*मोहम्मद सादिक़*
पहली फ़िल्म मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU)में आयरन मैन (2008),जो कि पैरामाउंट पिक्चर्स की भी थी ।जब कि यूनिवर्सल पिक्चर्स ने द इनक्रेडिबल हल्क। पैरामाउंट ने आयरन मैन 2(2010)में भी काफी साथ दिया था और उस ही के बाद आई
थॉर (2011)और कैप्टन अमेरिका :द फर्स्ट एवेंजर (2011)उस ही के बाद से वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स ने मार्वल की मोवीओ में साथ देना शुरू कर दिया। 2012 की मूवी द अवेंजर्स के आते ही एमसीयू का फेस 1 का सफर पूरा हो गया ।फेस 2 में आती हैं आयरन मैन 3(2013)थॉर:द डार्क वर्ल्ड (2013),कैप्टन अमेरिका:द विंटर सोल्जर(2014),गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी(2014),अवेंजर्स :एज ऑफ अल्ट्रॉन(2015),और ऐंट-मैन(2015)।
कैप्टन अमेरिका:सिविल वॉर(2016)जो कि मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU)के फेस 3 की पहली मूवी और उसके बाद डॉक्टर स्ट्रेंज(2016),गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम-2 (2017),स्पाइडर- मैन :होमकमिंग (2017),थॉर:रैगनारॉक(2017),ब्लैक पैंथर(2018)और अवेंजर्स:इंफिनिटी (2018)उसके बाद ऐंट-एंड द वास्प (2018),फिर कैप्टन मार्वल(2019), और अवेंजर्स:एन्डगेम(2019) और उसके बाद आएगी स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम और इसी के साथ मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स(MCU)के फेस 3 का अंत होता हैं। हालाँकि मार्वल में डेडपूल की मूवीज भी आती हैं और एक्स मेन की भी लेकिन वोह मैने इस लिस्ट में नहीं डाली क्योंकि वोह फॉक्स स्टार सेंचुरीज के तहत बनाई गई है।
हालांकि काफी एक्टरों का कॉन्ट्रक्ट भी खत्म ही रहा है।अवेंजर्स एन्डगेम के साथ।
मूवी /रिव्यु -अवेंजर्स एन्डगेम (स्पॉइलर फ्री)
मुसद्दीक़ शौकत
मूवी रेटिंग-⭐⭐⭐⭐1/2
मूवी -अवेंजर्स एन्डगेम
कास्ट -रोबर्ट डौनी जूनियर,क्रिस इवान्स,क्रिस हेम्सवर्थ,स्कारलेट जॉनसन,जेरेमी रेनर, डॉन चैदले,कैरेन गिलेन,पॉल रूढ़,ब्री लार्सन आदि ।
डायरेक्टर-जो रूसो &अन्थोनी रूसो
स्टोरी राइटर-क्रिस्टोफर मार्कस ,स्टीवन मैकफ़ीली
11 साल में 22 फिल्मे और 20-25 सुपरहीरोज़ दिखाके मार्वल ने अपने सिनेमेटिक यूनिवर्स का अलग ही इतिहास रच दिया है।मार्वल की सारी मूवीज एक दूसरे से जुड़ी होती है और यही मार्वल की खासियत है ।अवेंजर्स एन्डगेम कुछ सुपरहीरोज़ का आखिरी अध्याय है।इसके बाद शायद ही वे किसी मूवी में दिखे ।अवेंजर्स एन्डगेम की कहानी भी वही से शुरू होती है जहां से इनफिनिटी वॉर खत्म होती है ।अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर में पहली बार सारे सुपरहीरोज़ एकसाथ आये और ज़्यादातर सुपरहीरोज़ थानोस की चुटकी से धूल बनके विदा हो गए जैसे – स्पाइडर मैन ,ब्लैक पैंथर,डॉ स्ट्रेंज,स्टार लार्ड,ग्रूत, बकी, फैलकन,मैंटिस, आदि ।लेकिन कुछ हीरोज इस युद्ध मे गायब थे जैसे ऑइंटमेंट , कैप्टेन मार्वल आदि जो हमे इंफिनिटी वॉर के बाद ऑइंटमेंट एंड द वास्प और कैप्टेन मार्वल मूवी में दिखे।थानोस अपने मकसद में कामयाब हो गया और उसने आधी दुनिया को मिटा दिया ।लेकिन बचे हुए सुपरहीरोज़ को अपने दोस्तों को खोने का गहरा सदमा लगा और उन्होंने ये फैसला किया कि उनके पास एक आखिरी मौका है अपने दोस्तों को वापस लाने का ।तभी यह सब एक होते है । आयरनमैन (रोबर्ट डौनी जूनियर),कैप्टेन अमेरिका(क्रिस इवान्स),थॉर(क्रिस हेम्सवर्थ),ब्लैक विडो(स्कारलेट जॉनसन),हौकेए(जेरेमी रेनर),राकेट,वॉर मशीन(डॉन चैदले),नेबुला(कैरेन गिलेन),ऑइंटमेंट(पॉल रूढ़)और मार्वल की सबसे शक्तिशाली सुपरहीरो कैप्टेन मार्वल (ब्री लार्सन) निकलते है अपने आखिरी मौके में मिशन पर और थानोस से फाइनल मुकाबले के लिए जिसे दर्शक एक साल से देखने को बेताब थे।इससे ज़्यादा कहानी बताना एक स्पॉइलर होगा। तारीफ करनी पड़ेगी जो और अन्थोनी रुस्सो की जिन्होंने 3 घंटे में मार्वल फैन्स को ऐसी मूवी दिखा दी जो अकल्पनीय थी। सारे एक्टर्स ने धमाकेदार पर्फोमेंस दी । विलीन के लिहाज से जोश बरोलीन ने बढ़िया किया । और मार्वल के बॉस केविन फैजी को भी मानना पड़ेगा जिन्होंने 3 घण्टे नही पूरे 11 साल तक फैंस को ऐसी सुपरहीरोज़ मूवीज दिखाई। अवेंजर्स एन्डगेम भी इंफिनिटी वॉर की तरह भावुक करदेने वाली संवेदनशील मूवी है।बस फर्क सिर्फ इतना है कि इंफिनिटी वॉर में जो हीरोज मरे वो वापस आगये लेकिन जो एन्डगेम में मरे वो हमेशा के लिए विदा हो जाएंगे।ज़ाहिर है जिन किरदारों के साथ करोड़ो फैंस का साथ रहा उनके विदा होने का यह भावुक समय है।हॉल में बैठे सभी फैंस की आंखों में आंसू थे कुछ फूट-फूट कर रोने लगे ।इस मूवी में एक्शन ,कॉमेडी ,ट्रेजेडी और इमोशनल हर पल है।आखिर में यह मूवी सुपरहीरो फैंस के लिए एक इतिहासिक मूवी होगी
स्पीडर् मैन फार फ्रॉम होम का ट्रेलर हुआ रिलीज
MUSADDIQ SHAUKAT
हॉलीवुड । मार्वल स्टूडियो का अब यह एक और बड़ा साल है। सबसे पहले, स्टूडियो ने कैप्टन मार्वल का ट्रेलर दिया । जो एक महिला सुपरहीरो मूवी है जो 8 मार्च को रिलीज होगी।फिर फैंस को 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली एवेंजर्स सीरीज़ की एवेंजर्स: एंडगेम्स का ट्रेलर दिखा जिसने सिर्फ 24 घंटे में ही धमाल मचा दिया । और अब स्पाइडर मैन की बारी आई है ।स्पाइडर-मैन:फार फ्रॉम होम, टॉम हॉलैंड अभिनीत स्पाइडर मैन होमकमिंग का सीक्वल है। मार्वल ने इसका पहला टीज़र ट्रेलर जारी किया है। यह आँट मे (मेरिसा टोमि) और एमजे (ज़ेंडाया) को वापस लाता है, लेकिन जेक गाइनेहाल के मिस्टीरियो को भी पेश करता है।
स्पाइडर-मैन:फार फ्रॉम होम के ट्रेलर में हम देखते है कि पीटर पार्कर (टॉम हॉलैंड) अपने हाई स्कूल के सहपाठियों के साथ यूरोप यात्रा पर निकलता है, पर बीच मे ही निक फ्यूरी उसे एक मिशन दे देते है ।ट्रेलर में हमे मूवी का विलेन मिस्टीरिओ भी दिखता है ।ट्रेलर में निक फ्यूरी को देखके चौकते है क्योंकि अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में हमने बहुत से हीरो को धूल बनते देखा था लेकिन लगता है कि स्पाइडर मैन और बाकी हीरोज सब वापस आ गये है । ट्रेलर में आयरन मैन नही दिखने से सारे फैन को निराशा हाथ लगी है कि वो कही अवेंजर्स एन्डगेम में मर ना जाये तभी वो हमें इस ट्रेलर में नही दिखा । टीज़र में हमे स्पाइडर मैन का नया सूट भी दिखाया गया है ।अब देखना दिलचस्प होगा कि स्पाइडर मैन अब नए अवतार में क्या कर सकता है
*UNT NEWS*
: स्पीडर् मैन फार फ्रॉम होम का ट्रेलर हुआ रिलीज
स्पीडर् मैन फार फ्रॉम होम का ट्रेलर हुआ रिलीज
MUSADDIQ SHAUKAT
हॉलीवुड ।मार्वल स्टूडियो का अब यह एक और बड़ा साल है। सबसे पहले, स्टूडियो ने कैप्टन मार्वल का ट्रेलर दिया । जो एक महिला सुपरहीरो मूवी है जो 8 मार्च को रिलीज होगी।फिर फैंस को 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली एवेंजर्स सीरीज़ की एवेंजर्स: एंडगेम्स का ट्रेलर दिखा जिसने सिर्फ 24 घंटे में ही धमाल मचा दिया । और अब स्पाइडर मैन की बारी आई है ।स्पाइडर-मैन:फार फ्रॉम होम, टॉम हॉलैंड अभिनीत स्पाइडर मैन होमकमिंग का सीक्वल है। मार्वल ने इसका पहला टीज़र ट्रेलर जारी किया है। यह आँट मे (मेरिसा टोमि) और एमजे (ज़ेंडाया) को वापस लाता है, लेकिन जेक गाइनेहाल के मिस्टीरियो को भी पेश करता है।
स्पाइडर-मैन:फार फ्रॉम होम के ट्रेलर में हम देखते है कि पीटर पार्कर (टॉम हॉलैंड) अपने हाई स्कूल के सहपाठियों के साथ यूरोप यात्रा पर निकलता है, पर बीच मे ही निक फ्यूरी उसे एक मिशन दे देते है ।ट्रेलर में हमे मूवी का विलेन मिस्टीरिओ भी दिखता है ।ट्रेलर में निक फ्यूरी को देखके चौकते है क्योंकि अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में हमने बहुत से हीरो को धूल बनते देखा था लेकिन लगता है कि स्पाइडर मैन और बाकी हीरोज सब वापस आ गये है । ट्रेलर में आयरन मैन नही दिखने से सारे फैन को निराशा हाथ लगी है कि वो कही अवेंजर्स एन्डगेम में मर ना जाये तभी वो हमें इस ट्रेलर में नही दिखा । टीज़र में हमे स्पाइडर मैन का नया सूट भी दिखाया गया है ।अब देखना दिलचस्प होगा कि स्पाइडर मैन अब नए अवतार में क्या कर सकता है
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा रोमांचक मुकाबला टाई
भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया दूसरा वनडे मैंच दोनों ही टीमों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बराबरी पर छूट गया। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अंतिम गेंद में पांच रनों की जरूरत थी, लेकिन शाई होप मात्र चौका ही लगा सके। इससे वेस्टइंडीज टीम भी 321 रन ही बना सकी।
वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने सबसे अधिक नाबाद 123 व हेटमायर ने 94 रन बनाए। भारत की ओर से मिले 322 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका मोहम्मद शमी ने दिया। शमी ने कीरेन पॉवेल को 18 के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। वहीं चंद्रपाल हेमराज 24 गेंदों में 32 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। मार्लन सैमुअल्स से वेस्टइंडीज को काफी उम्मीदें थी, लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर वो भी चकमा खा गए और बोल्ड हो गए। सैमुअल्स को 13 के स्कोर पर कुलदीप ने पवेलियन भेजा।
हालांकि चौथे विकेट के लिए हेटमायर ने होप के साथ मिलकर 143 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। हेटमायर ने इस दौरान अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह इसे शतक में तबदील नहीं कर सके और 94 रन बनाकर चहल की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं पॉवेल 18 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर रोहित शर्मा को अपना कैच थमा बैठे। शाई होप ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा। इसके बार कप्तान जेसन होल्डर 12 व नर्स 5 रन बनाकर आउट हो गए।
अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 14 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 13 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन, शमी, यादव व चहल ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे। भारत के लिए कप्तान कोहली ने सबसे अधिक नाबाद 157 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रायडू 73, धवन 29 व धोनी ने 20 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से मेकॉय व नुरसे ने दो-दो तथा रोंच व सैमुअल ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच- विराट कोहली
जन्मदिन विशेष- परिणीति चौपड़ा
फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ से डेब्यू करने वाली परिणीति चोपड़ा अपने चुलबुले अंदाज को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। अपनी पहली ही फिल्म से उन्हें पहचान मिली और बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी। फिर आई परिणीति चोपड़ा की फिल्म इश्कजादे। अर्जुन कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की थी। उन्होंने इस फिल्म से ये साबित कर दिया कि उनके अंदर वो हुनर और जुनून है, जिससे एक मुकाम हासिल किया जा सकता है। आज उनके जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ीं कुछ खास बातें…
🔶 परिणीति का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता पवन चोपड़ा एक बिजनेसमैन हैं। मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उनकी चचेरी बहन हैं।
🔶 परिणीति ने अंबाला के ही जीसस एंड मैरी कान्वेंट से पढ़ाई की। पढा़ई में परिणीति हमेशा से ही काफी धुरंधर रही हैं। वो एक इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं। परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स किया।
🔶 पढ़ाई के दौरान वो नए छात्रों की ओरिएंटेशन क्लासेज भी लिया करती थीं, उन्होंने मैनचेस्टर फुटबॉल क्लब के कैटिरंग डिपार्टमेंट के टीम लीडर के तौर पर भी पार्ट टाइम काम किया। परिणीति साल 2009 में आई आर्थिक मंदी के कारण मैनचेस्टर से भारत लौट आईं।
🔶 मुंबई आने पर परिणीति ने यश राज फिल्म्स में पब्लिक रिलेशन कंसलटेंट के तौर पर काम किया। इस दौरान परिणीति ने दिल बोले हड़िप्पा’, ‘रॉकेट सिंह’, ‘बदमाश कंपनी’, ‘लफंगे परिंदे’ और ‘बैंड बाजा बारात’ जैसी सफल फिल्मों में मैनेजमेंट का काम संभाला। बाद में इसी बैनर ने उन्हें बतौर अभिनेत्री भी लांच किया।
🔶 यश राज फिल्म्स में काम करते समय परिणीति ने एक दिन रानी मुखर्जी की पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया था। परिणीति मे बताया कि सबसे पहली बार रानी ने ही उन्हें बताया कि उनमें वो बात है जो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस में होनी चाहिए।
🔶 परिणीति को पहले फिल्मों और एक्टिंग में खास रूचि नहीं थी। वह इस प्रोफेशन में इसलिए भी नहीं आना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें बहुत मेकअप लगाना पड़ता। हालांकि, जब उन्होंने बहन प्रियंका का काम देखा तो उनकी सोच में बदलाव हुआ।
🔶 परिणीति शास्त्रीय संगीत की भी काफी अच्छी जानकार हैं। उन्होंने संगीत में बीए आनर्स भी किया हुआ है। ‘हंसी तो फंसी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘किल दिल’ और ‘मेरी प्यारी बिंदू’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं परिणीति ने पहली बार फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में गाना भी गाया।
🔶 परिणीति को अभिनेता सैफ अली खान बेहद पसंद हैं। एक इंटरव्यू में परिणीति मे बताया था कि वो लेज़ के पैकेट जमा करती थीं क्योंकि उन पर सैफ की तस्वीर बनी होती थीं। जब भी वो कभी सैफ या करीना से मिलती हैं तो वो बस इसी बारे में बात करती है कि सैफ को लेकर वो कितनी जूनूनी थीं।
🔶 फिल्मों में परिणीति के काम की तो खूब सराहना हुई, लेकिन उनके वजन के कारण काफी आलोचना भी हुई। परिणीति ने खुद को फिट करने का फैसला किया और देश छेड़ दिया। उन्होंने ऑस्ट्रिया में डेटॉक्स प्रोग्राम को फॉलो किया। यह वजन कम करने की एक विधि है, इसमें कोई सर्जरी नहीं की जाती।
हाल ही में परिणीति की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ रिलीज हुई। इसमें अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। हालांकि, यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।
कप्तान कोहली और रोहित के शतक की बदौलत भारत की वेस्टइंडीज पर शानदार जीत
कप्तान विराट कोहली (140) और उपकप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 152 रनों की बदौलत भारत ने गुवाहाटी में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शिमरॉन हेटमेयर के शतक की बदौलत 322 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत ने 42.1 ओवर में दो विकेट खोकर 326 रन बनाकर मैच जीत लिया।
323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 10 के स्कोर पर उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चार रन बनाकर ओशेन थॉमस की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारतीय बल्लेबाजों के लिए शुरुआत में रन बनाना आसान नहीं था लेकिन एक बार जमने के बाद रोहित और कोहली ने विकेट पर टिककर बल्लेबाजी की और विकेट के हर ओर शॉट लगाए।
विराट कोहली ने इस बीच अपने वनडे करियर का 36वां शतक लगाया। बतौर कप्तान यह कोहली का 14वां वनडे शतक था। अब सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से पीछे हैं जिन्होंने 22 वनडे शतक लगाए। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 246 रनों की साझेदारी की। यह भारत के लिए रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी थी। कोहली के बाद रोहित ने भी शानदार शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 20वां शतक था। रोहित 152 रन बनाकर नाबाद रहे।
मेहमानों के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वेस्ट इंडीज का पहला विकेट 19 के कुल स्कोर पर चंद्रपाल हेमराज के रूप में गिरा। वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हेमराज ने नौ रन बनाए। इसके बाद कीरेन पॉवेल (51) ने शाई होप (32) के साथ मिलकर 65 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती देने की कोशिश की। हेटमेयर ने वेस्ट इंडीज को लड़खड़ाती पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई। हेटमेयर ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक बनाया। 13वां वनडे मैच खेल रहे हेटमेयर ने महज 78 गेंदों में 106 रन बनाए।
बिशू और रोच ने बिना कोई विकेट गंवाए 44 रन और जोड़कर टीम को 322 के स्कोर तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर वेस्ट इंडीज की पारी समाप्त हो गई। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं जडेजा और शमी को दो-दो सफलताएं मिली। अहमद को एक विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच- विराट कोहली
गणतंत्र दिवस परेड में राहुल को पहली पंक्ति में नहीं मिली जगह, प्रदर्शन के बीच ‘पद्मावत’ रिलीज, दिन भर की 5 बड़ी खबरें
गणतंत्र दिवस परेड में राहुल को पहली पंक्ति में नहीं मिली जगह, प्रदर्शन के बीच ‘पद्मावत’ रिलीज, दिन भर की 5 बड़ी खबरें
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड में राहुल गांधी के बैठने की जगह को लेकर राजनीति गरमा गई है. परेड में राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में बेठने की जगह दी गई है. उधर, पद्मावत विवाद में हिंसा को लेकर मुंबई करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं गुरुग्राम में करणी सेना द्वारा बच्चों से भरी स्कूल बस पर हमले को लेकर दुख जताया. वहीं, अमरनाथ हमले में 52 तीर्थयात्रियों की जान बचाने वाले बस ड्राइवर को देश के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है. उधर साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में चल रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया संघर्ष करती नजर आ रही है.
1. गणतंत्र दिवस परेड में राहुल गांधी के बैठने की जगह को लेकर राजनीति गरमाई, इस पंक्ति में मिली जगह
देश में चारों तरफ गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है. दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी 69वां गणतंत्र दिवस राजपथ में परेड की सारी तैयारियां पूरी हो गई है, मगर परेड में राहुल गांधी के बैठने को लेकर राजनीति गरमा गई है. राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस परेड में पहली पंक्ति में बैठने की जगह नहीं दी गई है. इससे कांग्रेस पार्टी नाराज है. हालांकि, राहुल गांधी ने ये साफ कर दिया है कि वह इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
2. पद्मावत हिंसा : मुबई करणी सेना का अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर हिरासत में, उत्तराखंड में भी विरोध
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत गुरुवार को देशभर में रिलीज हो गई है लेकिन कई राज्यों में इस फिल्म को लेकर हुई हिंसा के बाद सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पद्मावत फिल्म को लेकर लगभग 75 फीसदी मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट में चार राज्यों के खिलाफ अदालत की अवमानना की याचिका दाखिल की गई है. इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी
3. CM अरविंद केजरीवाल बोले, गुरुग्राम की स्कूल बस पर हमले की खबर सुनकर रातभर नहीं सो पाया
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरुग्राम के स्कूल में बस में सवार बच्चों पर हमले की खबर सुनकर रात भर मैं सो नहीं पाया, यह डूब मरने वाली बात है. आज अगर भगवान राम जिंदा होते तो ऐसे लोगों को रावण से बदतर सज़ा देते. आपको बता दें कि पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने एक स्कूल बस पर हमला किया था और उस वक्त उस बस में बच्चे सवार थे.
4. अमरनाथ हमले में 52 तीर्थयात्रियों की जान बचाने वाले बस ड्राइवर को मिला उत्तम जीवन रक्षक पदक -अमरनाथ यात्रा के दौरान आंतकी हमले के बीच जान पर खेलकर श्रद्धालुओं की जान बचाने वाला वो ड्राइवर तो याद ही होगा. जी हां, वही गुजरात के रहने वाले बस ड्राइवर शेख सलीम गफूर, जिन्होंने अपनी सूझबूझ और धैर्य का परिचय देते हुए 52 तीर्थयात्रियों की जान बचाई थी, उन्हें केंद्र की मोदी सरकार ने देश के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को 13 लोगों को ‘उत्तम जीवन रक्षा पदक’ सम्मान देने की घोषणा की, जिसमें ड्राइवर शेख सलीम गफूर का नाम टॉप पर है.
5. IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन तीसरे टेस्ट में जारी रहा. जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 187 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान विराट कोहली (54) और चेतेश्वर पुजारा (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन शेष बल्लेबाजों ने बुरी तरह से निराश किया.
दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन तीसरे टेस्ट में जारी रहा. जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 187 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान विराट कोहली (54) और चेतेश्वर पुजारा (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन शेष बल्लेबाजों ने बुरी तरह से निराश किया. निचले क्रम में भुवनेश्वर ने 30 रन की उपयोगी पारी खेलते हुए टीम को 200 रन के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई..जवाब में पहले दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह ओवर में एक विकेट पर 6 रन था. मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर निगाह होगी.केपटाउन में पहला टेस्ट 72 रन से और सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट 135 रन से जीतकर मेजबान टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है.दूसरे दिन चाय के बाद 62.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का स्कोर आठ विकेट पर 175 रन है. एंडिले फेलुकवायो और मोर्ने मोर्केल क्रीज पर हैं. डीन एल्गर (4), कागिसो रबाडा (30), एबी डिविलियर्स (5), फाफ डु प्लेसिस (8), क्विंटन डिकॉक (8),हाशिम अमला (61) और वर्नोन फिलेंडर (35) दूसरे दिन आउट होने वाले बल्लेबाज हैं.हाशिम अमला 61 समेत पूरी टीम 194 पे सिमटी
गंगा मेला के पावन पर्व पर फाग ने बिखेरे रंग
**गंगा मेला के पावन पर्व पर फाग ने बिखेरे रंग * कानपुर संवाददाता — जहां होली के पावन पर्व पर लोग एक दूसरे को गले मिलकर वाह गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद देते हैं वहीं दूसरी तरफ आज जे सेक्टर बड़ा पार्क के पास जन अधिकार एसोसिएशन भारत द्वारा होली मिलन समारोह गंगा मेला के उपलक्ष्य में फाग का आयोजन किया । कार्यक्रम का आयोजन मुख्यता भारतीय सभ्यता वार रीति-रिवाजों पर आधारित था। फाग का माध्यम ना सिर्फ होली के उपलक्ष को बढ़ाने के लिए बल्कि संस्कृति का उजागर करने के लिए किया गया था। कार्यक्रम के संयोजक सुरेश त्रिपाठी के सौजन्य से हमारे हिंदू त्योहारों की खत्म होती प्रथा को जीवंत करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हमारे हिंदू त्योहारों में पहले यह कार्यक्रम आपसी भेदभाव मिटाने के लिए बड़े ही आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाते थे किंतु आज के व्यस्त जीवन में हम लोग अपने त्योहारों की महत्ता को भूलते जा रहे हैं इसीलिए सुरेश त्रिपाठी ने एक छोटी सी पहल की और यह फाग का आयोजन किया जिसमें प्रमुख रुप से उन्नाव से ग्रामीण क्षेत्र से कई लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मूल मंत्र सिर्फ गावों व शहरों की सभ्यता को उजागर करना था कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जन अधिकार एसोसिएशन भारत के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी सुशील मिश्रा सुधीर तिवारी पंकज द्विवेदी राजे त्रिपाठी हर्षित श्रीवास्तव अंकुर चतुर्वेदी रजत गुप्ता हिमांशु श्रीवास्तव ऋषभ बाजपेई (छोटू) सानू द्विवेदी ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी दैनिक जन एक्सप्रेस के संपादक उमेश शर्मा सलभ जायसवाल नीरज शर्मा कई पत्रकार बंधु शामिल रहे।
ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय का मुंबई में निधन
बच्चन परिवार से एक दुखद खबर आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का आज शाम 4 बजे निधन हो गया। पिछले कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे। कृष्णराज राय करीब दो हफ्ते से मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इस दौरान ऐश्वर्या राय ने उनकी देखभाल में कोई कसर नही छोड़ी। पूरा बच्चन परिवार उनकी देखरेख में जुटा था।
दरअसल, कृष्णराज का कुछ समय पहले कैंसर का ऑपरेशन हुआ था जो सफल भी हो गया था, लेकिन कुछ समय बाद डॉक्टर्स को पता चला कि कैंसर उनके दिमाग तक पहुंच गया है। बच्चन परिवार पूरी तरह सदमे में था और इस साल उन्होंने होली भी नहीं मनाई थी। राय परिवार में ऐश्वर्या के अलावा कृष्णराज की पत्नी वृंदा, बेटा आदित्य राय हैं।
आपको बता दें कि बीते साल भी ऐश्वर्या के पिता की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। अभिषेक और ऐश्वर्या अपना हॉलिडे बीच में ही छोड़कर मुंबई लौट आए थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 5
- 6
- 7
- 8
- Next Page »