
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
लखनऊ। 9 मार्च 2025 को गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने स्टेटस क्लब में प्रथम क्लिनिकल अपडेट का आयोजन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम उपचार पद्धतियों और अनुसंधानों की जानकारी डॉक्टरों तक पहुँचाना था, जिससे वे अपने रोगियों को बेहतर इलाज प्रदान कर सकें।कार्यक्रम के दौरान मिर्गी, गुर्दे की बीमारियों, इंटरस्टिशियल फेफड़ों की समस्याओं, नैश और डायबिटीज के प्रभाव, उच्च रक्तचाप के उपचार, डायबिटीज और थायरॉइड बीमारियों के आपसी संबंध जैसे महत्वपूर्ण चिकित्सा विषयों पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने इन बीमारियों के नवीनतम उपचारों, जटिलताओं और नए शोधों की जानकारी साझा की।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. वी. के. मिश्रा ने सभी डॉक्टरों के स्वागत के साथ की। इस अवसर पर चिकित्सा जगत के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. नवनीत कुमार, डॉ. नकुल सिन्हा, डॉ. दीपक दीवान, डॉ. गौरव पांडेय और डॉ. ऋषि शुक्ला शामिल थे। इसके अलावा, डॉ. नंदिनी रस्तोगी, डॉ. ए. के. त्रिवेदी और डॉ. ए. सी. अग्रवाल भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. शुभ्रा मिश्रा और डॉ. श्रीपद ने सभी अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. रंजना यादव ने किया। इस क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस को चिकित्सा क्षेत्र में ज्ञानवर्धन और नवाचारों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
