◆ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने को मुख्यमंत्री को ज्ञापन
कानपुर । इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम(एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट) को लागू किए जाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया ।
इस मौके पर बोलते हुए अध्यक्ष बसंत लाल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में लगातार अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं और उनकी निरंतर हत्याएं हो रही है जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश है अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवम् जीवन रक्षा हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को तत्काल लागू किया जाये । अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा अगर तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू न किया गया तो मजबूरन हम अधिवक्ताओं को अपनी सुरक्षा हेतु सड़कों पर उतरना होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी । उपेंद्र भदौरिया उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि बुद्धिजीवियों में अग्रणी अधिवक्ताओ के जीवन रक्षा की नैतिक जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है किंतु लगातार अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही हैं इन परिस्थितियों में तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाए । उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाना समय की मांग है ।
जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए कहा कि तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा। प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पं० रवीन्द शर्मा राकेश तिवारी मो कादिर खां विनय मिश्रा एस के सचान राज कमल गुप्ता मोहित शुक्ला संजय दुबे शिवम अरोड़ा शिखर चंद्रा प्रणवीर सिंह दीपेंद्र कुमार सर्वेश विश्वकर्मा शशि कांत पांडे मनोज द्विवेदी अमित अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।