कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कैंट कार्यालय में फ़िल्म प्रकाश दुबे कानपुर वाला के निर्माता कम्पनी गोल्डन बर्ड पिक्चर्स व निर्देशक आकाश सिंह गहरवार के खिलाफ सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंन्त्री अखिलेश यादव की साज़िश के तहत सस्ती टीआरपी हासिल करने के लिए छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने व फ़िल्म का प्रसारण रोकने की मांग की । सपा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने तहरीर देते हुए बताया की कानपुर के बिकरु हत्याकांड व विकास दुबे एनकाउंटर पर गोल्डन बार्ड पिक्चर्स ने ‘प्रकाश दुबे कानपुर वाला’ नाम से फ़िल्म का निर्माण किया है । इसका निर्देशन आकाश सिंह गहरवार ने किया है । इस फ़िल्म के ट्रेलर के दौरान एक हैरान करने वाला झूठ देखने को मिला जब सपा प्रमुख मा अखिलेश यादव जैसी वेशभूषा पहने एक अभिनेता से फ़िल्म में कहलवाया जा रहा है कि “प्रकाश दुबे इनोसेंट है” ताकि फ़िल्म के द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए लोगों को गुमराह किया जा सके । सपा अध्यक्ष मा अखिलेश यादव ने कभी इस तरह का बयान विकास दुबे के लिए नहीं दिया । फ़िल्म में वह शख्स हूबहू अखिलेश यादव जी के चरित्र को बेहद घटिया तरीके से पेश कर रहा है । इस फ़िल्म में विकास दुबे के एनकाउंटर को पुलिस द्वारा जानबुझकर हत्या दिखाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी से लेकर कानपुर के आईजी,एसएसपी सबने इसको एनकाउंटर ही बताया है न कि हत्या । पुलिस के मुताबिक कानपुर लाते वक़्त विकास ने भागने की कोशिश की थी और उस ही दौरान मुठभेड़ में वो मारा गया । जबकि इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि पुलिस ने गाड़ी से उतारकर उसको गोलियां मार दीं । तो यह फ़िल्म पुलिस के सच को ही झूठा साबित कर रही है और पुलिस के आला अफसरों को ही झुठला रही है । सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मा अखिलेश यादव जी जैसे दिखने वाले शख्स से यह कहलवाना एक पब्लिसिटी स्टंट है । अखिलेश यादव की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचा कर फ़िल्म निर्माता व निर्देशक अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं । यह घटिया स्तर का काम है । अभिमन्यु गुप्ता ने माँग रखी की तत्काल फ़िल्म के प्रसारण पर रोक लगाते हुए फ़िल्म से इस झूठ को हटाया जाए और साज़िश के तहत सपा प्रमुख अखिलेश यादव की छवि धूमिल करने के प्रयास के अपराध में दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए । फ़िल्म निर्माता व निदेशक को गिरफ्तार करने की मांग भी रखी गई । अभिमन्यु ने कहा कि कार्यवाही न होने पर सड़क पर उतर के विरोध किया जाएगा । अभिमन्यु ने कहा की अपने जीते जी तो अपने नेता अखिलेश यादव के लिए घटियापन बर्दाश्त नहीं करेंगे । देश के सबसे ईमानदार नेता,करोड़ों गरीबों,युवाओं, किसानों व व्यापारियों की एकमात्र आवाज़ अखिलेश यादव की छवि धूमिल करने की हर साजिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । अभिमन्यु गुप्ता के साथ सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,डॉ जुबेर आदि थे ।
अखिलेश सरकार बनवाने का लिया संकल्प
कानपुर । समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर इकाई की चिंतन एवं संगठन विस्तार बैठक का आयोजन लाटूश रोड स्थित सोनकर धर्मशाला हाल में सोशल डिस्टेंस के साथ नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के संयोजन में हुई । मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लौकडाउन के बाद अपराध,इंसेक्टर राज और व्यापारिक मंदी से कानपुर का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी संकट में है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से कानपुर की व्यापारिक व आर्थिक पहचान खतरे में है।लौकडाउन की वजह से कानपुर के छोटे दुकानदार,ठेले वाले,व्यापारी,उद्यमी सब बहुत परेशान हुए और सरकार ने कोई मदद नहीं पहुंचाई । आज 20 लाख करोड़ की कर्ज़ की मदद से ज़्यादा सीधी मदद की आवश्यकता है । बिजली बिल माफी से लेकर दुकान्दार के खाते में सीधी आर्थिक मदद भेजने की ज़रूरत थी।सरकार का आर्थिक पैकेज झुनझुना ही साबित हुआ । चमड़ा,होज़री, केमिकल,सैनिटाइजर,मास्क,काढ़ा,खाद्य प्रसंस्करण में व्यापार बढ़ाने की बड़ी सम्भावनाएं हैं जिनको की सरकार नज़रअंदाज़ कर रही है । अभिमन्यु ने सबसे 2022 में अखिलेश यादव की सरकार पुनः बनवाने की अपील की ।
वहीं कार्यक्रम संयोजक व नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की कानपुर के व्यापारी लौकडाउन के बाद सरकार की मदद चाहता है।जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की लगातार सरकार तक जनता की बात पहुंचाई जाएगी । जितेन्द्र जायसवाल ने बताया कि प्रान्तीय व्यापार मंडल से लगातार कानपुर के व्यापारी अब जुड़ रहे हैं । इस ही कड़ी में आज भी वयपरियो को संगठन से जोड़ा गया । अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल,प्रदेश महिला अध्यक्ष नीलम रोमिला सिंह, बृजेन्द्र सोनकर,फ़ैज़ महमूद,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव, सहज प्रीत सिंह,राम औतार उप्पल,अश्वनी निगम,राजेश कठेरिया,नितिन सिंह एवं कानपुर नगर के कई व्यापारी मौजूद थे ।
विधायक सुरेन्द मैथानी ने सीजनल अमीनो का मांग पत्र मुख्यमंत्री के सामने रखकर दिया समस्या के समाधान का भरोसा
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के नेत्रत्व में सीजनल अमीनो व अनुसेवको ने गोविन्द नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द मैथानी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में विनियमितिकरण,सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता की मांग रखी गयी । विधायक सुरेन्द मैथानी ने मांग पत्र को मुख्यमंत्री के सामने रख कर समाधान का भरोसा दिया है । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की मांग को लेकर लम्बे समय से आन्दोलन चला रहे है । जल समाधी भी ले चुके हैं । उन्होंने बताया की एसोसिएशन मुख्यमंत्री ने चार बार मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को दे चुका है । आज ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा संजय श्रीवास्तव,सुरेन्द मिश्रा, संजय अवस्थी,मनोज तिवारी,राम चन्द्र शर्मा आदि शामिल थे ।
प्रसपा ने सत्यपाल अंबेडकर को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष किया घोषित
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के निर्देश अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार के नेतृत्व में आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल अंबेडकर को घोषित किया । कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने किया । कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित महासचिव को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की । जिला अध्यक्ष ने कहा कि सत्यपाल अंबेडकर समाजसेवी एवं पार्टी के हित के लिए लोगों को जोड़ने का काम किया इन की कार्य कुशलता को देखते हुए गरीबों मददगार सच्चे और निष्ठावान व्यक्ति को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल किया गया है । इस अवसर पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से वार्ता के दौरान यह निष्कर्ष निकला कि अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाए । जिलाध्यक्ष प्रभात गहरवार ने आगे कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को 2022 में पूर्ण रूप से विधानसभा चुनाव मे जीत दिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल अंबेडकर ने अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को पर तरक्की के शिखर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे लोगों को सदस्यता दिला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती देने का कार्य करेंगे जल्दी प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे । प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई योगीराज नहीं जंगलराज प्रदेश में कायम हो चुका है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार,प्रमुख सचिव संजय कुमार नारंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, प्रदेश सचिव प्रमोद अग्रहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपू पांडे प्रदेश महासचिव ऋषि दुबे,बाल कृष्ण,मनीष कुमार कनौजिया, अजय कुमार बाल्मीकि,मोनू कुमार,विमल कुमार,बबलू कुमार आजाद रवि,प्रवीण गहरवार आदि लोग रहे ।
अभिभावकों के संघर्षों के सुखद प्रणाम देखने को मिला
कानपुर । सिविल लाइन स्थित हड्रड हाई स्कूल ने अभिभावकों के दबाव के आगे झुकते हुए 50% फीस माफी की घोषणा कर दी । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं अभिभावकों के सेनापति राकेश मिश्रा का कहना है की जब शिक्षा ऑनलाइन है उस परिस्थिति में भी पचास प्रतिशत शुल्क बहुत अधिक है, लेकिन ऐसे में शहर के निजी विद्यालय जहां अभिभावकों को कोई भी राहत नहीं दे रहे थे ऐसे में उक्त स्कूल का प्रयास सराहनीय है ऑनलाइन शिक्षा का शुल्क राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा मान्य शुल्क पर ही होना चाहिए । वह शुल्क विधिक रुप से मान्य होने के साथ-साथ मानवीय भी है । इसके उपरांत राकेश मिश्रा ने प्रधानाचार्य के वी विंसेट जी को पुष्पगुच्छ देकर शुभकामना दी एवं स्कूल प्रबंध तंत्र से आग्रह किया की ऑनलाइन शिक्षा देने में जो लागत आ रही हो,उसी अनुपात में भविष्य में शुल्क ले तो यह उनका बहुत ही अनुकरणीय कदम होगा । उनके इस कदम से उत्तर प्रदेश के अन्य निजी विद्यालयों को सबक लेने की आवश्यकता है । अभिभावकों के सेनापति राकेश मिश्रा जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि जिन बच्चों के नाम स्कूलों से काट दिए गए हैं या स्कूलों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा से बाधित किया गया है वह अपने प्रार्थना पत्र को संबंधित नंबर पर व्हाट्सएप करें जिससे कि संबंधित विभाग व जिले के जिलाधिकारी को अवगत कराया जा सके । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा, नवीन अग्रवाल, प्रभात नागेंद्र त्रिवेदी, लव गुप्ता,दीपू नागवंशी, विवेक हिंदू विवेक दुबे जितेन गुप्ता पोपी, मोहम्मद अतहर दीप्ति वर्मा पल्लवी शकुंतला भगवान देई, भगवानदीनमोहम्मद हसीब, रिजवान अंसारी, सरफराज खान, रियासत अली खान,रवि शुक्ला,अजीत खोटे
शिक्षा का अधिकार कार्यकर्ता राकेश मिश्रा,आदि लोग रहे।
जिक्रे शोहदाए कर्बला का पहला जलसा हुआ
कानपुर । नवासे रसूल हज़रते इमामे हुसैन रजि अल्लाहु अन्हु की बारगाह मे खिराजे अक़ीदत पेश करने के लिए तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम दस रोज़ा जिक्रे शोहदाए कर्बला का पहला जलसा मदरसा अहले सुन्नत मुबीनुल उलूम हीरामन का पुरवा मे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ । जिसकी सदारत तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल ने की मदरसा के प्रधानाचार्य व तन्ज़ीम के प्रवक्ता मौलाना मोहम्मद उमर क़ादरी ने इस्लाम के पहले खलीफा हज़रते अबू बकर सिद्दीक रजि अल्लाहु अन्हु का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार सिद्दीके अकबर का बारगाहे मुस्तफा मे वह मुक़ाम हासिल है कि एक बार अम्मी आयशा ने मुस्तफा जाने रहमत से पूछा कि या रसूलल्लाह क्या किसी की नेकियाँ आसमान के तारो के बराबर हैं नबी ने इरशाद फरमाया हाँ वह उमर हैं जिनकी नेकियाँ आसमान के तारो के बराबर हैं फिर अम्मी आयशा ने अर्ज़ किया मेरे वालिद अबू बकर की नेकी किधर गई तो मुस्तफा करीम ने फरमाया ऐ आयशा अबू बकर की एक नेकी उमर की सारी नेकियों पर भारी हैंं यह है मक़ाम अबू बकर का एक बार सरकार अलैहिस्सलाम ने इस्लाम की ज़रूरत के लिए कुछ माल तलब कर लिया सहाबा से तो सबने थोड़ा थोड़ा माल लाकर मुस्तफा के क़दमो पर रख दिया नबी ने पूछा सिद्दीक़ घर मे क्या छोड़ कर आए हो तो सिद्दीके अकबर ने जवाब दिया या रसूलल्लाह घर मे अल्लाह व उसका रसूल छोड़ कर आया हूँ यह हैं अबू बकर जिनकी अदाओं को खुद मेरे सरकार को नाज़ था । उनकी मोहब्बत का सिला बारगाहे मुस्तफा से यह मिला कि दुनिया मे मुस्तफा के साथ थे जलसे के बाद फातिहा ख्वानी हुई और दुआ की गई फिर शीरनी तकसीम हुई इस मौके पर सैयद फिरदौसुर्रहमान,हाजी मोहम्मद नदीम,हाजी अब्दुल बाक़ी,सन्ना भाई,हाजी गुलाम मोहम्मद,अफसर भाई,नदीम अहमद कुरैशी,सईद अहमद कुरैशी आदि लोग मौजूद थे ।
कलक्टरगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा ज़िला टॉप-10अपराधी
◆ कलक्टरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता ज़िला व कलक्टरगंज टॉप-10 शातिर अपराधी अंकित ओमर तथा जुबेर हत्याकांड में वांछित चल रहे अपराधी मो.उसमान को किया गिरफ्तार
*शावेज़ आलम*✍✍✍
एस0एस0पी0 कानपुर डॉ प्रीतिन्दर सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना कलक्टरगंज पुलिस टीम द्वारा एक टॉप-10 शातिर अपराधी अंकित ओमर पुत्र जयनारायण को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया गया अभियुक्त पर कानपुर नगर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
ज़ुबैर हत्या कांड मे वांछित चल रहे अभुक्त क़ो भी पकड़ा
उसी के साथ ही जुबैर हत्याकांड में वांछित चल रहे मो.उस्मान उर्फ बउआ लोडर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
आपको बताते चले ज़ुबैर की हत्या जुआ खेलने के बाद हुए विवाद मे उसी के पाँच दोस्तो ने मिलकर कर दी थी जिसकी लाश 15अगस्त 2018क़ो थाना कलक्टरगंज अंतगर्त रेलवे माल गोदाम मे भरे गंदे पानी मे बरामद हुई थी हत्या के बाद लाश की पहचान मिटाने के लिये मुँह क़ो बुरी तरह कुचल दिया था पांचों आरोपी ने जिससे उसकी पहचान नहीं हो पायीं लेकिन कु़छ महिने पहले थाना प्रभारी राजेश पाठक ने अपनी टीम के साथ मिल कर ज़ुबैर हत्या का ख़ुलासा कर एक आरोपी रशीद क़ो ज़ेल भेज दिया जिसमें हेडकांस्टेबल रवीन्द्र की अहम भुमिका थी तथा तीन आरोपी पहले से हीं दूसरे मुकदमे मे ज़ेल मे हैं और एक आरोपी मो.उसमान उर्फ बउवा लोडर जो फरार चल रहा था क़ो भी आज़ गिरफ्तार कर ज़ेल भेज दिया गया ।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
कानपुर । गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायन दीक्षित को अपनी याचिका को स्वीकार करने के लिए आभार दिया । साथ ही साथ,उनसे यह आग्रह भी किया कि इस याचिका पर प्रभावी कार्रवाई और अपनी सकारात्मक टिप्पणी लगाकर के जनहित में आवास विकास वाली अति व्यस्त रहने वाली इस सड़क को,बनवाने की कृपा करें । इस सड़क के कारण से लगभग 01 लाख लोग प्रभावित होते हैं । विधायक ने उन्हें बताया कि आवास विकास,पिछले 15 वर्षों में भी,इस सड़क को नहीं बनवा पाई । विगत 15 वर्षों में बसपा और सपा की भी सरकार रही । पर किसी भी सरकार ने संज्ञान नहीं लिया और आज सड़क जानलेवा गड्ढों के रूप में परिवर्तित हो गई है । विधायक ने उन्हें बताया कि मैं तो केवल, 08-09 महीने का ही मात्र अभी विधायक हूं । हालांकि मेरी विधानसभा क्षेत्र का 15 से 20% भाग ही,इसमें आता है ।परंतु कानपुर के नगर वासियों के हित में यह सड़क अति आवश्यक है । जिसको अगर हम “खूनी सड़क” कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी । विधायक ने कहा कि,मैंने खूनी सड़क जैसे शब्द का प्रयोग,उस सड़क की गंभीरता का संदेश देने हेतु किया है । अध्यक्ष ने इस पर त्वरित और संवैधानिक व्यवस्था देने का आश्वासन दिया । और कहा कि मैं विशेष रूप से इसे देखूंगा । यह याचिका,अब विधानसभा की याचिका समिति के समक्ष आएगी । मैं इस पर,आवश्यक संवैधानिक निर्देश,जारी करूंगा ।
प्रदेश में सुरक्षित नही महिलाएं-हेमलता शुक्ला
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने आज महिलाओं पर उत्तर प्रदेश में बढ़ते अत्याचार के खिलाफ प्रदेश सरकार की नाकामी बताते हुए हमला बोला और जल्द महिलाओं की सुरक्षा के सड़कों पर संघर्ष की चेतावनी दी । हेमलता शुक्ला ने महिलाओं पर प्रदेश में हो रहे उत्पीड़न पर बैठक कर सरकार की दमनकारी नितियों का विरोध किया । शुक्ला ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार केवल धर्म की राजनीति कर अपनी विफलताओं को छुपा रही है जबकि प्रदेश में प्रतिदिन महिलाओं की आबरू लूटी जा रही है लूट हत्या डकैती,महिलाओं से छेड़छाड़, अभ्रदता आम हो चुकी है यहां तक प्रदेश में पुलिस,वकील व डाक्टर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं बच्चियों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है । उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है मुख्यमंत्री नफरत की राजनीति को बढावा देने मे लगे।यदि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते कोई ठोस कदम नही उठाती तो विवश होकर हम महिलाएं सडको पर उतरेगी ।
कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस मनाया
कानपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज मोतीझील स्थित राजीव वाटिका मे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे याद किया गया ।राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के बाद बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि देश को कम्प्यूटर युग मे ले जाने वाले राजीव गांधी को देश संचार क्रांन्ति के अग्रदूत,पंचायत राज अधिनियम के प्रणेता और 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवाओं को मताधिकार देने के लिए हमेशा याद करेंगा । पंचायतो मे महिलाओ सहित पिछडे और वंचित तबके के लोगो के लिये सीटे आरक्षित कर उन्होने न केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनो को साकार किया बल्कि अधिनियम बना कर इन वर्गो को संवैधानिक और राजनीतिक अधिकार भी दिया । वह राजीव गांधी ही थे कांग्रेस महासचिव सैमुअल लकी सिंह ने कहां की जिन्होने तमाम विरोधो के बावजूद हर किसी की शासन सत्ता मे भागीदारी सुनिश्चित की । सीधे 21 वीं सदीं मे भारत का प्रवेश और उसे विश्व की महाशक्ति का दर्जा सिर्फ और सिर्फ राजीव गांधी की बदौलत संभव हुआ है तथा कहा कि राजीव गांधी युगो-युगो तक याद किये जायेगे ।वह भारत के सच्चे सपूत थे और उन्होने देश को आधुनिक तकनीक से चाक चैबंद कर उसे विकास और विश्व के शीर्ष पर पहुंचाया । पुष्पांजलि अर्पित करने वालो मे प्रमुख रुप से शंकर दत्त मिश्र,निजामुद्दीन खां,अतहर नईम,अनिल बाजपेई, महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू,गुलाब सिंह कोरी,कृपेश त्रिपाठी,प्रतिभा अटल पाल,शबनम आदिल,बैतूल खां मेवाती,सैमुअल सिंह लकी,नरेश त्रिपाठी,राजू कश्यप,के0के0 अवस्थी,डा0आर के जगत,अनुराग सिंह,आकाश अवस्थी,गोपाल पासवान,संजय शुक्ला,असित सिंह कुशवाहा,रवि तिवारी,इखलाक अहमद डेविड,धर्मेन्द्र शुक्ला,मधु सिंह,यासनीन बेगम,राकेश मिश्रा, फजल खान,ब्रजभान राय,जफर शाकिर,एजाज रशीद,सुबोध बाजपेई आदि शामिल थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 101
- 102
- 103
- 104
- 105
- …
- 188
- Next Page »