कानपुर । मुस्लिम दर्जी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था उत्तर प्रदेश की कानपुर इकाई की एक मीटिंग जनाब मोईन इदरीसी को कानपुर नगर का कोआर्डिनेटर व मोहम्मद वसीम इदरीसी को मीडिया प्रभारी व डाक्टर मोहम्मद शरीफ को सेकेट्री नियुक्त किया गया । 12 अगस्त 2020 को मुस्लिम दर्जी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था अंजुमन इदरीसीया सामाजिक संस्था उत्तर प्रदेश की एक अहम मीटिंग जनाब मोईन इदरीसी के मकान विजय नगर में हुई । जिसमें जनाब मोईन इदरीसी को कोआडिनेटर व मोहम्मद वसीम मीडिया प्रभारी, डाक्टर मोहम्मद शरीफ को सेकेट्री नियुक्त किए जाने के साथ-साथ परामर्श मंडल में डाक्टर मोहम्मद हाशिम इदरीसी व शब्बीर बाबू इदरीसी,मुहीब इदरीसी,हाजी मोहम्मद अकील इदरीसी व हाजी अब्दुल रब इदरीसी व जलालुद्दीन इदरीसी को नियुक्त किया गया ।
जन्माष्टमी के पर्व पर दिव्यांग बच्चों को भोजन सामग्री वितरण
कानपुर । सक्षम संस्था ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भावना सोसायटी फार डिसेबिल्ड के बुध्दिबाधित बच्चों को कॉरोना महामरी के दौरान भोज्य सामग्री का वितरण अन्ध विघालय नेहरू नगर में किया। दिव्यागं बन्धु भी समाज का अंग है उन्हें भी समाज के सहयोग से समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य सक्षम कर रहा है । इस अवसर पर सक्षम के प्रान्त सचिव प्रशान्त मिश्र ने कहा कि सक्षम कोविड के प्रारम्भ से ही लगातार दिव्यागं बन्धुओ को भोज्य सामग्री का वितरण समाज से सहयोग लेकर कर रहा है ,दिव्यागं बन्धुओ के परिवार इस लाकडाउन मे बेरोजगार हो गये है। समाज में समर्थवान लोगों का दायित्व है कि इस वर्ग को भी अपने साथ लेकर चले, जिससे ये उपेक्षा का शिकार न हो। आज के सामग्री वितरण की व्यवस्था कानपुर महानगर की नगर प्रमुख के पुत्र अमित पाण्डेय जी ने की। अमित पाण्डेय ने कहा कि ये दिव्यागं बन्धु समाज के लिए पुष्प के समान है, इन पुष्पों का उपयोग कर इनके मनोबल को बढाये। समाज को इन्हें साथ लेकर चलना चाहिए, जिससे ये समाज के लिए उपयोगी हो सके और इनके मन की हीनता दूर होगी।
सक्षम के सह प्रान्त सचिव सचिन पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक दिव्यागं बन्धु में दिव्याता और क्षमता होती है, हमे इन्हें अवसर प्रदान कर उनका प्रयोग करना चाहिए । जिससे इनके व समाज के आर्थिक स्तर का सुधार हो सके । भावना सोसायटी फार डिसेबिल्ड के पूर्व से पंजीकृत तीस बच्चों को भोज्य सामग्री का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह ने कहा कि समाज में हर प्रकार के व्यक्ति हैं लेकिन जो बच्चे दुनिया नहीं देख सकते उनके साथ त्योहारों को मनाना उपहार भेंट करना यह पुण्य का कार्य है नन्हे-मुन्ने बच्चों के दिलों में इंसानियत के लिए प्रेम भाव बढ़ता है! इस अवसर पर अनुभव कटियार, महेन्द्र पाल, बृजेश कटियार, मनमोहन मिश्र,नरेन्द्र पाण्डेय व निदेशक जाग्रति सिंह सहित दिव्यागं बन्धुओ के अभिभावक जन उपस्थित रहे।
“गंदगी मुक्त मेरा गांव” निबंध प्रतियोगिता संपन्न
कानपुर । भारत सरकार द्वारा 8 अगस्त 2020 से 15 अगस्त 2020 तक गंदगी मुक्त अभियान के तहत आज पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में “गंदगी मुक्त मेरा गांव” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया । पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि गंदगी मुक्त अभियान के अंतर्गत लोगों का गांव को स्वच्छ और गंदगी से मुक्त बनाने में योगदान देना है । गांव में प्रधान /सरपंच के माध्यम से गांव की गंदगी मुक्त कराना है। गांव का कूड़ा करकट सड़क पर नहीं फेंकना है उसके लिए एक निश्चित स्थान पर ही डालना है और डस्टबिन में डालना है । भारत सरकार द्वारा शौचालय अभियान भी चलाया जा रहा है । जिसका पूरा फायदा गांव के लोगों को मिल रहा है । गांव में अब कोई कच्ची सड़क नहीं है खरंजा या टाइल्स की व्यवस्था है । गांव में नालियों की पर्याप्त व्यवस्था है,जिससे बारिश का पानी जमा न हो और कीचड़ न फैले । भले ही गांव में नगर पालिका जैसी संस्थान नहीं है, लेकिन प्रधानों के प्रयास से गांव में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं । अब गांव की प्रगति हेतु चौपाल/ पंचायत घर की व्यवस्था हैं । जहां गांव निवासी प्रधान और सदस्य आपस में विचार विमर्श करते हैं।गांव को स्वस्थ रखने के लिए सरकार द्वारा सफाई कर्मियों की व्यवस्था की गई है,वह सड़कों ,खरंजा तथा नाली की बराबर सफाई किया करते हैं। इसलिए अब गांव गंदगी मुक्त होने लगे हैं ।
मस्जिदों के इमाम,दरगाह/ खानकाहे के सज्जादा नशीन, मुफ़्ती,बुद्धिजीवियों की हुई मीटिंग
कानपुर । कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में गरीब नवाज हाल रूपम चौराहे कानपुर में मस्जिदों के इमाम, दरगाह/ खानकाहे के सज्जादा नशीन,मुफ्तियों,बुद्धिजीवियों, की हंगामी मीटिंग हुई । मीटिंग की अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने की जिसमें मस्जिदों में पूर्ण रूप से नमाज शुरू करने व दरगाह/ खानकाह को खोले जाने को लेकर काफी माथापच्ची हुई आखिर में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पिछले लगभग साढे 4 महीनों से बंद मस्जिदों को दरगाह को खोला जाए कहा गया कि जब बाजार शॉपिंग मॉल जिम शराब ठेके खुले हैं तो मस्जिद दरगाह इबादत गाह को बंद रखने का कोई अवचित नहीं बनता शहर के इमाममो ने शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान की बात को मानते हुए मुल्क के आईन कानून व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का भरपूर पालन किया है जिसे फरामोश नहीं किया जा सकता इस संबंध में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ साहब को संबोधित ज्ञापन भेजा गया जिसमें पुरजोर मांग की गई कि मस्जिदों को पूर्ण रूप से खोला जाए हम लोग मस्जिद और दरगाह में पूरी साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे मास्क के साथ-साथ हर जरूरी चीज का ख्याल रखा जाएगा मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी मौलाना आलम रजा खान नूरी,मुफ्ती हनीफ बरकाती कारी अब्दुल मुततलिब,इस्लाम खान आजाद,महबूब आलम खान,मुफ्ती रफी अहमद,अखलाक अहमद डेविड,डॉ निसार अहमद सिद्दीकी,मौलाना शाह आलम बरकाती,मुफ्ती साकिब अदीब,कारी सगीर आलम हबीबी,हाजी आमिर खान,इस्लाम चिश्ती,एजाज रशीद,हाफिज अब्दुल्ला,मोहम्मद फैजान,अल्ताफ आलम आदि मौजूद थे ।
कोरोना जंग जीत कर आये मरीज से अपना पन दिखाय उससे कोई खतरा नहीं होगा-के.पी.मौर्या
उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कोरोना पाजिटिव मरीज जब ठीक होकर आये तो सभी उसका सम्मान करें हौसला बढ़ाए
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । सर्किट हाउस में सूबे के मुखिया कानपुर प्रभारी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कानपुर मे कोरोना की भयावह स्तिथि पर खेद व्यक्त किया ।
डिप्टी सी.एम. ने कमिश्नर आई जी. डी आई जी डी एम, सी.एम ओ नोडल अफसर .कोरोना सेल एस पी ट्राफिक व क्षेत्राधिकारी कोरोना सेल सूक्ष्म प्रकाश को कहा आप लोग निश्चय कड़ी मेहनत कर रहे लेकिन उतना अच्छा रिजल्ट नही आ रहा.. जब तक कोरोना पर रोक नहीं लगती अच्छा रिजल्ट नही कहा जाएगा मुझे रिजल्ट चाहिए..
इस मौके पर कैबिनेट मन्त्री सतीश महाना नीलिमा कटियार सांसद देवेन्द्र सिंह भोले मेयर प्रमिला पाण्डे विधायक सुरेन्द्र मेथानीं भगवती सगर अरुण पाठक प्रदेश महामंत्री भाजपा सलिल विश्नोई पूर्व विधायक रघुनन्दन भदौरिया सुरेश अवस्थी ने जनता से जुड़े कोरोना से उत्पन्न समस्याओं को डिप्टी सी एम के समक्ष रखा तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, दक्षिण जिलाध्यक्ष बीना आर्य, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला से कानपुर महानगर की चर्चा की..इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता बी डी राय.श्रीकृष्ण दीक्षित नम्रता अवस्थी राहुल जायसवाल मोनू पाण्डेय आदि बडी संख्या भाजपाई मौजूद रहे । कोरोना संक्रमण को देखते सुरक्षा व्यवस्था मे लगे सी.ओ सूक्ष्म प्रकाश आलोक सिंह तथा पी.एस पी ओ संजीव दीक्षित मकबूल अहमद ने किसी को डिप्टी सी एम को फूल बुके नहीं देने दिए ।
जौहर एसोसिएशन जगायेगी मोहब्बत की अलख
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा मनाए जा रहे एक शाम वतन के नाम सप्ताह के दूसरे दिन किदवई नगर चौराहे पर जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राहगीरों, महिलाओं, युवाओं को आजादी के इतिहास पर आधारित पुस्तकें वितरण की ।
हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखते हुए जश्न ए आजादी सप्ताह का दूसरा दिन सम्पन्न किया ।
संयोजक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि यहाँ सैकड़ों लोगों को हिन्दु मुस्लिम क्रांतिकारियों के विषय में जानकारी देकर देश हित में नफरत खत्म कर भाईचारे को बढ़ावा देने को कहा गया। हाशमी ने कहा कि जिस प्रकार आजादी की लड़ाई सबने मिलकर लड़ी ठीक उसी आज भी हमे मिलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद मोहसिन, शहाबुद्दीन रजा, असद सफी, शहनावाज अन्सारी, मोहम्मद काशिफ, मिन्टू अन्सारी, नफीस अन्सारी, सैय्यद शाबान, आजम महमूद, अनीस अहमद आदि थे ।
कॉग्रेसियो ने “क्रांति दिवस” एवं “अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस” की 78 वीं वर्षगांठ मानाई
कानपुर । क्रांति दिवस एवं “अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस” की 78 वीं वर्षगांठ पर कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज कॉंग्रेस जनों ने कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल से ‘अंग्रेजो के मुखबिरो भारत छोड़ो” “गांधी के हत्यारों भारत छोड़ो” और “किसानों-व्यापारियों-नौजवानों के दुश्मन गद्दी छोड़ो‘‘ का नारा बुलन्द करते हुये केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा सरकार पर लोकतन्त्र की हत्या करने एवं तानाशाह रवैया अपनाने का गम्भीर आरोप लगाते हुये उसकी कड़ी आलोचना की । इस अवसर पर पूरे तिलक हाल को बड़ी बड़ी तिरंगी पट्टिकाओं, झंडों-झण्डियों व स्वतंत्रता के लिये अपना सर्वस्व निछावर कर देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,बाल गंगाधर तिलक, पंडित नेहरू,सरदार पटेल,अबुल कलाम आजाद,लाल बहादुर शास्त्री,खान अब्दुल गफ्फार खान,चंद्रशेखर आजाद, अशफ़ाक उल्ला खान, इंदिरा गांधी सहित अन्य महापुरुषों के तैल चित्र लगाये गये थे।
क्रांति दिवस सभा को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि 9 अगस्त 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूर्ण स्वराज्य की प्राप्ति के लिए अंग्रेजो भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत करते हुये “करो या मरो” का आवाहन किया था, जिसके परिणाम स्वरुप ही 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र भारत का हमारा सपना साकार हो सका था ।
उन्होंने कहा कि जिस आजादी को पाने के लिए भारत के हजारों – लाखों सपूतों ने अपनी जान तक क़ुर्बान की थी, आज हमारी वह आजादी हमसे छीनी जा रही है. आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब केंद्र में बैठी भाजपा सरकार लोकतन्त्र की हत्या कर देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थितियां पैदा कर रही है।स्वराज्य लाने के लिए आज ही के दिन राष्ट्रपिता गांधी ने “अंग्रेजो भारत छोड़ो” का नारा दिया था. मुश्किलों से मिली उस आजादी की हम कॉंग्रेस जनों को बड़ी से बड़ी कुर्बानी देकर भी रक्षा करनी है।कार्यक्रम में महापुरुषों को नमन एवं पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, निजामुद्दीन खां, कमल शुक्ला बेबी, ग्रीन बाबु सोनकर, कृपेश त्रिपाठी, बृजभान राय, प्रमोद गुप्ता, राजेन्द्र सिंह टील्लू, मेवालाल कठेरिया, फ़ज़ल खान, रामनारायण जैस, राजू कश्यप,ज़फ़र शाकिर, संदीप चौधरी, नसीम हीरा आदि मौजूद थे।
एनपीएस गो बैक का नारा बुलंद कर एनपीएस का विरोध, पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार:कुलदीप यादव
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर अविनाश भदोरिया पार्क गोविंद नगर कानपुर में संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव के नेतृत्व में धरने का कार्यक्रम संपन्न हुआ । अनलॉक 3 की गाइडलाइन तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संगठन के पांच पदाधिकारियों द्वारा दिए गए धरने को संबोधित करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि जिस तरह से देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा देकर देश को आजाद कराया था । उसी क्रांति दिवस पर संगठन ने एनपीएस गो बैक का नारा देते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की यादव ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारी अपने जीवन का अमूल्य समय 20 से 25 वर्ष देश की सेवा में लगा देता है और अंत में जब उसको सहारे की आवश्यकता होती है तो उसे सरकार द्वारा उसके किए गए देश व समाज सेवा के फल स्वरूप पुरानी पेंशन मिलती थी जिसको समाप्त कर लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवारों के साथ कुठाराघात किया गया है । यादव ने कहा कि तत्कालीन समय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार ने जब पुरानी पेंशन को खत्म कर नई पेंशन स्कीम लागू की थी जिसकी बड़ी-बड़ी अच्छाइयां बताई गई थी यदि नई पेंशन स्कीम इतनी ही अच्छी थी तो क्यों नहीं शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी नई पेंशन स्कीम के साथ रखा गया यादव ने कहा कि क्या विडंबना है कि जो कर्मचारी व शिक्षक अपने जीवन के 25-30 वर्ष देश व समाज की सेवा में लगाता है उसको पुरानी पेंशन नहीं मिलेगी और जो जनप्रतिनिधि चुनकर केवल शपथ ग्रहण कर ले देश व समाज की सेवा की बहुत दूर की बात है उसको पुरानी पेंशन के साथ-साथ आजीवन पारिवारिक पेंशन भी मिलती है इस तरह का दोहरा मापदंड संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा तथा देश व प्रदेश में लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ धोखा नहीं होने देगा । यादव ने कटु सच्चाई से रूबरू कराते हुए कहा कि नए जमाने की पीढिया वैसे भी बुढ़ापे में साथ नहीं देती और जब व्यक्ति के पास पुरानी पेंशन नाम की पूंजी भी नहीं होगी तो उसको कौन पूछेगा ? इसलिए संगठन ने आज क्रांति दिवस के अवसर पर क्रांति का बिगुल फूंक कर सरकार को चेताने का काम किया है सरकार अगर नहीं चेतती तो संगठन दो-दो हाथ कर के एक उग्र प्रदर्शन भी करेगा लेकिन शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने देगा संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील बाजपेई ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि नई पेंशन योजना योजना पूरी तरह से खोखली है ना तो बीच में कोई पैसा निकासी का प्रावधान है और जो हमारा ही पैसा शेयर मार्केट में लगाकर हमें पेंशन दी जाएगी उस पैसे की जवाबदेही किसी की नहीं है सभी लोग जानते हैं कि शेयर मार्केट में लगाए गए पैसे की कोई गारंटी नहीं होती कब शेयर धड़ाम हो जाए जब शेयर धड़ाम होगा तो हमारी पेंशन भी धडाम होगी और सच्चाई यह है कि जिन को नई पेंशन योजना के तहत जिन को पेंशन मिल रही है 90 हजार पर सेवानिवृत होने वाला शिक्षक व कर्मचारी केवल हजार रुपए पेंशन पा रहा है यह शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक है संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा बाजपेई ने सुझाव रखा कि क्यों ना संगठन 1 साल तक अनवरत आंदोलन करके सरकार को चेताने का कार्य करें 66। धरने में प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई मंडल अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी उपाध्यक्ष रमाकांत कटियार कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव संतोष अरोड़ा महेश बाबू ताराचंद वर्मा चंद्रभान कटियार सुरेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
पी0पी0एन इंटर कॉलेज कानपुर में अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए)की मीटिंग ऑनलाइन संपन्न हुई
कानपुर । पी0पी0एन इंटर कॉलेज कानपुर में अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए)की मीटिंग ऑनलाइन संपन्न हुई । विद्यालय के प्रधानाचार्य व उपाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने ऑनलाइन कक्षा 6 से 12 तक के अभिभावकों/छात्रों तथा शिक्षकों की मीटिंग में अभिभावकों व छात्रों से ऑनलाइन पढ़ाई उसकी खामियों और उसको और बेहतर तरीके से कैसे क्रियान्वित किया जाए चर्चा की गयी । वैसे तो बच्चों के विकास से जुड़ी कुछ जानकारी तो स्कूल जाने से ही पता चलती हैं लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी संक्रमण के चलते पीटीए मीटिंग ऑनलाइन कराई जा रही है । अभिभावक व अध्यापक के आपस में बातचीत का मुख्य मकसद बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना होता है और उनके व्यक्तित्व से जुड़ी बातों को एक दूसरे से शेयर करना और उनकी कमियों को जानना भी होता है । शैक्षिक स्तर पर बच्चों में जो कुछ कमियां होती हैं उसे दोनों तरफ से प्रयास करने से दूर करने की कोशिश की जाती है । आजकल माहौल में आज के बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । इसलिए अभिभावकों को स्कूल अध्यापकों से संपर्क में रहना चाहिए । पीटीए अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अध्यापकों को अभिभावकों व छात्रों की हर बात ध्यान से सुनना चाहिए तभी प्रतिक्रिया देना चाहिए । क्योंकि हर समस्या का कोई न कोई समाधान होता है । अभिभावक व शिक्षक पहले तो छात्र ही थे।आज ऑनलाइन पीटीए बैठक में शिक्षक, अभिभावक. छात्रों ने काफी संख्या में सहभागिता की ।
अगस्त क्रांति के 78 वें वर्ष पर अपराधी भ्रष्टाचारी भारत छोड़ो का नारा बुलंद
कानपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी । उसी तर्ज पर अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन व राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के पदाधिकारियों ने आजाद प्रतिमा गोल चौराहे पर धरना देकर भ्रष्टाचारी,अपराधी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कर दी है । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति दिलीप सिंह बागी एवं विजय सिंह परिहार ने कहा आज हमें फिर से एक और आजादी की जरूरत है । जिस तरह महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से भारत को आजाद कराया है हम लोग भी अपराधी, भ्रष्टाचारियों से देश को आजाद कराएंगे । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा आज देश फिर से चंद पूंजीपतियों का गुलाम बन गया है यह चिंता का विषय है । उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पूर्व की सरकारों ने जो देश को बनाया था आज मोदी सरकार उन सभी सरकारी संस्थानों को बेच रही है । अगर सभी सरकारी संस्थान जब निजी हाथों में चले जाएंगे तो उस विभाग का मंत्री क्यूँ है । उन्होंने कहा क्या मंत्री जनता के पैसों पर ऐश करने के लिए होगा । उन्होंने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार सरकारी संस्थानों को बेचने का काम बंद नहीं करेगी तो जैसे अंग्रेजों को देश से भगाया गया है,वैसे ही इस सरकार को भी देश से बाहर खदेड़ देंगे । धरने में प्रमुख रूप से शाकिर अली उस्मानी,के0सी0शर्मा,नागेंद्र मोहन, बी0डी0,कृष्ण वर्मा,चंद्र विपुल गुप्ता,पदम कांत,अनिल शुक्ला,उमा मिश्रा,नरेश शर्मा, रूपलाल,सीमा खान, जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 104
- 105
- 106
- 107
- 108
- …
- 188
- Next Page »