कानपुर । उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर व मुस्लिम वेलफेयर एण्ड एजूकेशनल संस्था के सचिव इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे देश में लाकडाउन-आनलाक में स्कूल/विद्यालय बंद होने के कारण छात्र/छात्राओं की आगे की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है उसकों देखते हुए आनलाइन शिक्षा की प्रक्रिया कई राज्यों में चल रही है जिसमें देश के 50 फीसदी छात्र/छात्रा को आनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनके पास स्मार्ट मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप कम्प्यूटर की सुविधाएं न होने के कारण आनलाइन शिक्षा से वंचित हो रहे है। एमडीएम योजना जो लगभग चार माह से बंद है उसके बजट का इस्तेमाल ऐसे गरीब बच्चों को आनलाइन सुविधा देने के लिए स्मार्ट मोबाईल, लैपटॉप या डेस्कटॉप कम्प्यूटर की सुविधा निशुल्क देकर ही फिर आनलाइन शिक्षा की शुरुआत होनी चाहिए। इखलाक अहमद डेविड ने आगे कहा कि एमडीएम व ऐसी जो भी योजनाएं जो लाकडाउन व आनलाक में बंद है उसके बजट का इस्तेमाल आनलाइन शिक्षा में गरीब छात्र/छात्रा को देने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की व उसी से सम्बंधित पत्र भी ईमेल-ट्विटर के माध्यम से भेजा।
विकास दुबे की मौत पर जनता ने मनाया जश्न
कानपुर । आतंकी विकास दुबे का पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं जनता विकास दुबे के मरने पर जशन भी मना रही है । इसी क्रम में कर्नलगंज थाने पर क्षेत्रीय जनता ने पहुंचकर विकास दुबे को मारने के लिए पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर स्वागत किया और उनको बधाई दी । क्षेत्रीय निवासियों ने कहा विकास दुबे ने जो आतंक कायम किया हुआ था आज उसका उत्तर प्रदेश पुलिस ने खात्मा कर दिया । क्षेत्र की जनता ने कहा जिस तरह पुलिस ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए विकास दुबे को ढेर किया है उसी तरह उसके बचे हुए साथियों का भी सफाया करें तब ही हमारे जवानों की आत्मा को शांति मिलेगी ।
विदित हो कि पिछली 2/3 जुलाई की रात को विकास दुबे और उसके साथियों ने 8 पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या कर दी थी और पांच पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था ।
जिसके जवाब में आज पुलिस ने विकास दुबे को मार कर शहीद हुए पुलिस कर्मियों का बदला ले लिया । इस अवसर पर सैयद शादाब अली, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद कलीम अंसारी, तहसीन अंसारी, आरिफ, मोहम्मद जाहिद, महबूब अली, युसूफ, आदि लोग मौजूद रहे ।
डी०टी०एस० इण्टर कालेज ने तीन माह की फीस माफ कर अभिभावकों को दी राहत
कानपुर । 10 जुलाई मुल्क में कोरोना महामारी को देखते हुए से पूरे मुल्क में मार्च 2020 से लाकडाउन-आनलाक लगा है जिससे सभी की परेशानी बढ़ गयी है लोगो की परेशानियों को देखते हुए डी०टी०एस० इण्टर कालेज, जाजमऊ कानपुर नगर के प्रबंधन ने विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा के अभिभावकों को राहत देने के लिए तीन माह की फीस माफ करने का फैसला लिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने बताया कि विद्यालय ने फीस में कोई बढ़ोत्तरी नही की है और इस सत्र 2020-21 में विद्यार्थियों को केवल 9 माह की फीस देनी है प्रत्येक माह में सिर्फ एक माह की फीस ली जाएगी। विद्यालय में कक्षा 10 व 12 की आनलाइन कक्षाएं अप्रैल 2020 से ही संचालित हो रही है, अन्य कक्षाओं में भी प्रवेश लेने के साथ आनलाईन कक्षाएं SMS के माध्यम से संचालित करने की तैयारी की जा रही है क्योंकि विद्यालय में अधिकतर बच्चे गरीब परिवार से है और उनके पास स्मार्ट फोन नही है।
उर्दू भारत की साझी विरासत है किसी मज़हब की नहीं- हसन अब्बास
कानपुर । किसी भी भाषा को एक जाति और धर्म में बांटकर नहीं देखना चाहिए क्योंकि भाषा और साहित्य को कभी भी बांटा नहीं जा सकता उक्त उद्गार वाङ्गमय पत्रिका और विकास प्रकाशन कानपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित’साझी विरासत’ व्याख्यानमाला में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के फ़ारसी विभाग के प्रोफ़ेसर सय्यद हसन अब्बास ने व्यक्त किये ।
उन्होंने उर्दू,अरबी,फ़ारसी भाषा और साहित्य में गैर मुस्लिमों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक धारणा के अनुसार उर्दू भाषा को मुसलमानों की भाषा मान लिया जाता है जो एक नितान्त ग़लत अवधारणा है । प्रेमचंद,फ़िराक़ गोरखपुरी,चकबस्त,उपेंद्र नाथ अश्क,ताराचन्द,सुदर्शन,कृष्ण चन्दर,मौलवी महेश प्रसाद,मालिक राम,हुकुम चन्द नैयर, गोपीचंद नारंग जैसे उर्दू कथाकारों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनके उपन्यासों और कहानियों में भारत की साझी विरासत को चित्रित किया गया है । जो गंगा-जमुना तहज़ीब का सजीव उदाहरण है । उर्दू भाषा कभी भी हिंदुस्तान में बसने वाले भारतीयों के बगैर पूरी नहीं हो सकती, यह वो भाषा है जिसको हिन्दुओ ने सबसे ज्यादा पाला पोसा है क्योंकि यह भारत के सांझी विरासत का अहम हिस्सा है। भारतीय संस्कृति भी वसुधैव कुटुम्बकम की जो बात करती है वो बगैर सभी भाषाओं को बराबर सम्मान देने के पूरी नहीं हो सकती है । भारत मे अनेक लोग आए उनकी सभ्यता,संस्कृति,भाषा भी साथ मे आई,और देश की सांझी विरासत को इस देश के नागरिकों ने बराबर सम्मान दिया मुग़लो ने भाषाओं और इसकी संस्कृति पर अच्छा काम किया और वो यहीं बस गए उनकी पीढियां आज भी यही पर है । लेकिन अंग्रेज़ यहां पर अपनी संस्कृति,भाषा,संस्कार तो लाये लेकिन वो यहां रुके नहीं यहां से भाग गए । देश जब आज़ाद हुआ तब अंग्रेज़ो ने हालात को समझते हुए यहां से लूटपाट करके निकल लिए जबकि मुग़ल यहां पर भाषाओं को फरोग देकर यही रहे क्योंकि उनको इस देश की साझी विरासत से बेइंतेहा मोहब्बत हो गयी थी । इस लाइव कार्यक्रम में देश विदेश से बहुत से विद्वान और शोधार्थी शामिल हुए ।
बिना शुद्ध अाक्सीजन के मानव का कोई अस्तित्व नहीं है – वरुण मेहरोत्रा(प्रबंधक, जी एन के इंटर कॉलेज)
स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, एनसीसी अफसर कृष्ण मोहन शुक्ला व क्रीड़ा शिक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।
कानपुर । वृक्ष ही जीवन है, बिना वृक्ष के मानव के जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है। जिस प्रकार से गाड़ी को चलाने के लिए पेट्रोल की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार से शुद्ध आक्सीजन के लिए आज वक्ष लगाना आवश्यक है। यह बात जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरुण मेहरोत्रा ने कालेज प्रांगण मे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही, उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में तहलका मचा रखा है, जिसमें भारत देश भी अछूता नहीं है, आक्सीजन की कमी से ही मानव जीवन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अगर हम लोग वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करते हैं, तो मनुष्य जीवन को बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
जी एन के इंटर कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कटियार ने कहा कि हमे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए, जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध आक्सीजन मिल सके ।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौम्या मेहरोत्रा, दीप शिखा चौहान, राजेन्द्र पाल, दिलीप कुमार, गगन कटियार, वीरेंद्र सिंह यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला, दिलीप कुमार मिश्रा, टिवकल बाबू, विनय द्विवेदी, शिवेंद्र सिंह भदौरिया, मनोज कुमार, आदि लोग मौजूद रहे ।
विधायक ने बर्रा 7 में वृक्षारोपण किया
कानपुर । पेड़ पौधे हमारे जीवन का अंश हैं पर्यावरण के बिना जीवन असफल है गोविंद नगर विधायक सुरेश मैथानी द्वारा कात्यायनी पार्क बर्रा 07 विधि राजपाल पार्षद के वार्ड के अंतर्गत संम्पन्न हुआ । भाजपा के गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को अपने नाम का एक वृक्ष लगाना चाहिए जिससे प्रदूषण मुक्त भारत बने पेड़ पौधे हमारे जीवन का अंश है यदि पेड़ों ना हो तो हमको ऑक्सीजन नहीं मिल सकती पेड़ पौधे हमें जीवन देते हैं ।
दोषियों को पकड़कर सज़ा देना ही पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि-हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । बीते बुधवार को पेचबाग व्यापार मंडल के संरक्षक मोहम्मद मुशीर व एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में बेकनगंज स्थित दादा मियां चौराहे पर बिकरू गांव में शहीद हुए 8 पुलिस के जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।समाजिक दूरी और धारा 144 का पालन करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनता ने शहीद पुलिस जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एंव मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
राष्ट्रव्यापी सद्भावना यात्री हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि पुलिस जवानों की शहादत व्यर्थ नही जानी चाहिए दोषियों को सज़ा ही शहीद पुलिस जवानों को सच्ची श्रधंजलि होगी । उत्तर प्रदेश सरकार शीघ्र ही हमारे जवानों के बलिदान का बदला ले और सभी आतंकियों को उनकी औकात याद कराई जाए ।
हाशमी ने शहीदों के चित्र पर मालार्पण करते हुए कहा कि यह दुस्साहस दुर्भाग्यपूर्ण है उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी आंतकी ने इतनी बड़ी साजिश रची व्यापारी नेता मोहम्मद मुशीर ने मांग की कि सरकार हर संदिग्ध व्यक्ति से कड़ी पूछताछ करे ताकि पूरी घटना का खुलासा हो सके और दोषी पकड़ा जा सके ।
अन्त में दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट मौन धारण किया गया ।
कार्यक्रम में रईस अन्सारी राजू, अखलाक अहमद खान, मोहम्मद शारिक मंत्री,मोहम्मद राशिद खान,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद सुफियान,गुड्डू, बद्दू,हाफिज़ बिलाल चिश्ती,शारिक सोलंकी,आकिब आदि उपस्थित रहे ।
शिक्षक पार्क में शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
कानपुर । अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के तत्वाधान में शिक्षक पार्क कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या हुई इस घटना में शहर व देशवासियों का दिल दहला दिया है । आज इस घटना पर आम जनमानस में रोष व्याप्त है हर कोई इस वीभत्स घटना की अंजाम देने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचता देखना चाहते हैं हर व्यक्ति शहीद के परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति रखता है भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड द्वारा आज शिक्षक पार्क में शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई सभी मौजूदा लोगों ने पुष्प अर्पित कर मोमबत्तियां जलाई और 2 मिनट का मौन रखा और अपने अपने धर्मानुसार शहीद हुए सभी पुलिस कर्मियों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की और उनके परिजनों को इस सदमें से उबरने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें ऐसी प्रार्थना की सभी मौजूद लोगों ने अपने-अपने विचार व रोष व्यक्त किए बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल कुददूस हादी उपाध्यक्ष पादरी जीतेंद्र सिंह संरक्षक हरविंदर सिंह लॉर्ड महासचिव धनीराम बौद्ध ने संयुक्त रूप से या बयान दिया कि सरकार शहीद हुए पुलिसकर्मियों को एक करोड़ नहीं वरन 5 करोड़ की राशि दे क्योंकि एक करोड़ अपर्याप्त है साथ ही सभी शहीद पुलिस कर्मियों के योग्य परिवारजनों का दो या तीन जनों को सरकारी नौकरी दें साथ ही सरकार इस प्रकार के कुकृत्य करने वाले के ऊपर ऐसी कठोर कार्यवाही करें जो अपराधियों के लिए ऐसा सबक सिद्ध हो फिर कोई भारतवर्ष मे ऐसी घटना पुनर्रावृत्ति ना हो सके कल दिनांक 9 जुलाई को बोर्ड की टीम सीओ देवेंद्र मिश्रा के घर जाकर उनके परिवारजनों से मिलने के साथ घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेने भी जाएगी!श्रद्धांजलि समारोह प्रमुख रूप से हरविंदर सिंह लाडॅ संरक्षक कुद्दुस हादी, जितेंद्र सिंह उपाध्यक्ष महासचिव धनीराम बौद्ध शैलेंद्र कुमार अशोक कुमार राकेश चंद्रा रामप्रसाद रसिक प्रभु दयाल अनिल जयसवाल सोमनाथ सुरेंद्र पवन गुप्ता मौलाना अबू बकर कासिम मुफ्ती सुलेमान मौलाना उमर साहब पादरी रवि कुमार पादरी बृजेश कुमार पादरी भीम सिंह राहुल गौतम गोपाल गोटी आशीष गुप्ता राज गुप्ता राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे ।
जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा की
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा की । बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति की लगातार बैठक आयोजित की जाए तथा बालक,बालिकाओं की प्राथमिकता के आधार पर काउंसलिंग करते हुए उनको घर भेजने का प्रबंध किया जाए इसमें किसी तरह की समस्या आने पर अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया यदि कोई समस्या आती है तो उसे दूर करने में नामित नोडल अधिकारी की मदद ली जाये । बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत आने वाली समस्त सुविधएं बालक, बालिकाओं को उपलब्ध करायी जा रही है । जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड के त्रैमासिक कार्यों का मूल्यांकन की समीक्षा की जाये । उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि आज की बैठक की कार्य वृत्ति बनाकर उसका अनुपालन कराया जाये । बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त थानों में नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की 15 दिन के अंदर ट्रेनिंग कराई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बाल संरक्षण योजना के तहत ग्राम संरक्षण समिति/ब्लाक संरक्षण समिति नियमित मनेटरिंग की जाये और उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी अभय कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी की स्थिति के संबंध में बैठक की
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी की स्थिति के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जीएसटी के खण्डवार जोन अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा बैठक की । बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि 10 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करते हुए उनकी वस्तु स्थिति की पूरी डिटेल अगली समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की जाये ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ब्याज माफी की योजना के परिणाम एवं अब तक कितने व्यापारियों द्वारा योजना का लाभ लिया गया इसकी भी सूचना तैयार की जाये । साथ ही जोनवार किस तरह के उद्योग,व्यापर तथा वहां किस तरह के उद्योग की गतिविधिया होती है कि भी सूची तैयार की जाये । लॉक डाउन अवधि में प्रभावित हुए व्यापार को और गति देने के विषय मे जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों से चर्चा की कि बाजारों की समीक्षा करते हुए जमीनी हकीकत की समीक्षा करते हुए सुझाव देने के लिए कहा । बैठक में सुरेंद्र सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व वीरेंद्र पाण्डेय तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 113
- 114
- 115
- 116
- 117
- …
- 188
- Next Page »