्ण पदक – निशा सिंह
रजत पदक – अर्चिता थापा
कांस्य पदक – हर्षिता सोनी
19 वर्ष से कम बालिका वर्ग में
स्वर्ण पदक – सिद्धि कटियार
रजत पदक – अलीना सिद्दीकी
कांस्य पदक – सौम्य रानी
19 वर्ष से कम बालक वर्ग
स्वर्ण पदक – अभय द्विवेदी
रजत पदक – आदित्य कश्यप
कांस्य पदक – आयुष बाजपाई
19 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग
स्वर्ण – रिया कश्यप
रजत पदक – शिवांगी यादव
कांस्य पदक – शालिनी
सभी विजेताओ को अध्यक्ष चंदन कुमार और आशिक राणे ने मैडल पहना कर सम्मानित किया ।
डांस स्पोर्ट्स के साथ अब खिलाड़ियो को खुद को अपने हुनर के साथ राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका मिलेगा ।
टैली फिल्म पटकथा को लेकर वार्ता का आयोजन
कानपुर । तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर जी महराज एवं अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज की तप साधना पर आधारित टैली फिल्म तपस्वी की तपश्चर्या का निर्माण अन्तर्मना धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास द्वारा किया जा रहा है । इस टैली फिल्म की पटकथा एवं निर्देशन प्रदीप विजय जैन द्वारा किया जा रहा है । इस टैली फिल्म को बनाने में टीम वर्क जिन आगम प्रभावना समिति कानपुर द्वारा किया जा रहा है । महामंत्री संजय जैन ने बताया कि इस टैली फिल्म में दिगम्बर जैन साधुओं की तपस्या, त्याग व दैनिक च्याओं को दिखलाया जायेगा । इसकी शूटिंग कानपुर के अतिरिक्त आउटडोर लोकेशन में सम्भवंतः चम्पापुर जी तीर्थ क्षेत्र एवं कोडरमा ( बिहार) में की जायेगी । टैली फिल्म की स्क्रिप्ट पूजन का कार्यक्रम आज स्थानीय मर्चेन्ट चैम्बर सिविल लाइन्स स्थित कानफ्रेंन्स हाल में पं0 सुमित जी शास्त्री के सानिध्य में सम्पन्न हुआ तत्पश्चात् प्रेस कानफ्रेंस का आयोजन किया गया । प्रेस कानफ्रेंस में तपस्वी की तपश्यचर्या टैली फिल्म के पटकथा लेखक तथा निर्देशक श्री प्रदीप विजय जैन ने फिल्म के विभिन्न पहलुओं और प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुये बतलाया कि कैसे एक आधुनिक परिवार में जैन संतो की तपश्चर्या देख कर धार्मिक संस्कारों का जागरण होता है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप जैन तिजारा, प्रदीप जैन गुरू, संजय जैन, संदीप जैन तिजारा, राजीव जैन मोना, मोहित जैन, विकास जैन, अजीत जैन गुरू, संतोष जैन, मनीष जैन, हेम जैन आदि उपस्थित थे ।
कैरम प्रतियोगिता में कानपुर नगर से अफ्फान खान ने बाजी मारी
कानपुर । कानपुर नगर में कैरम प्रतियोगिता खान कैरम क्लब बेगमगंज रेल पटरी क्षेत्र से अफ्फान खान एवं बाबू पुरवा से रईस के बीच कैरम प्रतियोगिता संपन्न खान कैरम क्लब मैं संपन्न हुआ जिसमें रनर के तौर पर रईस एवं विनर अफ्फान ने बाजी मार कर कानपुर नगर का कैरम प्रतियोगिता में गौरव बढ़ाया । शकील कैरम चैंपियन ने प्रथम कानपुर प्रतियोगिता के विनर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर विनर अफ्फान बताया कि बचपन से ही मुझे कैरम खेलने की प्रेरणा पिता से मिली अपने माता-पिता का धन्यवाद करता हूं कि आज उनके आशीर्वाद से मुझे प्रथम पुरस्कार मिला आगे और भी कैरम प्रतियोगिता में भाग लेकर कानपुर के साथ-साथ और जिलों में भी खेल कर भारत का नाम ऊंचा करूंगा । मुख्य रूप से मेराब शकील चैंपियन, मनवा, मो वासिक आदि लोग मौजूद रहे ।
सरकार खनन माफियाओं के साथ है, निषाद समाज के साथ नहीं- प्रियंका गांधी
नदियों से जुड़ा है समाज का जीवन, निषाद समाज समझता है नदियों का दर्द- प्रियंका गांधी
काले कृषि कानून कुछ खरबपतियों के लिए वैसे ही जैसे यूपी सरकार खनन माफियाओं के साथ- प्रियंका गांधी
निषादों के पट्टे की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस, कानूनी मदद देगी कांग्रेस- प्रियंका गांधी
टूटी नावों तक गांव की निषाद महिलाओं के साथ पहुंची प्रियंका गांधी
प्रयागराज/लखनऊ 21 फरवरी 2021।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज प्रयागराज पहुंचकर प्रशासन द्वारा निषाद समुदाय की जीविका के साधन नावें- जो पूरी तरह तोड़कर नष्ट कर दी गयी थीं, पीड़ित निषाद समुदाय के गांव में पहुंचीं और उनका दुख-दर्द जाना।
कांग्रेस महासचिव पुलिस प्रशासन द्वारा निषाद समुदाय की महिलाओं और बच्चों के साथ किये गये क्रूर व्यवहार पर प्रयागराज पहुंची।
प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचने पर प्रियंका गांधी का नाविक सुजीत निषाद ने स्वागत किया, सुजीत निषाद ने पिछले प्रयागराज दौरे पर प्रियंका गांधी के साथ नाव चलायी थी। इसके साथ ही नाविक बलिराम साहनी भी मौजूद रहे जो गंगा यात्रा के दौरान प्रियंका के साथ रहे थे।
प्रियंका गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर नाविक सुजीत निषाद और बलिराम साहनी बंसवार गांव पहुंचे जहां निषाद समुदाय का पुलिस उत्पीड़न किया गया था।
बंसवार गांव पहुंचकर पीड़ित महिलाओं से मिलकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं आपकी समस्याओं और दुःख को समझने के लिए यहां आयी हूं। पिछले साल जब गंगा यात्रा में मैं गयी थी आप मेरे साथ थे। इन्होने मुझे बताया कि किस तरह से पहले पट्टे मिलते थे आपका अधिकार होता था और आपको कुछ चीजों की छूट थी। छूट इसलिए दी गयी थी क्योंकि उस समय की सरकार यह समझती थी कि आपके अधिकार क्या हैं। वह यह बात समझती थी और पूरी दुनिया इस समय समझ रही है जो पर्यावरण है, नदिया हैं, जंगल है जो उसके आसपास रहते हैं उनकी कमाई उसी से है वह उसकी हानि कभी नहीं कर सकते ।
उन्होंने पीड़ितों से बात करते हुए कहा कि जो बड़े-बड़े उद्योगपति हैं, ठेकेदार हैं उनका जीवन तो नदी, जंगल से जुड़ा नहीं होता और तब जो वह व्यापार करते हैं उनको कोई मतलब नहीं होता कि नदी की हानि हो रही है, जंगलों की हानि हो रही है। यह समझ आप में है। क्योंकि आप पुश्तों से यह काम कर रहे हैं और इसी काम पर आपका जीवन निर्भर है इस काम के बिना आपका जीवन मुश्किल है। तो यह बात जब सरकार समझती है तो ऐसे नियम कानून नीतियां क्यों नहीं बनाती जिससे आपका भला हो, नदी का भला हो ।
उन्होंने कहा कि आज की सरकार आपके लिए नहीं चल रही है। अलग-अलग माफियाओं के लिए चल रही है। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा कि किसानों का आंदोलन चल रहा है । उनकी समस्याओं को भी सरकार नहीं समझ रही है ।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आपकी समस्याओं को यह सरकार समझ नहीं रही है या पूरी तरह से समझ रही है लेकिन मदद नहीं करना चाहती। जो कृषि कानून बनाये गये हैं उससे किसान का नुकसान हो रहा है । बड़े बड़े उद्योगपति खरबपति उनका फायदा हो रहा है । उसी तरह से जो कानून गंगा नदी और यमुना नदी और नदियों पर लागू हो रहा है वह कानून आपकी भलाई के लिए नहीं है नदी की भलाई के लिए हैं वह कानून इसलिए लागू किये जा रहे हैं ताकि उनसे उद्योगपतियों को लाभ पहुंच सके। यह कानून इस तरह लागू किया गया है कि वह अपना कारोबार कर सकते हैं, वह नदी से कमाई कर सकते हैं लेकिन आप नहीं कर सकते ।
उन्होंने कहा कि मैं आपकी पीड़ा समझ सकती हूं। सरकार, पुलिस प्रशासन को शर्म आनी चाहिए। जिस तरह से मैंने वीडियो देखा कि किस तरह आपके बच्चों को मारा गया। हम इस मुद्दे को उठायेंगे ।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आप की नाव तोड़ी है इस मुद्दे को हम उठायेंगे। पूरी तरह से आपकी लड़ाई लड़ेंगे। यह आपकी बहादुरी है।आपने बहुत मदद की है इस सरकार की। आपके वोट से यह सरकार बनी है । लेकिन भूल गये हैं मैं बार बार कहती हूं जो नेता हैं जब वह भूल गए हों कि उन्हें सत्ता किसने दी है तो वह भटकने लगता है इनको समझ में आया है कि बनाने वाले आप है, आपने इनको सत्ता किस लिए दी है, आपके लिए इन्हे काम करना चाहिए और कहा कि बसवार, प्रयागराज में यूपी सरकार के प्रशासन ने निषाद बहनों-भाइयों की नावें तोड़ दी थीं। महिलाओं ने बताया कि उनके साथ भी ज्यादती की गई। प्रशासन ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। निषाद बहनों – भाइयों के कहने पर यमुना के तट पर पुलिस द्वारा तोड़ी गई नावों को देखने गई। सभी नाविकों ने अपनी पीड़ा बताई। ये अन्याय है ।
प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके जाने के बाद यदि निषाद समुदाय को प्रताड़ित किया जायेगा तो हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस नेता हैं आपकी मदद करेंगे और आपके साथ खड़े रहेंगे। आपकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे और उत्पीड़न नहीं होने देंगे। ।
महासचिव प्रियंका गांधी दो किलोमीटर पैदल चलकर निषाद समुदाय की महिलाओं और कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुंची। जहां पर निषादों की नावों को पुलिस प्रशासन तोड़ा था ।
कोलकाता में नृत्य प्रस्तुत कर कानपुर का नाम किया रोशन
कानपुर । इंडी रॉयल क्वीन की संस्था के द्वारा मिस और मिसेज वेस्ट बंगाल, जे.डब्लू. मैरियट कोलकाता में आयोजित हुआ । जिसमें शहर की जानी मानी हस्ती डॉ.राखी बाजपेई निर्णायक मंडल में शामिल हुई । इस प्रतियोगता में सेलिब्रिटी गेस्ट अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता और सेलेब्रिटी होस्ट अमन यत्न वर्मा शामिल हुए । इस प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया क्वीन ग्लैमरस क्वीन ऑफ सबस्टेंस रोली त्रिपाठी भी शामिल हुई । डॉ. राखी बाजपेई ने सभी प्रतियोगियो को नृत्य की बारीकियों से अवगत कराया और अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया सब की जबान पर वाह-वाह के बोल एवं सब ने ताली बजाकर नृत्य का स्वागत किया साथ ही साथ मुख्य अतिथियों ने मनोबल बढ़ाया कहा कि ऐसी कला ना कभी देखा था ना ऐसा देखने को मिलेगा तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंच झूम उठा ।
कानपुर की बेटी शैलज़ा बनी मिस टीन इंडिया आइकन 2021
कानपुर । वैसे तो कानपुर उत्तर प्रदेश का औद्योगिक शहर है पर अब कानपुर शहर हर एक मंच के लिए उभरता हुआ नजर आ रहा है । आपको बताते चले हाल ही में कानपुर शहर की बेटी शैलज़ा ने गोरखपुर से मिस टीन इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया और अब मिस इंडिया प्रतियोगिता 2022 में भी बाजी मारने को तैयार है । शैलजा ने मीडिया कवरेज के दौरान बताया कि इस मुकाम को हासिल करने में पूरा श्रेय अपने पिता दिलीप कुमार, दीप इंटरटेनमेंट के डायरेक्ट दीपक गुप्ता को देना चाहती है क्योंकि इन्होंने हमेसा मुझे ऊर्जान्वित किया है जिस कारण मैं आज यहाँ तक पहुंची हूं ।
शैलजा कानपुर के दीप एंटरटेनमेंट के दीपक गुप्ता की स्टूडेंट है और शिवा तिवारी (मॉडल)का भी पूरा सहयोग रहा है ।
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे और सीसामऊ विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने शिरकत की इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम संयोजक अमन मिश्रा सेलेब्रिटी मैनेजर, राजकुमार वर्मा ,विकास पासवान ,रोहित कुमार ,मनोज कुमार ,नितेंद्र पासवान और नीरज कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
72वे गणतंत्र दिवस के दिन किया जाएगा ऐ वतन गाने का शुभारंभ
कानपुर । देश भक्ति आमतौर पर भारत देश में रहने वाले हर व्यक्ति के अंदर बसी है । कुछ लोग ही देश भक्ति के गीत बना कर अपनी देशभक्ति को उजागर करते हैं । वैसे तो काफी देश भक्त गीत बने हैं मगर अब की 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ‘ऐ वतन गाने को’ प्रकाशित कर अपनी देशभक्ति के जज्बे को जगजाहिर कर रहे हैं । देश भक्ति पर एक अलग तरीके से ‘ए वतन गाना’ आदित्य अग्रहरी एवं उर्वशी बाजपेई और उनकी टीम ने मिलकर इस गाने को तैयार किया है । जिस को 26 जनवरी वाले दिन इस गाने को हम सभी को सामने रख अपने देश के प्रति अपने जज्बे को गीत में क्या करें प्रकाशित कर रहे हैं ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- Next Page »