◆ प्रदर्शन करने वाले ये थोक व्यापारी प्रति दिन सेकड़ो के हिसाब से फूटकर दुकानदारों और अन्य लोगो से मिलते हैं
◆ व्यापारियों की इस तरह की लापरवाही से शहर व आसपास के लोगो को उठानी पर सकती है मुसीबत
◆ विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग एव कोविड 19 के नियमो की जम कर धज्जियां उड़ाई गई
◆ शहर की पुलिस आम लोगो को मास्क के नाम पर जम कर चालान काट रही हैं लेकिन ऐसे प्रदर्शनों पर बनी मूकदर्शक
कानपुर । कोरोना बीमारी से पूरा देश जूझ रहा है इस से अछूता हमारा देश,शहर भी नही है रोज कोरोना मरीज़ बड़ रहे हैं जिस कारण शहर का शासन प्रशासन पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं । कोरोना की चैन तोड़ने के लिए हफ्ते के दो दिन सम्पूर्ण लॉक डाउन किया गया है ।
लेकिन इन सब से बे खबर अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने 9 अगस्त 1942 गांधी की अगस्त क्रांति के नारे के साथ आज चाइनीज़ सामान का विरोध काले कपड़े पहन कर चाइनीज सामान को जला कर नौबस्ता बाईपास रोड पर
किया । लेकिन फ़ोटो में साफ देखा जा सकता है कि चाइनीज़ सामान का विरोध कम चाइनीज़ बीमारी कोरोना का विस्तार ज़रूर कर रहे हैं । ये व्यापारियों का संग़ठन होने के कारण,प्रदर्शन करने वाले ये थोक व्यापारी प्रति दिन सेकड़ो के हिसाब से फूटकर दुकानदारों और अन्य लोगो से मिलते हैं । इन की इस तरह की लापरवाही से शहर व आसपास के कस्बे एव गांव में इस बीमारी की बड़ी मुसीबत बड़ सकती है । इस विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग एव कोविड 19 के नियमो की जम कर धज्जियां उड़ाई गई । फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कितने लोग मास्क लगाए हैं । वही दुसरी तरफ शहर की पुलिस आम लोगो को मास्क के नाम पर जम कर चालान काट रही हैं । लेकिन ऐसे प्रदर्शनों पर मूकदर्शक बनी हुई है ।