इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्देश, नवंबर में हो यूपी निकाय चुनाव
इलाहाबाद। यूपी में निकाय चुनाव नवंबर में होंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसकी तैयारी अक्टूबर तक कर लेने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। इलाहाबाद के रामलखन यादव ने निकायों में प्रशासकों की नियुक्तियों के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार से जानकारी मांगी। राज्य सरकार ने बताया कि वह नवंबर में निकाय चुनाव कराने की तैयारी में है।
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह अक्टूबर तक चुनाव की तैयारी कर लें। इसके बाद नवंबर में चुनाव आयोग निकाय चुनाव करायें। 25 अक्टूबर को निकाय चुनाव अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि यूपी में के शहरी इलाके में होने वाले निकाय चुनाव पहले जून में होने थे। लेकिन मतदाता सूची और परिसीमन तय ना होने की वजह से चुनावों को टाल दिया गया। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 14 नगर निगम, 202 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों में होने हैं।यूपी में कुल 654 नगर निकायों के 11993 वार्डों के लिए चुनाव होने हैं।
चीफ जस्टिस डी बी भोंसले और जस्टिस एम के गुप्ता की खंडपीठ ने दिया है आदेश।