• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग

August 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने को मुख्यमंत्री को ज्ञापन

कानपुर । इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम(एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट) को लागू किए जाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया ।
इस मौके पर बोलते हुए अध्यक्ष बसंत लाल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में लगातार अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं और उनकी निरंतर हत्याएं हो रही है जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश है अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवम् जीवन रक्षा हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को तत्काल लागू किया जाये । अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा अगर तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू न किया गया तो मजबूरन हम अधिवक्ताओं को अपनी सुरक्षा हेतु सड़कों पर उतरना होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी । उपेंद्र भदौरिया उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि बुद्धिजीवियों में अग्रणी अधिवक्ताओ के जीवन रक्षा की नैतिक जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है किंतु लगातार अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही हैं इन परिस्थितियों में तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाए । उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाना समय की मांग है ।
जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए कहा कि तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा। प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पं० रवीन्द शर्मा राकेश तिवारी मो कादिर खां विनय मिश्रा एस के सचान राज कमल गुप्ता मोहित शुक्ला संजय दुबे शिवम अरोड़ा शिखर चंद्रा प्रणवीर सिंह दीपेंद्र कुमार सर्वेश विश्वकर्मा शशि कांत पांडे मनोज द्विवेदी अमित अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अभियान के तहत महिला बंदियों के लिए वर्चुअल शिविर आयोजित

August 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा जिला जज ए0 के0 सिंह के मार्गदर्शन में जिला कारागार कानपुर नगर में निरुद्ध महिला बंदियों के लिए वर्चुअल शिविर आयोजित किया गया । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि इस वर्चुअल शिविर का आयोजन राष्ट्रीय महिला आयोग व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान एंपावरिंग विमेन थ्रू लीगल सर्विसेज के अंतर्गत कराया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर उन्हें सशक्त करना है । इस कार्यक्रम में महिला बंदियों की समस्याएं सुनी गईं तथा 4 महिला बंदियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा उक्त 4 महिला बंदियों की विधिक सहायता हेतु तत्काल एक पैनल अधिवक्ता को नामित किया गया और उक्त महिला बंदियों व पैनल अधिवक्ता की वर्चुअल माध्यम से बातचीत भी कराई गई । महिला बंदियों को दंड प्रक्रिया संहिता व विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत उनके विशेष अधिकारों के बारे में तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में अवगत कराया गया । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर उन्हें वास्तव में सशक्त बनाना है । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा बताया गया कि ऐसे कार्यक्रम नियमित अंतराल पर कराए जाते रहेंगे जिससे महिलाओं का वास्तविक सशक्तिकरण हो क्योंकि यदि महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर जागरूक ही नहीं रहेंगी तो उनका सशक्तिकरण संभव नहीं होगा ।

Filed Under: Kanpur News

डी.एम. ने मांगो को पुरा करने के लिए राजस्व सचिव से की वार्ता,मांगो को पुरा करने पर बनी सहमति

August 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सफल बार्ता सम्पन्न हुई । जिलाधिकारी ने राजस्व सचिव से मांगो को पुरा करने के लिए टेलिफोन पर वार्ता की जिस पर मांगो को पुरा करने पर सहमति बनी है । ज्ञात हो की एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने 15 अगस्त को भैरोघाट मे तिरंगा ओढ़ कर जल समाधी ले लिया था । पुलिस की सक्रियता के चलते उनको गंगा नदी से उन्हें बाहर निकाला गया था । जिलाधिकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सरसैया घाट पहुँच कर मांगो को पुरा करवाने का आस्वाशन दिया था । जिसके परिपेक्ष में आज वार्ता सम्पन्न हुई । सीजनल अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार विनियमितिकरण,सम्पूर्ण समायोजन,नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता के लिये लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं । वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा संजय श्रीवास्तव,मनोज तिवारी,प्रवीण वाजपेयी,जगजीवन,राम चन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र सिह आदि शामिल थे ।

Filed Under: Kanpur News

“फीस गले की फांसी है,जनता भूखी प्यासी है” नारे के साथ अभिभावकों का प्रदर्शन

August 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ अभिभावकों हाथों में बैनर प्लेकार्ड व नो स्कूल, नो फीस की टीशर्ट पहनकर गंगा में अर्ध नग्न जल में खड़े होकर के प्रदर्शन किया

कानपुर । मां गंगा के पावन तट पर फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट,उत्तर प्रदेश अभिभावक विचार मंच,पेशेंट हेल्थ केयर सोसाइटी,अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक संघ,अभिभावक अधिकार संघ उत्तर प्रदेश,दोस्त सेवा संस्थान,एकलव्य स्पोर्ट्स अकैडमी,द कानपुर पैरंट्स एसोसिएशन एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रुप से अनूठा,विशाल,दिव्य,अर्ध नग्न प्रदर्शन सरसैया घाट पर हुआ । जिसमें कानपुर के अभिभावकों हाथों में बैनर प्लेकार्ड व नो स्कूल, नो फीस की टीशर्ट पहनकर गंगा में अर्ध नग्न जल में खड़े होकर के अपने बच्चों के स्कूलों की फीस माफी के लिए निजी विद्यालयों,उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से गुहार लगाने के साथ-साथ जोरदार व उत्साही नारे जैसे गूंगे बाहर चीख रहे हैं,बहरे अंदर बैठे हैं व फीस गले की फांसी है,जनता भूखी प्यासी है । योगी बाबा रहम करो,कुछ तो अच्छे कर्म करो व याचना नहीं अब रण होगा,संघर्ष बहुत भीषण होगा व नो स्कूलनो फीस के जोरदार नारे लगाए जिससे संपूर्ण ब्रह्मांड गुंजायमान हो गया.राकेश मिश्रा द्वारा कहा गया कि नैतिकता व परस्पर सहयोग की बात करने वाले निजी विद्यालय व लोक कल्याण की बात करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार एवं हमारे वोटों से जीते हुए विधायक व सांसद वैश्विक महामारी के समय भी हम अभिभावक गणों की बात नहीं सुन रहे है । हम सभी अभिभावक गण पिछले कई महीनों से धरना प्रदर्शन की श्रंखला बना रहे हैं । परंतु निजी विद्यालयों एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फीस माफी की कोई घोषणा नहीं की गई अपितु उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी ने जिस प्रकाश से निजी विद्यालयों के प्रवक्ता बने हुए हैं यह अत्यंत ही गंभीर एवं दुखद विषय है । मुख्यमंत्री जी ने जिस प्रकार से नोएडा में निजी विद्यालयों के प्रवक्ता के रूप में बयान दिया उक्त वक्तव्य के संबंध में स्पष्ट कहना है कि वह धृतराष्ट्र हो गए हैं और उनको दुर्योधन रूपी निजी विद्यालयों में कोई कमी नहीं दिख रही है हम लोगों द्वारा सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप ही लॉक डाउन का पालन किया गया जिससे ज्यादातर लोगों की नौकरियां चली गई व जिनकी नौकरियां शेष भी है उनको वेतन हाफ मिल रहा है और जो व्यापारी वर्ग है उसका व्यापार दिन प्रतिदिन रसातल की ओर जा रहा है ऐसे में हम अभिभावक गण कहां से फीस भरे । राकेश मिश्रा ने आगे कहा की कानपुर प्राइवेट स्कूल ओनर्स एसोसिएशन के संरक्षक नागेंद्र स्वरूप जी ने जिस प्रकार से जिलाधिकारी कोष में ₹300000 दान किए हैं यह हम अभिभावक गणों द्वारा स्कूलों में जमा की गई शुल्कराशि से ही दान किया गया है ऐसे में जिलाधिकारी महोदय किस प्रकार से हम अभिभावक का हित रख सकेंगे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा, मनीष शर्मा, विनीत कपूर, महेश्वरी बाबूलाल शारडा, लाला ठाकुर,अनिल गुप्ता, रवि शुक्ला राजीव शुक्ला,प्रदीप त्रिपाठी, संदीप त्यागी, नवीन अग्रवाल, सुशील मिश्रा, कुलदीप गुप्ता,अजित खोटे,विकास सोनकर, भगवानदीन,राजीव माहेश्वरी, दीपू नागवंशी,अमित शुक्ला, अमित खन्ना,विकास जायसवाल, अभिजीत गुप्ता,लव गुप्ता, मनीष गुप्ता छुहारा, विजय नारायण, ऐश्वर्य वर्मा, दीपक यादव, जितेन गुप्ता, आदि लोग रहे ।

Filed Under: Kanpur News

चमनगंज सैयद बाबा के उर्स मे कोरोना से निजात की दुआ हुई

August 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अल्लाह के मुकद्दस वली हज़रत सैयद शाह बाबा अलैहिर्रहमा का सालाना उर्स मुबारक चमनगंज प्लाट न. 4 अछूतानंद पार्क स्थित उनके आस्ताने पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ । यह उर्स हर साल बड़े पैमाने पर होता था लेकिन कोविड 19 की वजह से यह प्रोग्राम उस तरह से नही किया गया सिर्फ कुछ लोगो की मौजूदगी मे फातिहा ख्वानी हुई मौलाना आदिल रज़ा अज़हरी,हाफिज़ मोहम्मद इरफान क़ादरी ने क़ुरान पाक की तिलावत की और तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफ़री ने मुल्क की सलामती,तरक्की, खुशहाली व कोरोना जैसी बीमारी से निजात की दुआ की कुल के बाद अराकीने कमेटी ने घरो पर जाकर लंगर तकसीम किया इस मौक़े पर कारी शमशाद अहमद,मोहम्मद आकिब बरकाती,मोहम्मद फारूक़,मोहम्मद सरताज,पप्पू ,सैयद सुहैल आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

चलते कंटेनर में लगी आग

August 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

अनीस खान

कानपुर । गाज़ियाबाद से गोरखपुर के लिये चला माल लदा कन्टेनर up14 GT 7918 में कानपुर के किदवई नगर के शनिदेव मंदिर के पास अचानक आग लग गई । जिस की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा व थाना अध्यक्ष फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे तथा फायरबिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया ।
अचानक ट्रक में लगी आग से रोड पर यातायात बाधित हुआ परन्तु क्षेत्रीय पुलिस ने स्तिथि को नियंत्रण में कर लिया। वही ड्राइवर विमलेश ने बताया कि पीछे से धुंआ निकल रहा था जिस की जानकारी राहगीरों ने दी जब मैंने गाड़ी साइड में लगा कर पीछे जा डाला खोला तो आग की लपटें निकलने लगी कंटेनर में केमिकल और कपड़े के थान लदे थे । अनुमान है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है ।

Filed Under: Kanpur News

अंध विद्यालय नेहरू नगर में झंडारोहण एवं संगीत कार्यक्रमों का आयोजन

August 16, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेहरू नगर स्थित अंध विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग को रखते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया गया । इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने आजादी के 73 साल पूर्ण होने पर गीत संगीत के माध्यम से देशवासियों को बधाई दी । प्रधानाचार्य ने कहा कि यह बड़े हर्ष का समय है मैं देशवासियों को देश के प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं कि ऐसे कोविड-19 की महामारी में देश वासियों को बचाने में दिन रात एक किए लेकिन हम सबको प्रधानमंत्री की बातों का पालन करना चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,माक्स, सैनिटाइजर का प्रयोग करें ।

Filed Under: Kanpur News

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मनाया जश्न ए आजादी

August 16, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । दुनिया में पहली कोरोना महामारी भी आजादी के मतवालों को गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाने से नहीं रोक सकी । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर कार्यालय तलाक महल रहमानी मार्केट चौराहे पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संरक्षक एजाज सिद्दीकी,अश्वनी दीक्षित व जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने शारीरिक दूरी बनाकर झंडारोहण किया,साथ ही लड्डू बांटकर जश्न ए आजादी की 73 वीं सालगिरह मनाई ।
झंडारोहण के मौके पर संरक्षक एजाज सिद्दीकी व अश्वनी दीक्षित ने साथी पत्रकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा ।पत्रकारिता बहादुरी का काम है देश की आजादी में पत्रकारों ने हीं अपनी कलम के दम पर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे । जिसकी वजह से आज हम लोग आजाद भारत में सांस ले रहे हैं । उन्होंने आज की पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की और कहा अगर हमारे पूर्वज भी आज चंद् बिकाऊ पत्रकारों जैसे होते तो शायद हम लोग आज भी अंग्रेजों के गुलाम होते हैं । जिला अध्यक्ष मुकीम कुरैशी ने दलाल मीडिया पर तंज कसते हुए कहा आज की पत्रकारिता ने सांप्रदायिकता का चोला ओढ़ लिया है । आज के चंद पत्रकारो ने निष्पक्ष ना होकर व्यक्ति विशेष या वर्ग विशेष के पास अपने कलम को गिरवी रख दिया है वह निंदनीय है ।उन्होंने पत्रकारों के भेष में दलालों पर कटाक्ष करते हुए कहा।जब से पत्रकारिता व्यवसायिक हुई है तब से पत्रकारिता का स्तर ज्यादा गिरा है । उन्होंने साथी पत्रकारों से सच्चाई पर अडिग रहने को कहा । एसोसिएशन के जिला महामंत्री हफीज अहमद खान ने सरकार से मांग की और कहा पत्रकारों के भेष में अपराधी पत्रकार का चोला ओढ़े हुए हैं सरकार को ऐसे पत्रकारों को चिन्हित कर उनकी जांच करना चाहिए । झंडारोहण के मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी नाजिम अली खान,अमित त्रिवेदी,कमर आलम,दुष्यंत सिंह,जीशान खान,रानू खान,जैद,हुजैफा,अमन शर्मा,अंकित मिश्रा,संदीप, नफीस आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

पी पी एन इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

August 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह परंपरागत रूप में सादगी,हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाया गया।इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जिसमें पुष्पों की पंखुड़ियां बांध कर उसे फहराया तथा विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों द्वारा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया गया। देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग के संबंध में चर्चा किया गया तथा हमारे देश की राष्ट्रीय एकता,अखंडता,पंथनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने वाला दृष्टिकोण विभिन्न शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए।साथ ही साथ विद्यालय में ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के माध्यम से इन बातों का विद्यालय के छात्रों तथा उनके अभिभावकों को भारत की एकता और अखंडता की रक्षा करने,देश की सेवा करने,भारत के सभी लोगों में समरसता समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करने,जो धर्म,भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो ऐसे विचार अपने व्यवहार में अपनाने के लिए अभिप्रेरित किया गया।कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के लिए सभी छात्रों तथा अभिभावकों को ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के माध्यम से प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर भारत की स्वाधीनता की वर्षगांठ पर सभी छात्र तथा अभिभावकों को यह याद दिलाया गया कि हमारे अनगिनत देशभक्तों तथा अमर बलिदानीयों ने जीवन भर संघर्ष करके अपना सब कुछ न्योछावर कर जो राजनीतिक स्वाधीनता हासिल की थी उसकी रक्षा करते हुए आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व अब विशेष तौर पर नई पीढ़ी पर है।कोविड-19 के मद्देनजर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में छात्र उपस्थित नहीं हो पाए।ऐसी परिस्थितियों में उन्हें देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जैसे कविता लेखन प्रतियोगिता ,स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता, देशभक्ति के गीत तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस समारोह के सुअवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारिय उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

एयरपोर्ट हवाई अड्डा हाई एलर्ट सुरक्षा के क्रम मे सघन चेकिंग

August 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ बस अड्डा,रेलवे स्टेशन की एंटी सेबोंटाज चेकिंग..

◆ 15अगस्त के मद्देनज़र चला चेकिंग अभियान

शावेज़ आलम✍✍✍

✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर. स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हाई एलर्ट के क्रम मे डी आई-जी डाO प्रितिदर सिंह के निर्देशन मे एस पी ईस्ट एस पी वेस्ट तथा क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान के नेतृत्च मे कई थानों के फोर्स ने बस अड्डा रेलवे स्टेशन पोर्टिको प्लेटफार्म और हवाई अड्डा एयर पोर्ट मे एंटी सेबोंताज टीम डाग स्कवायड बम डिस्पोजल स्क्वायड एयरपोर्ट सिक्योरिटी अथारिटी टीम के द्वारा सभी आने जाने वाले यात्रियों की बाडी चेकिंग के साथ वाहन व सामान की भी चेकिंग की गई.

अचानक जगह जगह चेकिंग से लोग आश्चर्य चकित थे.फिर लोगों को जानकारी हुई ये स्वतंत्रता दिवस सुरक्षा चेकिंग थीं..

चेकिंग मे मुख्य रूप से ए एस पी सी.ओ. केन्ट एवं एल आई यू अफसर.तथा इंस्पेक्टर चकेरी. रेल बाजार. हरबंस मोहाल बाबू पुरवा. कलक्टर गंज छावनी मौजूद रहे

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 102
  • 103
  • 104
  • 105
  • 106
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure