कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर नवीन शिक्षा नीति वेबीनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रोफेसर एचपी सिंह संयुक्त निदेशक उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रितंभरा ने अपने आशिक वचनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा प्रबुद्ध अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि नवीन शिक्षा नीति 2020 भारतीय समाज के चतुर्दिक विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है । इसमें भारतीय भाषाओं के महत्व को गंभीरता से स्वीकार किया गया है और संपूर्ण देश में नरोत्तम को बनाए रखने पर जोर दिया गया है डॉक्टर आकांक्षा गौर संयोजिका ने सम्मानित अतिथियों का परिचय दिया शिक्षा के लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से उत्पादक सामाजिक रूप से गतिशील एवं गुणवान मनुष्य का निर्माण ही शिक्षा का उद्देश्य है । जिसके संकेत नवीन शिक्षा नीति 2020 में दिखाई दे रहे हैं । मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीतिक विभाग के प्रोफेसर एसपी सिंह ने नवीन शिक्षा नीति एवं वाइफ एकता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए प्रोफेसर सिंह के अनुसार शिक्षा की नवीन नीति वैदिक चुनौतियों के अनुरूप है इसमें भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ साथ रचनात्मक वा सर्वतो मुखी व्यक्तित्व लिखने पर बल दिया गया है । विशिष्ट वक्ता के रूप में हरि भाषा केंद्र विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर संतोष कुमार के अनुसार नवीन शिक्षा नीति मैं भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण का पथ प्रदर्शन करने वाली है । प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों व नवीन शिक्षा नीति 2020 को लेकर व्यापक शंकाओं का विशेष दो ने संतोषजनक समाधान किया वेबीनार हेतु 1019 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया !
संजय सिंह को कोरोना योद्धाओं पत्र देकर सम्मानित किया गया
कानपुर । कोविड-19 के चलते जहां पर लोग अपने घरों में कैद हो चुके थे वहीं दूसरी तरफ समाजसेवियों ने गरीब असहाय,रिक्शे वाले ठेले वालो को कच्चा राशन,भोजन वितरण किया,ऐसे कार्यों को करने वालों को समाज करोना योद्धा के नाम से जानता है इसी के संदर्भ में जवाहरनगर स्थित शिवम बुक स्टाल पर कोरोना महामारी के समय दुसरो की मदद करने वाले कोरोना योद्धयो को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के सुबोध श्रीवास्तव राष्टीय अध्यक्ष,कीर्ति सिंह महासचिव,शुशील कुमार श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष, के नेतृत्व में सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह व अजय शुक्ला और अरविन्द यादव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । वही सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने मानवाधिकार के पदाधिकारियों को धन्यबाद देते हुए कहा कि आप लोंग ने हमलोंग को कोरोना योद्धाओं के काबिल समझा हम तो हमेशा गरीबो के लिए कुछ न कुछ किया ही करते है । और सबसे कहते है, कि हमारे लायक कोई भी सेवा हो तो वो हमसे ले सकते है,बाकी मैं मानवाधिकार के पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं,कार्यक्रम में धीरेन्द्र निगम राष्टीय सचिव,अमरीष बाजपई जिला उपाध्यक्ष, राजेश कुमार जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,पंकज तिवारी आदि लोंग उपस्थित रहे ।
डॉo हेमंत मोहन व आरती मोहन का रॉयल प्रीमियर क्लब द्वारा हुआ सम्मान
डेंगू मलेरिया एवं कोरोना के ख़िलाफ़ उल्लेखनीय कार्य करने के लिए डॉo हेमंत मोहन व आरती मोहन को रॉयल प्रीमियर क्लब द्वारा सम्मानित किया गया
सैकड़ो covid19 पॉजिटिव के मरीज़ों को अपनी होम्योपैथी द्वारा उनका उपचार कर धरती के वास्तविक भगवान व मरीज़ों के मसीहा को स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
आरोग्य धाम ने रॉयल प्रीमियम क्लब के सदस्यों (250) को एवम् उनके परिवार के लिए उनके स्वास्थ लाभ हेतु covid 19 के लिए immunity booster वितरित की
कानपुर । 30 अगस्त रविवार को आरोग्य धाम ग्वालटोली में कोरोना संक्रमण काल में आरोग्य धाम के महायोद्धा डॉ० हेमन्त मोहन व डॉ०आरती मोहन जिन्होंने हज़ारों मरीज़ों को इम्युनिटी की दवा देकर उनकी कोरोना संक्रमण से रक्षा कीउनके लिए एवं उन्होंने जनहित व जनकल्याण में ऐतिहासिक व सराहनीय कार्य किया है जो होमियोपैथी इतिहास में सवर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। उनके इस कार्य के लिए रॉयल प्रेमियर क्लब कानपुर अभिनय द्विवेदी, विपिन कुमार, विजय मिश्रा, श्रवण कुमार ,व शैलेश कुमार, ने उन्हें सम्मानित किया।
वीरेन्द्र कुमार द्वारा दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अनुपालन व प्रचार प्रसार करने की मांग रंग लाई,हुआ आदेश
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने जिला दिव्यांग बन्धु कमेटी में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अनुपालन व प्रचार प्रसार करने की मांग की थी ।जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक व सभी विभागाध्यक्षो को अधिनियम के अनुपालन के लिये कार्यवाही का आदेश दिया है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन न होने से विकलांग व्यक्तियों को न्याय नहीं मिल पा रहा था ।
इस अधिनियम के तहत चार वर्षों में एक भी विकलांग व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी । पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी नही है । वीरेन्द्र कुमार ने मांग किया की दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का बोर्ड सभी सार्वजनिक स्थानों,चौकी थानो से लेकर सीओ,एसपी, एसएसपी कार्ययालयो में लगाया जाना चाहिए । जिससे आम जनता को इसकी जानकारी हो और पुलिस भी इस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर विकलांग व्यक्तियों को न्याय दिला सके ।
शिक्षक दिवस न मना कर प्रदेश के एवं शिक्षा विभाग के मुखिया के समक्ष कटोरा लेकर भीख मांगेंगे-हरिशचन्द्र दीक्षित
कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के महामंत्री हरिशचन्द्र दीक्षित ने सरकार को नोटिस भेजकर उक्त घोषणा एक विज्ञप्ति में की है विज्ञप्ति में बताया गया कि वित्तविहीन शिक्षकों एवं उनके परिवार की कोरोना का काल में जीविका के संबंध में भयावह स्थिति को देखते हुए संगठन ने विगत 11 मई 2020 को भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था जिसे उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर तथा मुख्यमंत्री को संस्तुति सहित ज्ञापन भेजने के कारण स्थगित कर दिया गया था परंतु 3 माह बीतने के बाद भी शासन और सरकार की ओर से कोई निर्णय न किए जाने के कारण जीविकोपार्जन की विभीषिका को देखते हुए कोरोना काल में शासकीय कोषागार से सहायता राशि भुगतान करने की मांग को लेकर शिक्षक दिवस न मना कर प्रदेश के एवं शिक्षा विभाग के मुखिया के समक्ष कटोरा लेकर भीख मांगेंगे । विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि छात्र-छात्राओं / अभिभावक की उपस्थिति के अभाव में, विद्यालय से संपर्क टूट जाने, शुल्क प्रतिपूर्ति न कर पाने के कारण प्रबंधकों की वेतन भुगतान की क्षमता न होने के कारण शिक्षक 5 माह से वेतन से वंचित है जिसके कारण उनके परिवारीजन भुखमरी के शिकार है संगठन ने सरकार से मांग की है कि जनहित, लोक हित एवं मानव कल्याण हित से प्रतिबद्ध होकर अविलम्भ लोकतांत्रिक सरकार के दायित्व का निर्वहन करें तथा तानाशाही रवैये का परित्याग कर अध्यापक के हित में अभूतपूर्व कल्याणकारी निर्णय लेकर हितसाधक की भूमिका का निर्वाह करें ।
संगठन 5 सितंबर शिक्षक दिवस को शून्यता की संज्ञा देकर भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित करेगा तथा ज्ञापन भेजेगा एवं प्रधानाचार्यों शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की अन्य समस्याओं का ज्ञापन देगा ।
उजमा सोलंकी ने मोहर्रम पर खीर बाटकर बच्चों को दिया आशीर्वाद
कानपुर । 14 सौ वर्ष पूर्व हुई इमाम हुसैन की शहादत को आज भी मुस्लिम समाज नहीं भुला सका है । हजरत इमाम हुसैन के अनुयाईयों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लंगर व फातिहा ख्वानी का इंतजाम किया ।
सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा सोलंकी ने मीरपुर कैंट के तलव्वा मैदान में गरीबों को लंगर तकसीम किया । उज़्मा सोलंकी ने हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए कहा । नबी के नवासे ने अपने 72 साथियों के साथ शहादत देकर दुनिया को यह पैगाम दिया है,कि जालिम चाहे कितना भी ताकतवर क्यों ना हो उसके सामने कभी झुकना नहीं चाहिए । चाहे उसके लिए हमें अपनी जान ही क्यों ना कुर्बान करनी पड़े ।उन्होंने वहां मौजूद लोगों से जुल्म के आगे न झुकने का प्राण लिया और कहा हमें भी इमाम हुसैन के बताए रास्ते पर ही चलना चाहिये । जीवन में कितनी भी मुश्किल हो हमें सच्चाई पर ही कायम रहना है । विदित हो कि जुल्म और बर्बरता के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने पर यजीद ने नबी के नवासे हजरत इमाम हुसैन को 72 साथियों के साथ कर्बला के मैदान में धोखे से शहीद कर दिया था । मुस्लिम समाज 9 मोहर्रम को इमाम हुसैन के नाम से गरीबों मजबूरों की मदद करता है । इसी के साथ फातिहा ख्वानी व लंगर आदि का इंतजाम करता है । उज़्मा सोलंकी के साथ इस नेक कार्य में हसन सोलंकी,कवलजीत सिंह,शबाना परवीन,सनी,बिलाल आदि उपस्थित रहे ।
विद्युत परिषद संगठन ने भरी हुंकार निजीकरण हुआ तो ठप कर देंगे काम
कानपुर । विद्युत परिषद के निजीकरण से चिंतित राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सरकार के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजी करण किए जाने पर चिंता व्यक्त की है ।
संगठन ने सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए 8 सितंबर से सहयोग सत्याग्रह की घोषणा की है । जिसमें समस्त अवर अभियंता एवं प्रोन्नति सहायक अभियंता पार्षद, विधायक एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से मिलकर निजी करण से होने वाले नुकसान के बारे में बात कर जनता को जागरूक करेंगे ।
भविष्य के जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा संगठन के पदाधिकारियों ने कल्याणपुर खंड में एकत्रित होकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बनाई । इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष इं0 देवेंद्र कुमार अग्रवाल ने संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की निजीकरण उपभोक्ता,कर्मचारी एवं राष्ट्र किसी के हित में नहीं है । उन्होंने सरकार से अपील की निजीकरण के फैसले को वापस ले,और आधुनिक संसाधन एवं मैनपावर बढ़ाकर संघीय ढांचे को मजबूत करें । जिससे विभाग बेहतर उपभोक्ता सेवा के साथ राजस्व वसूली में भी वृद्धि कर सके ।
निजीकरण के फैसले को वापस न लेने पर उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा । बिजली विभाग के अधिकारी/कर्मचारी प्रदेश में विद्युत आपूर्ति ठप कर देंगे । जिससे प्रदेश में औद्योगिक अशांति उत्पन्न हो सकती है । उन्होंने कहा इस सब के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं केस्को प्रबंधन जिम्मेदार होगा।आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में इं0 सतीश चंद्र (महासचिव केस्को) इं0 रमेश चंद्र गौतम,इं0 विकास भटनागर,इं0 होशियार सिंह,इं0 रत्नेश कुमार यादव,इं0 सत्य प्रकाश यादव,इं0 अरविंद बहादुर आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
लखनऊ लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे सपाई, प्रदर्शन
कानपुर । राज भवन पर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज जेईई व नीट टालने की मांग को लेकर भवन पर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गुरुवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया । इसके विरोध में बारादेवी चौराहे युवजन सभा कानपुर महानगर वीरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया । वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच NEET व JEE परीक्षा को टाल जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ताकि लाखों छात्रों के साथ साथ अभिभावको की जान को ख़तरे से बचाया जा सके ।समाजवादी युवजनसभा के संघर्शील प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के ऊपर योगी सरकार की ज़ालिम पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में हम सभी साथी न्यायिक जाँच कराए जाने की भी माँग करते हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे ब्रजेन्द्र यादव,अंकुर चतुर्वेदी,अकरम,आलोक यादव,पवन यादव,अंकित यादव,विकाश शुक्ला,मोनू बाजपेई,अशोक मौर्या,अजय श्रीवास्तव,प्रभाकर दीक्षित,अखिलेश यादव,राहुल शर्मा,लखन शुक्ला,अमित मिश्रा,माना यादव आदि सभी साथी मौजूद रहे ।
सपा महिला सभा प्रदेश ने मास्क और दूध के पैकेट का किया वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी की सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में जाजमऊ केडीए कॉलोनी में मास्क और दूध के पैकेट का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि जाजमऊ केडीए कॉलोनी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनता को मास्क वितरण किया गया । तो वही घरों में जाकर दूध के पैकेट का वितरण किया गया । उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से जब बहुत ज्यादा जरूरत हो तो घर से निकले फालतू समय में सड़कों पर ना आए घर के बाहर ना निकले घर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दिनचर्या की जरूरत संबंधी चीजों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर दे रहे हैं उसी क्रम में छावनी विधानसभा में यह कार्य किया जा रहा है । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी,शबाना परवीन,सनी, रशीद आदि लोग मौजूद रहे
।
संजीत यादव को इंसाफ ना मिलना सरकार की नाकामी-अखिलेश यादव
कानपुर । गत महीने बर्रा थाना क्षेत्र निवासी संजीत यादव के अपहरण युक्त हत्या में परिवार को इंसाफ न मिलने पर संजीत यादव के परिवार ने इंसाफ की आस में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में मुलाकात कर आपबीती बताई ।
संजीत यादव की हत्या की दास्तान सुनकर सपा सुप्रीमो भावुक हो उठे।उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए समाजवादी कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार की ₹2 लाख की आर्थिक सहायता भी की । उन्होंने कहा जिस परिवार का लाल अपराधियों ने छीन लिया हो उसकी ₹2 लाख से तो भरपाई नहीं हो सकती।उन्होंने संजीत यादव की हत्या के बाद लाश ना बरामद होने पर प्रदेश की योगी सरकार को निकम्मा तक कह डाला।उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा जो सरकार अपराध रोकना तो दूर अपराध के बाद उसका सबूत तक न जुटा सके वह अपराधियों को क्या सजा दिला सकेगी ।
उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है । आज देश के किसी कोने का अपराधी,माफिया हो उत्तर प्रदेश उसके लिए सुरक्षित पनाहगाह बन चुका है । पूरे प्रदेश में हत्या,लूट,डकैती व बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है । जिस को रोकने में प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह नाकाम हुई है । उन्होंने कहा इसका एक प्रमुख कारण भी है । जिस किसी अपराधी,माफिया या बलात्कारी का नाम आता है उसके पीछे किसी भाजपा नेता का भी नाम जुड़ा होता है । उन्होंने आगे कहा जब सत्ता की चाभी अपराधी,माफियाओं व बलात्कारियों के हाथ में होगी तो पीड़ित को इंसाफ मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है।पीड़ित परिवार को सपा सुप्रीमो से मिलवाने का श्रेय नवनियुक्त सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान इदरीसी को जाता है।वह पीड़ित परिवार को अपने साथ लखनऊ ले गए जहां उन्होंने पीड़ित परिवार की अखिलेश यादव से मुलाकात कराई । इस मौके पर पीड़ित परिवार के साथ समाजवादी पार्टी के आदि लोग साथ रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 98
- 99
- 100
- 101
- 102
- …
- 188
- Next Page »