आज़म महमूद
कानपुर । ह्यूमन कांइड वेलफेयर व एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन,तालीमी बेदारी,आदर्श शिक्षण संस्थान, फ़ैज़ान ए ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन,नव संकल्प शिक्षा परिवार समिति, हेल्प ऑर्गनाइजेशन, नूरी ग्रुप, ख़िदमत ए इंसानियत, हुसैनी सेना स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन SIO, ब्रदरहुड बाई मुस्लिम BBM, आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के सहयोग से
आज दिनाक 26 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन रीमा कान्वेंट जुनियर हाई स्कूल प्रेम नगर तकिया पार्क मे किया गया प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ। डॉ अनिल कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
विभिन्न संस्थाओं के युवाओं ने इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और 43 से अधिक यूनिट का सफ़ल रक्त दान किया ।
ह्यूमन कांइड वेलफेयर के संस्थापक अबुल हसन व जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि हर कठिन परिस्थितियों में कल भी हम राष्ट्र के साथ खड़े रहे हैं और आज भी खड़े हैं क़ोरोना महामारी के दौरान ब्लड बैंकों में आई रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान का निर्णय लिया गया है।
काज़ी ए शहर मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खां नूरी शिविर में पहुंच कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया, अतिथि डॉ मोहम्मद शाहिद, डॉ तनवीर अहमद,डॉ फहद वसीम,डॉ काशिफ़ मेहताब उपस्थित रहे शिविर सयोंजकों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया और उर्सला व मंगला ब्लड बैंक की ओर से रक्तदाताओं का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर हयात ज़फर हाशमी,रिज़वान अन्सारी,आक़िब अंसारी,साकिब अब्बासी,एड. अखलेश,ताहा अन्सारी आदि उपस्थित रहै ।