कानपुर ओम जन सेवा संस्थान आज न्यू जीनियस पब्लिक स्कूल ओम पुरवा लाल बंगला कानपुर ब्लड डोनेट कैम्योजन किया गया
संस्था की संस्थापिका /अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप एक यूनिट ब्लड डोनेट करके आप चार लोगों का जीवन बचा सकते है, संस्था द्वारा कई बार ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा चुका है,ब्लड डोनेट करने से कई बीमारियो से बचा जा सकता है
हर स्वस्थ व्यक्ति साल में 4 बार ब्लड दे सकता है। ब्लड डोनेट करने के 24 घंटे में ही उतना ब्लड बन जाता है और 1 महीने में हिमोग्लोबिन संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अगहरि (सीमा) ने कहा कि संस्था हमेशा गरीबों असहाय व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तात्पर्य रहती हैं डॉक्टरों की टीम डॉ चंदशेखर ,डॉ. नेहा आहूजा , प्रीति बाजपेई ,वसीम सिद्दिकी, राहुल सिंह, सत्येंद्र त्रिपाठी, राकेश पटेल, सुनील कुमार, राजोल मिश्रा, आज संस्था ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने 25 लोगों ने ब्लड डोनेट किया है इस कैम्प में प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहरि (सीमा) वार्ड 29 ओम पुरवा पार्षद जितेन्द्र चौरसिया, धर्मेंद्र गुप्ता, सरोज अग्रवाल, अमन अग्रवाल, विशाखा, गौरव , नमन ,नरेश अग्रवाल ,महेश अग्रवाल ,टिल्लू राम अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे, संस्था की अध्यक्ष को सम्मानित किया
रक्तकोश यू. एच. एम. जिला चिकित्सालय कानपुर नगर के डाक्टर चन्द्र शेखर ने ओम जन सेवा संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) उनके उत्कृष्ट कार्य व 5 बार से लगातार रक्त दान शिविर लगाकार थैलिसिमिया बच्चों की मदद करने के लिये शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
बाल दिवस के अवसर पर आज ओम जन सेवा संस्थान द्वारा सिद्धनाथ घाट के पास गरीब बच्चों को कपड़े वितरण किए गए
आज बाल दिवस के मौके पर समाजसेवी संस्था ओम जन सेवा संस्थान के द्वारा गरीब बस्ती में रहने वाले बच्चों के लिए सर्दी से बचने के लिए कपड़े जूते चप्पल जैकेटऔर स्वेटर बांटे गए दरअसल कानपुर के सिद्धनाथ घाट के किनारे रहने वाले ऐसे बच्चे बस्ती में रहते हैं और समाज सेवी संस्था के द्वारा अक्सर कभी चिप्स बिस्किट लंच पैकेट बच्चों के खाने की चीज बाटती रहती है गर्म कपड़े पाकर बच्चे बहुत खुश हुए ओम जन सेवा संस्थान लगातार 4 सालों से काम कर रही है और गरीब परिवार को जो मदद हो सके वह संस्था द्वारा की जाती है इस कार्यक्रम में ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा), लक्ष्मी गुप्ता अर्पणा ,धर्मेंद्र गुप्ता, सचिन आदि लोग मौजूद रहे
स्वर संसार सोसाइटी और नारायण एडवरटाइजर एंड इंटरटेनमेंट के द्वारा विशाल डांडिया डांस का आयोजन किया गया।
कानपुर।एक्सेल पैलेस शास्त्री नगर में स्वर संसार सोसाइटी और नारायण एडवरटाइजर एंड इंटरटेनमेंट के द्वारा विशाल डांडिया डांस का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आईजी पीओडब्लू लखनऊ हीरालाल और डीसीपी क्राइम बसंत लाल रहे। दर्शकों ने डांडिया का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई। जिसके बाद मां अम्बे की आरती की गयी। फिर गायकों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर संस्था सोसायटी की अध्यक्ष सुजाता अरोड़ा उपाध्यक्ष परविंदर सिंह संधू नारायण एडवरटाइजिंग एंड एंटरटेनमेंट से मोहित शुक्ला अरविंद सिंह दीप्ति सिंह महामंत्री भाजपा ग्रामीण इंद्रमोहन रोहतगी,बिन्दु गोयल ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ममता मिश्रा, मीनाक्षी गुप्ता जिला मंत्री युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी और अन्य लोग भी मौजूद रही
विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण व खाद्य सामग्री वितरण समारोह
भारतीय प्रकृति से प्यार का संकल्प लेना चाहिए
स्वस्थ मानव जीवन के लिए प्रकृति से संतुलन बनाये रखने के लिये पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है , यह बात ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित वरछारोपण व खाद्य सामागी वितरण के दौरान कही,उन्होंने यह भी कहा कि करोना महामारी ने हमे यह सीखा दिया कि आक्सीजन सिलेंडर की क्या वैल्यू होती है।स्वस्थ, संयमित व सारगर्भित जीवन जीने के लिए प्रकृति से संतुलन बनाना बहुत आवश्यक है। पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने के लिये हमें अपने घर में, रोड के किनारे, ऑफिस आदि जगह पर पेड़ लगाकर हरियाली सुरक्षित रखकर स्वस्थ व सुरक्षित रहने में सफल हो सकते हैं ।रायपुरवा थाना इंस्पेक्टर रामकुमार ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकार की ओर मुंह ना देख कर घर के प्रत्येक सदस्य को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं व उसकी देखभाल जरूर करनी चाहिए सम्मिलित प्रयास इस पर्यावरण दिवस पर शुरू करें l हमारे वेद पुराणों में प्रकृति से संतुलन बनाने का सर्व हितकारी संदेश दिया गया है हमने पढ़ा जरूर लेकिन उस संदेश को अपने क्रियाकलापों में नहीं लिया परिणाम स्वरूप आज पूरी दुनिया प्रदूषण के रोग की चपेट में आ चुकी है इस बार प्रदेश सरकार ने विशेष रूप से हरियाली लाने हेतु 30 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। हमें माननीय योगी जी के प्रदूषण मुक्ति की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों में कदम से कदम मिलाकर चलना है l जो पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं उन्हें ही हमने कोरे विकास के चलते काट डालते है।
ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने गरीबो को खाद्य सामगी,मास्क व सेनेटाइजर का भी वितरण किया।
ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अगहरि ने रायपुरवा इंस्पेक्टर रामकुमार को तुलसी का पौधा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस समारोह मे प्रमुख रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे थाना रायपुरवा इंस्पेक्टर राजकुमार एसआई विद्या सागर शुक्ला ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवीअग्रहरि (सीमा) सीमा शुक्ला पूर्वी दीक्षित रोशनी केसरवानी संजू तिवारी शकुंतला शर्मा सरिता तिवारी धर्मेन्द्र गुप्ता धीरज मोहन पांडे धोनी तिवारी अंकित आदि लोग मौजूद रहे
लाक डाउन के दौरान लगातार सराहनीय कार्य करने से चर्चा मे ओम जन सेवा संस्थान
लॉक डाउन के दौरान लगातार सराहनीय कार्य करने से चर्चा मे ओम जन सेवा संस्थान
कानपुर अपने लिए तो दुनिया मे हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाये, उसका अपना आनंद होता है,ऐसी ही सोच के साथ ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अगहरि (सीमा ) अपनी जान की परवाह न करके करोना जैसी वैश्विक बीमारी में गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करती आ रही है।
आज ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने शिव देवी अगहरि के नेतृत्व मे लाल बंगला ,हरजिंदर नगर, रामादेवी चौराहे के पास बिना मास्क लगाये लोगो को मास्क लगाने के लिये जागरुक किया व मास्क वितरण किया।संस्था के द्वारा मास्क लगाने की वादा करके लोगो को जागरूक किया।
छोटे छोटे बच्चो को बिस्कुट वितरण करके मास्क लगाने के लिए जागरुक भी किया।
ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अगहरि ने कहा कि करोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी व मास्क है जरूरी।
अभी करोना की दूसरी लहर समाप्त नही हुई है ,हमे खुद जागरूक रहना है व दूसरो को भी जागरूक करना है।
जब तक सभी को वैक्सीन नही लग जाती है ,तब तक बहुत ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से लक्ष्मी गुप्ता,धर्मेन्द्र गुप्ता , शिवानी कनौजिया,आदि लोग मौजूद रहे।
कोरोना काल में गरीबों के परिवार का हिस्सा बनी ओम जन सेवा संस्थान
कोरोना काल में गरीबों के परिवार का हिस्सा बनी ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)। कानपुर शहर की ऐसी सखिशयत जिन्होंने अपनी परवाह ना करते हुए समाज में फैली इस वैश्विक महामारी की भारत में आई दूसरी लहर में भी मानवता का जीता जागता चेहरा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) है ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) के पास जो भी जरूरतमंद पहुंचा अपनेपन के साथ उसकी हर संभव मदद की गई हॉस्पिटल में भर्ती कराने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर दवा कच्चा राशन थोड़ी बहुत पैसों की मदद भी की अपनी टीम के साथ की और कई उपकरण आदि की पूरी व्यवस्था स्वयं बाहर निकलकर की उन्होंने जानकारी देते हुये बताया की हॉस्पिटल में स्वयं जाने के कारण वह भी स्वयं की सुरक्षा नहीं कर पाई और थोड़ा स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह घर से निकल नहीं रही फिर भी उन्होंने फोन से और मैसेज व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद की अभी तक कई परिवारों को इस महामारी के दौरान में भी राहत पहुंचाई है लगातार मरीजों के लिए डॉक्टर से संपर्क कर सलाह एवं उपचार की जानकारी भी लेती रही ताकि जल्द से जल्द मरीज ठीक हो सके उनका कहना है कि ओम जन सेवा संस्थान समाज के हर गरीब व जरूरतमंदों के परिवार के साथ हैं हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसीलिए अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूरी है इसीलिए हमारी एवम् हमारी टीम की तरफ से आप सभी से निवेदन है की मार्क्स जरूर लगाएं और हो सके तो घर से कोई जरूरी काम हो तभी निकले वरना घर पर हैं सुरक्षित रहें
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया
नारी ही नारायणी
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया
कानपुर महिलाये न केवल अपने हक के लिये लड रही है,बल्कि अपनो की उडान भरने के लिये सजग है
आज ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अग्रहरि सीमा के नेतृत्व मे साई काम्प्लेक्स, डबल रोड, डिफेंस कालोनी केडीए लाल बंगला मे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया,मुख्य अतिथि स्कान्डर लीडर स्व० शिवदास बाजपेई पत्नी कुसुम लता देवी जी ने अपने संबोधन मे कहा कि नारी मेहनत,लगन,इच्छाशक्ति से जीवन के हर क्षेत्र मे अपना वर्चस्व कायम किया है, 21 वी सदी मे नारी की भूमिका राष्ट्र व समाज की पगति मे पुरूष के बराबर है,नारी की तुलना नारायणी से की गई है , समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिलाओ को प्रमाण पत्र व माला पहना कर स्वागत किया
इस कार्यक्रम मे महिलाओ की समस्या पर भी विचार व्यक्त किये गये,इस समारोह मे शिव देवी अग्रहरि सीमा मीना सिंह यादव, प्रीति सिंह, डॉ शांति सिंह, अनीता श्रीवास्तव, सीमा शुक्ला, पूर्वी दीक्षित ,मोनिका द्विवेदी, प्रीति सलूजा ,आरती सिंह सेंगर, निर्मला चौहान, संगीता शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
मां, बेटी, पत्नी, बहन नारी रूप हजार,
नारी से रिश्ते सजे, नारी से परिवार।
मातृ शक्ति को नमन
ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) बनी गरीब परिवारों की मसीहा
कानपुर नगर जहां इस कोरोना वायरस जैसी महामारी मे गरीबों की हालत बहुत ही बिहार कल रखी है लोगों का काम धंधा छूट गया है वही लोग गरीबों की मदद करने में अब रुचि नहीं ले रहे हैं वहीं कई सालों से जरूरतमंदों की मदद मे आगे बढ़ चढ़कर कार्य कर रही ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी (सीमा) जिन्होंने गरीबों की मदद करके एक नई मिसाल कायम की है उन्होंने एक गरीब परिवार की मदद की जिनके देखभाल करने वाले कोई भी नहीं है उनकी उम्र 80 वर्ष की लगभग है वह बुजुर्ग पति और पत्नी अपने जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं जिनकी मदद करने के लिए आगे बढ़ कर के उनके जीवन यापन करने के लिए शिव देवी अग्रहरी( सीमा) उनके पालन पोषण के लिए एक दुकान ( गुमटी) को खरीद कर उसमें उचित सामान भरकर के उस परिवार को समर्पण किया है जिनका नाम तपेश्वर गुप्ता है वह काशीराम कॉलोनी फेस 2109/4 मे रहते हैं जिससे उस दुकान के द्वारा वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं ऐसे नेक कार्य करने के लिए ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी (सीमा) व उनकी टीम को वहां के लोगों ने और क्षेत्रीय सभासद सुशील जी ने संस्था का बहुत-बहुत धन्यवाद किया, इस कार्य से उस गरीब परिवार में खुशी की लहर छाई संस्थापक/अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा )ने बताया, कि मैं कई महीनों से इस परिवार के दुख दर्द में जो हो सकता था वह मै कर रही थी परंतु मेरे मन में यह जिज्ञासा आई इस परिवार के लिए कुछ ऐसा किया जाए जिससे यह अपना पालन पोषण खुद कर सकें ऐसे विचारों से मैंने यह कार्य किया है जिससे इस परिवार का पालन पोषण आराम से हो सकता है आशा करती हूं कि हमारी जैसी कई संस्थाएं जो कानपुर में चल रही हैं आगे बढ़कर के हर जरूरतमंद की मदद करें, जिससे अनेक परिवारों में खुशी की लहर आ जाए, कार्यक्रम में मौजूद रहे ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) धर्मेंद्र गुप्ता अनीता श्रीवास्तव सरोज अग्रवाल जग महेंद्र अग्रवाल आदित्य पोद्दार सीमा शुक्ला जितेंद्र सविता जनता विकास सेवा संस्थान अनिकेत वर्मा प्रशांत यादव आदि लोग मौजूद रहे
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कानपुर ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक / अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने न्यू जनरेशन एकेडमी, न्यू जनेशन पब्लिक स्कूल में जाकर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया कोरोनावायरस के चलते बहुत अधिक भीड़ भाड़ ना करते हुए। न्यू जनरेशन एकेडमी की प्रिंसिपल, टीचर एवं संस्थान के पदाधिकारियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। संस्था की संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) ने बताया हम लोगों के लिए आज का पावन पर्व विशेष महत्व रखता है 200 वर्ष की गुलामी के बाद हमारे वीर अमर शहीदों के बलबूते पर आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं इसके पीछे हजारों लाखों लोगों का बलिदान छुपा हुआ है इसको हम लोग कभी जाया ना होने देंगे हम लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं जो कि हम लोगों को यह विरासत में मिली है कोरोनावायरस के चलते हम लोग इसे बहुत भीड़-भाड़ के साथ नहीं मना सके पर दिलों में उत्साह अभी भी बरकरार है जिसको हम लोग सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संस्था के पदाधिकारियों एवं न्यू जनरेशन एकेडमी की टीम के साथ इस पावन पर्व को दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण के साथ शुरू किया गया महिलाओं ने देशभक्ति गीत भी गाए सभी को पौधे के साथ संस्था के द्वारा सम्मानित भी किया गया। आज के इस पावन पर्व पर संस्था द्वारा कई जगहों पर वृक्षारोपण भी किया गया सभी का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया आज के मौके पर ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) धर्मेंद्र गुप्ता, शिवम वर्मा, प्रिंसिपल सरोज अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल, शिखा अग्रवाल ,आशी अग्रवाल, रिया मिश्रा, मंजू आदि लोग उपस्थित रहे सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। स्वतंत्रता का प्रतीक हैं, भारत की शान है, तिरंगा हूं महान देश की शान, देश की हम संतान हैं, तीनों रंगों में रंगा तिरंगा अपनी यह पहचान है।
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वायरस किया गया सम्मानित
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वायरस किया गया सम्मानित फतेहपुर ओम जन सेवा संस्थान द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के खिलाफ कार्य कर रहे अपनी जान जोखिम में डालकर डॉक्टर पुलिस सफाई कर्मी पत्रकार एवं कई संस्थाऐ जो कि अपने स्वास्थ्य और अपने परिवार की चिंता किए बगैर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र सेवा में योगदान दे रहे हैं, ऐसे करोना योद्धाओं को आज ओम जन सेवा संस्थान ने भावना दिव्यांग विद्यालय जी ०टी० रोड फतेहपुर में समाजसेवी संस्थाओं को किया सम्मानित उत्सव बढ़ाते हुए सम्मान I’m का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)ने सखी मानव सेवा समिति की प्रबंधक नामित सिंह, भावना श्रीवास्तव , कविता रस्तोगी, उमा शरण गुप्ता नीलम, गीता श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव आदि लोगो को किया गया सम्मानित।