कानपुर । ख्वाजा-ए-ख्वाजगां हिन्दल वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रजि अल्लाहु अन्हु की शान मे 11 दिन पूर्व न्यूज़ 18 इण्डिया के ऐंकर अमीष देवगन द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी नाकाबिले बर्दाश्त है हुकूमत व जिला प्रशासन को चाहिए कि इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करें इसी माँग को लेकर आज अन्जुमन फ़ैज़ाने ताजुश्शरीया का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की क़यादत मे साकेत नगर स्थित पुलिस अधीक्षक दक्षिण कार्यालय मे एक प्राथना पत्र सौंपा प्राथना पत्र के माध्यम से यह माँग की गई कि हिन्दुस्तान के सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ अलैहिर्रहमा की शान मे अमीष देवगन ने आक्रान्ता (हमला करने वाला चिश्ती) व लुटेरा चिश्ती की भाषा का प्रयोग करके न सिर्फ मुल्क के मुसलमानो बल्कि विश्व के करोंड़ो मुसलमानो की भावनाए आहत हुई हैं जिससे मुसलमानो मे काफी आक्रोश व्याप्त है ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह (अजमेर शरीफ) मे हर धर्मों के लोग रोज़ाना हज़ारों की संख्या मे हाजिरी देते हैं ऐसे मे इस तरह की तौहीन करना निंदनीय है हाफिज़ फैसल जाफरी ने कहा कि कानपुर मे कई तन्ज़ीम के जिम्मेदारों ने अमीश देवगन के खिलाफ अपने अपने क्षेत्र के थाना मे तहरीर देकर कार्यवाई की माँग की जिसमे बाबूपुरवा थाना भी शामिल है लेकिन अभी तक कहीं से भी मुकदमा पंजीकृत न होना यह गंभीर विषय है जबकि दूसरे कई शहरो मे मुकदमा पंजीकृत हो चुके है ऐसे मे हमारी संस्था आपसे निवेदन करती है कि ऐंकर अमीष देवगन व सी ई ओ राहुल जोशी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश पारित करे ताकि भविष्य मे कोई दोबारा इस तरह की हरकत न कर पाए प्राथना पत्र समाजसेवक सैयद शाबान की तरफ से दिया गया उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान मे की गई तौहीन बर्दाश्त नही की जाएगी उनसे करोड़ो लोगो की आस्था जुड़ी है जब तक गुस्ताखे गरीब नवाज़ के खिलाफ कार्यवाई नही होगी हम लोग यह माँग उठाते रहेंगे प्रतिनिधिमंडल मे हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी के अलावा हाफिज़ मोहम्मद इरफान,मोहम्मद मोहसिन सिद्दीक़ी,सैयद शाबान, मोहम्मद अनस अन्सारी,अनीस खान,मोहम्मद अयान आदि लोग मौजूद थे ।
एमएसओ ने की न्यूज़ एंकर अमीश देवगन के ख़िलाफ़ रासुका की माँग
कानपुर । विश्व प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की शान में ग़ुस्ताख़ी करने वाले न्यूज़ १८ के न्यूज़ एंकर अमीश देवगन के ख़िलाफ़ देश भर में एफ़आइआर दर्ज कराई गई हैं लेकिन अभी तक उसके ख़िलाफ़ कोई भी क़ानूनी कार्रवाई नहीं की गई हैं ।
एमएसओ की कानपुर यूनिट के पदाधिकारियों ने इस संदर्भ में बुधवार को ज़िलाधिकारी कानपुर को दुबारा ज्ञापन सौंपा और उसमें माँग की के न्यूज़ १८ के एंकर अमीश देवगन को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करके जेल भेजा जाये और उसके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये और इसके साथ ही एंकर अमीश देवगन के ख़िलाफ़ लोगों की आस्था पर चोट पहुँचाने, देश में शान्ति भंग करने और राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई की जाये ।
पदाधिकारियों में मुख्य रूप से इंजीनियर सुहैल,इंजीनियर वासिक़ बेग बरकाती,एडवोकेट आमिर सिद्दीक़ी,फ़ैसल,फ़हद, अदनान,मुहम्मद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे ।
अचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महाविद्यालय मैं एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन
कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर में सोशियो इकनोमिक इंपैक्ट ऑफ कोविड-19 द रूल ऑफ रिस्पांसिबल मीडिया विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर ऋतंभरा स्वरूप ने अपने आशीष वचनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं प्रबुद्ध अतिथियों का स्वागत किया विषय विशेषज्ञों पर विद्वानों ने अपने सुझावों और अनुभव से हमें इस संकट का सामना करने तथा समाज को कैसे सही दिशा में मोड़ा जाए इस बारे में दिशा निर्देश दिए अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रीति त्रिवेदी संयोजिका ने प्रवासी मजदूरों का शहरों से गांव की ओर लौटना चिंता का विषय बताया अब उनके पास ना रोजगार है ना सुरक्षित भविष्य और उन्हें परिवार की उपेक्षा का भी सामना करना पड़ रहा है लेकिन अनेक समस्याओं के साथ आत्मनिर्भरता का सपना भी साकार होता दिख रहा है डॉ0 अर्चना त्रिपाठी सहसंयोजिका ने सम्मानित अतिथियों का परिचय दिया और सुझाव दिया की कृषि उत्पाद और उन पर केंद्रित व्यवसाय रोजगार सृजित करने के बड़े अवसर प्रदान कर सकते हैं डॉ0लेफ्टिनेंट अंजिता सिंह आयोजन सचिव ने वेबीनार का सफल संचालन किया तथा पूरे कार्यक्रम को एक सूत्र में बांधे रखा महाविद्यालय की शिक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के विशेषज्ञों ने सटीक उत्तर दिए डॉ0नीलम चौहान सह संयोजिका ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया कि इस महामारी के दौर में अखबारों और उनके संपादकों की साहसिक भूमिका किसी से छिपी नहीं है मीडिया ने अपने अंतर दायित्व को बखूबी से निभाया है इस कार्यक्रम में 90 प्रतिभागी की वेबीनार के आयोजन में डॉ0 प्रीति त्रिवेदी डॉक्टर नीलम सिंह चौहान डॉ0 अर्चना त्रिपाठी तथा डॉक्टर लेफ्टिनेंट अंजिता सिंह का सफल योगदान रहा ।
तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
● प्रधानमंत्री अमीश देवगन के खिलाफ कार्यवाई का आदेश करके सबका साथ सबका विकास का वादा पूरा करें:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री
आज़म महमूद
कानपुर । तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत का एक प्रतिनिधिमंडल सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की क़यादत मे प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर मे सिटी मजिस्ट्रेट हिमाँशु कमार गुप्ता को सौंपा । हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री ने प्रधानमंत्री के नाम दिये गए ज्ञापन मे कहा कि शहंशाहे हिन्दुस्तान हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती सन्जरी अजमेरी रजि अल्लाहु अन्हु की दरगाह 800 साल पुरानी है जहाँ पर हर धर्म के लोग हाजिरी देकर मन्नतें व मुरादें माँगते हैं । माहे रजब मे उर्स के मौक़े पर कई लाख लोग हाज़िर होते हैं और दरगाह मे पेश करने के लिए आपकी जानिब से भी हर साल उर्स के मौक़े पर चादर रवाना की जाती है । वही सरकार गरीब नवाज़ के ताल्लुक़ से आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि 10 दिन पूर्व न्यूज़ 18 इण्डिया के ऐंकर अमीष देवगन ने टीवी डिबेट पर सरकार ग़रीब नवाज़ की शान मे आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर मुल्क के करोड़ों अक़ीदतमंद लोगो को दिली ठेस पहुँची है । मुल्क के चारो ओर से अमीष देवगन के खिलाफ कार्यवाई की माँग की गई कई जगहो से मुकदमा भी पंजीकृत किया जा चुका है लेकिन अफसोस की बात यह है कि अभी तक अमीष देवगन के खिलाफ कोई कार्यवाई नही हुई आखिर ऐसा क्यों? गरीब नवाज़ से करोड़ो लोगो की आस्था जुड़ी है उसमे सभी धर्म के लोग शामिल है उन सब मे बेचैनी पाई जा रही है यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री चुनाव के समय सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की बात करते हैं लेकिन हक़ीक़त कुछ और देखने को मिल रही है ऐसे मे गरीब नवाज़ के चाहने वाले और कौन सा रास्ता तलाश करें जहाँ पर उनको इंसाफ मिल सके हम आपसे निवेदन करते है कि गुस्ताखे गरीब नवाज़ अमीष देवगन व राहुल जोशी पर कार्यवाई कराने का आदेश जारी करें ताकि आपका जो नारा है वह (सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास) सही साबित हो सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन भेजने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल मे हाफिज़ मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री के अलावा क़ारी आदिल अज़हरी,हाफिज़ मोहम्मद इरफ़ान,सैयद शाबान आदि लोग थे ।
शिक्षक हित “हठ आंदोलन” के तीसरे दिन शिक्षकों ने रखा उपवास
● संगठन के साधी शिक्षक के परिवार में हुई मौत के कारण आंदोलन स्थगित किया
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा विगत दिनों से चलाए जा रहे हैं “शिक्षक हित हठ आंदोलन” के तीसरे दिन पदाधिकारियों ने संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता मे तथा सुनील बाजपेयी के संयोजकत्व मे अनलॉक-1 तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए उपवास रख सरकार को चेतावनी दी कि हमारी मांगों के निस्तारण में गम्भीरता से विचार करे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री यादव ने एक शिक्षक साथी के परिवार में हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए विगत दिनों से चलाए जा रहे “वित्तविहीन शिक्षक हठ आंदोलन” को स्थगित किया जा रहा है अग्रिम सूचना के बाद आंदोलन को पुनः शुरू किया जाएगा सभी पदाधिकारियों ने 2 मिनट मौन रख मृत आत्मा को शांति प्रदान तथा परिवार को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की यादव ने कहा कि हमारी मांग वित्त विहीन शिक्षक को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाए तथा उनको गुजर-बसर के लिए गुजारा भत्ता या मानदेय दिया जाए सरकार इतनी संवेदनहीन हो गई है कि माननीय मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री प्रमुख सचिव शिक्षा निदेशक सभी को पत्र के माध्यम से सूचना देने के बाद भी ना तो सरकार की ओर से और ना ही पिछले 3 दिनों से चल रहे आंदोलन में अधिकारियों की ओर से कोई संज्ञान लिया गया । यह अपने आप में संवेदनहीनता का एक बड़ा उदाहरण है शिक्षक परेशान है परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है । लेकिन सरकार एक करोड़ रोजगार देने जैसे झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है । मैं सरकार से पुनः मांग करता हूं कि वित्तविहीन शिक्षकों के हालात को देखते हुए उचित कदम उठाए अन्यथा संगठन आंदोलन को उग्र रूप देने का निर्णय लेगा इस पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा प्रमुख रूप से सुनील बाजपेयी राजू पाल रमाकांत कटियार शशि बाजपेई अशोक त्रिपाठी बृजेश पांडे अखिलेश यादव सचिन गुप्ता यतेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
हठ आंदोलन के दूसरे दिन शिक्षकों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध
● धरने को मिला कि वित्तविहीन शिक्षको का जबरदस्त समर्थन
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिलाने के लिए किए जा रहे “वित्तविहीन शिक्षक हित हठ आंदोलन” के दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर अनलॉक-लॉकडाउन तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता में विरोध दर्ज कराया आज दूसरे दिन के संयोजक अखिलेश यादव के आवास कल्याणपुर मे संगठन के पदाधिकारी एकत्र एक स्वर से वित्तविहीन शिक्षकों के हो रहे शोषण को दूर करने तथा उनको पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देने और लॉक डाउन के दौरान शिक्षकों को सरकार द्वारा नियत मानदेय या गुजारा भत्ता देने की मांग की । धरने में अपनी बात रखते हुए जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने कहा कि आज वित्तविहीन शिक्षक के आर्थिक हालात बहुत दयनीय हो गए हैं उनको सरकार गुजारा भत्ता के रूप मे मानदेय दे जिससे कि शिक्षक 2 वक्त की रोटी के लिए परेशान न हो वह ना तो ट्यूशन कोचिंग पढा पा रहे हैं शिक्षक के पास आय का दूसरा साधन भी नहीं होता सरकार इस ओर ध्यान दें अन्यथा संगठन उग्र प्रदर्शन को मजबूर होगा । आज के धरने में अजीत सिंह चौहान,अनिवेश सिंह,सुनील बाजपेई,चंद्रभान कटियार,शशि बाजपेई,अशोक त्रिपाठी,रमाकांत कटियार,सचिन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
एंट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम का विस्तार किया गया
● 22 कर्मवीर योद्धाओं को नेशनल कोराना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा
कानपुर । भारत देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा दिया है,भारत देश में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता बढ़ा दिया है, इस दौरान अपनी जान की परवाह न करके एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ के पदाधिकारियो व सदस्यों ने मास्क व सेनेटाइजर वितरित,अप्रवासी मजदूरों को लंच पैकट वितरित, गरीबों,असहाय व जरूरत मंदो को 15 दिन की खाद्य सामग्री किट वितरित आदि सामाजिक कार्य पूरे देश में किया गया है। जिस पर पूरे देश में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने एंट्री करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया की टीम के सदस्यो व नगर के कर्मयोगी योद्धाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।
एंट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में दस हजार से अधिक कोराना योद्धाओं को नेशनल कोराना वारियर्स अवार्ड सम्मान समारोह से सम्मानित किया जा चुका है ।
एटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि लाक डाउन के दौरान एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया की कानपुर टीम ने सराहनीय कार्य किया है,जिस पर एंट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम को ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम भी कानपुर नगर में 22 कर्मवीर योद्धाओं,पत्रकारों,समाज सेवी,डाक्टरों,पुलिस प्रशासन को नेशनल कोराना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित करने जा रही है । अपनी जान की परवाह न करके समाज के हर समुदाये के लोगों गरीबों,असहाय व जरूरत मंदो की मदद किया है,ऐसे कर्मवीर योद्धाओं को नेशनल कोराना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा । इसमें प्रमुख रूप से दिलीप कुमार मिश्रा,जग महेंद्र अग्रवाल,भारत गुजराल,आदित्य पोद्दार, कमल सिंह यादव,सुरेश चन्द्र द्विवेदी,अर्पित यादव,आकाक्षा द्विवेदी,चर्तुभुज मोहन,हिमांशु त्रिवेदी,मनोज राजपूत,सनी जायसवाल,ममता मिश्रा,मीना यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
अमिश देवगन की गिरफ्तारी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगे : इखलाक अहमद डेविड
कानपुर 23 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप एवं गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में अमिश देवगन की गिरफ्तारी और न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही को लेकर जारी मुहिम में आज सातवें दिन कानपुर नगर के मछरिया में मदरसा गुलशने बरकात, बिरहाना रोड नील वाली गली में खानकाहे कशफी, कंघी मोहाल के मदरसा इस्लामियां इख्वानुल मुस्लमीन के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कर अपने गम-गुस्से का इज़हार किया ।
ग्रुप व कौंसिल के पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें गृहमंत्री अमिश देवगन पर कार्यवाही करें, अमिश देवगन मुर्दाबाद, अमिश देवगन को जेल में डालों, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री कार्यवाही करे, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदू-मुस्लिम एकता ज़िंदाबाद, अमीश देवगन की गिरफ्तारी कब आदि स्लोगन लिखे थे उनमें अमिश देवगन, न्यूज 18 इंडिया के खिलाफ गुस्सा व सरकार का 8 दिन बाद भी कार्यवाही न होने से नाराज़गी थी।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि देश में हिंदू-मुस्लिम एकता के सूत्रधार, मुल्क व दुनियां मे मशहूर ख्वाजा गरीब नवाज़ चिश्ती के बारे में न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर आरोपी अमिश देवगन द्वारा जानबूझकर अशोभनीय, अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर देश के करोड़ों लोगो की आस्था के प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती की आस्था पर चोट पहुंचाई है उनका कार्य आशांति फैलाने वाला गैर कानूनी कृत्य है। अमिश देवगन की गिरफ्तारी व न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही न होने तक ग्रुप व कौंसिल का कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे अभी तक 8 प्रदर्शन हो चुके है और जब तक गिरफ्तारी-कार्यवाही न होगी प्रदर्शन जारी रहेगे। पूरी दुनियां में गरीब नवाज़ का सम्मान और हमारे मुल्क के पेशवा के अपमान पर सरकार की खामोशी हैरान करने वाली है। गृह मंत्रालय अमिश देवगन की गिरफ्तारी का आदेश दे ।
शहर में हुए प्रदर्शनों में इखलाक अहमद डेविड, अबुल हाशिम कशफी, मौलाना नौशाद अज़हरी, मोहतशिम आदिल, हबीबुर्रहमान ज़ाफरी, अकील अहमद, नूर आलम, मोहम्मद अनीस, फैज़ मोहम्मद, अहद चिश्ती, हाफिज़ रेहान, इस्लाम खान, समद अली, हाजी मोहम्मद मुस्तकीम, असद सिद्दीकी, वारिस खान, मोहम्मद शरीफ, एजाज़ रशीद, सैय्यद अरशद, शादाब अहमद, मुनीर खान, अली अहमद, परवेज़ सिद्दीकी, आरिफ मंसूरी, नईमुद्दीन फारुकी आदि लोगों ने भाग लिया।
देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा
कानपुर 22 जून गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी से देश के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक अमिश देवगन पर देश में कई मुकदमें दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी व न्यूज़ चैनल पर कार्यवाही न होने से देश में करोड़ों लोगों की नाराज़गी-गुस्से को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता से मिला व देश के गृहमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष ने नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता को अवगत कराया कि 7 दिन होने के बाद न तो अमिश देवगन और न ही न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही हुई उसके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे है देश के कई शहरों में उसके खिलाफ मुकदमें भी दर्ज हुए फिर केंद्र व राज्यों की सरकारों ने उन पर कार्यवाही का कोई फैसला नही लिया कानून व्यवस्था के ज़िम्मेदार देश का गृहमंत्रालय देश में करोड़ों लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाने वाले अमिश देवगन की गिरफ्तार व न्यूज़ 18 इंडिया चैनल पर कार्यवाही करने में कौन सा सबूत चाहती है जब उसने खुद ही अपना गुनाह कुबूल कर लिया हो ।
नगर मजिस्ट्रेट को पूरी बात बताने के बाद उनको देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता ने ज्ञापन को आज ही गृहमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया।
ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड,गुफरान मजीद,नईमुद्दीन फारुकी,एजाज़ रशीद,अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।
कुल हिंद जमीअतुल आवाम ने चीन द्वारा भारत पर किए गए हमले के विरोध में दिया ज्ञापन
● चीन को दिया जाए मुंहतोड़ जवाब-महबूब आलम खान
कानपुर । कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वाधान में शहर काजी कानपुर आलम रजा खान नूरी के नेतृत्व में मुस्लिम धर्मगुरु व बुद्धिजीवियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी से मिलकर चीन द्वारा भारत पर किए गए हमले के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि चीन द्वारा भारत पर किए गए कायराना हमले में शहीद हुए हमारे जवानों की शहादत पर भारतीय मुसलमानों में गम और गुस्से का माहौल है। हमारी मांग है चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए साथ ही चीनी सामान का आयात बंद किया जाए भारतीय सैनिकों पर कायराना हमले को लेकर देशभर में गम व गुस्सा है पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत व चीन के जवानों की झड़प में 20 जवानों की शहादत पर देश भर में लोगों का गुस्सा उबल पड़ा है। जिस तरह से लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पोस्टर व चीनी झंडे को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, वह जगजाहिर है पूरी दुनिया को भी एहसास हो गया है कि हम अब चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम किसी को भी अपनी1 इंच जमीन कब्जा नहीं करने देंगे चाहे हमें अपनी जान ही क्यों ना देना पड़े भारत-चीन बॉर्डर पर झड़प हुई तो हर भारतीय के मन में गुस्सा फूट पड़ा ऐसे में हम संकल्प लेते हैं की हम चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें। यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी भारत की जनता से अपील है कि चीन और चीन के बने उत्पादों का बहिष्कार करें हां इस बात का ख्याल रखा जाए की जो सामान हमने अपनी गहड़ी मेहनत की कमाई से खरीदा है उसे नष्ट ना करें लेकिन आगे से कोई चीन का सामान ना खरीदा जाए तथा हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए, चीन की इस धोखेबाजी के लिए चीन के उत्पादों पर रोक लगाई जाए और चीन से होने वाले सभी व्यापार को खत्म कर दिया जाए।पूर्ण बल्कि भारतीय सेना को आदेश देने का समय है कि वो चीन को खदेड़ कर जवानों की शहादत का बदला ले और चीन के अहंकार को धूल चटा दे, देश का मुसलमान इस आपात स्थिति में भारतीय सेना व सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है । मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा खान नूरी,महबूब आलम खान,इस्लाम खान आजाद,डॉ निसार सिद्दीकी,कारी अब्दुल मुत्तलिब, मौलाना शाह आलम बरकाती,मौलाना जियाउर रहमान,शारिक सिद्दीकी,मुफ्ती शाकिब अदीब,मुफ्ती रफी अहमद,कारी सगीर आलम हबीबी,नावेद खान,अल्ताफ आलम आदि ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 116
- 117
- 118
- 119
- 120
- …
- 188
- Next Page »