कानपुर । जनपद वासियों को निःशुल्क मिलेगी टेलीमेडिसिन सुविधा जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगा । विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श जिसके सफल संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने किया उर्सला अस्पताल का निरीक्षण । मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, डॉक्टर महेंद्र कुमार के द्वारा उर्सला अस्पताल में स्थापित टेलीमेडिसिन सेंटर के सम्बंध में निरीक्षण किया गय । निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा की ओपीडी बंद होने से मुक्त डॉक्टर को बैठाकर आमजन की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण दूरभाष के माध्यम से कराया जाए । यदि यहां पर संचालन करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही हो तो नगर निगम में स्थापित आईसीसीसी में पीआरआई के माध्यम से वहां पर टेलीमेडिसिन परामर्श केंद्र का संचालन करें । जिससे कि जनपद की आम जनता को राहत प्राप्त हो सके ।
उर्सला अस्पताल के सीएमएस द्वारा बताया गया कि यहां 5 लोगों से एक साथ वार्ता की जा सकती है । डॉक्टर और कंप्यूटर ऑपरेटर के बैठने की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करा ली जाएगी ।
संकल्प सेवा एवं अकिंन स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में कोविड मरीजो के लिए एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ
कानपुर । कोविड 19 ने देश एव शहर में त्राहिमाम मचाया हुआ है जहाँ शहरवासी ऑक्सीजन सिलेंडर ,हॉस्पिटलों में बेड एव दवाइयों के लिये परेशान हो रहे हैं तो दूसरी तरफ कोविड मरीजों को लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी नही मिल पा रही है । निजी वाहन आपदा में अवसर ढूंढ कर लूट खसोट मचाये हुए है । एम्बुलेंस की समस्या एवं लूट घसूट को देखते हुए संकल्प सेवा समिति एवं अकिंन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल ने संयुक्त तत्वावधान में कोरोना के मरीजो के लिए केवल पेट्रोल खर्चे पर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई । एम्बुलेंस की शुरुआत आज एडिशनल डी सी पी साउथ बसन्त लाल की उपस्थिति में डी सी पी आफिस से की गई । इस सेवा से लोग खुश नजर आए और लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि कोविड मरीजो एव उन के परिवार वालो को कुछ हद तक राहत मिलेगी । संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि एम्बुलेंस में ऑक्सिजन, सेनेटाइजर, ग्लव्स, मास्क उपलब्ध है, एम्बुलेंस के शुभारंभ में संतोष सिंह चौहान, सैय्यद अबरार, अनूप सचान,अशफाक सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे ।
धर्म से ऊपर उठकर 20 घंटे लाइन में लगकर जरूरतमंदों को ऑक्सीजन दे रहे हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । देश इस कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा कि जहां लोगों को ना अस्पताल मिल पा रहा है ना बेड़, ना ही आक्सीजन ऐसे में मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है हमेशा देश पर आई हर आपदा से डटकर लडने वाले कानपुर के युवा समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी जो कि विगत 14 वर्षों से समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन भी चला रहे हैं । 31 वर्षीय इस युवा ने ना केवल कानपुर के युवाओ बल्कि प्रदेश भर के युवाओं में समाजिक चेतना का संचार कर युवाओ को समाजिक कार्यो के लिए प्रेरित भी किया है ।
इस संकट की घड़ी में रोज़ा किसी आक्सीजन एजेंसी मे खुल रहा है तो सहरी किसी को आक्सीजन देते हुए पानी पीकर हो रही है । हयात ज़फर हाशमी ने युद्ध स्तर आज से 9 दिनों पहले जरूरत मंदो को आक्सीजन दिलाने के लिए प्रयास शुरु किया था । जिसके बाद कानपुर के अलावा लखनऊ, बहराइच, बाराबंकी, मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर, झांसी, बलिया समेत अनेको जिलों से फोन आने लगे हर जरुरतमंद तक पहुंचने के लिए हयात ने अपनी पूरी टीम को लगा दिया और अब तक 22 दिनों मे युद्ध स्तर हयात व उनकी टीम दिन रात एक कर 20-20 घंटे लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं । विभिन्न देशों एंव राज्यों से लोग प्रतिदिन हजारों की संख्या में फोन कर अपने परिजनों के जौहर एसोसिएशन की इंसानियत हेल्पलाइन से आईसीयू, वेंटिलेटर बेड़ आदि मांग रहे हैं मुरादाबाद के डीसीपी मयंक तिवारी ने भी जौहर एसोसिएशन की हेल्पलाइन पर फोन कर आईसीयू बेड़ मांगा जिनको कानपुर में बेड़ दिलाया गया ।
आक्सीजन के काम करने वाली जौहर एसोसिएशन टीम में हयात ज़फर हाशमी के अलावा साकिब मिर्जा, शहनावाज अन्सारी, फैसल मंसूरी, मोहम्मद राहिल, जावेद मोहम्मद खान, यूसुफ़ मंसूरी, जौहर अली, मेहराब अन्सारी, शारिक इकबाल, एहतेशाम खान, सैय्यद जीशान अली, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, मोहम्मद तौफीक, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद सुफियान आदि हैं ।
सिसकती सासों को रोकने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर नही,अस्पतला कर रहा कमर्शियल यूज
ध्रुव ओमर
◆ नारायणा अस्पताल मरीजों को राहत पहुचाने के बजाय उन को मुंह चिढ़ाता नज़र आ रहा है
◆ ऑक्सीजन सिलेंडर का इंडस्ट्रियल यूज़ करते हुए वीडियो कैमरे में कैद
◆ इस कमर्शियल यूज़ होते सिलेंडर से कितने मरीजों की सासों को रोका जा सकता था
◆ इस परिस्थितियों की जिममेदारी कौन लेगा
कानपुर । पनकी स्तिथ नारायणा मेडिकल हॉस्पिटल जो कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजो के इलाज के लिए कोविड19 अस्पताल बना हुआ है । कोविड मरीजो को राहत पहुचाने के बजाय उन को मुंह चिढ़ाता नज़र आ रहा है
एक तरफ सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन के इंडस्ट्रियल यूज़ पर प्रतिबंध लगा रखा है वही दूसरी ओर नारायणा हॉस्पिटल के लोग इस आदेश को ताक पर रखे हुए । ऑक्सीजन का इंडस्ट्रियल यूज़ करते हुए तीमारदार ने कैमरे में कैद कर हमारे सवांददाता को भेजा ।
इसी अस्पताल में न जाने कितने मरीजों के तीमारदार ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए प्रयत्न शील लेकिन उन को सिलेंडर मिल नही पा रहे न जाने आक्सीजन के सिलेंडर के बिना कितनो को अपनी ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ा और दूसरी तरफ इस तरह से खुलेआम सिलेंडर का कमर्शियल यूज़ इस अस्पताल प्रसाशन की मानव के प्रति सवेदना प्रकट करती है । इस कमर्शियल यूज़ होते सिलेंडर से कितने मरीजों की सासों को रोका जा सकता था जब इस सम्बंध में हमारे स्वददाता ने अस्पताल के प्रसंशान से मिलने की कोशिश की तो कोई उपलब्ध नही मिला ।
एक तरफ शहर के उच्चाधिकारी किसी का फोन नही उठाते किसी मरीज को इंजेक्शन नही मिल रहा उसकी कालाबाजारी हो रही उसमे कोई रोकथाम नही हो पा रही लोगो को ऑक्सिजन नही मिल पा रही वहीं दूसरी ओर हॉस्पिटल स्टाफ लोगो की जान से ज्यादा कीमती अपना कार्य करने में लगा हुआ है।
इस परिस्थितियों की जिममेदारी कौन लेगा ।
प्राइवेट डाक्टर से अपील अपनी क्लीनिक व नर्सिग होम बंद न करे
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया की कानपुर टीम की जिलाधिकारी से अपील
कानपुर । महानगर मे लगातार करोना वायरस की बढ़ते मरीज से डाक्टर भी डरे व सहमे हुये है, वह अपने अपने क्लीनिक व प्राइवेट नर्सिग होम बंद करते जा रहे है ।
हमारी एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल, वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार, सनी जायसवाल, आदित्य सिंह यादव, हिमाशू,चतुर्भुज मोहन आदि लोग कानपुर जिला प्रशासन को यह अवगत कराना चाहते है । कोविड के नियम का पालन करते हुये प्राइवेट डाक्टरो को निजी क्लीनिक व नर्सिग होम को खोल कर अन्य गंभीर बीमारियो का इलाज,दवा व जाच करते रहना चाहिए ।
डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि कोविड 19 व डब्लू एच ओ के नियम का पालन करते हुए निजी क्लीनिक व नर्सिग होम का नियमित संचालन करते रहना चाहिए ।
आखिर रोगी की कमाई से ही चिकित्सक आगे बढ़े है, इस पर जिलाधिकारी सभी प्रमुख संगठन से बातचीत करके गंभीरतापूर्वक विचार करे । बड़े बड़े डाक्टर गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को देख नही रहे है, पीड़ित परिवार अपने अपने मरीज को लेकर दर दर की ठोकर खा रहे है । आज कोविड के डर के कारण प्राइवेट डाक्टरो ने अपने अपने क्लीनिक बंद कर दिया है,जो कि गलत है । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया कानपुर टीम जिलाधिकारी को घ्यान दिलाना,अपना नैतिक कर्तव्य समझती है ।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव ने कहा कि आज हम सबको मिलकर करोना व अन्य गंभीर बीमारियो से लड़ रहे जनता का ख्याल रखना अपना व संस्था का नैतिक कर्तव्य बनता है। कानपुर नगर की जनता की जान को बचाना हम सभी पूरी कर्तव्य निष्ठा से निर्वाहन करेगे ।
जिलाधिकारी द्वारा औचक छापेमारी,नियमों का पालन न करने वाले के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए
कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर,अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर तथा ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिति में जनपद में स्थापित मेडिकल स्टोरों में होम आइसोलेशन किट उपलब्ध रहे । जिसका मूल्य 1100 रुपए से अधिक ना हो यह प्रदर्शित भी कराया जाए । उक्त के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा औचक छापेमारी की गई । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बड़े फ्लेक्स पर होम आइसोलेशन किट उपलब्ध है जिसका अधिकतम मूल्य 1100 रुपये है यह लिखवाया इससे अधिक मूल बेचने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी । छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी द्वारा हैलेट स्थित पापुलर मेडिकल स्टोर, मोहन केमिस्ट व मां केमिस्ट में होम में छापेमारी की गई । यहां होम आइसोलेशन किट उपलब्ध नही मिली जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को आदेश दिए गए कि सभी को नोटिस दिया जाए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के मेडिकल स्टोर में होम आईसोलेशन किट उपलब्ध रहे तथा जिन मेडिकल स्टोर में होम आइसोलेशन किट उपलब्ध हो वहां पर बड़े फ्लेक्स बोर्ड में साफ साफ मूल्य व उपलब्धता लिखवाई जाए । जिनका अधिकतम मूल्य 1100 रुपये भी लिखवाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि जनपद के अन्य मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी कर उक्त नियम का पालन न करने के निर्देश दिए पालन न करने वाले के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
महिला दिवस पर सपा महिला अध्यक्ष ने महिलाओं को सैनेट्री पैड का वितरण किया
कानपुर । महिला दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत ने मलिन बस्तियों में जाकर महिलाओं के हाल-चाल लिए एवं गरीबों में सामग्री वितरण की महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में लगातार 5 दिनों तक महिलाओं के लिए सामाजिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं । साप्ताहिक प्रोग्राम निशुल्क सैनेट्री पैड वितरण किया गया, जूही टायर मंडी स्लम एरिया में जरूरतमंद महिलाओं को बाटा गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं को निशुल्क सैनेट्री पैड वितरण किया गया महिलाओं का हाल जाना एवं उनकी समस्याएं सुनी समाजवादी पार्टी महिला सभा ने कहा कि सदैव महिलाओं के लिए उनके हित के लिए लड़ाई में साथ दूंगी ।
इस अवसर पर सपा महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत, फौजिया उस्मानी, इशरत भाई, अबरार भाई, शानू आदि लोग मौजूद थे ।
पुलवामा के शहीदों की स्मृति में हयात जफर हाशमी का 45 वां रक्तदान
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन एवं ह्युमन कांइड वेल्फेयर के संयुक्त तत्वावधान में परेड स्थित आईएमए ब्लड बैंक मे पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमे युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान महादान एक यूनिट तीन जिन्दगियों को बचाता है ।
एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने पुलवामा के शहीदों को याद कर उनके चरणों में आज 45 वीं बार रक्तदान किया ।
इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि रक्तदान से अच्छा एहसास होता है और दिल को सुकून मिलता है क्योंकि एक रक्त कई जिन्दगियों को बचाने के काम आता है आज के शिविर में 33 युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया ।रक्तदाताओ मे हयात ज़फर हाशमी, जावेद मोहम्मद खान, आदिल कुरैशी, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, फैसल मंसूरी, मोहम्मद नदीम सिद्दीकी, शारिक सिद्दीकी, बिलाल बेग, फैसल बेग, आशीष, एहसान निजामी सहित 33 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा फैसल हयात, अबुल हसन, डॉ शकील, मोहम्मद आसिफ कादरी, अयाज़ काज़ी, मोहम्मद ईशान, शहनावाज़ अन्सारी, सैफी अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
अमन अमीर हमजा वेल्फेयर सोसाइटी के द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
कानपुर । आज दिनांक 14 फरवरी 2021 को अमन अमीर हमजा वेल्फेयर सोसाइटी व समाज सेवक अब्दुल खालिक के तत्वावधान में शहर के लाटूश रोड में नि:शुल्क नेत्र शिविर का सफल आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन समाज सेवक अब्दुल खालिक ने किया । इस नेत्र शिविर में 150 लोगों का नि:शुल्क नेत्र प्रशिक्षण करा कर लाभ उठाया । इस शिविर में नेत्र प्रशिक्षण कराने आये लोगो को निशुल्क दवा व चश्मा दिया गया ।
शिविर में मुख्य रूप से अशफाक सिददीकी, हिमान्शु शर्मा, शिवांगी, इमाद नवाब आदि उपस्थित रहे ।
निःशुल्क स्वाथ्य शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ,दवाएं भी मिलीं
कानपुर । शनिवार को धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ग्वालटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ । शिविर के दौरान 160 मरीजों को स्वाथ्य परीक्षण के साथ दवाएं भी वितरित की गयी ।
पूर्व की भांति क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि शिविर की जानकारी लोगों को हो सके तथा लोग शिविर का लाभ उठा सकें । संस्था कोषाध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि आज 160 मरीजो को देखा गया था । जांच के उपरांत उन्हें निःशुल्क दवाएं भी दी गई । शशि प्रकाश ने बताया कि शिविर में लगभग 70 मरीजों की खून जांच, बीपी, सुगर, थाइराइड आदि की जांचे की गई एवं उन्हें दवाएं भी दी गयी । वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० ए. पी. मौर्य ने मरीजों देख कर उन्हें खान पान व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही तो वहीं जनरल फिजिसियन डॉ० अजय गौतम ने मरीजों को देखा और वातावरण परिवर्तन होने वाले बीमारियों से बचने के बारे में परामर्श दिया । इस दौरान विशिष्ट अतिथि अनूप द्विवेदी एडवोकेट, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी, लक्ष्मी, शुशांत, मनोज, किशन, शैला, बन्दना, निखिल व पूर्व पार्षद विनय कुमार आदि मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- …
- 12
- Next Page »