◆ कानपुर को मिला एक और होनहार
कानपुर । एस वी एम स्कूल ज़ाजमऊ कानपुर के इन्टर के छात्र हर्ष सिंह सेंगर ने 94.8% अंक पाकर कानपुर का नाम रोशन किया । हर्ष के पिता प्रशांत सिंह सेंगर और माता सरिता सिंह ने भी हर्ष द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बहुत खुश है ।
हर्ष के अभिभावकों ने अपने पुत्र के इंटर परीक्षा पास करने पर उसकी हौसला अफ़आई की,हर्ष के माता पिता उसको इंजीनीयर बानाना चाहते है जिससे वह खानदान का नाम रोशन कर सके । प्रशांत सिंह सेंगर के मित्र इमरान सिद्दिकी शीबू प्रदेश सचिव प्रगातिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने कहा की हर्ष जैसे बच्चे समाज के लिए एक मिसाल है । उन्होंने कहा मेरा आशीर्वाद उसके साथ है ।
प्रशांत सिंह सेंगर कोचिंग संचालक है और हर्ष की माँ और प्रशांत की पत्नी ग्रहणी है ।