कानपुर । कानपुर शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है । अब यहां लोगों को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली मुंबई आदि राज्यों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । शहर के प्रसिद्ध गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. पीयूष मिश्रा की सीएन गैस्ट्रोकेयर एंड स्माइल डेंटल सेंटर में जल्द ही अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ की ओर से लिवर की गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए विशेष सुपरस्पेशलिटी लिवर क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी। अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ की ओर से कानपुर शहर स्थित होटल विजय इंटर कॉन्टिनेंटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । डॉ. पीयूष मिश्रा, चेयरमैन, सीएन गैस्ट्रोकेयर एंड स्माइल डेंटल सेंटर ने बताया “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ जैसा प्रतिष्ठित संस्थान अब कानपुर के निवासियों को सुपरस्पेशलिटी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा । यह विशेष क्लीनिक में हर महीने के पहले गुरुवार को हमारे सीएन गैस्ट्रोकेयर एंड स्माइल डेंटल सेंटर में आयोजित की जाएगी । जिसमें लिवर की गंभीर बिमारियों से ग्रसित रोगियों को सुपरस्पेशलिटी परामर्श की सुविधा मिलेगी । हम आशा करते हैं कि इस लिवर क्लीनिक की सहायता से लिवर के गंभीर रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा पाएंगे और साथ ही जिन रोगियों को ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है उन्हें अब अपने राज्य में ही विश्वस्तरीय ट्रांसप्लांट सुविधाएं मिल पाएंगी और उन्हें दूसरे राज्यों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
कानपुर । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज उर्सला अस्पताल के डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना । उन्होंने यहां भर्ती मरीज कन्नौज निवासी हसीम बेगम से वार्ता की जिन्होंने बताया कि अब वह पहले से बेहतर है, जिलाधिकारी ने हसीम बेगम से पूछा कि डॉक्टर आते है की नही उनके द्वारा बताया गया कि डॉक्टर आते है इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस से जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि डॉ0 पी0 सी0 दुबे राउण्ड लेते है सीएमएस ने बताया कि एक सप्ताह पहले हसीम बेगम भर्ती हुई थी इनको बुखार था इनका डेंगू निगेटिव आया था अब इनकी स्थिति बेहतर है । उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में जितने भी मरीज भर्ती है उनके प्लेटलेट्स 20 हजार से अधिक है ।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी भर्ती मरीजों को आवश्यकतानुसार प्लेटलेट्स चढ़ाई जाए। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिन मरीजों को बुखार आ रहा है उन सभी भर्ती मरीजों की डेंगू की जांच अवश्य करायी जाए , उन्होंने कहा कि सभी भर्ती मरीजों का समुचित ईलाज हो यह प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने यहां भर्ती मरीज श्री रमेश निगम निवासी यशोदा नगर से भी वार्ता की उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें 10 से 12 दिन से बुखार आ रहा है। इनके विषय मे उन्होंने उपस्थित डॉक्टर से जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि इनकी प्लेटलेट्स 30 हजार है इनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी भर्ती मरीजों के बेड पर मरीज के बुखार का टम्प्रेचर अवश्य लिखा जाये और लगातार उसकी मॉनेटरिंग भी की जाती रहे। यहां पर कुरसौली ग्राम के 2 मरीज भर्ती है जिनकी स्थिति के विषय मे उन्होंने जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि उनकी स्थिति बेहतर है ।
नेत्रदान जागरूकता पखवारा के समापन, रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन
कानपुर । फैकल्टी ऑफ़ जुरिडिकल साइंसेज, रामा यूनिवर्सिटी एवं सक्षम, कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में नेत्रदान जागरूकता पखवारा के समापन दिवस नेत्रदान एवं अंगदान को प्रेरित करने के लिए विधि छात्रों ने एक रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. प्रतीक कुशवाहा एवं सक्षम की और से डॉ. शालिनी मोहन, प्रशांत मिश्रा, सचिन पाण्डेय एवं अभिषेक मिश्रा के द्वारा रिवन काट कर सिग्नेचर ड्राइव का शुभारंभ किया! प्रभात रंजन, रजिस्ट्रार, रामा यूनिवर्सिटी ने नैतिक एवं विधिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए । एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शालिनी मोहन ने बच्चों को नेत्रों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की बीमारियों के विषय में बताया किस तरीके से हम इसका बचाव कर सकते हैं । बच्चों ने डॉक्टर से नेत्र से संबंधित बीमारियों के विषय में कई सवाल भी पूछे जिसका डॉ शालिनी मोहन ने बताया कि 6 घंटे के अंदर मृत शरीर से कॉर्निया निकालकर नेत्र बैंक में सुरक्षित रख लेते हैं उसके बाद उसी उम्र के जीवित नेत्रहीन व्यक्ति को ट्रांसप्लांट कर देते हैं । कार्यक्रम के अंत में सभी अथितियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रवि कान्त गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर एवं अंजलि दीक्षित, असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी ऑफ़ जुरिडिकल साइंसेज द्वारा किया गया| कार्यक्रम के सफल संचालन में विधि छात्र एवं छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।
नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर व वोटर आईडी कैम्प का आयोजन
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के वरिष्ठ सदस्य, नमो सेना के प्रदेश मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सनी जायसवाल के नेतृत्व मे आज राजीव नगर मे नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर व वोटर आईडी कैम्प का आयोजन किया गया ।
जिसमे डाक्टर अरूण कुमार ने शिरकत किया । उन्होने अपने संबोधन मे कहा कि लोगो के जीवन मे आख का विशेष महत्व होता है,हमे साल मे कम से कम एक बार आखो की जांच जरूर करानी चाहिए ।
सनी जायसवाल ने बताया कि आज निशुल्क नेत्र शिविर के साथ साथ ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, आक्सीजन लेवल चेक कराने की व्यवस्था की गई 116 मरीज़ो ने अपनी जाच कराई ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल यादव, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप मिश्रा, निमिषा शुक्ला, पीयूष सिंह, विपिन कुमार,सरवेंद्र सराफ, शिव प्रताप सोनी, विनोद राय, घनश्याम तिवारी रहें ।
स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत महिलाओं में जागरूकता अभियान चलाया
कानपुर । भारतीय बाल रोग असाचलो व लेडीज लिनन एण्ड कम्फर्ट्स लीग एक स्वयंसेवक संस्था है जो लगभग 60 वर्षों से महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य के लिये प्रतिपद्ध है । महिला पार्क सरसैया घाट में स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत महिलाओं में जागरुकता लाने के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सदस्याओं के अतिरिक्त आस-पास के क्षेत्र की तमाम महिलायें एकत्रित हुई (उपाध्यक्षता) डा० सविता रस्तोगी बाल रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं से प्रश्नोत्तरी की । उनके सही उत्तर देने पर उन्हे पुरुस्कृत किया गया। (उपाध्यक्ष) डा० कमल धवन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ने सभी महिलाओं को स्तनपान से माँ तथा बच्चे के लिये फायदे विस्तार से बताए और उन्हें अपने परिवार तथा मित्रों के जागरूक करने का संदेश दिया । कार्यक्रम में (सचिव) कृष्णा अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, मीना अग्रवाल, दीपा भारतिया तथा ऊषा अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
जिला कारागार में लगाया नेत्र कैंप
कानपुर । सक्षम और जय राम सेवा समिति के तत्वाधान में जिला कारागार कानपुर में शनिवार को नेत्र शिविर का शुभारंभ जिला अधीक्षक आर0 के0 जायसवाल जेलर संजीव सिंह डिप्टी जेलर राजेश कुमार मौर्य डॉक्टर देवेंद्र,सक्षम प्रांत अध्यक्ष डॉ0 सोनिया दमेले आशुतोष बाजपाई सक्षम प्रांत उपाध्यक्ष योगेश बाजपेई सक्षम आदि की उपस्थिति में जिला कारागार में संपन्न हुआ इसमें करीब 300 जिला बंदी की आंखों की जांच करके उनको उचित परामर्श दवाइयां और चश्मे डॉक्टर सोनिया दमेले व उनकी टीम के द्वारा उपलब्ध कराए गए । इसके साथ जय राम सेवा समिति से डॉक्टर सोनिया दमेले ने 5 सीलिंग फैन जिला कारागार में दान दिया इस मौके पर जेल अधीक्षक आर0 के0 जायसवाल ने डॉक्टर सोनिया दमेले और सक्षम पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और आग्रह किया कि इस तरीके के मेडिकल सेवा निरंतर होते रहने चाहिए जिससे कारागार के बंदियों को उचित इलाज और परामर्श उपलब्ध होता रहे सक्षम प्रांत, डॉ सोनिया दमेले ने जेल अधीक्षक और जेलर साहब को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया ।
विश्व प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण दिवस पर लगाए पौधे
कानपुर । विश्व प्राकृति पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के अंदर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी और डॉ हेमन्त मोहन ने अपने साथियों के साथ पौधारोपण किया । गुरुवार को आरोग्य धाम द्वारा सीएसए में पौधारोपण व संगोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी (वरिष्ठ पत्रकार) ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन में पौधारोपण व उनके रखरखाव जलवायु पर्यावरण संतुलन का विशेष महत्व बताया । हमारी धरती मां की रक्षा में संसाधनों के संरक्षण की अहम भूमिका है. प्रकृति के विभिन्न घटकों – जल, वायु, मिट्टी, ऊर्जा, वनस्पति, खनिज, जीव-जंतुओं आदि को संरक्षित करके पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता में संतुलन बनाए रखा जा सकता है. प्रसिद्ध रूसी लेखक लियो टॉलस्टॉयउद्धृत करने के लिए, “खुशी की पहली शर्तों में से एक यह है कि मनुष्य और प्रकृति के बीच की कड़ी को नहीं तोड़ा जाना चाहिए । विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मानता है कि एक स्वस्थ पर्यावरण एक स्थिर और उत्पादक समाज की नींव है और वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए, हम सभी को अपने प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा, संरक्षण और स्थायी प्रबंधन के लिए भाग लेना चाहिए।डॉ हेमंत मोहन ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का महत्व बताते हुए कहा संरक्षण दिवस इस बात के लिए जागरूक करता है कि एक स्वस्थ पर्यावरण एक स्थिर और स्वस्थ मानव समाज की नींव है । यह हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है,विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य उन जानवरों और पेड़ों का संरक्षण करना है जो पृथ्वी के प्राकृतिक पर्यावरण से विलुप्त होने के कगार पर हैं।इस मौके पर शरद त्रिपाठी, संजीव चौहान, शिवम दीवान आदि ने पौधारोपण किया।
खादी पदार्थों में मिलावट के खिलाफ चलाया गया अभियान
कानपुर । शहर में खाद्य पदार्थों को लेकर मिलावट खोर सरकार की आंखों में धूल झोंक कर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं इसी प्रकरण में खाद्य सुरक्षा औषधी प्रसाधन की वैन अभिहित अधिकारी कानपुर नगर विजय प्रताप सिंह के नेतत्व में कानपुर में मिलावट के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत फ़ूड सेफ्टी वैन कानपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों तक होते हुए जगह जगह रोक कर नमूने संग्रहित किये गए , और लोगों को मिलावट के खिलाफ जागरूक किया गया खाद्य सुरक्षा अधिकारी पल्लवी शर्मा,अमर बहादुर गुप्ता,शांतनु कुमार,राकेश आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहें।
कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
कानपुर । कोरोना काल में आम मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा ना मिल पाने के कारण कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट अस्पताल में कैंप लगाकर सभी मर्ज के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें नगर के लगभग 450 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया ।
डॉक्टरों द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए मरीजों को अलग-अलग समय देकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिससे अस्पताल में भीड ना जमा हो सके ।
पत्रकार वार्ता करते हुए आई एम ए की अध्यक्षा डॉ नीलम मिश्रा ने बताया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन महीने में दो बार कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट में मरीजों का निशुल्क परीक्षण करेगा और साथ ही अस्पताल में सभी तरह की जांच पर मरीजों को विशेष छूट का लाभ भी देगा ।
डॉक्टर और अस्पताल की तरफ से मिल रही छूट व सुविधा पर अस्पताल में मरीजों ने हर्ष व्यक्त किया ।
अस्पताल में अपने बच्चे को दिखाने आए अश्वनी ने कहा आज जिस तरह इलाज महंगा हुआ है जिससे हम गरीब सरकारी अस्पताल का चक्कर लगा लगा कर थक जाते हैं लेकिन इस अस्पताल ने हम गरीबों के लिए जो फ्री में सुविधा दी है उसका हम अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ आईएमए के डॉक्टरों का धन्यवाद देते हैं ।
मरीजों की खुशी देखकर अस्पताल के डायरेक्टर दीपक सिंह ने कहा पैसा तो हम रोज कमाते हैं लेकिन गरीबों की सेवा करके जो आनंद आ रहा है वह कभी-कभी ही मिलता है उन्होंने कहा इस अस्पताल में निशुल्क सुविधा हर दूसरे रविवार को चालू रहेगी ।
मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षा में प्रमुख रूप से डॉक्टर नीलम मिश्रा,डॉक्टर बी सी रस्तोगी,डॉ वी के कपूर,डॉ नेहा सिंह अग्रहरि,डॉ राहुल कपूर आदि डॉक्टर मौजूद रहे ।
मुफ्त स्वास्थ्य कैंप को लेकर वार्ता का आयोजन
कानपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं KHIMS Multispeciality अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार दिनाँक 25 जुलाई 2021 को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया गया है | यह शिविर KHIMS अस्पताल में बड़ा चौराहा Z SQUARE Mall के बगल में क्राइस्ट चर्च कॉलेज के सामने में किया गया है इस चिकित्सा शिविर मे हृदय रोग, साँस रोग, बाल रोग, डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर, गुर्दा रोग, पेट रोग, समान्य रोग, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द दूरबीन द्वारा ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी! शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई.सी. जी. की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होंगी। अन्य जांचों जैसे सी. टी. स्कैन, अल्ट्रा साउंड, एक्स-रे, ईको, टी. एम. टी. एवं अन्य जांचों पर 25% की छूट दी जाएगी! इस अस्पताल में दिल की बीमारी के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था है जिसमें 2D ईको, टी. एम.टी. Angiography, Angioplasty तथा हार्ट से संबंधित अन्य रोगों का इलाज सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा किया जाता है अस्पताल में भर्ती, इमरजेंसी फार्मेसी, एक्स-रे, सी.टी. स्कैन, एम्बुलेंस ऑपरेशन की सुविधा 24×7 उपलब्ध है मरीजों की देखभाल अनुभवी ड्यूटी डॉक्टर द्वारा की जाती है इस अस्पताल मे आई. सी. यू, एन.आई.सी.यू. पी.आई.सी.यू. के अलावा अति गम्भीर दिल के मरीजों के लिए अलग से कार्डिएक केयर यूनिट है जहाँ पर केवल दिल रोग से संबंधित मरीज भर्ती किए जाते हैं! कैम्प में आए मरीजों द्वारा अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने पर 15% की छूट दी जाएगी | कोरोना बीमारी से ठीक होने के बाद मरीजों को सीने में दर्द, साँस की तकलीफ, पेट दस्त की शिकायत हो जाती है । इन मरीजों के इलाज की व्यवस्था भी इस कैंप में की गयी है ऐसे मरीजों की निशुल्क इलाज की व्यवस्था इस कैंप में की जाएगी | शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा जैसे मास्क पहनना डिस्टैन्सिंग, हैंड वाश सुविधा इत्यादि ।
- « Previous Page
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- …
- 12
- Next Page »