कानपुर । उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ के तत्वधान में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 100वी पुण्यतिथि संघ के मुख्यालय सुरभि हाल सब्जी मंडी बादशाही नाका मे खादी सूत की माला पहना कर मनाया गया। मुख्य वक्ता सुरेश गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग गंगाधर तिलक के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है तिलक निर्भीक पत्रकार के साथ साथ अच्छे व्यक्ति भी थे समाचार पत्रों में तीखा लिखने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा! इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, तिवारी श्याम देव सिंह मोहम्मद उस्मान विशाल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे ।
ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद-राकेश कुमार यादव
कानपुर । इस वर्ष कोरोना महामारी संक्रमण के चलते लोगों को अपने घर में ही इस्लाम धर्म के दो बड़े त्योहारों में से एक ईद-उल-अजहा का त्यौहार अपने घर से ही मनाना पड़ रहा है । इस संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि ईद-उल-अजहा का त्योहार ईद की नमाज के साथ शुरू होता है । इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण ईद की नवाज घर में ही अदा करनी होगी । इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार हजरत इब्राहिम को अल्लाह का पैगंबर माना गया है । इब्राहिम हमेशा सभी की भलाई के काम में जुटे रहे और उनका जीवन जन-सेवा में ही बीता । कोरोना महामारी के कारण इस त्यौहार का रंग थोड़ा फीका पड़ गया है,लेकिन सभी लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व मित्रों को कोट्स और मैसेज के माध्यम से ईद-उल-अजहा की मुबारक दे रहे हैं और इस दिन के महत्व के बारे में बता रहे हैं । जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो । आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो ।। ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो । जिसमें कोई दुख और गम न हो ।। आप सभी को ईद मुबारक हो । कोरोना महामारी के कारण हमारे जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं,न केवल निजी जीवन पर बल्कि हमारे पास पड़ोस मित्रों व रिश्ते पर भी इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए अपने हाथों को समय-समय पर साबुन पानी व सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहना चाहिए । अपनी आंख,नाक व मुंह को हाथ लगाने से बचना चाहिए । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए । मास्क का प्रयोग अवश्य करे । हाथ मिलाने से परहेज करें । यदि श्वास संबंधी व तेज बुखार आदि से कोई परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें । अपने मन को हमेशा खुश रखें अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें । वर्तमान पर फोकस करें । अपनी नींद को किसी तरह बाधित न होने दें । नियमित व्यायाम व योग करें । खानपान पर विशेष ध्यान दें । अपने परिवार व दोस्तों से वीडियोकॉल व सोशल मीडिया से संपर्क में बने रहें। इस महामारी के दौरान अपने मानसिक स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखें ।
कुरबानी के दिन अल्लाह के नज़दीक क़ुरबानी करना सब से पसंदीदा काम है
कानपुर । अशरफुल मदारिस गद्दियाना में आल इण्डिया गरीब नवाज़ कौंसिल की मीटिंग हुई जिस में कोंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने कहा कुरबानी हजरत इब्राहीम की सुन्नत है इसे पग्म्बेरे इस्लाम ने भी किया है कुरबानी के दिन अल्लाह के नज़दीक क़ुरबानी करना सब से पसंदीदा काम है क़ुरबानी करने वाले को अल्लाह जानवर के बाल बराबर नेकी देता है उसको जहन्नम से महफूज़ रखता है मौलाना अशरफी ने लोगो से अपील की है की क़ुरबानी का गोशत गरीबो मजदूरों मुहतजो में जरुर बांटे उन्हों ने लोगो को क़ुरबानी के बारे में सुझाव दिया की मास्क सेनेटाइज़र का प्रयोग करे सोसल डिस्टन्स बनाये रहें जो कमेटियां हिस्से वाली क़ुरबानी करा रही है वो भीड न लगने दे गोस्त को अच्छे से पन्नी में पैक क्र के दें की खून की बूँदें न टपके कचड़ा गंदगी हड्डी वगेरा नगर निगम के कंटेनर में ही डाले खुले में क़ुरबानी न करे परदे का खास इन्तेजाम करें खालें अगर न बिकें तो उन्हें दफ़न करें एक जानवर के सामने दुसरे को ना ज़बह करें क़ुरबानी के जानवर और उनके गोश्त की फोटो और क़ुरबानी के वक्त की विडियो न बनाये इस मीटिंग में प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे हाफिज मिन्हाज कादरी हाफिज अरशद अशरफी युसूफ राजा कानपुरी मौलाना आजाद अशरफी मौलाना सोहैब मिस्बाही मौलाना कासीम अशरफी हाफिज नेयाज़ अशरफी आदि मौजूद रहे ।
शिक्षकों को जून माह का वेतन अभिलंब दिलाया जाए अन्यथा होगा आंदोलन-कुलदीप यादव
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने आज एक वक्तव्य जारी कर जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से मांग की अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों का मई व जून माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ जबकि हिंदू या मुस्लिम दोनों वर्ग के त्यौहार इसी हफ्ते हैं शासन के भी निर्देश है कि त्योहारों से पहले शिक्षकों का वेतन सुनिश्चित किया जाए लेकिन अद्यतन शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं हुआ है संगठन मांग करता है कि अविलंब शिक्षकों का वेतन दिया जाए अन्यथा संगठन आंदोलन के लिए बाद होगा संगठन के पदाधिकारियों श्रील सुनील बाजपेई रमाकांत कटियार चंद्रभान कटियार सचिव अशोक त्रिपाठी अजय श्रीवास्तव जसजीत कौर नीरजा मिश्रा जसबीर कौर आदि ने संगठन के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी तथा अभिलंब वेतन भुगतान की मांग का समर्थन किया।
स्व.जगेन्द्र स्वरूप (बबुआ भइया)की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई
कानपुर । आज पर्यावरण विकास संस्थान के तत्वावधान में कानूनविद, शिक्षाविद, प्रख्यात समर्पित समाजसेवी एवं कानपुर स्नातक खण्ड सीट से लगातार 6 बार विधान परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य रहे स्व.जगेन्द्र स्वरूप जी (बबुआ भइया)की छठवीं पुण्यतिथि उनके समर्थकों द्वारा के-ब्लाक, किदवई नगर में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करके मनायी गयी ।
पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए पर्यावरण विकास संस्थान के संस्थापक एवं संयोजक राकेन्द्र मोहन तिवारी ने कहा जगेन्द्र स्वरूप जी जैसे लोग सदियों में एक बार जन्म लेते हैं और अपने कार्य और व्यवहार से समाज के सभी वर्गों पर अपनी अमिट छाप छोड़कर संसार से जाने के बाद भी लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहते हैं। श्री तिवारी ने आगे कहाकि आज देश में जगेन्द्र स्वरूप जी जैसे लोगों का टोटा हो गया है जिससे मानवीय मूल्यों की रक्षा नहीं हो पा रही जो चिंता का विषय है, जगेन्द्र स्वरूप जी ने अपने जीवन के अंतिम समय तक लोगों की सेवा की है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है । श्री तिवारी ने शासन से मांग की है कि कानपुर महानगर में स्व. जगेन्द्र स्वरूप की आदमकद मूर्ति लगायी जाय जिससे आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लेकर देश और जनहित में योगदान करते रहें।
पुष्पांजलि सभा में सर्वश्री श्यामदेव सिंह, सिद्धनाथ त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार दीक्षित, एस. एम. तिवारी, मोहम्मद अतहर, रामकृष्ण पाण्डेय, प्रेमसागर, शैलेश मिश्र, रामबाबू एवं विशाल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।
खानकाहे हुसैनी से अपील बकरीद में हमवतनी के त्यौहारों का पूरा ख्याल रखें
कानपुर 30 जुलाई खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड ने बकरीद पर आवाम से अपील की जिसमें मुख्य है ।
1. कुर्बानी के जानवरों के फोटो, वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड न करें ।
2. कुर्बानी के गोश्त की नुमाईश किसी भी हालात में न करें ।
3. कुर्बानी का गोश्त बांटने में खास ख्याल रखें पूरी तरह पैकिंग करके ही ले जाए ।
4. कुर्बानी जानवरों से निकलने वाली गंदगी को नगर निगम के कंटेनरों-डस्टबिन में ही डाले ।
5. हिंदू मुस्लिम मिली जुली आबादी व संवेदनशील इलाकों में कुर्बानी खुली सड़क, गलियों, मैदानों में न करे ।
6. कुर्बानी करने के बाद साफ-सफाई व खून को सड़़क, मैदान में न बहाएं
7.कुर्बानी के मांस का टुकड़ा इधर उधर न फेंके
8. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या असामाजिक तत्व नज़र आये तो उसकी सूचना अपने क्षेत्र के थाना व चौकी प्रभारी को दे ।
9.सफाईकर्मियों से प्यार-मोहब्बत से पेश आए
10. सबसे अहम कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन खुद भी करे और दूसरे को भी इसका पालन करने के लिए कहे ।
11. जानवरों की कुर्बानी के दौरान मास्क ज़रुर लगाए भीड़ लगाने से बचें ।
12. जिस तरह ईद उल फित्र की नमाज़ अदा की गयी उसी तरह ईद उल अज़हा की नमाज़ भी घरों में अदा करें। 13. हमवतनी के त्यौहारों का पूरा ख्याल रखें
14. कुर्बानी पर कोई प्रतिबंध नही है जिस तरह से परम्परागत ढंग से हमेशा कुर्बानी की जाती है उसी तरह शासन-प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए कुर्बानी का एहतिमाम करें ।
15. कुर्बानी के जानवरों के साथ और चीज़ों की खरीदारी के लिए बाज़ारों में सतर्कता/सावधानी बरते ।
अपील करने में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ मोहम्मद शकील, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ मोहम्मद सैफ अज़हरी, हाफिज़ हसीब अहमद, हाफिज़ मोहम्मद रेहान, एजाज़ रशीद, मोहम्मद शाहिद, परवेज़ सिद्दीकी, अफज़ाल अहमद आदि मुख्य थे ।
बकरीद-सावन पर बचाया जाए शहर का अमन – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के पास शहर के विभिन्न मिश्रित अबादी वाले क्षेत्रों से फोन काॅल आईं जहां लोगों मे कुर्बानी को लेकर भय का वातावरण था जिसपर जौहर एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक /पुलिस उप महानिरीक्षक /जिलाधिकारी कानपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया गया और हयात ज़फर हाशमी ने जिला व पुलिस प्रशासन से अतिसंवेदनशील क्षेत्रों एंवीझ रावतपुर गांव, सय्यद नगर, मंगता गांव, कल्याणपुर बस्ती, नवाबगंज, मछरिया आवास विकास, उस्मानपुर कालोनी, जुही लाल, हरी, सफेद, पीली कालोनियों व परमपुरवा, सकेरा स्टेट, फजलगंज, बाबूपुरवा, कुलीबाज़ार, ईदगाह कालोनी बेनाझाबर, कर्नलगंज लोधौरा आदि क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग की ।
हाशमी ने मांग की कि कानपुर शहर में आपसी सौहार्द भाई-चारा खराब ना हो शरारती तत्व अपने मकसद में कामयाब ना हो इस लिए पहले से सूझबूझ से काम लिया जाए ।
क्योंकि ईद उल अज़हा, सावन का अन्तिम सोमवार साथ ही पड़ रहा है और शरारती तत्व इसका लाभ उठाकर नफरत फैला सकते हैं ।
जी.पी.मेमोरियल इण्टर कॉलेज मे बैठक हुई
कानपुर । जी.पी. मेमोरियल इण्टर कॉलेज कल्याणपुर कानपुर नगर में विद्यालय के सभी सदस्य की उपस्थिति में बैठक हुई जिसमें कोविड-19 महामारी से अभिवावकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है । जिससे वह अपने बच्चों के लिये अगली कक्षा की कॉपी,किताबे,और बैग खरीदने में असमर्थ है,इसी को देखते हुए विवेकानंद समिति के सदस्यों ने विद्यालय के अति निर्धन परिवार के बच्चों को पेंसिल,रबर,कटर,पेन,जोमैट्री बॉक्स,कॉपी और बैग उपलब्ध कराकर उनकी सहायता की और विद्यालय ने भी उन बच्चों की 3 माह की फीस माफ कर उनके परिवार की सहायता की और विवेकानंद समिति की तरफ से उन बच्चों की फीस के लिए विद्यालय को चेक के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की है । विद्यालय परिवार और विवेकानंद समिति सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना करता है । उपप्रधानाचार्य- शर्मिला और समस्त स्टाफ इत्यादि) और विवेकानंद समिति के सदस्यों में (उपाअध्यक्ष- राजीव मौर्या, कोषाध्यक्ष- मनोज निगम, इत्यादि समस्त सदस्य आदि लोग मौजूद है ।
जी0पी0मेमोरियल इण्टर कॉलेज मे बैठक हुई
कानपुर । जी.पी. मेमोरियल इण्टर कॉलेज कल्याणपुर कानपुर नगर में विद्यालय के सभी सदस्य की उपस्थिति में बैठक हुई जिसमें कोविड-19 महामारी से अभिवावकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है । जिससे वह अपने बच्चों के लिये अगली कक्षा की कॉपी,किताबे, और बैग खरीदने में असमर्थ है,इसी को देखते हुए विवेकानंद समिति के सदस्यों ने विद्यालय के अति निर्धन परिवार के बच्चों को पेंसिल,रबर,कटर,पेन,जोमैट्री बॉक्स,कॉपी और बैग उपलब्ध कराकर उनकी सहायता की और विद्यालय ने भी उन बच्चों की 3 माह की फीस माफ कर उनके परिवार की सहायता की और विवेकानंद समिति की तरफ से उन बच्चों की फीस के लिए विद्यालय को चेक के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की है । विद्यालय परिवार और विवेकानंद समिति सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना करता है । उपप्रधानाचार्य- शर्मिला और समस्त स्टाफ इत्यादि) और विवेकानंद समिति के सदस्यों में (उपाअध्यक्ष- राजीव मौर्या, कोषाध्यक्ष- मनोज निगम, इत्यादि समस्त सदस्य आदि लोग मौजूद है ।
न्यायालय परिसर को कंटेनमेंट जोन मुक्त किए जाने हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन
कानपुर । अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त घोषित किए जाने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया । इस इस अवसर पर बोलते हुए नरेश चंद्र त्रिपाठी पूर्व महामंत्री कानपुर बार एसोसिएशन ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा शहर में सारी गतिविधियां चालू कर दी गई सारे बाजार माल व्यापारिक प्रतिष्ठान सरकारी गैर सरकारी सभी कार्यालय खोल दिए गए किंतु न्यायालय परिसर बंद है जिससे दसियों हजार अधिवक्ता टाइपिस्ट मुंशी स्टाम्प वेंडर दुकानदार सभी परेशान है इसके साथ ही लाखों वादकारी न्याय से वंचित है । किन्तु कचहरी परिसर को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है जब कि नई गाइडलाइन के आधार पर सिविल कोर्ट परिसर को तत्काल कैंटोनमेंट जोंन मुक्त घोषित किया जाना चाहिए । पंडित रवींद्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि सिविल कोर्ट परिसर में ढूंढने पर भी कोई करोना संक्रमित नहीं मिला सिविल कोर्ट चौकी इंचार्ज ने भी पूछने पर बताया कि एक भी घर सिविल कोर्ट परिसर में सील नहीं किया गया है ऐसा प्रतीत होता है कि सीएमओ द्वारा गलत रिपोर्ट देकर जिलाधिकारी को दिग्भ्रमित किया गया है तत्काल कोर्ट परिसर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जाए ताकि न्यायालय खुले और पूर्व की भांति सारा कार्य मैनुअली शुरू हो सके ।अश्वनी आनंद कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि यदि तत्काल कोर्ट परिसर को केंटोनमेंट जोन मुक्त न किया गया तो मजबुरन हमे निर्णायक आंदोलन करना पड़ेगा जैसे उत्पन्न सभी परिस्थितियों की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने कहा जिला प्रशासन तत्काल कचहरी को कंटेनमेंट मुक्त घोषित करें जिससे अधिवक्ताओं के साथ साथ लाखों वादकारियों को भी न्याय सुलभ हो सके।इसके उपरांत जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट कानपुर नगर ने आकर ज्ञापन लिया और यह आश्वासन दिया कि तत्काल आपके ज्ञापन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
प्रमुख रूप से पं० रवीन्द शर्मा,गिरधर द्विवेदी,प्रदीप शुक्ला, नरेश मिश्रा,मनोज द्विवेदी,दिनेश शुक्ला,सोमेंद्र शर्मा,उपेन्द्र सचान,शैलेंद्र दत्त त्रिपाठी,अभय शर्मा,मोहित शुक्ला,रज्जन प्रसाद गुप्ता,अनुराग द्विवेदी,के के बाजपेई,अर्जुन द्विवेदी, विनोद शुक्ल,विनय मिश्रा,शिखर चंद्रा,विनय पांडेय,के के यादव आदि रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 107
- 108
- 109
- 110
- 111
- …
- 188
- Next Page »