
शावेज़ आलम✍️✍️👇
कानपुर: सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कानपुर ने शनिवार, 8 मार्च 2025 को अपने स्वर्ण जयंती ग्रैंड फिनाले ‘स्वर्ण उत्कर्ष’ का भव्य समापन समारोह मनाया। इस ऐतिहासिक अवसर पर boAt के सह-संस्थापक और सीएमओ अमन गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अपनी प्रेरक उपस्थिति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
उत्सव की भव्य शुरुआत
समारोह का नेतृत्व सेठ आनंदराम जयपुरिया शिक्षण संस्थान समूह के चेयरमैन शिशिर जयपुरिया और उनके परिवार के सदस्यों ने किया। उनके साथ प्रधानाचार्या शिखा बनर्जी, उप प्रधानाचार्या (कनिष्ठ वर्ग) मधुश्री भौमिक, उप प्रधानाचार्य (वरिष्ठ वर्ग) गणेश तिवारी और हेड ऑफिस की लीडरशिप टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और छात्रों द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य के ‘निर्वाण षटकम्’ स्तोत्र के मंत्रोच्चार से हुई। इसके बाद एक प्रभावशाली योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया।
शिक्षा और नवाचार पर जोर
अपने संबोधन में शिशिर जयपुरिया ने विद्यालय की 50 वर्षों की शानदार यात्रा को ऐतिहासिक बताया और कहा:
“हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार करना है, ताकि वे वैश्विक नागरिक बनकर समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें। हम 21वीं सदी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा में प्रौद्योगिकी और नैतिक मूल्यों को समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अमन गुप्ता के साथ प्रेरणादायक संवाद
समारोह का सबसे खास आकर्षण मुख्य अतिथि अमन गुप्ता और विद्यार्थियों के बीच अनौपचारिक संवाद रहा। इस दौरान उन्होंने अपने स्टार्टअप सफर, चुनौतियों और सफलताओं की प्रेरक कहानी साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत का महत्व समझाया।
इस अवसर पर स्वर्ण जयंती कॉफी टेबल बुक का अनावरण भी किया गया, जिसमें विद्यालय की समृद्ध विरासत, उपलब्धियों और संस्कृति को दर्शाया गया है।
पूर्व छात्रों और शिक्षकों का सम्मान
विद्यालय ने अपने प्रतिष्ठित 50 पूर्व छात्रों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इसके अलावा, संस्थान की उन्नति में योगदान देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
खेल प्रतिभाओं को नई पहचान
विद्यालय में खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए सुनीति देवी मेमोरियल स्पोर्ट्स ट्रॉफी की शुरुआत की गई, जिससे छात्रों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा।
भव्य समापन और भविष्य की दिशा
समारोह का समापन सेठ आनंदराम जयपुरिया एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य यश जयपुरिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
अप्रैल 2024 में आरंभ हुआ स्वर्ण जयंती उत्सव, जो पूरे वर्ष चला, इस भव्य समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार, रचनात्मकता और सतत विकास की दिशा में विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।