◆ यह ऑनलाईन क्लासेज़ पीसीएम विषय में पढ़ने वाले कक्षा 11वी व 12 वी के छात्रों के लिए उपलब्ध होंगी
कानपुर । कोविड-19 महामारी के चलते हमारी रोज़मर्रा की दिनचर्या जैसे रूक सी गई है । इसका सबसे ज़्यादा असर सीनियर सैकण्डरी कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों पर पड़ा है, जो बोर्ड के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटे हैं । मौजूदा स्थिति को देखते हुए कौशल आधारित शिक्षा के लिए जाने-माने प्लेटफॉर्म इम्पीरियल सोसाइटी ऑफ इनोवेटिव इंजीनियर्स (आईएसआईई) इंडिया ने उत्तरप्रदेश के सीनियर सैकण्डरी छात्रों के लिए कॉम्प्लीमेंटरी ऑनलाईन क्लासेज़ शुरू की हैं । इन कक्षाओं का पहला बैच 1 अगस्त 2019 से शुरू होगा और पाठ्यक्रमों के लिए पांच बैच होंगे। छात्र https://isieindia.com/home/courses?category=xi-and-xii-pcm-classes पर कोर्स के लिए पंजीकरण कर सकते हैं ।
आईएसआईई इंडिया,जो समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार के युवा एवं खेल मामलों की मंत्रालय की ओर ये नेशनल यूथ अवार्ड सहित कई पुरस्कार जीत चुका है, ने मध्यमवर्गीय छात्रों को ध्यान में रखते हुए यह पहल की है । इस पहल का लॉन्च करते हुए विनोद के गुप्ता, संस्थापक एवं अध्यक्ष, आई एस आई ई इंडिया ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी के दौरान पूरी दुनिया पर बुरा असर हुआ है, किंतु देश के मध्यमवर्ग की बात करें, तो उनकी स्थिति और भी खराब है । इस स्थिति में,उन्हें अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मदद की ज़रूरत है । बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने शिक्षा को ही आय का साधन बनाया है। ऐसे में यह सही समय है कि हम बच्चों की बेहतरी के लिए एक साथ मिलकर काम करें,ताकि कुछ लालची लोग आपकी मेहनत से कमाए पैसे को चुरा न सकें ।