कानपुर । फिजियोथेरेपी एंड चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर में ब्यूरोटाक्स की कार्यशाला का आयोजन हुआ । जिसमे दिल्ली से आए हुए मुख्य अतिथि डॉ विपुल सदिल्य ने कार्यशाला का शुभारंभ किया । दीपिका सेंटर की मैनेजिंग डायरेक्टर मिसेज मीरा पांडे ने बताया कि दीपिका सेंटर कानपुर का प्रथम पुनर्वास केंद्र है इसमें सभी आधुनिक तकनीक के द्वारा इलाज किया जाता है जिसमें पीडियाट्रिक न्यूरोडेवलपमेंट थेरेपी ऑक्यूपेशनल थेरेपी स्पीच थेरेपी एबीए थेरेपी सेसरी इंटीग्रेशन थेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध है । डॉ विपुल ने बताया कि बुरोटकस के बारे में अभिभावकों को पूरी जानकारी दी ।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर ए के पुरोहित मंसूर आलम डॉक्टर मनीष समनानी,डॉक्टर मालविका,डॉक्टर गुलाब सिंह डॉ जयश्री घोष आदि डॉक्टरों द्वारा अपने सेंटर के बच्चों को निशुल्क परीक्षण कराएगी ।
एस पी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल तथा थाना हरबंश मोहाल प्रभारी द्वारा चलाया गया जन जागरूकता कैम्प
रोड पर बिना मास्क चल रहें लोगो क़ो covid19 के बारे मे समझाया और मास्क वितरण किये
शावेज़ आलम
कानपुर । जन जागरूकता कैम्प का आयोजन मॉल रोड चौराहे पर एस पी पूर्वी के निर्देशन पर थाना हरबंश मोहाल द्वारा किया गया । जिस तरह कोरोना महामारी ने सब कुछ उथल पुथल कर दिया है और अभी तक कोरोना की दवाई भी नहीं बनाई जा सकी है तो हमे कोरोना से बचने के लिए उचित दूरी तथा मास्क का उपयोग आवश्यक है उसी क्रम में आज एस पी पूर्वी राज कुमार अग्रवाल , थाना प्रभारी हरबंश मोहाल सत्यदेव शर्मा , चौकी प्रभारी जुगुल किशोर पाल तथा हमराही सुशील व सोमेंद्र ने माल रोड चौराहे पर जन जागरूकता कैम्प लगाया जिसमे जो लोग बिना मास्क के रोडो पर दिखे उसको मास्क बाटे साथ ही साथ समझाया भी की अभी कोरोना का खात्मा नही हुआ है तो माक्स का उपयोग जरूर करे ।
भारतीय युवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा फ्री मास्क वितरण
अनीस खान
कानपुर । आज दिनांक 9 अक्टूबर 2020 शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के बाद फ्री मास्क वितरण का कार्यक्रम हम भारतीय युवा वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत मिशन 2030 के संकल्प के साथ आयोजित किया गया ।
इसमें बाबूपुरवा क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह एसपी दक्षिण दीपक भूकर थाना अध्यक्ष श्री जनार्दन सिंह एवं हम भारतीय वेलफेयर युवा सोसाइटी के महामंत्री शकील भाई सचिव मोहम्मद फहीद कार्यक्रम संस्थापक मोहम्मद आरिफ एडवोकेट क्षेत्रीय पार्षद इरफान खान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे । कार्यक्रम के अंतर्गत 5000 मास्क बांटे गए इसमें बाबू पुरवा ईदगाह में स्थित कब्रिस्तान वाली मस्जिद,बेगम पुरवा नई बस्ती में रजा मस्जिद,अजीतगंज में स्थित महमूदिया मस्जिद, बेगम पुरवा में स्थित सुफ्फा मस्जिद,अजीतगंज में स्थित मस्जिद जहूर आलम शाह में फ्री मास्क वितरित किए गए ।
जहूर आलम शाह मस्जिद के मुतवल्ली एवं समाज सेवक जनाब एजाज महमूदिया मस्जिद के मौलाना अंसार कब्रिस्तान वाली मस्जिद के मौलाना सलमान रजा मस्जिद के मौलाना अबरार एवं सुफ्फा मस्जिद के हाफिज नियाज़ ने शिरकत की और वॉलिंटियर्स की हौसला अफजाई की इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में कोरोना-कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूक किया। मास्क की आवश्यकता पर लोगों का ध्यान आकर्षित कराया और लोगों से निवेदन किया की मास्क जरूर लगाएं मिशन 2030 कार्यक्रम के अंतर्गत इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे ।
डॉo हेमंत मोहन व आरती मोहन का रॉयल प्रीमियर क्लब द्वारा हुआ सम्मान
डेंगू मलेरिया एवं कोरोना के ख़िलाफ़ उल्लेखनीय कार्य करने के लिए डॉo हेमंत मोहन व आरती मोहन को रॉयल प्रीमियर क्लब द्वारा सम्मानित किया गया
सैकड़ो covid19 पॉजिटिव के मरीज़ों को अपनी होम्योपैथी द्वारा उनका उपचार कर धरती के वास्तविक भगवान व मरीज़ों के मसीहा को स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
आरोग्य धाम ने रॉयल प्रीमियम क्लब के सदस्यों (250) को एवम् उनके परिवार के लिए उनके स्वास्थ लाभ हेतु covid 19 के लिए immunity booster वितरित की
कानपुर । 30 अगस्त रविवार को आरोग्य धाम ग्वालटोली में कोरोना संक्रमण काल में आरोग्य धाम के महायोद्धा डॉ० हेमन्त मोहन व डॉ०आरती मोहन जिन्होंने हज़ारों मरीज़ों को इम्युनिटी की दवा देकर उनकी कोरोना संक्रमण से रक्षा कीउनके लिए एवं उन्होंने जनहित व जनकल्याण में ऐतिहासिक व सराहनीय कार्य किया है जो होमियोपैथी इतिहास में सवर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। उनके इस कार्य के लिए रॉयल प्रेमियर क्लब कानपुर अभिनय द्विवेदी, विपिन कुमार, विजय मिश्रा, श्रवण कुमार ,व शैलेश कुमार, ने उन्हें सम्मानित किया।
कोरोना काल में चार आंखों को मिली रोशनी,देखेगी दुनिया
कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते जहां एक तरफ पूरे भारत की जनता मे भय व्याप्त है लोग घरों से निकलने में बीमारी के कारण डर रहे है । दिन प्रतिदिन मरीज बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रहे कोरोना काल में हैलट में चार कॉर्निया प्रत्यारोपण कर चार जिंदगियां रोशन हुई जो अब दुनिया देख सकेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) में कोरोना काल में 4 मरीजों की आंखों में कॉर्निया प्रत्यारोपण किया गया । कॉर्निया प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया कि 5 जुलाई 2020 को सुदर्शन सहगल,81 वर्ष उम्र,निवासी विष्णुपुरी का मृत्यु उपरांत नेत्रदान मानव सेवा संस्थान संस्था के संस्थापक अग्रवाल के सहयोग से हुआ ।
इसी प्रकार 12 जुलाई को नीतू श्रीवास्तव,उम्र 45 वर्ष , निवासी कृष्णा नगर,का नेत्रदान मृत्यु उपरांत पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया जी के सहयोग से हुआ । इनके नेत्रों को 4 मरीजों में कोविड टेस्ट नेगेटिव आने के पश्चात प्रत्यारोपित किया गया । जिसमें हरीश चंद्र 36 वर्ष उम्र निवासी जरौली, बाबूलाल जी 65 वर्ष निवासी लक्ष्मी पूर्वा,आसमानी 25 वर्ष उम्र निवासी नरामऊ तथा कुसुम लता उम्र 65 वर्ष चमनगंज को प्रत्यारोपित हुआ । इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ0 आर0 बी0 कमल ने मरीजों का हालचाल पूछा और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की जरूरत पर उनकी पूरी तरह से सहायता की जाएगी तथा उन्होंने कॉर्निया प्रत्यारोपण करने पर डॉक्टर शालिनी मोहन तथा उनके टीम के अन्य डॉक्टर लुबना अहमद,डॉक्टर श्वेता,डॉक्टर कंचन तथा डॉक्टर दिनेश बधाई दी एवं वहां पर उपस्थित सभी सिस्टर और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया ।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर परिवार द्वारा चौथे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
कानपुर । शहर में लॉक डाउन के चलते आई ब्लड की भारी मात्रा में कमी को देख कर आज दिनाक 5जुलाई को ह्यूमन काइंड वेलफेयर परिवार चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन सना पब्लिक स्कूल कानपुर के जाज्माऊ स्थित मखदूम शाह आला दरगाह के पास किया गया जो कि,प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला।
संस्था के साथियों( वालेंटियर्स ) एवं शहर के जागरूक नौजवानों ने इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और 35 से अधिक यूनिट का सफ़ल रक्त दान पूर्ण हुआ।
संस्था द्वारा ये संदेश देने का प्रयास किया गया कि देश की हर परिस्थिति में हम देश मे साथ है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना मतीनुल हक़ ओसामा क़ास्मी साहब जी एवं डा•सबा यूनुस जी, डा•किर्तिवर्धन जी,डा•फारूक़ आलम अंसारी,एवं,डा•इमरान अंसारी जी उपस्थित रहे व संस्था के समस्त पदाधिकारी/सदस्यगढ़ कार्यक्रम मे उपस्थित रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता अबुल हसन जी एवं कार्यक्रम का संयोजन महबूब आलम अंसनरी एवं डॉ. मोहम्मद शकील जी द्वारा किया गया ।
विश्व नेत्र दिवस पर दो जिंदगियां हुई रोशन
कानपुर । विश्व नेत्रदान दिवस के अवसर पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में के लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलेट) में प्रधानाचार्य एवं डीन प्रोफेसर आरती लालचंदानी जी के द्वारा लोगों को नेत्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर आरती लालचंदानी ने कहा की कोरोना इंफेक्शन की वजह से नेत्रदान संभव नहीं हो पा रहा था लेकिन सरकार के द्वारा और नई गाइडलाइंस आने के पश्चात पुनः नेत्रदान एवं कॉर्निया प्रत्यारोपण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । यह बड़ा हर्ष का विषय है और आप सब से अपील है कि आप सभी इसका लाभ उठाएं । अस्पताल में कॉर्निया प्रत्यारोपण की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है । कॉर्निया प्रत्यारोपण विशेषज्ञ तथा नेत्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया कि कृष्णा नगर से 165 वां नेत्रदान स्वर्गीय श्री राजेंद्र लाल अरोड़ा जी का संपन्न हुआ था । नियमानुसार उनका कोविड टेस्ट कराया गया तथा उसके नेगेटिव आने के पश्चात यह कॉर्निया 2 जरूरतमंद लोगों की नेत्रों में प्रत्यारोपित की गई । हरनाम सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी फतेहपुर की आंख में इंफेक्शन तथा कॉर्नियल अल्सर बन गया था जिसकी वजह से उनकी आंख की रोशनी चली गई थी और अनूप 42 वर्ष निवासी कानपुर देहात की आंख में चोट लगने से रक्त आ गया था और वह रक्त कॉर्निया में जम जाने से कॉर्निया से दिखना बंद हो गया था डॉक्टर शालिनी मोहन ने यह भी बताया कि इन दोनों की आंखों में कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया गया तथा उनकी आंख की रोशनी बचाई गई ।
डॉक्टर शालिनी मोहन ने यह भी बताया कि भारतवर्ष में 22 लाख और उत्तर प्रदेश में 2 लाख ऐसे लोग हैं जो कॉर्निया की खराबी से ग्रसित हैं और इनका उपचार तभी संभव है जब लोग नेत्रदान हेतु आगे आएं और इसमें पूर्ण रूप से सहयोग करें । प्रतिवर्ष 2 लाख कॉर्निया के सापेक्ष 40 से 50 हजार कॉर्निया का डोनेशन होता है । कॉर्निया का डोनेशन मृत्यु उपरांत 6 घंटे के अंदर हो जाना चाहिए इसलिए नेत्रदान हेतु स्वयंसेवी संस्थाएं या मेडिकल कॉलेज में स्थित नेत्र विभाग के डॉक्टर से जल्दी से जल्दी संपर्क करें जिससे कि यह प्रक्रिया समय रहते ही कराई जा सके और कॉर्निया के जरूरतमंद मरीजों में उपयोग किया जा सके । कॉर्निया प्रत्यारोपित टीम में अन्य उपस्थित डॉक्टर्स में मुख्य रूप से डॉक्टर लुबना अहमद, डॉक्टर श्वेता सिंह, डॉक्टर स्नेहा और डॉक्टर दिनेश मौजूद रहे । नेत्र दानी तथा कार्निया प्रत्यारोपित मरीजों में कोविड टेस्ट कराने के पश्चात रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही प्रत्यारोपण किया गया जिसमें माइक्रोबायोलॉजी विभाग तथा विभागाध्यक्ष डॉ सुरैय्या का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग रहा ।
इस अवसर पर नेत्रदान सहयोगी संस्थाओं जिसमें मुख्य रूप से मदन लाल जी भाटिया,सीताराम खत्री तथा सक्षम संस्था सक्रिय हैं ।
रोटरी क्लब डाक्टरो को सुरक्षा सामग्री भेंट की
कानपुर । कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए रोटरी क्लब ऑफ कानपुर सूर्या के द्वारा एलएलआर हॉस्पिटल और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल डॉक्टर आरती लालचंदानी व प्रमुख अधीक्षक डॉ ऋचा गिरी की मौजूदगी में विभिन्न प्रकार की कोरोना से बचाव और सुरक्षा की सामग्री दान की है! पी पी किट ,मास्क,शील्ड फेस कवर
एक ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन हैंड सैनिटाइजर, हैंड वॉश की बोतल,डिसइन्फेक्शन केमिकल इस अवसर पर रोटेरियन संजीव गुप्ता ने बताया कि हमारा क्लब निरंतर गरीबों की मदद के लिए पुनीत कार्य करता रहता है और मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है ।
सुधीर गर्ग व ओपी डालमिया ने बताया कि हमारा क्लब समाज के हित के लिए और इस कोरोना काल में गरीबों की मदद और फूड पैकेट/खाद्य पदार्थ का वितरण करता रहता है व अस्पताल के लिए आगे भी यथासंभव मदद करेगा अवसर पर रोटरी सूर्या द्वारा इस पहल पर प्रिंसिपल प्रोफेसर आरती लालचंदानी ने क्लब के सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की व इस महान कार्य में इस महामारी से लड़ाई में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।
प्रमुख अधीक्षक व वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर प्रोफेसर रिचा गिरि ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्ग वर्गों को इस महामारी में सरकार का और डॉक्टरों का साथ जरूरी है
मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल और अधीक्षक व डॉ0सौरभ अग्रवाल,डॉ0 कुणाल सहाय,डॉ0 शालिनी मोहन,डॉ0अपूर्व अग्रवाल,डॉक्टर सीमा निगम,डॉ0नीलिमा वर्मा इत्यादि लोग भी मौजूद थे ।
नेशनल ह्यूमन राइट्स कांफिडेराशन एवं लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप की ओर से आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
● जो करते है रक्तदान,वो ही बनते है महान
● रक्तदान बचाये औरो की जान को सफल करने को हुआ 16 यूनिट रक्तदान
कानपुर । आपके द्वारा किए गए रक्तदान से अगर किसी को नवजीवन की प्राप्ति होती है तो इससे बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप लगातार रक्तदान के मुद्दे पर लोगो को जागरूक करती है एवं रक्त भी रक्तदानी के माध्यम से अत्यंत ज़रूरतमंदों को दिलाती है। इसी सिद्धांत के साथ कानपुर के युवा समाजसेवी नौ बार के रक्तदानी
सुमित श्रीवास्तव द्वारा रविवार को स्वैक्षिक
शिविर का आयोजन कानपुर में सुमित श्रीवास्तव राष्ट्रीय संगठन सचिव नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया एवं टीम कोकॉर्डिनेटर लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के सहयोग से कानपुर के मोतीझील पार्क में कराया गया ।
टीम लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप एवम नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन प्रयासों के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से विशेष अनुमति प्राप्त करके शिविर का आयोजन करवाकर सराहनीय प्रयास किया गया। कानपुर के मोतीझील पार्क में आयोजित इस शिविर में सोलह यूनिट रक्तदान दुआ,इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान रखा गया। रक्तदानियों में सुमित श्रीवास्तव, अमित सिंह,आनंद अग्रवाल,अंतश शुक्ला,नवीन ओझा,अमित सैनी,प्रणव मिश्रा,अभिषेक श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, सुमित अग्रवाल, गौरव श्रीवास्तव, निखिल राज,मुदित सलूजा,अंकित गुप्ता,पंडित अनुराग मिश्रा एवं रितिक निगम ने रक्तदान किया। रक्तदान के पश्चात रक्तदानियों को जूस भी दिया गया ।
इस रक्तदान शिविर के लिए विशेष रूप से हैलट से आई बीसीटी वैन के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग,सैनिटाइजर एवं अन्य सभी गाईड लाइंस का समुचित प्रयोग व पालन कराते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया ।
हैलट अस्पताल के ब्लड बैंक से विनोद कमल, उमेश कमल,डॉ संजय,डॉ शोएब, पी० आर० ओ० वसीम सिद्दीकी एवं शैलेन्द्र का विशेष सहयोग रहा
लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप से अंजली पांडेय ने बताया की रक्तदान से जुड़ी जागरुकता फैलाने से लोग रक्तदान हेतु प्रेरित होते है। लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के सदस्य सुमित श्रीवास्तव कानपुर में कई सामाजिक एक्टिविटीज़ को पूरा करते है।
राज्य वित्त मंत्री ने किया कानपुर शहर का भ्रमण
कानपुर नगर । वित्त,एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश सुरेश खन्ना ने आज कानपुर का भ्रमण किया उन्होंने सबसे पहले हैलट इमरजेंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हैलट के होल्डिंग एरिया जहां पर कोविड जांच के बाद रिपोर्ट आने तक मरीजो को रोका जाता है यहां की व्यवस्थाओं को देखा । उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड मरीजो के इलाज के साथ साथ अन्य गम्भीर मरीजो को भी प्रापर इलाज मिले जिसमें चाहे वो ह्रदय रोग,ट्रामा,कैंसर या अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित जो भी मरीज हो उन्हें भी बेहतर इलाज मिले यह सुनिश्चित किया जाये । निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था को भी देखा । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बहुत सी व्यवस्थाए की है,कोरोना के फैलाव को रोकने में काफी सफलता भी मिली है । कोरोना के फैलाव को हर हाल में रोका जाये इसके लिए सरकार लगातार मॉनेटरिंग कर रही है पूरी दुनिया कोरोना से प्रभावित है । उन्होंने कहा कि हमारा यह उद्देश्य है कि लोगों के मन से कोरोना का भय निकले और उसके बचाव के लिए लोग जागरूक रहे । इसके उपरांत उन्होंने हैलट के न्यूरो साइस भवन का निरीक्षण किया वहां की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त श्री सुधीर एम 0बोबडे, जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य समेत अन्य संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- …
- 12
- Next Page »