कानपुर । गुरुद्वारा बाबा नामदेव किदवई नगर में संस्थापक नीतू सिंह के नेतृत्व में गुरु साहिब की अरदास कर याद किए देश बंटवारे के लम्हे । नीतू सरदार ने कहा कि पंजाबी अकेडमी उत्तर प्रदेश का सिख समाज द्वारा देश बंटवारे के समय 1947 में सिख समाज के गुरुओं के जन्म व धार्मिक स्थलों जो कि पाकिस्तान प्रांत में रह गए थे जिसके लिए गुरु नानक नाम लेवा श्रद्धालु अपनी अरदास में नित्य प्रति उन धार्मिक स्थलों की सेवा संभाल का दान हमेशा अकाल पुरुष मांगता रहा आज भी गुरुद्वारा साहिब के प्रार्थना अरदास कर सरबत के भले के साथ इन स्थानों की सेवा संभाल के लिए याचना की गई देश के प्रधानमंत्री मोदी से इस कार्य के द्वारा हिंदू मुस्लिम ईसाई की एकता अखंडता के रूप में जोड़ते हुए उचित कदम उठाने का आह्वान किया गया है । इस अवसर पर गुरविंदर सिंह विक्की अशोक अरोड़ा अर्जित सिंह छाबड़ा सरदार नीतू सिंह आदि लोग रहे ।
मांग पुरी कर प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का जल समाधी कार्यक्रम रुकवाने की मांग
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज आयु सीमा शिथिलता, नियमावली संशोधन, विनियमितिकरण, सम्पूर्ण समायोजन की मांग को लेकर सरसैया घाट में जल सत्याग्रह शुरू किया और मुख्यमंत्री से मांगो को पुरा कर प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का जल सत्याग्रह रूकवाने की मांग की ।
एसोसिएशन के जिला मंत्री मनोज तिवारी ने कहा की एक वर्ष से सीजनल अनुसेवको की आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली शासन के राजस्व अनुभाग 7 में लम्बित है जबकी 15 दिन में आयु सीमा शिथिलता मिल जानी चाहिए।जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बाजपेयी ने कहा की सीजनल अमीनो का शासनादेश के अनुसार स्वीकृत पदों के सापेक्ष विनियमितिकरण हो जाना चाहिए था । स्वीकृत पदों के सापेक्ष 65 पद अमीनो के बनते हैं 47 अमीन विनियमितिकरण के लिये शेष है । इसके बावजूद पिछले चार वर्षो से विनियमितिकरण नहीं किया गया । जबकी प्रति वर्ष जुलाई माह में विनियमितिकरण करने का आदेश नियमावली में है।मनोज तिवारी व प्रवीण बाजपेयी ने मुख्यमंत्री से मांगो को पुरा कर प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का जल समाधी कार्यक्रम रुकवाने की मांग किया है।जल सत्याग्रह करने वालो में संजय श्रीवास्तव,मनोज तिवारी,प्रवीण बाजपेयी,जगजीवन,राम चन्द्र शर्मा,सतेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।
बहादुर शाह-इनायत उल्लाह से सीख लें युवा – हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा मनाए जा रहे एक शाम वतन के नाम सप्ताह के पांचवें दिन बांसमंडी चौराहे पर जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राहगीरों,युवाओं,बुजुर्गों को आजादी के इतिहास पर आधारित पुस्तकें वितरण की ।
हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए जश्न ए आजादी सप्ताह का पांचवां दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
आयोजक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि यहाँ सैकड़ों लोगों को मुस्लिम क्रांतिकारियों के विषय में जानकारी देकर देश हित में भाईचारे को बढ़ावा देने को कहा गया । हाशमी ने कहा कि जिस प्रकार आजादी की लड़ाई सबने मिलकर लड़ी ठीक उसी तरह आज भी हमे मिलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए । हाशमी ने कहा कि आज मुस्लिम समुदाय का मुल्क की आजादी मे योगदान रहा इसकी जानकारी ना होने के चलते नफरत फैलाने वाले तथाकथित लोग जहर उगलते है और समाज के लोगों को बदनाम करते हैं लोगों को जानकारी देने के लिए यह मुहिम पिछले 7 सालों से चलाई जा रही है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाश्मी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद मोहसिन,मोहम्मद शारिक मंत्री,शहाबुद्दीन रजा,मोहम्मद रियाज़ कुरैशी, मोहम्मद इलियास गोपी,शहनावाज अन्सारी,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद ईशान,मोहम्मद सुफियान आदि थे ।
हिन्दुस्तान को आज़ाद कराने में उलमा ने जान व माल की कुर्बानियां पेश कीं-मौलाना हाशिम
कानपुर । स्वतंत्रता दिवस खुशियों का कौमी त्यौहार है इस अवसर पर तिरंगा फहराने से मुल्क की मुहब्बत ज़ाहिर होती है इन विचारों को कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो0 हाशिम अशरफ़ी ने मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना के संजीदा हाल में सरकारी निर्देशों के अनुसार आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित ‘’मुल्क की आज़ादी और उलमा-ए-अहले सुन्नत की कुर्बानी’’ नामी प्रोग्राम में व्यक्त किये । यौम-ए-आज़ादी के अवसर पर हम अहद करें कि पूरे भारत के लोग एकजुट होकर कोरोना को एहतियाती तदबीरों से शिकस्त देंगे उन्होंने कहा मुल्क की आज़ादी में हज़ारों उलमा को फाँसी दी गयी बहुतों को काले पानी की सज़ा हुई मगर उलमा पीछे नहीं हटे और डट कर आखरी दम तक मुल्क की आज़ादी के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए उन्हों ने जांबाज़ बहादुरों में से एक नाम अल्लामा फजले हक खैराबादी का है उन्हों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद का फतवा दिया और 1857 की जंग में बहादुर शाह ज़फर के साथ थे जिस की वजह से अंग्रेजों ने आप को काले पानी की सज़ा दी और आप का इन्तिकाल हो गया वहीँ आप का मज़ार है इसी तरह शाह वली उल्लाह मोहद्दिसे देहलवी,मौलाना हसरत मोहानी,मौलाना अब्दुल खलील,मौलाना मो.फैज़ अहमद बदायुनी,मौलाना इनायत अहमद काकोरवी,अल्लामा फजल इमाम खैराबादी, मौलाना अहमद उल्लाह शाह मद्रासी,मौलाना किफ़ायत अली काफी मुरादाबादी,मुफ़्ती सद्रुद्दुइन आज़ुर्दा,मौलाना रजा अली बरेलवी,मुफ़्ती मजहर करीम दरयाबादी,मौलाना लियाक़त अली इलाहाबादी,मौलाना वहाजुद्दीन मुरादाबादी,मौलाना लुत्फुल्लाह अलीगढ़ी,क़ाज़ी फैज़ुल्लाह कश्मीरी,मौलाना कासिम दानापुरी आदि उलमा-ए अहले सुन्नत की एक लम्बी फेहरिस्त है । जिन्हों ने अपने कलम और तकरीरों से कौम के अन्दर वतन पर जान कुर्बान करने का जज़बा पैदा कर दिया और खुद भी वतन पर जान कुर्बान करके अमर हो गए इस अवसर पर काउन्सिल ने गुज़ारिश की मुल्क के संविधान ने हमें जो मज़हबी आज़ादी का हक दिया है उसमें छेड़ छाड़ ना करें इस अवसर पर अशरफी ने चाइना के रवय्ये और धोखे बजी की कड़ी निंदा करते हुए कहा तुरंत चाइना भारत की ज़मीन से वापस जाओ इसी में भलाई है वरना चाइना का अंजाम बहुत भयानक होगा जिसे दुनिया सदियों तक याद रखेगी।इस से पूर्व प्रोग्राम का आगाज़ कुरान पाक की तिलावत से हाफिज मिन्हाजुद्दीन क़ादरी शहरी जनरल सेक्रेटरी ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना कलीम अहमद, मो0कासिम अशरफी,सुब्बा अली,हाफिज मुश्ताक,मौलाना मसूद,सिराज आलम,परवेज़ रज़ाआदि उपस्थित रहे ।
अवतरण दिवस पर केक काटकर व माला पहना कर स्वागत व अभिनंदन
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव,सीनियर सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल,डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया वरिष्ठ सदस्य सनी जायसवाल व जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के (जिला उपाध्यक्ष) अदित्य सिंह यादव ने आज एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक सतीश महाना के जनसम्पर्क अधिकारी व भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी जी के अवतरण दिवस के अवसर पर उनके निज निवास पर केक काट कर अभिनन्दन किया गया।जिसके एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । आदित्य सिंह यादव ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया । जिसमें सभी लोगों ने उनके लम्बी उम्र की कामना किया व उच्च पद पर विराजमान हो । इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि राकेश तिवारी विगत कई वर्षों से समाज की सेवा करते आ रहे हैं,हमेशा गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करते आ रहे हैं, आज उनके अवतरण दिवस पर शामिल होकर अपार खुशी मिल रही है । भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी ने कहा कि कानपुर नगर में लगातार कोराना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है । जब तक बहुत जरूरी काम न हो, तो घर से नही निकलना चाहिये । भीड़ भाड़ के इलाके मे बिल्कुल नही जाना चाहिए । लाक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए । कोराना से बचने के लिए दो गज की दूरी व मास्क जरूर लगाना चाहिए । जिसमें प्रमुख रूप से दिलीप कुमार मिश्रा,जग महेंद्र अग्रवाल, आदित्य सिंह यादव,पार्षद सौरभ तिवारी,अमरीश जायसवाल, पवन राजपूत,मनीष अवस्थी,जे0 पी0 श्रीवास्तव,संदीप जायसवाल,महेंद्र प्रताप सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।
भारत मनाएगा 74 वां स्वतंत्रता दिवस
कानपुर । इस वर्ष भारत ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 73 साल पूरे किए हैं,इसलिए भारत में 74 वां स्वतंत्रता दिवस 2020 मनाया जाएगा । इस संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को कोरोना महामारी के साए में मनाया जाएगा । सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है । कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा । 15 अगस्त 1947 भारत के लिए बहुत भाग्यशाली दिन था । इस दिन अंग्रेजों की लगभग 200 वर्ष गुलामी के बाद हमारे देश को आजादी प्राप्त हुई थी । भारत को आजादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी ।स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रेजी की हुकूमत से आजाद हुआ था । देश के हर व्यक्ति के लिए बेहद महत्व रखता है । इस दिन को झंडा फहराने के समारोह,सांस्कृतिक आयोजन मास्क पहनने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए किए जाने का दिशा निर्देश सरकार द्वारा जारी किया गया है । कोरोना महामारी के चलते स्कूल और कॉलेज 31 अगस्त 20 तक सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार बंद है । ऐसी परिस्थिति में छात्रों को ऑनलाइन स्टडी विद्यालय द्वारा कराई जा रही है,इसलिए इस बार 15 अगस्त को छात्रों को ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर कविता लेखन, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।हमारे देश में युवाओं में राष्ट्र बदलने की शक्ति है।यह माना जाता है कि किसी देश का भविष्य युवा पीढ़ी पर टिका है। इसलिए यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम राष्ट्र की सेवा करें तथा अपने देश को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।स्वतंत्रता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश युवा पीढ़ी को इस देश के लिए,उनके लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए स्वतंत्र सेनानियों के द्वारा किए गए बलिदानों से अवगत कराना है।देश भक्ति में सराबोर हुए आजादी के दीवानों का जत्था जिनकी कुर्बानियों के आगे अंग्रेजी हुकूमत को यहां से विदा होना पड़ा।हम याद करें मंगल पांडे की कहानी जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अंग्रेजों के विरुद्ध अलख जगाकर आजादी की जंग छेड़ दी थी।राम प्रसाद बिस्मिल,भगत सिंह,आजाद आदि के त्याग एवं बलिदान की कहानी को इतनी जल्दी कैसे भूल गए?आज गांधी,बाल गंगाधर तिलक के साथ-साथ देश की आजादी की जंग में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अनेक गुमनाम शहीद हर भारत से पूछ रहे हैं क्यों भारत के इसी स्वरूप के लिए हमने बलिदान दिया? हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है।देश तीव्र गति से तकनीकी, शिक्षा ,खेल ,वित्त और कई दूसरे क्षेत्रों में विकास कर रहा है जो बिना आजादी के संभव नहीं था। परमाणु ऊर्जा और समृद्ध देशों में भारत एक है।ओलंपिक,कामनवेल्थ,गेम्स एशियन गेम्स जैसे खेलों में भारत सक्रिय रुप से भागीदार है।आज भारत का गौरव विश्व में और भी ऊंचा हो रहा है। भारत में उद्योग बढ़ रहा है और दुनिया भर की कंपनियां निवेश कर रही है । शिक्षा के क्षेत्र में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है ।
मुस्लिम युवाओं को बताया स्वाधीनता आज़ादी का इतिहास
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा मनाए जा रहे एक शाम वतन के नाम सप्ताह के चौथे दिन तलाक महल रहमानी मार्केट चौराहे पर जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राहगीरों, युवाओं, दोनों समुदायों के लोगों को आजादी के इतिहास पर आधारित पुस्तकें वितरण की।
हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखते हुए जश्न ए आजादी सप्ताह का चौथा दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
संयोजक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि यहाँ सैकड़ों लोगों को मुस्लिम क्रांतिकारियों के विषय में जानकारी देकर देश हित में नफरत खत्म कर भाईचारे को बढ़ावा देने को कहा गया। हाशमी ने कहा कि जिस प्रकार आजादी की लड़ाई सबने मिलकर लड़ी ठीक उसी आज भी हमे मिलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। हाशमी ने नफरत फैलाने वालो को नसीहत देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से नफरत फैलाने वाले प्रेरणा लें जैसे स्वतंत्रता वीरों मे एकता थी आज देश को उसी एकता और भाईचारे की जरूरत है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाश्मी,सैफी अन्सारी,मोहम्मद शारिक मंत्री,फिरोज़ अन्सारी बाॅबी,मोहम्मद इरफान,सलमान अली,मोहम्मद अली,मोहम्मद आकिब, शारिक सोलंकी,शहनावाज अन्सारी,मोहम्मद ईशान, मोहम्मद सुफियान,जफर अहमद,इमरान खान,तारिक़ भाई, फय्याज अहमद,हमजा टेलीकॉम,रूमी अंसारी,बल्लू अंसारी, मुनीश,इमरान खान,कुकी आदि थे ।
कानपुर की भी हुई आँखे नम कहा राहत तुम बहुत याद आओगे
सय्यद आरिफ
कानपुर । राहत इन्दौरी की मौत उनके चाहने वालो के लिए बड़ा सदमा रही हर कोई उनकी मौत से उदास है । उर्दू अदब की एक मशहूर हस्ती जनाब राहत इन्दौरी साहब अब हमारे बीच नही रहे । राहत इन्दौरी की याद में देश के लगभग हर शहर में उनके चाहने वालो ने उन्हें श्रद्दांजलि दी।
राहत इन्दौरी की मौत से उन के चाहने वालो को सदमा लगा है । और उन की याद में जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है । ऐसे ही श्रदांजलि सभा अपने शहर की आलम मार्किट में भी हुई ।
शहर की बाँसमण्डी स्तिथ आलम मार्केट के लोगो ने राहत इन्दौरी को मोमबत्ती जला कर उन को याद करते हुए खिराज-ऐ-अक़ीदत पेश की । उनके चाहने वालो ने नम आँखों से दी राहत इन्दौरी को श्रद्धांजलि ।
श्रदांजलि सभा में शेरा ने कहा राहत साहब की मौत से दिल ग़मज़दा है राहत के शेर सुनकर दिल को राहत मिलती है इस तरह से राहत साहब की मौत से हम सभी को सदमा लगा हिन्दुस्तान की सरजमीं से राहत को प्यार था ।
इस सभा मे मौजूद महताब आलम ने शायर को याद करते हुए बताया कि एक अज़ीम शख्शियत थे हिन्दुस्तान की पहचान थे राहत इन्दौरी इन के जाने से हिन्दुस्तान में ग़म का माहौल है राहत इंदौरी को चाहने वालो को बहुत याद आए गये । श्रदांजलि सभा में मुख्य रूप से शेरा, महताब आलम, इनायत रसूल,सलमान, फुरकान खान,शमीम अंसारी आदि मौजूद रहे ।
क्षेत्रीय जनता का चौकी इंचार्ज तकिया पार्क पर ‘दबंगई’ का आरोप
कानपुर । शासन-प्रशासन के आला अधिकारी अपने मातहतों को आम जनता से मित्रता वाला व्यवहार निभाने को तथा पब्लिक के समक्ष पुलिसिया छवि को बेहतर करने का पाठ समय समय पर पढ़ाते हैं । परंतु कुछ खाकी वाले आला अधिकारियों का आदेश व पुलिस मित्रता के पाठ को भूल कर खुद को ‘दबंग’ जैसी फिल्मी स्टाइल अपने कार्य क्षेत्र में जीने लगते हैं बस फर्क इतना होता है कि ये फिल्मी ‘दबंग’ विलेन के लिए ‘दबंग’ होता है लेकिन ये सीधी साधी क्षेत्रीय जनता के लिए दबंग होते दिख रहे हैं । खाकी दबंग क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों, बदमाशो,रँगबाज़ों,आदि पर तो ‘दबंगई’ नही चलती हाँ सीधी जनता जैसे ठेले वाले,खोमचे वाले,क्षेत्रीय दुकानदारो पर इन की दबंगई खूब चलती है ।
सूत्रों के अनुसार ऐसे ही खाकी की ‘दबंगई’ आज कल शहर के थाना चमनगंज अंतर्गत चौकी तकिया पार्क के चौकी इंचार्ज की खूब चल रही है । इन की दबंगई से क्षेत्रीय जनता त्रस्त हो गई है । और क्षेत्र में इनकी चर्चा वर्तमान में खूब हो रही है ये अपने क्षेत्र में दुकानदारों,रहनेवालो,राहगीरों से गाली गलौच,मारपीट रोज की बात है । ऐसा नही है कि ये इसी क्षेत्र में ये सब कर रहे हैं इस पहले भी ये जहाँ तैनात रहे है इन के ऊपर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं । शहर में सब से ज्यादा हाफ एनकाउन्टर करने के कारण ये महाशय पूरी तरह से ‘दबंगई’ पर उतारू हैं ऐसा क्षेत्रीय जनता का आरोप है ।
इन की बैज़ा हरकतों से अब क्षेत्र वासियो में आक्रोश है जो अब सोशल मीडिया पर भी दिखने लगा है जिस का सबूत है उसी क्षेत्र के निवासी एवं छात्र नेता शहाबुद्दीन शाह ने अपनी वाल पर “चमनगंज थाने के एक (चौकी इन्चार्ज) अपने क्षेत्र में प्रतिदिन घूम-घूम कर पुलिस कार्यवाही के नाम पर जनता से मारपीट व अभृत भाषाशैली का प्रयोग कर रहें हैं
जनता में आक्रोश व्याप्त है” टैग किया है । छात्र नेता की इस पोस्ट को जहाँ सोशल मीडिया पर स्पोर्ट मिल रहा है । वही इस चौकी इंचार्ज से त्रस्त अपनी पीड़ा भी बयान कर रहे है ।
गौशाला को सरकारी अनुदान देने हेतु संबंधित प्रमाण पत्र व प्रार्थना पत्र सौंपा
कानपुर । गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह से लखनऊ स्थित उनके कैंप कार्यालय पर,भेंटकर,गौशाला को, सरकारी अनुदान देने हेतु,संबंधित सारे प्रपत्र पूर्ण कर एक प्रार्थना पत्र के साथ सौंपा । साथ ही सैंपल के रूप में पंचगव्य से बने हुए गणेश-लक्ष्मी, मां दुर्गा एवं कुबेर के कलर किए हुए और बिना कलर किए हुए सैंपल उनको दिए । गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं गौशाला के वर्तमान में संयोजक सुरेश गुप्ता ने आग्रह पत्र के माध्यम से,उनसे आग्रह किया कि कानपुर गौशाला में गायों के रखरखाव, उनके भोजन आदि की समुचित व्यवस्था न हो पाने के कारण से,काफी कुछ कठिनाइयां आ रही है । जिस पर आप से मदद की अपेक्षा है । विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उनको बताया कि भौती गौशाला,आज की तिथि में भी संसाधनों के अभाव के बावजूद तमाम चीजों का निर्माण करता है । जिसमें संसाधनों की कमी के कारण से गति नहीं आ पा रही है,और गायों को चारे की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है और गायों की सेवा में तथा कर्मचारियों की तनखा देने में भी हमारी भौती गौशाला को,भारी कठिनाई हो रही है । सुरेश गुप्ता ने कहा कि दिवाली के समय में,गणेश लक्ष्मी एवं मां गंगा तथा कुबेर जी की मूर्ति एवं दीप(दिये)पंचगव्य से निर्मित किया जा रहा है । जिसकी बाजार में बहुत डिमांड है । साथ ही,कई महत्वपूर्ण दवाएं भी और एंटी वायरस आइटम भी वहां पर निर्माण होता है । जिसके माध्यम से गौशाला को स्वावलंबी बनाया जा सकता है।श्याम नंदन ने कहा कि कानपुर गौशाला को आदर्श गौशाला बनाएंगे।इसके लिए सितंबर माह में,मैं स्वयं कानपुर आकर, गौशाला का निरीक्षण करूंगा और जो कमियां दिखेंगी,उनको ठीक किया जाएगा। साथ ही अन्य पंचगव्य द्वारा,सामग्रियों को तैयार करने हेतु, एक डाई मशीन,गौ सेवा आयोग, कानपुर गौशाला को प्रदान करेगा।उनको आग्रह पत्र देने वालों में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी तथा गौशाला संयोजक सुरेश गुप्ता एवं नगर पार्षद दीपक सिंह, अभिनव दीक्षित,विपिन दुबे एवं माटी कला समिति के अध्यक्ष जगदेव प्रजापति एवं महामंत्री रामकिशोर तथा राम गोपाल मिश्रा आदि थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 103
- 104
- 105
- 106
- 107
- …
- 188
- Next Page »