कानपुर । लाल लाजपत राय हॉस्पिटल (हैलट) में पुतली का प्रत्यारोपण हुआ,जिससे दो कार्निया के मरीजों की अंधेरी दुनिया रोशन हो सकी ।
लॉक डाउन के कारण उचित गाइडलाइन उपलब्ध ना होने के कारण कार्निया का प्रत्यारोपण एवं नेत्रदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं हो पा रही थी ।
परन्तु अब सरकार एवं आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस उपलब्ध होने के पश्चात आज से पुनः कॉर्निया का प्रत्यारोपण हैलट अस्पताल में डॉक्टर शालिनी मोहन एवं उनकी टीम द्वारा शुरू किया गया । विदित हो कि मरणोपरांत राजेंद्र प्रसाद जी जिनकी उम्र 78 वर्ष थी जो कृष्णा नगर के निवासी थे,उनका नेत्रदान 24 मई 2020 को हुआ था ।
इस नेत्रदान को संपन्न कराने में पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी मदन लाल भाटिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा श्री भाटिया के सहयोग से नेत्र विभाग की टीम ने नेत्रदान के पश्चात कार्निया को सुरक्षित कर लिया था तथा जिन मरीजों को कॉर्निया के प्रत्यारोपण की जरूरत थी फोन के द्वारा उन्हें सूचित किया गया और उन्हें बुलाकर सभी प्रकार के टेस्ट कराए गए उन परीक्षण में मुख्यतः कोविड-19 का भी टेस्ट कराया गया ।माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ सुरैया के सहयोग से टेस्ट का रिजल्ट 24 घंटे के अंदर ही मिला तथा दोनों मरीज जिनके की कोविड टेस्ट नेगेटिव पाए गए उनको कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया गया। कार्निया प्रत्यारोपण नेत्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर तथा कार्निया विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन ने किया।उन दोनों लाभार्थियों के नाम श्री हरीश चंद व विनोद कुमार है जिसमे हरीश चंद्र की उम्र 36 वर्ष जरौली गांव बर्रा कानपुर के निवासी तथा विनोद कुमार की उम्र 55 वर्ष तिवारीपुर दुबौलिया जिला बस्ती के निवासी है।श्री हरीश चंद की आंख में इंफेक्शन हो जाने के कारण पुतली में घाव बन के छेद हो गया था जिसकी वजह से आंख का द्रव तथा तरल पदार्थ बाहर निकल आया था और आंखों बचाने भी मुश्किल हो रहा था ऐसे में पुतली के द्वारा प्रत्यारोपण से उनकी आंखों सुरक्षित किया गया इसी प्रकार श्री विनोद कुमार की आंखें जिनमें फंगल इंफेक्शन हो गया था और वह ठीक नहीं हो पा रहा था अतः उनकी इंफेक्शन वाली कनिया को इस नई अच्छी कॉर्निया से बदल बदल दिया गया जिससे कि उनका इंफेक्शन पूर्ण रूप से ठीक हो जाए।इस पूरी प्रक्रिया में प्रधानाचार्य एवं डीन प्रोफेसर आरती लालचंदानी का सहयोग पूर्ण रूप से रहा तथा जिस भी समय कहीं भी कोई बाधा आई उन्होंने तुरंत ही उसका निवारण किया इसके साथ नेत्र विभाग के जूनियर डॉक्टर ने कार्निया को सुरक्षित कर तथा प्रत्यारोपण में पूरा सहयोग कर बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किया। इसमें मुख्य रूप से डॉ0 प्रियश डॉ0 लुबना,श्वेता तथा डॉ0 दिनेश रहे । तथा कोविड काल में कॉर्निया प्रत्यारोपण करने के लिए गाइडलाइंस को पूरी तरह से फॉलो किया गया।
कोरोना को मिटाने हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तंबाकू पर रोक लगाई-ज्योति बाबा
कानपुर । प्रदेश सरकार ने जहां पान मसाला, तंबाकू पर लगे प्रतिबंध को हटाकर कोरोना महामारी को अनियंत्रित हो जाने के लिए एक तरह से छोड़ सा दिया था ,वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखकर पुनः यूपी समेत 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तंबाकू ,पान मसाला, धूम्रपान पर रोक लगा दी है इस कार्य से कोरोना योद्धाओं में एक नई क्रांतिमय ऊर्जा का संचार हुआ है ,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मानवाधिकार महासंघ,के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत ऑनलाइन स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कोरोना जंग में सामूहिक प्रयास तब सफल होंगे,जब तंबाकू,धूम्रपान, पान मसाला पर पूरी तरह रोक लगा दी जाए और उस पर कड़ाई से अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए।व्यापारी नेता आदित्य पोद्दार,आयुर्वेद विशेषज्ञ अरुण शर्मा और शिक्षक दिलीप कुमार सैनी,संविधान रक्षक दल के राजशेखर राजेंद्र ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो पान मसाला,तंबाकू और धूम्रपान पर यूपी ही नहीं देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खाने व पीने की रोक लगाई है उससे देश के स्वास्थ्य प्रेमियों में खुशियों की लहर दौड़ गई है । अन्य प्रमुख ऑनलाइन स्वास्थ्य सभा सहयोगी रामसुख यादव,राकेश चौरसिया,आलोक मेहरोत्रा,दिलीप कुमार मिश्रा इत्यादि थे ।
इस साल बादाम के साथ मनायें हेल्दीप मदर्स डे
कानपुर । भारत में माताएं अपने परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा करती हैं और परिवार के सदस्यों की सेहत को अच्छा बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं । हमारी मांओं की दिनचर्या बहुत व्यस्त होती है और इस कारण उनका स्वास्थ्य हमेशा पीछे छूट जाता है। इस मदर्स डे पर आइये अपनी मांओं को सलाम करें और उनका स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखने में मदद करें।अपनी माताओं के आहार में छोटेए लेकिन प्रभावी बदलाव कर हम उनके सर्वांगीण स्वास्थ्य में लंबे समय तक योगदान दे सकते हैं। इसकी शुरूआत आहार में एक मुट्ठी बादाम को जोड़कर की जा सकती है । यह उच्च एलडीएल ,कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड लेवल और निम्न एचडीएल कोलेस्ट्रॉल के स्तर के कारण सामने आने वाली एक स्थिति हैए जिसे भारतीयों में हृदय रोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण जोखिम कारकों में से एक माना जाता है ।
ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग की गई
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशो के क्रम में समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीमों द्वारा घर घर जाकर लोगो की ट्रेवल हिस्ट्री तैयार कराने के निर्देश दिये गए थे । जिसके क्रम में बिधनू के अंतर्गत ग्राम ओरियारा में मेडिकल टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण,थर्मल स्कैनिंग की गई । गांव में आने वाले लोगो की ट्रेवल हिस्ट्री ली गई कि उनके घर मे या गांव में कोई ग्रामीण बाहर से तो नही आया है । घर में किसी को बुखार,जुखाम,खासी तो नहीं है यदि हो तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जा कर बताए व परीक्षण करा ले । सभी को यह जागरूक किया गया कि वह सोशल डिस्टेंसिग बना कर रहे,मुंह में मास्क व कपड़े की 3 लेयर का मास्क बनाकर लगाएं कई बार साबुन से 20 सेकंड तक हाथ को धोए । खेतों में फसल काटते समय दूरी बनाकर फसल कांटे ।
लॉक डाउन के दौरान एड्स पीड़ितों को (अहाना-परियोजना) ममता एचआईएमसी द्वारा दिया गया सराहनीय कार्य एवं परामर्श
कोविड-19 कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जिले में लॉग डाउन में एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिलाओ, परिजन व उनके बच्चे अपनी दवा को लेकर काफी चिंतित थे तथा सरकार द्वारा जरूरी सेवाओं के अंतर्गत किए गए प्रयासों से अहाना परियोजना ममता एच. आई. एम. सी. के प्रोजेक्ट अधिकारी मोहम्मद शरीफ व क्षेत्रीय अधिकारी अयाज अहमद, महेश कुमार ने लॉक डाउन के दौरान कानपुर नगर और उन्नाव में 45-50 एचआईवी संक्रमित महिलाओं वा उनके परिजनों को ए आर टी सेंटर पर व उनके घर-घर जाकर ए आर टी दवा उपलब्ध कराने की पहल की ताकि एचआईवी मरीजों को लॉक डाउन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और समय पर उनको दवा मिले और समय पर ये लोग दवा खा सके क्योंकि एआरटी की दवा एक भी दिन बन्द नहीं की जा सकती हैं इसके साथ साथ जरूरी सेवाओं के अंतर्गत होने वाली बच्चो जांच की ईआईडी फर्स्ट, 18 महीने की जांच और बच्चों को न्यूरोपैन व सीपीटी सिरप समय पर उपलब्ध करायी गयी जिससे उनके बच्चों की समय पर जांच और दवा मिल पाए और उनको सही स्तिथि के बारे में पता चल पाए और आगे उनका बेहतर इलाज हो सके और उसके जीवन को संक्रमित होने से बचाया जा सके और साथ ही साथ इनकी गोपनीयता को बनाये रखना चाहिए ।
इसके साथ आहाना परियोजना ममता एच.आई.एम.सी. के प्रोजेक्ट अधिकारी मोहम्मद शरीफ व क्षेत्रीय अधिकारियों आयाज, महेश कुमार द्वारा कोविड-19 महामारी को लेकर सभी संक्रमित गर्भवती महिलाओ व उनके परिजनों को प्रतिदिन covid 19 कोरोना महामारी से होने वाले बचाओ और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और आरोग्य सेतु एप्प के बारे में प्रतिदिन के हिसाब से परामर्श दिया जाता है जिससे यह अपने जीवन को और आसपास अन्य लोगों को इस बीमारी से बचा सकें और अन्य लोगों को यह परामर्श करके लोगों के अंदर जागरूकता पैदा करें ताकि इस बीमारी से बचाया जा सके ।
कोविड 19 के यौद्धाओं के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने जारी किया प्रोटोकॉल
लखनऊ । कोविड 19 में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टरों को ध्यान देते हुए UP के मुख्यमंत्री जी ने कोविड हाॅस्पिटल्स में प्रोटोकाॅल का पालन करने और संक्रमण से सुरक्षा के उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं।
कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पी.पी.ई. किट्स और एन-95 मास्क की उपलब्धता हो। मुख्यमंत्री जी ने आदेश दिया है कि कोविड अस्पतालों में आयुष के चिकित्सकों और पैरामेडिक्स का भी प्रशिक्षण करवाया जाए: ACS, गृह व सूचना श्री AwasthiAwanishK जी के द्वारा ट्वीट कर जानकारी दिया गया
घाटमपुर के बरी पाल गांव के आस पास स्वास्थ्य टीमों द्वारा जानकारी अभियान चलाया गया
कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय के निर्देशो के क्रम में गांव गांव स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा लोगों को स्वच्छता की जानकारी देते हुए विगत दिनों में उनके गांव में कोई बाहर से व्यक्ति तो नहीं आया की जानकारी लेते हुए उनको अपने घर मे सफ़ाई रखने हेतु जागरूक किया गया । स्वास्थ्य कर्मी द्वारा यह भी जानकारी ली जा रही है कि उनके घर मे किसी को खांसी बुखार या जुखाम तो नहीं है । जिसका गाँववार डाटा तैयार किया जा रहा है जिसके क्रम में तहसील घाटमपुर के बरी पाल गांव के आस पास
स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों द्वारा जानकारी अभियान चलाया गया ।
कोरोना वायरल परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ
कानपुर । कानपुर में स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी में मंडलायुक्त सुधीर एम0 बोबड़े ने कोरोना वायरल परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रयोगशाला जनपद कानपुर नगर की पहली कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला जिले में स्थापित हुई है इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार,चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा मेडिकल कॉलेज कितना तत्परता है । उन्होंने बताया कि यह लैब 24 घण्टे संचालित होगी जो 5 घण्टे में 46 टेस्ट करेगी जो 24 घंटे में 92 रिपोर्ट देगी । शासन की प्राथमिकता यह होगी कि सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा सैंपल हॉटस्पॉट एरिया के लिए जाए ताकि इन क्षेत्रो में और बेहतरी से कार्य किया जा सके । यह टेस्टिंग नि:शुल्क कराई जाएगी जिसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा । टेस्टिंग में जो भी सामग्री लगती है उसको पहले से ही मांगा कर रखने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि अगले दो,तीन दिनों में एक और टेस्टिंग मशीन जनपद में स्थापित की जायेगी । उन्होंने कहा कि पूरी मेडिकल प्रशासन जिस मुस्तैदी से 24 घंटे अपनी सेवा दे रहा है वह बहुत ही सराहनीय है । इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आरती लाल चंदानी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0अशोक शुक्ला,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी रखना होगा विशेष ध्यान-डा.तरुण
कानपुर । हम कैसे इस लॉक डाउन के समय मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। क्यों कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस कोरोना महामारी के दौरान आइए जानते है मनोरोग विशेषज्ञ डा.तरुण निगम से कुछ खास एवं अहम बातें ।
1- कोरोना से जुड़ी ज्यादा खबरें ना देखे ना सुने,आपको जितनी जानकारी चाहिए आप पहले से ही जान चुके हैं
2- कहीं से भी अधिक जानकारी एकत्र करने का प्रयास छोड़ें क्योंकि ये आपकी मानसिक स्तिथि को और ज्यादा कमजोर ही करेगा।
3- दूसरों को वायरस से संबंधित सलाह ना दें क्योंकि सभी व्यक्तियों की मानसिक क्षमता एक सी नहीं होती , कुछ डिप्रेशन अर्थात अवसाद का शिकार हो सकते हैं।
4- जितना संभव हो संगीत सुनें , अध्यात्म , भजन आदि भी सुन सकते है , बच्चों के साथ बोर्ड गेम खेलें , परिवार के साथ बैठकर आने वाले वर्षों के लिए प्रोग्राम बनाए।
5- सोने और उठने के समय को नियमित ही रखें और भले ही छुट्टी क्यों ना हो लेकिन आपको अपना डेली रूटीन चेंज नहीं करना है। सोने का समय कम से कम 7 से 8 घंटे हर रोज होना अति आवश्यक है स्ट्रेस फ्री रहने के लिए।
6- घर में ही रहकर नियमित रूप से 30से 40 मिनट तक व्यायाम अथवा योग करें परंतु जिम और पार्क में जाने से बचें।
7- प्रातः काल की सूरज की किरणें कम से कम 10 से15 मिनट रोज लें यह आपके शरीर और मन दोनों के लिए अच्छा है।
8- इस समय अपने लिए एक नया शेड्यूल बनाएं और उसका अनुपालन करें लेकिन इस लॉक डाउन में मजबूर हो कर के बैठे न रहे नया शेड्यूल बनाने की कोशिश करें यह आपको मानसिक रूप से ऊर्जावान रखेगा।
9- रोज नहाए और नए कपड़े पहने ,अपने आपको व्यवस्थितऔर सुसज्जित रखें। अपने और अपने आसपास के वातावरण की सफाई का पूरा ध्यान दें।
10- अपने घर को हवादार और प्राकृतिक रोशनी से भरपूर रखें। अपने घर की खिड़कियों को कुछ देर के लिए खोल दे और बाहर की धूप आने दे।
11- जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हो वह घर में स्थान बना करके वहीं पर काम करें बेड पर लेट करके टीवी के सामने बैठकर काम ना करें।
12- इतना खाली समय आपके जीवन में हो सकता है दोबारा कभी न आए। इसका सकारात्मक पहलू देखें तो यह समय आप अपनी फैमिली के साथ बहुत ही अच्छे से बता सकते हैं अपने बच्चों के साथ इंडोर गेम्स खेलें अपनी वाइफ के साथ खाने में और उसका साफ सफाई में हाथ बटाये।। इस समय में मोबाइल गेम्स और गैजेट्सका प्रयोग कम से कम करें।हो सके तो पूरे घर के साथ बैठकर रामायण देखें।
13- अगर आपको बहुत घबराहट बेचैनी हो रही है और आपचिंता से ज्यादा ग्रसित है तो अपने को तनाव मुक्त करने के लिए जो भी आप कर सकते हैं वह करें ।
15- अगर आपको कुछ भी सोच नहीं रहा तो यह सिंपल सी एक्सरसाइज दिन में10 10 बार करें।
“एक लंबी गहरी सांस लें और रोके10 तक गिनने के बाद अपने मुंह से धीरे-धीरे इसको छोड़ दे” आप कभी भी कर सकते हैं जब आपको घबराहट लगे तब।
“एक नाक से सांस ले और दूसरी नाक से छोड़ें या सांस ले उसके बाद उसको रोके 5 तक गिने उसके बाद उसको छोड़ें और फिर 5 तक गिने”।
16- एक शांत कमरे में जाकर के मध्यम रोशनी करके लेट जाएं और एक अच्छा सा म्यूज़िक लगाऐ अपनी आंखों को बंद करिए और अपने को किसी ऐसी स्थिति प्राकृतिक लोकेशन में सोचिए जहां पर की आप कभी गए हो और आपको बहुत अच्छा लगा हो ।इसको रोज 15 मिनट के लिए करें।
17- अगर सोने में दिक्कत आए तो कोई किताब पड़े लेकिन मोबाइल अथवा टीवी को सोने से आधे घंटे पहले बंद कर दे।
18- अपनी फैमिली और अपने दोस्तों से वीडियो कॉल, जूम, व्हाट्सएप, स्काइप जिस भी चीज को आप यूज करते हो उससे यूज करके कनेक्ट करें अपनी वीडियोस बनाया पिक्चर्स बनाएं उनको शेयर करें और खुशियां बांटे।
19- कुछ नया दिमाग में आया हो तो उसको दोस्तों से शेयर करें कोई नहीं होगी या खाना बनाने की नई विधि या पुरानी कोई खोई हुई आपनी शौक को वापस से जिंदा करें और आगे के लिए कंटिन्यू करें।
20- ताजी सब्जियां और फल खाएं और ज्यादा कैलोरीज लेने से बचें अपने को फिट कर लें।
21- ईश्वर को रोज याद करें और अपने उस ऊपर वाले को खास धन्यवाद दे जिसने आपको और आपके घर वालों को सुरक्षित रखा है उस पर भरोसा रखें कि वह इस मुश्किल घड़ी से आपको बाहर निकाल लेगा।
रामनरेश कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए हुए वचनबद्ध
कानपुर । शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यवसाई रामनरेश के द्वारा इन दिनों देश में फैली कोविड-19 महामारी से नगर को बचाने के लिए किए जा रहे कार्य इन दिनों चर्चाओं में है बताते चलें पिछले कुछ समय से देश में हुए लॉक डाउन के चलते फंसे निवासियों एवं राहगीरों को मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लंच पैकेट वितरित कर रही है ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने शुक्रवार सुबह से ही कंधे पर मशीन लादकर क्षेत्र की कई गलियों में दवा छिड़की रामनरेश के कंधे पर मशीन देख कई लोगों ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की इस दौरान रामनरेश ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं अपने साधनों से सारे कार्य किए जा रहे हैं उन्हें कोई भी सुविधा सरकारी विभाग से नहीं मिली है क्षेत्रीय सतीश शुक्ला ने बताया कि इनके जैसे समाज सेवक के द्वारा स्वयं अपने खर्चे पर यह सामान खरीद कर समाज के लिए समर्पित रहने की भावना को वह दिल से सम्मान करते हैं ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने सैनिटाइजर छिड़काव की शुरुआत शास्त्री नगर विजय नगर से करते हुए मलिन बस्तियों में कि आपदा के इस समय महामारी कोरोना वायरस बचाव के लिए समाजसेवी रामनरेश का सैनिटाइज सेवा का यह अभियान नगर में इतिहास रचने का कार्य है इस कार्य में रामनरेश का पूर्ण सहयोग धर्मपत्नी मंजू देवी भी दिन रात करती रहती हैं रामनरेश ने बताया कि शुरुआती दौर से ही वह महामाई मां दुर्गा के भक्त हैं और उनके द्वारा गंगा बैराज पर मां दुर्गा का भव्य मंदिर निर्माण कार्य जारी है मां की मूर्ति को मकराना जयपुर से निर्मित कराया गया है रामनरेश के अनुसार मां इच्छापूर्ति मंदिर हर मनुष्यों की इच्छाओं को पूरा करेगी सच्चे मन से मां के मंदिर आने वालों को महामाई सदैव सुखी संपन्न रखेगी।
- « Previous Page
- 1
- …
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- Next Page »