शाह मोहम्मद
कानपुर । देश विदेश में जिस तरह कोविड-19 का ख़ौफ चल रहा है वही हर कोई सदमे में है साथ लाकडाउन होने के कारण व्यपारी छोटा हो या बड़ा सब अपनी जगह पर है जिंदगी मानो थम सी गई है । कोविड-19 को देख अब लोग घर से भी निकलने से कुछ कतराने से लगे है वही कोई तो है जो लोगो के साथ कंधो से कंधा मिला कर खड़ा है
हम बात कर रहे है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरो की आज वर्ल्ड हेल्थ डे पर डॉक्टरों ने हमेशा की तरह अपना मोर्चा संभालते नजर आए।
इस पर कुछ चर्चा डा.अंकुर गुप्ता जी से हुई जो स्पाइन सर्जन है शहर के मिस्टन रोड टोपी बाजार में सुबह व शाम को आर्यनगर में मरीज़ों को देखते हैं । इन के दूर दराज से आने वाले मरीज जैसे मौदहा, रसूलाबाद, फतेपुर, फरुखाबाद आदि को लाकडाउन में आने की समस्या को देख मरीजों को ऑनलाइन देखा मरीजो को दिलासा दिया डा. ने बताया कि जबतक लाकडाउन समाप्त नही हो रहा है जब तक मेरी पूरी कोशिश है हर किसी की समस्या का किसी ना किसी तरह से निवारण किया जाए हमारे सवांददाता को बताया कि मै नए मरीज़ नही देख रहा हूँ अपने पुराने मरीज़ों को ही देख कर उन की परेशानी को दूर करने की कोशिश कर रहा हूँ । क्लीनिक नम्बर पर फ़ोन कर के आप नम्बर ले लें । फिर आप ऑनलाइन फीस जमा कर दें ।
एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल पर जिला प्रशासन की साथ आई सामाजिक संस्था
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । 108,102 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा हड़ताल किये जाने पर डॉ मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन ने निःशुल्क एम्बुलेंस चालक उपलब्ध कराने को हाथ बढ़ाया है डॉ0मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष मो0इमरान अंसारी ने गत मार्च की अख़बार की खबर को संज्ञान में लेते हुए (जिसमे छापा था की एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जा रहे है) प्रशासन को किसी प्रकार कोविड-19 से लड़ने में असुविधा न हो यह कदम उठाया है,कानपुर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर को निःशुल्क एम्बुलेंस चालक उपलब्ध कराने के लिए दस चालकों की लिस्ट के साथ ज्ञापन दिया Iसाथ ही मो0इमरान अंसारी ने कहा की जैसा की आज पूरा विश्व COVID-19 से लड़ रहा है और कानपुर प्रशासन भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ इस वायरस को हराने के लिए काम कर रहा है वहीं दूसरी ओर कानपुर के 108,102 एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी माँगो को लेकर हड़ताल की घोषणा कर दिया है जो की वर्तमान समय में देश विरोधी और मानवता विरोधी है। जहाँ जिला प्रशासन स्वास्थ सेवा प्रदान करने के लिए काम कर रही है ऐसे समय में एम्बुलेन्स कर्मियों को हड़ताल पर जाना मानवता के खिलाफ है, ऐसे विषम परिस्थिति में हमारी संस्था डॉ मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन जो की समय समय पर स्वास्थय व सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ के काम करती रहती है ऐसे वक़्त हमारी संस्था ने निर्णय लिया है की अगर एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जाते है तो एम्बुलेन्स चालक 108,102 को सुचारु रूप से चालू करने के लिए 50 एम्बुलेंस चालक निःशुल्क उपलब्ध कराएगी ताकि हमारी संस्था जिला प्रशासन की COVID-19 वायरस से लड़ने में सहयोग दे सके I 10 एम्बुलेंस चालकों की लिस्ट जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित की गई है जो तत्काल प्रभाव से निःशुल्क सेवा के लिये उपलब्ध है । हर्षित गुप्ता, सलमान खान,मो ईदुल अंसारी, दुर्गेश राठौर,शिव कुमार सविता,शान मोहम्मद,सद्दाम,मोहम्मद रिजवान,अभिकृत त्रिपाठी,अली हसन साथ ही हमारी उन एम्बुलेंस कर्मियों और संगठनों से सहानुभूति भी है ऐसे में जिला प्रशासन का साथ दे I
कोरोना स्क्रीनिंग में संदिग्ध ना मिलने से क्षेत्र की जनता ने ली राहत की सांस
कानपुर । विदेशी जमाअत में आने वाले लोगों की सेवा में लगे क्षेत्रीय लोगों की शासन द्वारा जांच कराए जाने से कोई भी कोरोना संक्रमित संदिग्ध ना मिलने से क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली है।
विदित हो कि गत माह मार्च की 18 तारीख को धर्म के प्रचार प्रसार के लिए विदेश से एक जमाअत कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छिपयाना की मस्जिद शेख हुमायूं में आई थी । इस जमाअत की सेवा में लगे क्षेत्र के लगभग 25 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया था । उनकी जांच व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा पहले से कर दी गई थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्नलगंज छिपयाना की नीली पोस्ट रोड पर 100 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की लेकिन उनमें किसी के संदिग्ध ना होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली ।
स्वास्थ्य विभाग टीम के डॉक्टर हिमांशु मिश्रा ने बताया हमको क्षेत्र में 25 लोगों की स्क्रीनिंग का आदेश हुआ था,लेकिन क्षेत्रीय लोगों की जागरूकता को देखते हुए 100 से ज्यादा लोगों की हम लोगों ने जांच की है,उन्होंने बताया कि हम लोग कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए सबसे पहले बुखार की जांच करते हैं,उसके साथ मरीज से बुखार नजला,जुकाम आदि के बारे में जानकारी करते हैं,उसमें संदिग्ध पाए जाने पर उस मरीज को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करा दिया जाता है,लेकिन यहां हुई जांच में किसी के संदिग्ध ना पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
डॉ0 हिमांशु ने कोरोना के लिए जागरूकता को देखते हुए व जांच में सहयोग के लिए क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया।कोरोना जांच के समय क्षेत्रीय पार्षद मुरसलीन खान भोलू संबंधित थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह, चौकी इंचार्ज आसिफ सिद्दीकी,राजकुमार यादव,सिपाही लुकमान,संतोष,अशोक कुमार,साथ आदि लोग मौजूद रहे।
मास्क बांटे व क्षेत्र को सैनिटाइज़र कराया : मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर 02 अप्रैल कानपुर नगर मे राशन दुकानों में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जुट रही है मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम ने राशनदुकानों मे उपभोक्ताओं की भीड़ को 1.5 मीटर की दूरी पर लाइन लगवाई, राशन के लिए अँगूठा लगवाने से पहले व बाद मे हाथों को साबुन से धुलवाया व राशन उपभोक्ताओं को मास्क बांटकर उनको मास्क लगवाया कोरोना के बचाव के बारे मे बताया साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम द्वारा वार्डों की गलियों-गलियों तक सैनिटाइज़र कराया।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि मोहम्मदी यूथ ग्रुप कोरोना से बचाव करने व लाकडाउन का पालन करने के लिए जागरुकता के कार्य शहर के अलग-अलग क्षेत्रो मे चला रहा है शहर की गंदगी दूर करने पूरे शहर को सैनिटाइज़र करने मे हो रही लापरवाही के बारे में नगर आयुक्त नगर निगम व राशन वितरण मे आ रही दुश्वारियों के बारे मे जिलापूर्ति अधिकारी व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों से मोबाईल से वार्ता कर परेशानियों व समस्याओं को दूर करने को कहा।
गरीबो, मज़दूरो, बेसहारों की मदद के लिए ग्रुप से जुड़े लोग 22 मार्च से कानपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों मे राशन, भोजन सब्जियों को बांटने मे अपने-अपने निजी वाहनों से उनकी सहायता का कार्य लगातार कर रहे है व प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक भरण पोषण योजना के अन्तर्गत दैनिक जीवन यापन करने वाले पटरी दुकानदार/ रिक्शा/इक्का/तांगा चालक टैम्पो/आटो/ई रिक्शा चालक/दैनिक दिहाड़ी मज़दूर में पल्लेदारी करने वाले/ठेलिया चलाने वालो के आवेदन फार्म भरवाकर जमा कराए जिसमे उन्हे 1000 रु० की मदद मिल सके, पुलिस का भी लाकडाउन का पालन कराने में पुलिस सहयोग ग्रुप की टीम बखूबी अंजाम दे रही है। अल्लाह से यही दुआ है कि हमारे प्यारे मुल्क से कोरोना वायरस जल्द से जल्द पूरी तरह खत्म हो। कानपुर जिला प्रशासन कानपुर शहर के लोगो को परिवार की तरह सहयोग कर रहा है।
ग्रुप की टीम मे इखलाक अहमद डेविड,मोहम्मद आसिफ खान,जमालुद्दीन,मोहम्मद शाबान,हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन,फाज़िल चिश्ती,शेरज़मा अंसारी,आज़म महमूद,फहीम नियाज़ी,तौफीक रेनू,फिरोज़ अहमद,मोहम्मद मुबश्शीर,मोहम्मद अज़हर आदि लोग थे।
कोरोना वायरस के संबंध मे प्रधानाचार्य व एनसीसी के एएनओ की अपील
कोरोना वायरस के संबंध मे प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर व एनसीसी के एएनओ मिलन कुमार सक्सेना पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर ने की अपील
हम सब आपके अभिभावक माता-पिता हैं एवं हम सबसे बड़ा आपका शुभचिंतक कोई और नहीं हो सकता।आप अवगत हैं कि कोराना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं सभी का आवाहन किया है और सहयोग मांगा है।अत: हम सब आपसे अपील करते हैं कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने-अपने घरों, हॉस्टल अथवा जहां भी हैं वही रहे।ट्रेन,बस, हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड़ वाले सार्वजनिक वाहनों/साधनों से यात्रा न करें।इस प्रकार के साधन से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है। पुनः अपील है कि प्यारे बच्चे घर हॉस्टल या जहां हैं वहीं पर सुरक्षित रहें एवं देश की इस लड़ाई में सहयोग करें। राकेश कुमार यादव पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर मिलन कुमार सक्सेना पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर
शिक्षको को कोरोना से बचाव हेतु सामग्री उपलब्ध कराई जाए: कुलदीप यादव
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ संघ उत्तर प्रदेश की एक आपात बैठक आज पंडित परमानंद स्कूल श्याम नगर में संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए कुलदीप यादव ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना को एक महामारी घोषित किया गया है तथा प्रदेश विद्यालयों को भी 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा10 व कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से होना सुनिश्चित है मूल्यांकन केंद्रों पर भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित होंगे तथा भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न होगी जबकि कोरोना से बचाव के लिए जितने भी दिशा निर्देश जारी हो रहे हैं उन पर भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाना प्रतिबंधित किया जा रहा है जबकि मूल्यांकन केंद्रों में भारी भीड़ इकट्ठा होगी आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाधिकारी महोदय से यह मांग करता है कि मूल्यांकन केंद्रों पर समुचित सफाई, व्यवस्था समुचित पेयजल की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार हेतु एक डॉक्टरों का दल,पर्याप्त मात्रा मे सैनिटाइजर एवं उच्च क्वालिटी के मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए जिससे इस महामारी से बचाव कर मूल्यांकन कार्य किया जा सके संगठन यह भी मांग करता है कि यदि संभव हो तो जब इस महामारी का प्रभाव कुछ कम हो तब तक के लिए मूल्यांकन का आगे बढ़ा दिया जाए बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील बाजपेई रमाकांत कटिहार महेश बाबू आर के पांडे के0के0 चौबे एसबी शुक्ला संजय यादव चंद्रभान कटियार जसजीत कौर जसबीर कौर जीतेंद्र सिंह धर्मेंद्र बस्ती नीरज शर्मा अजय श्रीवास्तव बृजेंद्र यादव भागी राम यादव प्रताप सिंह अभय त्रिपाठी अन्वेष सिंह प्रशांत यादव सुरेश सिंह समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
कोरोना:स्कूल,कॉलेज 22 मार्च तक बंद कानपुर पुलिस ने किया जागरूक
लखनऊ से बड़ी खबर CM योगी की मीटिंग में हुआ फैसला कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया वहीं इस को लेकर लिया गया फैसला बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा तक के सभी स्कूल- कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज । परीक्षाएं चल रही हैं तो परीक्षाएं नही होंगी रद्द..
परीक्षा शुरू नहीं हुई है तो आगे टाल देंगे..
लखनऊ में मुख्यमंत्री की मीटिंग के बाद कानपुर में कोरोना वायरस का लेकर पुलिस भी दिखी जागरूक।
जुमे की नवाज में आये नमाजियो और आम लोगो को पुलिस ने किया जागरूक।
बाबूपुरवा क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में चलाया गया कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान । लोगो से मास्क पहनने के लिए किया प्रेरित साफ सफाई और सेनेटाइजर का स्तेमाल करने के लिए लोगो से की अपील
कोरोना वायरस के प्रति जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन ने भी चलाया अभियान।
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान में जुमे की नमाज के वक्त चलाया गया अभियान।
बरसों के बाद देखेंगे होली के रंग
कानपुर । इस बार की होली आगरा निवासी उषा देवी और छत्तीसगढ़ की हमीदा के जीवन में खास पर्व है दोनों नेत्रहीन महिलाएं इस बार वर्षों बाद रंगों से भरी होली देख सकेगी और यह संभव हुआ है लाजपत नगर की स्व0 जनक दुलारी भाटिया 94 वर्षीय द्वारा किए गए नेत्रदान दान से आज शिफा आई सेंटर डॉक्टर महमूद रहमानी के नेतृत्व में चमन गंज में कॉर्निया प्रत्यारोपण एवं नेत्रदान अभियान प्रमुख मनोज सगर ने दोनों मरीजों को नेत्र धानी परिवार से भेट कराई तो परिजन भावुक हो उठे । दिवगत जनक दुलारी के परिवार को अमर ज्योति सम्मान समर्पित किया गया।
कोरोना से बचाव के लिए मदरसे के बच्चों ने मांगी दुआ
कानपुर । मदरसा समीउल उलूम के तत्वावधान में दलेर पुरवा स्थित हाजी रवि उल्ला मंसूरी की अध्यक्षता में करोना वायरस से बचने की दुआ की गई जिसमें कानपुर भारी संख्या में बच्चों व आम जनता शहर राजनैतिक राजनीतिक पार्टियां भी करोना वायरस से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कई संस्थाओं से मदद कर रहे हैं । लोगों को जागरूक कर रहे हैं शहर में करोना वायरस से बचाव के लिए जगह-जगह मास्क बांटे जा रहा है । सैनिटाइजर से हाथ धोने के लिए अपील की जा रही है । खांसी जुखाम महिला जैसे बीमारी होने पर मुंह में हाथ रख कर खांसी और जीतने पर भी उनसे दूर रहने की अपील की जा रही है । शहर में होम्योपैथिक दवाइयां मुफ्त बांटी जा रही है जिससे वारिस का कोई असर न हो सके लोग सुरक्षित रहे । गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया इस अवसर पर प्रबंधक हाजी रबीउल्लाह मंसूरी ने कहा कि तमाम लोगों को अपने भेदभाव को भुला कर इस बीमारी से बचने के लिए प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर मतीउल्लाह, ईदू,मो अमान,हाफिज,मो सिद्दीक उपस्थित थे।
आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण के दौरान महिला ने सीखे कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
कानपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर पूरा ग्रीन पार्क स्टेडियम महिलाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर की आवाजों से गूंज रहा था । महिलाओं ने आत्मरक्षा के साथ-साथ इस समय पूरे दुनिया में फेल है कोरोनावायरस से बचने के उपाय प्रशिक्षक विजय कुमार से जाने तथा होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । महिलाओं में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि वह निशुल्क आत्मरक्षा के प्रशिक्षण शिविर शिविर में प्रशिक्षण के साथ-साथ बहुत सारी बातों का ध्यान दिया जा रहा है । यहां पर मानसिक तनाव से मुक्ति एवं दिनचर्या कैसे व्यतीत की जाए तथा साथ ही साथ शारीरिक स्वास्थ्य की तरफ भी ध्यान दिया जा रहा है । इसीलिए वहां इस प्रशिक्षण मै अपने साथ साथ बच्चों को भी ला रही हो और हाथों को कोई अगर पकड़े और कैसे पलक झपकते ही वहां छुड़ाकर के उन पर प्रहार करें इसका प्रशिक्षण पाया साथ ही साथ कोई अगर गला दबाने का प्रयास करें या आपके साथ अभद्रता करने चले तो किस प्रकार मानसिक संतुलन से शारीरिक संतुलन को ऊर्जा और ताकत के साथ कहार कल अपना बचाव कैसे के आज के दिन यहां प्रशिक्षण पाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाएं प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस काम से उनको बहुत लाभ मिलता है । आज डेढ़ सौ से ज्यादा महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा कानपुर के आसपास के इलाकों से भी महिलाएं आ रही है । विशेष तौर पर करो साफ सफाई का ध्यान हाथों की सफाई का ध्यान तथा वार्तालाप करते समय एक निश्चित दूरी बना कर खड़े रहने का प्रशिक्षण इस विषय पर जानकारी दी इस अवसर पर मंजू श्रीवास्तव,मंजू कटिहार,मीनाक्षी श्रीवास्तव, भावना आदि महिलाएं मौजूद रही।
- « Previous Page
- 1
- …
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- Next Page »