कानपुर । दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन कराने के लिए आन्दोलन छेडेगी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी । ये निर्णय आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित बैठक में लिया गया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार व प्रशासन की उदासीनता के कारण दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन नहीं हो पा रहा है । उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अधिनियम का अनुपालन कराने के लिए पहले ही राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ज्ञापन दे चुकी है । लेकिन किसी भी जिलाधिकारी व पुलिस अधिक्षक ने इसके अनुपालन का निर्देश नहीं जारी किया है । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की डी एम,एस एस पी,तहसील,विकास भवन,विकास खण्ड,सी ओ कार्यालय व सभी पुलिस थानो में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 की जानकारी के लिए बोर्ड लगाया जाना चाहिए| क्योंकि इस अधिनियम की जानकारी किसी अधिकारी को नही है।अधिकारियों को सरकारी गजट भेज कर इसे लागू करने की मांग की जा चुकी है।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया की विकलांग उत्पीड़न की रिपोर्ट दिव्यांगजन अधिनियम के तहत दर्ज होनी चाहिये जो नहीं हो पा रही है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, जिला महासचिव राहुल कुमार अरविन्द सिंह,जौहर अली,पवन राने,बंगाली शर्मा,दिलीप कुमार आदि शामिल थे ।
पुलिस की सख्ती से लाक डाउन बाजारों मे दिखा सन्नाटा
● शहर मे कोरोना वायरस ने अपनी राक्षस सेना के जरिए हर जगह लोगों को खतरे मे डाला
शावेज आलम
कानपुर । कोरोना महामारी एवं संचारी रोगों के रोकथाम के लिए प्रदेश भर में तीन दिनों के लॉक डाउन पर प्रशासन सड़कों पर छाया सन्नाटा सड़कों ब चौराहों पर मजिस्ट्रेट सर्किल सी ओ ने स्वय कमान सम्हाली. खुफिया एल आई यू के अफसर चौराहों हर गली मोहल्लों मे एलर्ट नजर आये..इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ बिना किसी आवश्यक कार्य फर्जी घूम रहे लोगो को घरो में रहने की नसीहत के साथ उनके वाहनों का चालान किया ।
गौर तलब हैकोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए किया गया लॉक डाउन ताकि संक्रमण को रोका जा सके ।
ईद उल अज़हा मे कुर्बानी के लिए दी जाए छूट-हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । मुस्लिम समुदाय की समस्याओं को सरकारों तक हमेशा सबसे पहले पहुंचाने वाले और सच,मानवता व इंसाफ के संघर्ष करने वाले कद्दावर युवा समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी को पत्र लिखकर मांग की है कि 31 जुलाई या 1 अगस्त को मुस्लिम समुदाय का धार्मिक पर्व ईद उल अज़हा है जिसमे समुदाय के सम्पन लोग अल्लाह के लिए कुर्बानियां करते हैं जिसको असहायों, गरीबों मे वितरण किया जाता है ऐसे लोगों को जो बकरे का मीट नही खरीद कर खा सकते ।
हाशमी ने कहा कि क़ोरोना महामारी और लाॅक डाउन के चलते बाहरी व्यापारी को आने मे दिक्कत ना हो और खरीदारी करने वालो के लिए सुविधा उपलब्ध कराने एंव कुर्बानी स्थलों पर विशेष सुविधा देने की मांग की है।
पत्र में हाशमी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ईद उल अज़हा का मौके सिर्फ धर्म विशेष के लोगों से जुड़ा नही है बल्कि बहुत से बहुसंख्यक लोगो पुश पालन इसी उद्देश्य से करते हैं कि ईद उल अज़हा (बकरीद) के अवसर पर अच्छी किमतों पर जानवरों को बेचकर अपना जीवन यापन करेंगे ।
ऐसे सर्व समाज की आर्थिक व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए बकरीद को लेकर जल्द सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी करने का अनुरोध किया ।
सिद्धार्थ क़ाशीवार अध्यक्ष घोषित
कानपुर । रोटरी क्लब ऑफ कानपुर चेंबर का इंस्टॉलेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें रोटरी वर्ष 2020-21 की नई टीम का रो सिद्धार्थ क़ाशीवार के नेतृत्व में विधिवत अधिष्ठापन हुआ । मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो दिनेश चंद्र शुक्ला थे और उनकी उपस्थिति में निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन दीपक गुप्ता ने कॉलर पहना कर कार्यभार सौंपा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस आपदा काल में मानव सेवा के प्रति रोटरी संस्था के संकल्प में जी-जान से जुटने का आह्वान किया । गवर्नर ने साथ ही साथ एक वृहद् प्रोजेक्ट पर भी काम करने के लिए प्रहोत्साहित किया । कार्यक्रम के शुरुआत में रो दीपक गुप्ता जिनको इस साल रोटरी का उत्कृष्ट अवार्ड भी मिला है ने अपने कार्यकाल में हुए विभिन्न प्रोजेक्ट इत्यादि की रिपोर्ट प्रस्तुत करी । नए अध्यक्ष सिद्धार्थ ने कहा की उनके कार्यकाल में क्लब ” हरित अपनाओ – धरती बचाओ ” के नारे के साथ पर्यावरण ,जल एवं प्राकृतिक संपदा के संरक्षण के लिए समाज में चेतना एवं जागरण का संदेश प्रसारित करने का कार्य करेंगे और हर माह इस नारे को समर्पित एक प्रोजेक्ट जरूर आयोजित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि हमारा क्लब इस बात का विशेष ध्यान रखेगा की हम छोटे बच्चों तक अपनी बात ज़रूर पहुँचाएँ क्योंकि वही भविष्य में पर्यावरण संरक्षण को मूर्त रूप देंगे एवं उनकी बाल बुद्धि में जल्द ही पर्यावरण सुरक्षा का महत्व स्थापित होगा। कार्यक्रम का संचालन रो मनीष त्रिपाठी ने किया और धन्यवाद प्रस्ताव रो अरविंद गुप्ता ने दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से रो सुनील अग्रवाल, रो अनिल त्रिपाठी,रो शैलेंद्र तिवारी,रो मयूर जयसवाल इत्यादि उपस्थित थे।
लॉक डाउन के पहला दिन,प्रशासन रहा मुस्तैद
कानपुर । शहर में जिला प्रशासन जनता कर्फ्यू के लिए मुस्तैद रहा,नगर पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहे पर तैनात होकर जनता कर्फ्यू का पालन कराया तो जिलाधिकारी,डी आई जी के साथ नगर के अधिकारी शहर में भ्रमण करते नजर आए,इस बीच नगर में आम जनता अगर रोड पर नजर आई तो जिला प्रशासन की तरफ से उसको कोरोना के खतरे को देखते हुए जागरूक होने की नसीहत दी गई,और अपील की गई के वह जनता कर्फ्यू का पालन करें ताकि कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी से लड़ा जा सके ।
कानपुर की जनता ने लॉक डाउन के पहले दिन को बनाया सफल
कानपुर । कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है । इस वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से प्रदेश के कई जिलों में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है और यह लॉक डाउन शुक्रवार की रात्रि 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा । कोरोना से बचाव के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉकडाउन करने के बाद प्रदेश में आज यानी कानपुर बंद है । लॉक डाउन के तहत लोग अपने घरों में ही रहेंगे और इसका पालन करेंगे, ताकि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके । लॉक डाउन के तहत लोगों से अपील की गई है कि वे स्वेक्षा से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहे । आवश्यक वस्तुएं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद करने का आदेश मुख्यमंत्री की तरफ से जारी कर दिया गया है । आपको बता दें कि संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाना जरूरी है,क्योंकि कोरोना के मामले भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ।
तो चलिए जानते हैं क्रोना वायरस के खिलाफ जंग में कानपुर की जनता ने सरकार का क्या साथ दिया।
कानपुर मैं लॉक डाउन का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है सुबह से ही लोग घरों से नहीं निकले ज्यादातर परिवारों ने दूध ब्रेड जैसी आवश्यक वस्तुएं रात में ही खरीद ली थी ट्रेन और रोडवेज सेवा ठप होने से सन्नाटा पसरा हुआ है ।
जौहर एसोसिएशन ने 96%अंक लाने वाले साद का किया सम्मान
कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी ने ICSCE बोर्ड के हाई स्कूल परिणाम घोषित होने पर 96% अंक हासिल करने वाले ईदगाह कालोनी बेनाझाबर निवासी मोहम्मद साद आलम को उनके घर जा कर बधाई दी और मनोबल बढ़ाते हुए माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि परिवार के सदस्यों का सहयोग और माता पिता के संरक्षण से ही बच्चे कुछ कर पाने की हिम्मत जुटा पाते हैं ।
हाशमी ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को पंख देने की जरूरत होती है और यही बच्चे आगे चलकर देश का मान बढ़ा सकते हैं ।
मोहम्मद आसिफ कादरी ने कहा कि सरकारों को चाहिए ऐसे बच्चों को सुविधाएं दे ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा को उजागर कर सके ।
इस अवसर पर हयात ज़फर हाशमी, मोहम्मद आसिफ कादरी, वसीम कादरी आदि लोग मौजूद रहे ।
प्रांतीय व्यापार मंडल लगातार बढ़ा रहा पुलिस कर्मियों का हौसला एवं मान
● विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर किया पुलिस का सम्मान
कानपुर । कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल के नेतृत्व में प्रांतीय व्यापार मंडल लगातार पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर उनका हौसला एवं मान बढ़ा रहा है एवं संगठन दिन पर दिन अपनी इन अच्छी कारगुजारियो की वजह से लोकप्रिय होता जा रहा है । प्रांतीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कोरोना काल में शहर भर में अपना घर परिवार छोड़कर 24 घंटे देश की सेवा में लगे रहने वाले सीओ कोतवाली राजेश पांडे को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इसके बाद शहर के चर्चित बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर पर आज व्यापारियों ने हर्ष जताते हुए पुलिसकर्मियों का सम्मान किया कोतवाली इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा एवं उनकी टीम को नवीन मार्केट के व्यापारियों ने हार माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर एवं पूरे मार्केट में बांटकर खुशी जताई प्रांतीय व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल ने कहा कि जिस तरह विकास दुबे ने हमारे बहादुर सिपाहियों को शहीद किया था ठीक उसी तरह आज उसको भी सबक सिखा दिया गया कि गलत का अंजाम गलत होता है । इस अवसर पर प्रांतीय व्यापार मंडल के नगर कोषाध्यक्ष एवं नवीन मार्केट अध्यक्ष दीपक सविता अश्विनी गोपाल गुड़िया विशाल भाटिया राकेश अरोरा तुषार जायसवाल ब्रिजेन्द्र सोनकर मोहन चौरसिया आदि नवीन मार्किट के सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।
प्रांतीय व्यापार मंडल लगातार बढ़ा रहा पुलिस कर्मियों का हौसला एवं मान
दहशतगर्द विकास दुबे के एनकाउंटर पर बाटी मिठाई
कानपुर । समाजसेवी आसिफ कादरी के नेतृत्व से ईदगाह कॉलोनी बेनाझाबर चौराहे पर अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर करने पर आने-जाने वाले राहगीरों को मिठाई खिलाई गई। उज्जैन से कानपुर लाते वक्त आज सुबह 7 बजे अचानक कानपुर देहात में कार पलट गई मौका पाते ही।अपराधी विकास दुबे पुलिस की पिस्टल लेकर भागते वक्त STF द्वारा मुठभेड़ में मार गिराया गया। उसी उपलक्ष्य में आसिफ कादरी ने अपने साथियों के साथ मिठाई वितरण की,सभी साथियों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद, कानपुर पुलिस जिंदाबाद, STF जिंदाबाद, उत्तर प्रदेश पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित मोहम्मद आसिफ कादरी,वसीम कादरी,आमिल, सैफ़ अली, कुनाल,रानू अल्वी, ज़ीशान खान, मुन्ना,सहान ख़ान, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 112
- 113
- 114
- 115
- 116
- …
- 188
- Next Page »