कानपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ. नीलम मिश्रा ने बताया की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आगामी 14 फरवरी को गांधी प्रतिमा, फूलबाग में भारत सरकार कि नई स्वास्थ्य नीति जितने चिकित्सा से जुड़ी तमाम रिमाओं जैसे एलोपथी, होमियोपैथी, आयुर्वेद, सिद्धा 4 यूनानी आदि को बढ़ावा देने के बजाय इन सभी विधियों से मिश्रित (मिक्सीपैथी) चिकित्सा तैयार करना चाहती है, के विरोध में चिकित्सकों द्वारा उपवास का आयोजन किया गया है । कानपुर आई.एम.ए. के डॉक्टरों द्वारा किये जाने वाले इस सांकेतिक अनशन व विरोध का उद्देश्य आम जन के स्वास्थ्य पर सरकार की इस नीति से होने वाले दुष्परिणामों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया है ।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. शिवाकांत मिश्र ने बताया कि इस क्रमिक अनशन का आयोजन आई एम.ए. हेड क्याटर के निर्देश पर पूरे देश में 1 फरवरी से 14 पारवरी तक विभिन्न शहरों में किया जा रहा है । इस विरोध प्रदर्शन में कानपुर आई एमए चिकित्सकों के आलावा आई.एम.ए. की राष्ट्रीय व प्रादेशिक इकाई के प्रतिनिधियों को मी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चिकित्सा शिक्षा में खिचड़ी तंत्र का विरोध करता है । चिकित्सा शिक्षा एक गुणवत्तापूर्वक शिक्षा होती है जिसमें सिकिररावा को अच्छा हुनर दिया जाता है एवं हर छोटी से छोटी विद्या को विज्ञान सम्मत तरीके से विकसित किया जाता है । महिने मेडिसिन पूरी तरह से रिसर्च पर आधारित विद्या है जिसमें हर मर्ज का इलाज आधुनिक तरीके से किया जाता है । यह विधा हर महामारी के नियन्त्रण में सक्रिय भूमिका निभाती है । देश में कोई नई दवा आनी हो, या नई तकनीक विकसित करनी हो या बीमारी को रोकने की लिए वैक्सीन तैय्यार करनी है, भीड मे मंतिसिन के रिसर्च से ही यह सम्भव हो पाता है । कोविड में जो भी नई दवा आयी हो, या अभी जो वैक्सीन आ रही हो आपने मॉडर्न मेडिसिन के चिकित्सकों का योगदान देखा होगा । इसी तरीके से इंडियन मेडिसिन को देश में वैज्ञानिक तरीके से विकासित किया जा सकता है । मॉडर्न मेडिसिन में खिचड़ी तंत्र लाने से पूरी विद्या का हास होगा और भविष्य में देश को उच्चस्तरीय इलाज मिलने में बहुत कठिनाई होगी । आपको विदित होगा कि भारतीय चिकित्सक पूरे विश्व में श्रेष्ठ चिकित्सक साबित हुए है । विदेशां में 50 प्रतिशत चिकित्सक भारतीय है आपने सुना होगा कि एक भारतीय चिकित्सक ने पहला फेफले का प्रत्यारोपण करने में सफलता पायी । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हर विद्या को स्वतंत्र रूप से विकसित करने की पक्षधर है । आईएमए सचिव डॉ.दिनेश सचान ने बताया की इस युद्ध को हमारे देश की स्वास्थ्य रक्षा के लिए लड़ेगा ।
आत्मरक्षा सात दिवसीय शिविर का समापन, प्रमाण पत्रों का हुआ वितरण
कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान तथा उनके आत्मविश्वास को बेहतर बनाने के लिए आत्मरक्षा पर सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ऋतंभरा ने छात्राओ को अपना शुभ आशीष देकर किया साथ ही उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मरक्षा न केवल बच्चों को शारीरिक हमलों के खिलाफ अपने आप को बचाने की अनुमति देती है, बल्कि यह रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें विभिन्न लाभों को प्राप्त करने में सहायता पहुंचाती है । इसके द्वारा महत्वपूर्ण मूल्यों और सिद्धांतों को सीखा जा सकता है, जैसे कि कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता साथ ही साथ व्यक्तिगत संबंधों को बनाए रखने का महत्व है । विजय कुमार कराटे एक्सपर्ट ने बताया कि सात दिवसीय कराटे शिविर का आयोजन में एनडी डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सिखाया जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को दिए गए । इस शिविर में विजय कुमार,कराटे एक्सपर्ट, मुख्य वक्ता और प्रशिक्षक थे, जिन्होंने छात्राओ को शारीरिक शोषण का सामना करने के लिए जागरूक किया और शोषण से बचने के लिए बहुत सी आधारभूत तकनीकों का सुझाव देते उनका उपयोग करना बताया । उन्होंने सूर्य नमस्कार, एल्बो हुए स्ट्राइक और हील पाम स्ट्राइक आदि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओ को प्रशिक्षित भी किया जिससे वह मुश्किल परिस्थितियों का दृढ़ता के साथ सामना कर सके । विजय कराटे क्लासेज की टीम मेम्बर मिस सरगम, जुम्बा एक्सपर्ट, ने छात्राओ को जुम्बा और एरोबिक्स सिखाया ताकी छात्राओ मे शारीरिक और मानसिक मजबूती आये । इस प्रतियोगिता में 90 से अधिक छात्राओं ने सक्रीय रूप से प्रतिभाग किया ।
जौहर एसोसिएशन का निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर सम्पन्न
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन कानपुर दक्षिण द्वारा सब्जी मंडी तिरहा विजयनगर में निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया ।
कैम्प में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा सैकड़ो लोग सुबह से ही शिविर का इंतजार कर रहे थे ।
नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर 344 लोगों दवा,31 लोगों चश्मा आदि निशुल्क वितरण किया गया ।
कैम्प का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने किया। कैम्प के संयोजक यूनुस मंसूरी, यूसुफ़ मंसूरी दक्षिण अध्यक्ष व हामिद खान, रहे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का लक्ष्य है कि शहर के गरीब और जरुरतमंदों को अच्छा इलाज मुहिया कराना है, इसी उद्देश्य से जौहर एसोसिएशन कुलीबाज़ार में विगत 4 वर्षों से जौहर चैरिटेबल क्लीनिक खोलकर निशुल्क जांचे और दवा वितरण कर रही है।
आज विजय नगर में लगे शिविर में 31 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया सभी का आप्रेशन कल 11 फरवरी को जवाहरलाल रोहतगी अस्पताल सर्वोदय नगर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग यादव द्वारा होगा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा यूसुफ़ मंसूरी,हामिद खान, यूनुस मंसूरी, जौहर अली अन्सारी, फिरोज़ मंसूरी राजा, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मेहराब अन्सारी, शहनावाज़ अन्सारी, रमेश कटियार, मंसूर मंसूरी, नूर जहां, अन्जुम, गजेंद्र कुमार शुक्ला फैसल मंसूरी, सरफराज हसन सलाहुद्दीन अन्सारी, राज बहादुर दीक्षित आदि मौजूद थे ।
आई आई टी में होने वाले वेक्सीनेशन का शुभारंभ
कानपुर । आई0आई 0टी0 स्थित मेडिकल हेल्थ सेन्टर में आज आई आई टी के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वेक्सीनेशन का प्रारम्भ हुआ । आई आई टी डायरेक्टर, जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आई0 आई0 टी0 ने दीप प्रज्वलित कर आई आई टी में होने वाले वेक्सीनेशन का शुभारंभ किया । कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज आई आई टी में डॉ0 अनिरुद्ध निगम मेडिकल अधिकारी को वैक्सीनेशन का पहला टीका लगाया गया । आज यहां 92 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जायेगा ।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न
कानपुर । आज दिनाँक 20.12.2020 रविवार को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक ह्यूमन काइंड वेलफेयर व के संयुक्त प्रयास से मीरपुर धर्मशाला मे विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया । जिसमे लगभग 228.मरीज़ो को सम्पूर्ण स्वास्थ्य जाँच व 253 मरीज़ों का नेत्र परिक्षण व 119 मरीज़ों का दन्त परीक्षण किया गया । साथ ही मोतियाबिंद के 22मरीज़ों का ऑपरेशन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सोहैल अंसारी थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 ज़ीशान अन्सारी हेल्थ कोआर्डिनेट ह्यूमन काइंड वेलफेयर ने की । मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष अबुल हसन, डा शकील, डा अज़हर, डा वकार उल इस्लाम, डा शारिक, डा शिफा जमील, सुफियान बुखारी अबरार अली व संस्था के सभी सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर में 54 मरीजों का हुआ स्वाथ्य परीक्षण
कानपुर । धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से उच्चवा बस्ती फजलगंज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के दौरान 54 मरीजों को स्वाथ्य परीक्षण के साथ दवाएं भी वितरित की गयी ।
शिविर के एक दिन पहले क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि शिविर की जानकारी लोगों को हो सके तथा लोग शिविर का लाभ उठा सकें । संस्था की ओर से कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था बीते दो वर्षों से गरीब, असहाय एवं मजलूमों की सेवा में तत्पर है और आगे भी रहेगी । शशि प्रकाश ने बताया कि शिविर में कुल 54 मरीज देखे गये । बीपी, सुगर, पाईल्स, पेट रोग आदि रोगों से पीड़ित मरीजों का परीक्षण किया गया एवं उन्हें दवाएं भी दी गयी । पेट रोग विशेषज्ञ डॉ० ए. पी. मौर्य ने मरीजों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा तो वहीं जनरल फिजिसियन डॉ० अजय गौतम ने मरीजो को खान पान एवं जीवन शैली सुधार करने की हिदायत दी । इस दौरान पार्षद राधा पाण्डेय, सागर मौर्य, धन्नो, मनोज आदि ने शिविर में सहयोग किया ।
आईएमए ने चिकित्सा शिक्षा में खिचड़ी तंत्र के विरोध में चिकित्सकों कार्य का बहिष्कार
कानपुर । केन्द्र सरकार से आहवान किया गया कि इस मिक्सोपैथी एक्ट को तुरंत समाप्त किया जाए तथा जो जिस पैथी का विशेषज्ञ है उसको उसी पथी में प्रक्टिस करने की अनुमति दी जाए । क्यों की डॉक्टरी की शिक्षा प्राप्त करने में 5 से 8 वर्ष का समय लगता है सरकार के इस एक्ट से झोलाछाप डॉक्टरों को बढ़ावा मिलेगा और इससे आम जनमानस का बहुत ही नुकसा होगा । भारतवर्ष में 95% मरीज आधुनिक चिकित्सा पद्धति द्वारा इलाज कराते हैं । सघन चिकित्सा सुविधा एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धति द्वारा संपादित होती है । सभी चिकित्सा पद्धतियों का अपना महत्व होता है । सभी चिकित्सा पद्धतियों को स्वतंत्र रूप से पूर्ण वैज्ञानिक तरीके से विकसित करना चाहिए । आई0एम0ए0 कानपुर की अध्यक्ष डॉ0 नीलम मिश्रा ने आये हुए सभी प्रेस एवं मीडिया साथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मिक्सोपेी के सख्त खिलाफ है । मिक्सोपेथी के कारण हमारे देश में चिकित्सकों की गुणवता काफी कम हो जाएगी तथा चिकित्सा स्तर में काफी गिरावट आएगी । आज भारतवर्ष में चिकित्सकों की गुणवत्ता के कारण देश-विदेश में काफी संख्या में मरीज इलाज कराते हैं ।भारतीय चिकित्सकों की विदेशों में एक अच्छी छवि है गुणवत्ता कम होने से विदेशों में चिकित्सकों की मांग कम हो जाएगी तथा विदेशों से मरीज इलाज कराने भारत नहीं आएंगे । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सरकार से यह मांग करता है कि किसी भी स्थिति में मिक्सोपेथी को लागू ना किया जाए एवं हर विधा को स्वतंत्र रूप से वैज्ञानिक तरीके से विकसित किया जाए इस मिकसोपैथि की नीति के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी चिकित्सक 11 दिसंबर को पूर्ण रूप से असहयोग आंदोलन किया तथा नॉन इसेनशियल नोन कोविड -19 को छोड़कर सभी सेवाएं बंद करके विरोध जताया ।
एक्शन कमेटी के चेयरमैन व पूर्व अध्यक्ष डॉ0एस0के0 मिश्रा ने बताया कि इसी तरीके से इंडियन मेडिसिन को देश में वैज्ञानिक तरीके से विकसित किया जा सकता है । मॉडर्न मेडिसिन में खिचड़ी तंत्र लाने से पूरी विद्या का हास होगा और भविष्य में देश को उच्चस्तरीय इलाज मिलने में बहुत कठिनाई होगी।आपको विदित होगा कि भारतीय चिकित्सक पूरे विश्व में श्रेष्ठ चिकित्सक सावित हुए है । विदेशों में 60 प्रतिशत चिकित्सक भारतीय है । आपने सुना होगा कि एक भारतीय चिकित्सक ने पहला फेफडे का प्रत्यारोपण करने में सफलता पायी । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हर विद्या को स्वतंत्र रूप से विकसित करने की पक्षधर है । हमारी भारत सरकार से मांग है कि मॉडर्न मेडिसिन के चिकित्सा में गुणवत्तापूर्वक प्रणाली लागू हो । हमें डाक्टरों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता पर भी ध्यान देना है ताकि अच्छी क्वालिटी वाले चिकित्सक बनें । कोविड-19 के दौरान देश में कार्य का बहिष्कार किया तथा अपने प्रतिष्ठान को बन्द करके विरोध जताया तथा केन्द्र सरकार से आहवान किया गया कि इस मिक्सोपैथी एक्ट को तुरंत समाप्त किया जाए तथा जो जिस पैथी का विशेषज्ञ है उसको उसी पैथी में प्रैक्टिस करने की अनुमति दी जाए । क्यों की डॉक्टरी की शिक्षा प्राप्त करने में 5 से 8 वर्ष का समय लगता है सरकार के इस एक्ट से झोलाछाप डॉक्टरों को बढ़ावा मिलेगा और इससे आम जनमानस का बहुत ही नुकसान होगा ।
इस अवसर पर आई0 एम0 ए0 कानपुर की अध्यक्ष डॉ0नीलम मिश्रा सचिव डॉ दिनेश सिंह सचान, एक्शन कमेटी के चेयरमैन व पूर्व अध्यक्ष डॉ0 एस0 के0 मित्रा,डॉ0वी0सी0 रस्तोगी पूर्व अध्यक्ष, डॉ0ए0के0 श्रीवास्तव,डॉ0 कल्पना विजयश्री पांडेय डॉ0 सलीम अहमद डॉ0 अर्चना भदौरिया पूर्व अध्यक्ष, डॉ0 बृजेन्द्र शुक्ला उपाध्यक्ष, डॉ0पूर्णिमा दिक्षित सांस्कृतिक सचिव, डॉ0 राजीव चित्रांसी, डॉ0 पवन कौल डॉ0 देवेन्द्र लालचंदनी, डॉ0देवरथ लालचंदानी,डॉ0राजेश भदौरिया,डॉ0 ए0आर0 मिश्रा,डॉ0 गौरव दुबे, डॉ0 सविता रस्तोगी डॉ0के0 एस0 गुप्ता,डॉ0 एस0के0निगम, कर्नल राकेश दीक्षित, डॉ0 रामजी आदि लोग मौजूद रहे ।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन खिचड़ी मेडिकल शिक्षा के खिलाफ
कानपुर । इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन आई.एम ए. परिसर परेड कानपुर में किया गया । आई. एमए.कानपुर की अध्यक्षा डॉ० डॉ० नीलम मिश्रा अध्यक्ष, आई०एम०ए० कानपुर के सचिव, डॉ0 दिनेश सिंह सचान तथा आई०एम०ए० कामपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ० एस०को0 मिश्रा, डॉ0 आर0एन0 चौरसिया, डॉ0 अर्चना भदौरिया एवं डॉ0 प्रवीन कटियार ने सम्बोधित किया तथा बताया कि भारतवर्ष आयुर्वेद पद्धति की जननी है । यूनानी भी यहीं से शुरू हुआ, जब पर्सियन यही आये और शुरू किये । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चिकित्सा शिक्षा में खिचड़ी तंत्र का विरोध करता है । चिकित्सा शिक्षा एक गुणवत्तापूर्वक शिक्षा होती है जिसमें चिकित्सक को अच्छा हुनर दिया जाता है एवं हर छोटी से छोटी विद्या को विज्ञान सम्मत तरीके से विकसित की जाती है । हमें डाक्टरों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता पर भी ध्यान देना है ताकि अच्छी क्वालिटी वाले चिकित्सक बने । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,मेडिकल शिक्षा में खिचडी तंत्र लाने का पूर्ण विरोध करती है तथा सरकार से अनुरोध करती है कि इस प्रकार की शिक्षा से चिकित्सकों की गुणवत्ता काफी कम हो जाएगी ।
“पेड़ नहीं बचाओगे तो ऑक्सीजन कहां से पाओगे” सामाजिक संस्था टीम 25 ने पौधारोपण किया
कानपुर । सामाजिक संस्था टीम 25 के नेतृत्व में शहीद पार्क मुंशी पुरवा में पौधरोपण कार्यक्रम के आयोजन किया गया जिसमें प्रकृति को बचाने के लिये 21 पेड़ लगाये गये और एक नारा दिया गया “पेड़ नही बचायेंगे तो ऑक्सीजन कहां से पायेंगे” अध्यक्ष सुल्तान ने कहा कि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है,बढ़ता हुआ प्रदूषण ने लोगों की जिंदगियां खतरे में डाल दी हैं । हमारा एक ही लक्ष्य है पर्यावरण को बढ़ाकर आने वाली पीढ़ियों को ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन मिले यदि पेड़ नहीं होंगे तो हमें ऑक्सीजन कहां से मिलेगा यह सब की जिम्मेदारी है हर व्यक्ति को अपने नाम का एक पेड़ लगाना चाहिए जिससे जीवन में कभी ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी ।
इस अवसर अध्यक्ष सुल्तान रजा खां,सय्यद हुजैफा रहमान, आरिश अली मंसूरी,डॉ.इरफान,औसाफ़ सलमानी,फैसल रिड्ज़,मंसूर खान,जैन खान,जैद शाह,इमरान,शहाबुद्दीन शाह, सरफराज,इंतेजार हुसैन,नईम भाई,असगर खान,खुर्शीद अनवर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे ।
व्यापारियों ने दक्षिण क्षेत्र में साइकिल चला कर प्रदूषण व मास्क बाट कर कोरोना से बचाव का दिया सन्देश
कानपुर । अखिल भरतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व वरिष्ठ मंत्री कमल त्रिपाठी के नेतृत्व में दक्षिण क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों ने कानपुर व विशेष रूप से प्रदूषण से प्रभावित दक्षिण क्षेत्र में वाई ब्लॉक किदवईनगर (निज़ाम चौराहा के पास से) से प्रदुषण मुक्त अभियान के तहत साइकिल चलाई व लोगो को जागरूक किया । इस साइकिल चलाओ अभियान में व्यापारी कूड़ा नही जलाना है कानपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाना है,कार व मोटरसाइकिल छोड़कर साइकिल चलायें-शहर को प्रदूषण मुक्त बनाये । पेड पौधे लगाना है-कानपुर को प्रदूषण मुक्त बनाना है । अपने घर के आसपास सफाई रखे-शहर को प्रदूषण मुक्त रखे जैसी जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां भी लगाए हुए थे । साइकिल चलाओ अभियान वाई ब्लॉक किदवईनगर से शुरू होकर पशुपतिनगर के ब्लॉक किदवईनगर,एच ब्लॉक,एच2 ब्लॉक,एन ब्लॉक व एम ब्लॉक किदवईनगर होते हुए वाई ब्लॉक में समाप्त हुई । इस मौके पर प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि कानपूर देश के टॉप टेन प्रदूषित शहरों में है और खासकर कानपुर के दक्षिण क्षेत्र शहर में सबसे ज़्यादा प्रदूषित है और इस समय 556 पॉल्यूशन इन्डेक्स है जो कि सामान्य से दुगने से अधिक है । इस अभियान में प्रमुख रूप से मण्डल के वरिष्ठ मंत्री कमल त्रिपाठी,उपाध्यक्ष आनंद शुक्ला,जीतेन्द्र सिंह,राजा गुप्ता,अरविन्द गुप्ता,अजय शर्मा, मोहित तिवारी,हर्षित मिश्र,चित्रांशु शुक्ल,प्रशांत बाजपेई ,रितेश श्रीवास्तव,राहुल गुप्ता,हर्ष भाटिया आदि थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- …
- 12
- Next Page »