कानपुर । गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी अपहरण मृतक के परिवार से की मुलाकात आश्वासन दिया कि जल्दी होगा इंसाफ । पुलिस अधिकारियों से एवं पूरे घटनाक्रम पर परिवार वालों से भी बातचीत के माध्यम से पूरी जानकारी करके, पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात कर,वर्तमान परिस्थिति अनुसार उस परिवार को न्याय मिले,इस दिशा में कानपुर के डीआईजी एवं एसपी साउथ से भी बातचीत करके अवगत कराया कि परिजनों के साथ कितनी लापरवाही हो रही आगे भी इनकी मदद के लिए हम सब पार्टी कार्यकर्ता इनके साथ हैं ।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने संजीत के माता पिता बहन से कहा कि राजनीति करने वालों से बचने की भी जरूरत है।
तत्पश्चात संबंधित जानकारी डी0 आई0जीकानपुर को दी। तथा इस केस के बारे में,आज सुबह तक की,प्रगति रिपोर्ट भी पूछी। डीआईजी से स्पष्ट रूप से कहा कि, सर्वप्रथम संजीव यादव की बरामद का ही लक्ष्य हो। डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि, इस बरसात के समय में भी,पानी से, घटती-बढ़ती नदी के बाद भी, बिना समय गवाएं, हम लगातार,इसको शॉर्ट आउट करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं । और साथ ही साथ,समयबद्ध,अन्य पहलुओं पर भी,जांच कर रहे हैं ।
पीड़ित परिवार के घर जाने वालों में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं नगर पार्षद दीपक सिंह एवं पार्षद देवेंद्र द्विवेदी, सुमित पावा,और जिला मंत्री विनय पटेल,अनुपम मिश्रा तथा दीपा द्विवेदी एवं बृजेश मिश्रा तथा रामजी श्रीवास्तव,राजे त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से थे ।
–
रिटर्न व मोराटोरियम की अवधि बढ़ाए भाजपा:अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में देते हुए जिएसटीआर 4,6,7,8,आईटीसी 4 की फाइलिंग अवधि 31 अगस्त से 6 माह आगे बढ़ाने की मांग की साथ ही ब्याज रहित मोराटोरियम(किश्त/ईएमआई जमा करने की छूट)भी 6 माह बढ़ाने की मांग रखी।सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जटिल जीएसटी से पहले से ही पीड़ित व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी लौकडाउन की वजह से कोमा में चला गया है । भाजपा की सरकार से कर्ज़े के अलावा कोई सीधी मदद नहीं मिली । न भाजपा सरकार ने बिजली बिल,न टैक्स न अन्य खर्चों में कोई छूट दी।कोरोना महामारी से डर कर बमुश्किल दुकान खोल रहे हैं और उसमें भी कोरोना की वजह से ग्राहक आ नहीं रहे।ये स्तिथि तब तक बनी रहेगी जब तक कोरोना का सटीक इलाज नहीं मिल जाता।इस लौकडाउन में व्यापारियों,दुकानदारों,उद्यमियों, किसानों,मजदूरों का हाल भयावह रहा है।किसी ने गहने बेचे,किसी ने दुकान,किसी ने खेत,किसी ने घर बेचकर कैसे भी अपना जीवन यापन किया है।अब ऐसे में अचानक जिएसटीआर 4,6,7,8,आईटीसी 4 की फाइलिंग की वजह से टैक्स,फीस,पेनाल्टी का बोझ और साथ ही मोराटोरियम की सुविधा खत्म करके भारीभरकम किश्त चुकाने का बोझ तो देश के व्यापारियों, दुकानदारों,उद्यमियों,मज़दूरों,नौकरीपेशा, किसानों पर वज्र जैसी मार लाएगा । इन हालातों में जब भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 लाख तक पहुंच चुकी हो,उस वाकर ये बोझ देश को देना भाजपा सरकार की क्रूरता ही कहलाएगी।महंगाई से आम लोगों का जीना दुर्भर है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की सरकार मोराटोरियम की सुविधा कम से कम 6 माह और बढ़ाने के साथ जिएसटीआर व आईटीसी रिटर्न दाखिल करने की अवधि भी 6 माह तक बढ़ाए।साथ ही कानपुर को गढ्ढेदार सड़कों व जर्जर भवनों से निजात दिलवाने की मांग प्रान्तीय व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने रखी । जितेंद्र जायसवाल ने प्रशासन के संवेदनहीन रवैये के खिलाफ आक्रोश जताया।जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि अगर 31 अगस्त तक कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं हुई तो 1 सितम्बर से व्यापारी गढ्ढों पर बैठ के व्यापार करेगा।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल, पारस गुप्ता,अश्वनी निगम, सहजप्रीत सिंह,जीतू कैंथल,दीपू श्रीवास्तव,मानस सचान, आज़ाद खान,इंद्र कुमार कुशवाहा, आमिर खान,समीर खान, रेहान खान,संतोष कुमार आदि थे।
बिल्हौर घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस नगर में जोडे जाने के गजट के शीघ्र क्रियान्वयन की उम्मीद
कानपुर । बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति की मीटिंग न्यायिक क्षेत्राधिकार को नगर में जोड़े जाने के जारी हुए गजट के क्रियान्वयन के संबंध में हुई ।जिसमें बोलते हुए पंडित रवीन्द शर्मा ने बताया की वर्ष 2013 से लगातार 6 वर्षों तक चले हमारे संघर्ष को जनहित में पाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुशंसा पर महामहिम राज्यपाल जी द्वारा 14 जून 2019 को जारी राजपत्र( गजट )के द्वारा बिल्हौर घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया गया था किंतु गजट का कियान्वन ना होने से दोनों तहसीलों के वादकारियों और अधिवक्ताओं को प्रतिदिन 220 से 240 किलोमीटर की कई वाहन बदलकर दुरु यात्रा करनी पड़ रही ।
गजट के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु संघर्ष समिति द्वारा 27- 08 -2019 को हस्ताक्षर अभियान 27-10-19 को भूख हड़ताल 24-02- 20 को द्वारा जिलाधिकारी 28- ,06-20 को द्वारा ईमेल 10-08-20 को द्वारा जिलाधिकारी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजें किंतु फिर भी गजट का क्रियान्वन ना होने पर दिनांक 18 -08-2020 को संघर्ष समिति ने विधायक अमिताभ बाजपेई को जारी गजट के क्रियान्वयन कराने हेतु ज्ञापन दिया था जिस पर अमिताभ बाजपेई द्वारा जारी गजट के क्रियान्वयन हेतु 22-08 -2020 को नियम 301 के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष को पत्र दे प्रश्न पूछा गया विधायक बाजपेई द्वारा मामला विधानसभा के अध्यक्ष के सामने रखे जाने से दोनों तहसीलों के क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने हेतु जारी राजपत्र (गजट) कैसी क्रियान्वयन की उम्मीद है इसके लिए हमारी समिति विधायक अमिताभ बाजपेई को बधाई देती है और उनके प्रति आभार व्यक्त करती है अविनाश बाजपेईपूर्व अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि दोनों तहसीलों का कार्य वापस कानपुर नगर में शुरू होते ही निरंतर 7 वर्षों तक चले संघर्ष में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का संघर्ष समिति सार्वजनिक अभिनंदन करेगी ।
प्रमुख रूप से पं रवीन्द शर्मा राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स मो कादिर खां,विनय मिश्रा,शशिकांत पांडे,मनोज द्विवेदी,तीनों पूर्व उपाध्यक्ष एस के सचान मो तौहीद अनूप सचान,सुधीर बाजपेई,अनूप शुक्ला,प्रणवीर सिंह,मोहित शुक्ला,शिखर चंद्रा,शिवम अरोड़ा,विजय कुमार आदि रहे ।
सपा नगर अध्यक्ष का किया स्वागत एवं सम्मान
कानपुर । समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद इमरान का नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया! समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक इरफान सोलंकी, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,महिला जिला अध्यक्ष दीपा यादव,सम्राट यादव एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हार फूल पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसके निर्वहन हेतु वो सदैव समर्पित होकर कार्यरत रहेंगे तथा महानगर से लेकर बूथ ईकाई तक की कमेटियों का जल्द ही गठन कर कानपुर नगर में पार्टी को और भी मजबूत करने का कार्य करेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग परिश्रम से पार्टी को चलाने में हमारा सहयोग करें और मिशन 351+ लक्ष्य 2022 को साकार करने में अभी से तत्पर हो जाय जो भी संगठन के लिए मेहनत करेगा उसे संगठन में उचित सम्मान दिया जायेगा ।स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रुप से गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता भाई विनय गुप्ता पूर्व महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता डॉo अभिषेक यादव,जानू राजपूत,प्रसून राज,आनंद,मनोज कुमार आदि उपस्थित थे ।
प्रसपा ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष घोषित किया
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के निर्देश अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष मनीष कुमार कनौजिया, उपाध्यक्ष अजय कुमार बाल्मीकि को घोषित किया । कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र महतो ने किया! कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की । अनुसूचित जाति एवं जनजाति, एवं पार्टी के हित के लिए लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है आगे भी कार्यकर्ताओं की कार्य कुशलता को देखते हुए पद दिए जाएंगे। इस अवसर पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से वार्ता के दौरान यह निष्कर्ष निकला कि अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष बनाया जाए । जिलाध्यक्ष प्रभात गहरवार ने आगे कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को 2022 में पूर्ण रूप से विधानसभा चुनाव मे जीत दिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल अंबेडकर ने अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को पर तरक्की के शिखर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे लोगों को सदस्यता दिला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती देने का कार्य करेंगे जल्दी प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे, भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई योगीराज नहीं जंगलराज प्रदेश में कायम हो चुका है ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार,प्रमुख सचिव संजय कुमार नारंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, प्रदेश महासचिव प्रमोद अग्रहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपू पांडे, अमित कठेरिया प्रदेश सचिव , प्रदेश महासचिव ऋषि दुबे,बाल कृष्ण,मनीष कुमार कनौजिया, अजय कुमार बाल्मीकि,मोनू कुमार,विमल कुमार,बबलू कुमार आजाद रवि,प्रवीण गहरवार,राजेश बॉस,सती,शानू,कपिल कनौजिया,आकाश कनौजिया,विकास कनौजिया विक्की, डॉक्टर रोहित सत्यपाल,अंबेडकर,मनीष हटी,प्रमोद हटी,आदि लोग रहे ।
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने क्षेत्र की समस्याओं पर जलनिगम के परियोजना प्रबंधक वार्ता की
कानपुर । आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने क्षेत्रों में हो रही पानी की समस्याओं को जल निगम के परियोजना प्रबंधक शमीम अख्तर समस्या को अवगत कराया विधायक ने कहा कि बैराज फीडर से जोड़ी गई हालसी रोड टंकी को चालू करने के लिए आवश्यक लीकेज रिपेयर कराई जाए, बैराज के फूलबाग फीडर में मालवीय पार्क टंकी, कैनाल रोड टंकी एवं गणेश पार्क टंकी को जोड़ना उर्सला इमरजेंसी स्थित टंकी में बैराज की सप्लाई फूलबाग कालोनी को फूलबाग टंकी से लाईन जुड़ा जाए संगमलाल तिराहे पर फूलबाग टंकी से महेश्वरी मोहाल को जोड़ना।परमट के लिए सिविल लाईन कौशिक पार्क टंकी से ग्रीनपार्क के पास, सिविल लाईन में सरसैया घाट कचहरी व गुलाब बाबू हाते के पास इन्टरकनेक्शन,पटकापुर का अधूरा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, बांसमंडी टंकी को चीना पार्क से जोड़ा जाए । झकरकटी टंकी को फीडर, तलाक महल वार्ड का अधूरा डिस्ट्रीब्यूशन।इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया एवं महेश्वरी मोहाल की लाईन जोड़ा जाना मुख्य वरियता है उसकी कार्य प्रगति की नियमित निगरानी कर रहे है अब कार्य प्रगति से संतुष्ट है । अब हमारी अगली वरियता मालवीय पार्क टंकी व कैनाल पटरी टंकी का फीडर में चालू करके टंकियों से सप्लाई किये जाने की है । जिसके लिए हम आपसे जल्द से जल्द इसको करे जाने की अपेक्षा करते है अन्यथा कि स्थिति में हम लोग अगामी आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए बाध्य होगें । साथ में पार्षद- अनुज गुप्ता,अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, मोहम्मद सारिया,हरी ओम पांडे,उमर शरीफ, मो. अली,बॉबी एहसास आदि मौजूद रहे ।
सुविख्यात अधिवक्ता प्रशांत भूषण को संयुक्त विपक्षी मोर्चा का समर्थन
कानपुर । विपक्षी मोर्चे के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा कामरेड राम आसरे पार्क बड़ा चौराहा कानपुर नगर में दिए गए धरने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा । धरने के दौरान संयुक्त विपक्षी मोर्चे ने मांग की देश के सुविख्यात अधिवक्ता प्रशांत भूषण द्वारा सुप्रीम कोर्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाने का जो साहस किया है देश की भ्रष्टाचार विरोधी जनता प्रशांत भूषण के साथ है और उनके निर्णय का समर्थन करती है । प्रदीप यादव ने कहा कि देश के राष्ट्रपति को यह भी अवगत कराना है कि वर्ष 1975 में जब आपातकालीन का समय था तब शांति भूषण एडवोकेट जय नारायण का मुकदमा लड़कर स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनौती वेकेशन में हराया था उस समय देश की हालत वर्तमान जैसी थी उन्हीं के पुत्र ने पुनः अव्यवस्था व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जो आईना दिखाया था देश का बुद्धिजीवी प्रशांत भूषण के निर्णय के साथ हैं लोकतंत्र में हर एक स्तंभ बाकी के तीन स्तंभों के उत्तरदाई होता है । शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ पर अंकुश लगाने की मांग करते है । संयुक्त विपक्ष के प्रमुख नेताओं मे यादव महेंद्र भाटिया शाकिर अली उस्मानी बटेश्वर कुमार कमलापुरी, अशोक तिवारी मोहम्मद वसी, कुलदीप सक्सेना मोहम्मद उस्मान हामिद हुसैन रवि तिवारी लाखन सिंह मोहम्मद रईस चंद्रबली सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।
मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचे नवनियुक्त सपा नगर अध्यक्ष
कानपुर । सपा नगर अध्यक्ष की कमान संभालते ही नवनियुक्त नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने जमीनी स्तर पर कैसे काम किया जाता है उसका उदाहरण पेश कर दिया है ।
विदित हो कि कल दबौली निवासी जय गोपाल पुरी (63) की उनके मनी फाइनेंस कंपनी के गोविंद नगर कार्यालय में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी ।
मृतक के घर इस अप्रत्याशित हमले में उनके साथ काम करने वाली उनकी महिला कर्मचारी रत्ना शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गई थी । नवनियुक्त सपा नगर अध्यक्ष ने नगर की कमान संभालने से पहले ही नगर में हुई हत्या पर रोष जताते हुए मृतक जय गोपाल पुरी के घर पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना दी । उन्होंने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर कहा । जब से योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है । प्रदेश में हर तरफ हत्या,लूट,बलात्कार हो रहा है । लेकिन योगी पुलिस आंख बंद किए सब देख रही है । तो योगी सरकार विपक्षी पार्टियों का दमन करने पर तुली हुई है । आज प्रदेश में सच बोलना अपराध हो गया है । अगर कोई सच की आवाज उठाता है तो योगी सरकार उस पर झूठे मुकदमे लगा कर उसको जेल भेज देती है । तो वहीं अपराधी,बलात्कारियों को प्रदेश की भाजपा सरकार संरक्षण देती ।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सत्ता में आने के लिए जनता से झूठ बोला था।उन्होंने कहा था प्रदेश भयमुक्त बनेगा लेकिन आज प्रदेश भययुक्त बना हुआ है ।
उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है।प्रदेश में पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं कारोबारी मारा जा रहा है बच्चियों,महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है । क्या यही है योगी का रामराज ? उन्होंने आगे कहा समाजवादी कार्यकर्ता प्रदेश की योगी सरकार की नाकामी जनता तक पहुंचाकर रहेगे इसके लिए योगी सरकार जितना भी सपा कार्यकर्ताओं का दमन करना चाहती है कर लें लेकिन समाजवादी के सिपाही अपना का फर्ज पूरा करते रहेंगे। नगर अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद इमरान,ईतू बाजपेई,सुभाष त्रिवेदी निखिल यादव,अजय यादव अज्जू, शरद पांडे श्रेष्ठ गुप्ता अमीर खान, आदि लोग रहे ।
कोविड-19 से बचाव के लिए वैश्य महासंगठन ने माक्स वितरण किया
कानपुर । कोविड-19 की महामारी से बचने के लिए वैश्य महासंगठन के एक लाख मास्क वितरण महाअभियान के अंतर्गत पांचवा शिवर पंजाब नेशनल बैंक आजाद नगर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में आजाद नगर में आयोजित किया गया । जिस में क्षेत्रीय लोगों ने,भारी रिक्शे वाले,ठेले वाले,राहगीरों ने मास्क गृहण किए ।
इस अवसर पर एक बात पुनः समझ में आई की आम नागरिकों में मास्क पहनने को लेकर कोई गंभीरता नहीं है ।
इस शिविर में कुल 1200 मास्क वितरित किए गए और साथ में करोना से बचाव के हैंड बिल बांटे गये । राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि12 दिन पहले जब से लाक डाउन खुला है हमारा संकल्प है कि 1 लाख मार्क्स वितरण महाअभियान का लक्ष्य रखा है जिस तरह कोरोना हम सब पर हावी है हम लोगो की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है ।हमको कोरोना महामारी से बचना होगो सामाजिक दूरी,माक्स, सैनिटाइजर,साफ,सफाई खयाल रखे,कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सके । इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक मोहित गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे एवं बढ़-चढ़कर मास्क वितरण किया । कार्यक्रम का संयोजन महासंगठन के सदस्य एवं बैंक के प्रबंधक राकेश गुप्ता और महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने किया। इस अवसर पर महा संगठन की तरफ से नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता,राष्ट्रीय प्रशासक जोयेश किशोर अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे ।
मोदी सपोर्टर संघ ने मोहम्मद शान को नगर सचिव घोषित किया
कानपुर । मोदी सपोर्टर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने पिछले कई महीनों से अध्यक्ष का पद संभालते ही प्रदेश का दौरा कर एवं अपने शहर कानपुर को मजबूत करने का मन बना लिया है । इसी कड़ी में मुस्लिम बहुल क्षेत्र कुली बाजार इलाके के मोहम्मद शान को नगर सचिव घोषित किया । मोहम्मद शान ने प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान एवं कार्यकारिणी सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया घनी आबादी के अंदर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने प्रदेशवासियों को मोहर्रम के महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गाइडलाइंस को बताते हुए मुस्लिम समाज इन लोगों से पालन करने की अपील की भारत सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया और कहा कि फार्म भरकर इसका लाभ उठा सके मैं हर पल आप सबके साथ हूं कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष बबलू वारसी सचिव मोहम्मद शाह सदस्य सलमान राजू खान अफसर,हारून जाफरी आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 100
- 101
- 102
- 103
- 104
- …
- 188
- Next Page »