कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पानी की समुचित सुलभता हेतु विधायक अमिताभ बाजपेई के हठयोग धरने को समर्थन देते हुए प्रशासन से मांग की कि हालसी रोड पानी टंकी को गंगा बैराज से अतिशीघ्र जोड़ा जाए ।
इस मौके पर बोलते हुए बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने कहा कि यह हठयोग धरना क्षेत्र की मूलभूत समस्या पानी की सुलभता के लिए किया जा रहा है । जिसका हम पूर्ण समर्थन करते हैं पं०रवीन्द शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि हालसी रोड पानी टंकी को गंगा बैराज से जोड़े जाने से टंकी शीघ्र भरेगी जिससे गया प्रसाद लेन,हटिया,खोया मंडी,जनरल गंज,बादशाही नाका,बिरहाना रोड,नई सड़क आदि कई क्षेत्रों की जनता और वहां रहने वाले सैकड़ों अधिवक्ताओं के परिवार को पानी की समुचित सुलभता हो जाएगी । जनहितकारी हठयोग आंदोलन को समर्थन देते हुए हम प्रशासन से मांग करते हैं कि तत्काल पानी टंकी को गंगा बैराज से जोड़ा जाए ताकि क्षेत्र की जनता और वहां के अधिवक्ता परिवारों को जल की समुचित उपलब्धता हो सके।
समर्थन पत्र प्राप्त करते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा के अधिवक्ताओं के समर्थन से हठयोग धरने को और मजबूती प्राप्त होगी और विश्वास जताया कि पानी की सुलभता हेतु जारी हमारा यह आंदोलन शीघ्र सफलता प्राप्त करेगा ।
इस मौके पर पं० रवीन्द्र शर्मा बसंत लाल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता, सोमेंद्र शर्मा,विनय मिश्रा,मनोज द्विवेदी,शिखर चंद्रा,मोहित शुक्ला,सुधीर बाजपेई,नूर आलम,प्रदीप कुशवाहा,शिवम अरोड़ा,प्रणवीर सिंह,मिंटू यादव,मुकेश श्रीवास्तव,के के यादव आदि रहे
ख्वाजा का अपमान नही सुनेगा हिंदुस्तान : इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप एवं गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में अमिश देवगन की गिरफ्तारी और न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही को लेकर आज तीसरे दिन भी सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी कर देश के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक अमिश देवगन की गिरफ्तारी व न्यूज़ चैनल पर अभी तक कार्यवाही न होने से हिंदू-मुस्लिमों में सरकारों के खिलाफ नाराज़गी बढ़ती जा रही है उसी को लेकर कर्नलगंज, कारी साहब पार्क में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया।
ग्रुप व कौंसिल के पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें अमिश देवगन को गिरफ्तार करों, ख्वाजा का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही करों, अमिश देवगन को जेल में डालों, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री कार्यवाही करे, अमिश देवगन मुर्दाबाद, हिंदू-मुस्लिम की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले पर कार्यवाही करों आदि स्लोगन लिखे थे उनमें अमिश देवगन, न्यूज 18 इंडिया के खिलाफ गुस्सा व सरकार की अभी तक कार्यवाही न होने से नाराज़गी थी। इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि 4 दिन होने के बाद भी न तो अमिश देवगन और न ही न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही हुई उसके खिलाफ पूरे देश के करोड़ो हिंदू-मुसलमानों में गुस्सा है और सरकार उन पर अभी तक किसी भी तरह की कार्यवाही न कर उनकों गुस्से को बढ़ाने का काम कर रही है ।
गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर एशिया,यूरोप,अमेरिकी, अफ्रीकी मुल्कों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि ख्वाजा के दरबार में चादर पेशकर अपनी आस्था व्यक्त करते रहे है पूरी दुनियां में उनका सम्मान और देश के सुल्तान के अपमान पर सरकार की खामोशी हैरान करने वाली है।
प्रदर्शन में इखलाक अहमद डेविड,मुरसलीन खाँ भोलू,सैय्यद शादाब अली,मोहम्मद शफी,तहसीन अंसारी,रिज़वान मंसूरी, रियाजत कादरी,मुशीर कादरी,अफज़ाल अहमद,एजाज़ रशीद आदि लोग मौजूद थे ।
पर्यावरण बचाओ बीमारी भगाओ-अवनीश सलूजा
कानपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन अवसर पर ही पर्यावरण बचाओ बीमारी भगाओ के संकल्प के साथ सुदर्शन पुरवा समिति सीसामऊ विधान सभा के अंतर्गत 51 पेड़ों पर लगा गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दर्शन पुरवा सेंटर पार्क से पेड़ लगाकर आरंभ की गई पेड़ों में पीपल नीम बरगद कदम और आम के पेड़ों को लगाने का कार्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अवनीश सलूजा ने नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर पार्षद राकेश साहू धर्मेंद्र चौहान पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार उत्तर कोऑर्डिनेटर हरमिंदर सिंह मुकेश वाल्मीकि धीरज तांबे सुरेश भदोरिया रमेश पूरे जयप्रकाश त्रिवेदी रवि मिश्रा विनोद आदि लोग मौजूद रहे ।
सुल्तानुल हिंद ख्वाजा गरीब नवाज की शान गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं
● थाना कर्नलगंज के थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह एवं चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की
कानपुर । NEWS_18_INDIA_TV के एंकर अमीश देवगन ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में उनको अक्रान्ता, लूटेरा कहकर जो गुस्ताखी की है उसको हिंदुस्तान का मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान की तारीख में यह पहली बार हुआ है, की जब सोशल मीडिया ने हिंदुस्तान के रूहानी पेशवा की शान में गुस्ताखी की है ।
मीडिया के लोग इस हद तक गिरकर नफरतों की तब्लीग़ करेंगे ऐसा कभी सोचा ना था लिहाजा इस मुश्किल वक्त में जब कोविड-19 से करोड़ों भारतवासी जूझ रहे हैं और मुल्क आर्थिक तंगी की कगार पर है मजदूर और कामगार तबका भूख और महरूमी से दम तोड़ रहा है। ऐसे माहौल में मुल्क को फिरका परस्ती और नफरत की आग में झोंकने का काम चन्द मौका परस्त वह लालची मीडिया के कुछ लोग कर रहे हैं ।
मोहम्मद आसिफ कादरी ने कहा देश के शासन-प्रशासन से निवेदन करते हैं कि मुल्क की अमन-शांति बरकरार रखने के लिए इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए ।
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग है कि जिसके दरबार में सदियो से भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा व करोड़ों लोग उनके उर्स पर दुनिया भर से चादर पेश करके अकीदत और मोहब्बत का इज़हार करते हैं।उन सब की आस्था पर अमीश देवगन ने ठेस पहुंचाने का काम किया है ।
उस अजीम शख्सियत सूफी और ना सिर्फ मुसलमानों बल्कि करोड़ों हिंदू धर्म के मानने वाले की आस्था का केंद्र ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने और उनको आक्रांत और लुटेरा कहने वाले फिरका परस्त और नफरत की मानसिकता रखने वाले पत्रकार अमीश देवगन को गिरफ्तार कर और उसके खिलाफ सख्त से सख्त का कानूनी कारवाई की जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित संजीव मिश्रा, (जिला अध्यक्ष) मोहम्मद आसिफ कादरी (जिला प्रमुख अल्पसंख्यक संरक्षण) सलाउद्दीन खां(एडवोकेट, समाज सेवी) नदीम सिद्दीकी, गोलू सोनकर वारसी, मोनू खान, सैफ वारसी ,अमन इदरीसी सलमान इदरीसी, मोईन खान, सैफ़ अली, ज़ीशान खान मोहम्मद आसिफ कादरी जिला प्रमुख अल्पसंख्यक संरक्षण,कानपुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लाकडाउन ख़त्म हो गया हैं इसका ये मतलब नही की कोरोना ख़त्म हो गया-आई ज़ी
● आई.ज़ी.पहुंचे घंटाघऱ बिना मास्क लगाए दुकानदारों औऱ
ग्राहकों मे मचा हड़कम्प
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । आज़ दिनांक 17/06/2020क़ो क़ो आई ज़ी मोहित अग्रवाल अचानक पहुंचे घंटाघऱ
घंटाघऱ से नयागंज मार्केट का निरीक्षण कर बगैर मास्क लगाए लगभग 20दुकानदारो का चालान काट 3दिन दुकान सील करने के दिए आदेश
क्षेत्राधिकारी कलट्टरगंज क़ो दिया आदेश पूरे क्षेत्र की मार्केट मे माइक द्वारा बार बार एलान करवा दुकानदारों औऱ गिरहक़ो क़ो मास्क लगाने के लिये जागरुक करें मास्क नही लगाने वाले दुकानदारों का चालान काटने के बाद उनकी दुकान 3दिन के लिये बन्द कराए -आई ज़ी
बिना मास्क लगाए गिराहक क़ो समान न दें दुकानदार
आज़ पूरे कानपुर रेंज मे बगैर मास्क लगाए लोगो का चालान काट उनको सख़्त हिदायत दी गयीं दोबारा बिना मास्क घऱ से बाहर निकलने पर क़ानूनी कारवाही की जाएगी -आई ज़ी
लोगो से आई ज़ी कानपुर रेंज ने की अपील सरकार की गाइड लाइन का आपलोग सख़्ती से पालन करें हमे कोरोना क़ो हराना हैं इस लिये घऱ से बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाए बगैर जरूरत घऱ से बाहर न निकले कहीं पर भी भीड़ न लगाए सेनिटाईजर का बार बार प्रयोग करें ।
चीन की कायराना हरकत से आक्रोशित हुए शिवसैनिकों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फूंका पुतला
नदीम सिद्दीकी
कानपुर/चीन द्वारा कायराना तरीके से सेना पर हमला कर जवानों को शहीद किये जाने से आक्रोशित हुए शिव सैनिकों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका।
शिव सेना मण्डल प्रमुख शिव कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि धोखेबाज चीन ने हमारे सैनिकों पर कायरतापूर्ण हमला किया है। जिसका मुह तोड जवाब भारत सरकार को देना चाहिए।केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मण्डल प्रमुख ने कहा है कि एक सर के बदले दस लाने का वायदा करने वाले मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज भारत की 50 किलोमीटर जमीन के बदले 100 किलोमीटर जमीन लेने की जरूरत हे। एक या दो किलोमीटर चीनी सैनिकों को पीछे हटा कर अपनी पीठ थप्पथपाने से कुछ नहीं होने वाला है। चीन ने जिस कायरता का परिचय दिया है वो निंदनीय है चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग की हिटलरशाही का करारा जवाब देना होगा
पुतला फूंकने मे मुख्य रूप राजेश तिवारी मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश गुप्ता संयुक्त सचिव शिवम शुक्ला प्रचार सचिव गोविंद कुशवाहा सचिव संजू सक्सेना सुरज कुमार कुनाल राणा सोनू आदि शिवसैनिक मौजूद रहे ।
अमीश देवगन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जौहर एसोसिएशन का प्रदर्शन
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रेमनगर स्थित गुरुद्वारे चौराहे पर न्यूज़ 18 इंडिया के ऐंकर अमीश देवगन द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी करने का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर देश के गृह मंत्री व सूचना एंव प्रसारण मंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता को सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि न्यूज़ 18 इंडिया के ऐंकर अमीश देवगन पहले भी धर्म विशेष की भावनाओं को आहत कर चुका है इसने चीन और भारत बीच सैनिकों की मुठभेड़ को भी मजाक बनाया है और भारतीय सैनिकों की शहादत को भी अपमानित किया है ।
ख्वाजा गरीब नवाज़ के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी से ख्वाजा साहब के प्रति आस्था रखने वाले करोडों लोगों की आस्था आहत हुई है । अमीश देवगन ने देश की हिन्दु मुस्लिम एकता को तोड़ने,नफरत फैलाने,अमन शांति भाई-चारे को नुकसान पहुंचाने और देश मे बलवा दंगा भड़काने जैसी स्थिति पैदा की है । हाशमी ने कहा कि तत्काल इसको गिरफ्तार किया जाए और रासुका की कार्रवाई की जाएगी साथ ही न्यूज़ 18 इंडिया पर प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा जौहर एसोसिएशन उग्र प्रदर्शन को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी सरकारों की होगी।
प्रदर्शन मे हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद इलियास गोपी,हामिद खान,मोहम्मद ईशान, जमीर खान,शहनवाज अन्सारी,मोहम्मद राहिल,मोहम्मद फैसल,आदिल कुरैशी,सुफियान खान,शहनवाज अहमद आदि मौजूद रहे ।
व्यापारियों ने मंडलायुक्त से मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग की
कानपुर । किसानो के 27लोकप्रिय कीटनाशकों को काजल भारत सरकार की एक कमेटी द्वारा प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव से चाइना को 12 हज़ार करोड़ के आयात का फायदा होने से इस प्रस्ताव को वापस लेने की मांग,मंडियों से मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग व औरैया ,कानपुर देहात में बीज ,पेस्टिसाइडस आदि की दुकानों के न खुलने से होने वाली परेशानियों के सम्बन्ध में मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा मंडलायुक्त डॉ सुधीर बोबड़े ने कीटनाशक दवाओं को प्रतिबंधित करने के ज्ञापन को पी एम तक भेजने,मंडी शुल्क मंडियों में समाप्ति के ज्ञापन सी एम को भेजने सहित बीज ,पेस्टिसाइड्स की दुकानों को खुलवाने के आश्वाशन दिया!एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने मंडलायुक्त को बताया कि भारत सरकार के केन्द्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा एक गजट जारी किया है जिसमे देश मे कृषि उत्पादन में इस्तेमाल करने के लिए 27 जेनेरिक कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया गया है तथा इन कीटनाशकों के प्रतिबंध से देश को पेस्टीसाइड के लिए चीन पर निर्भर होना पडेगा इस वजह से प्रधानमंत्री द्वारा आवाहन किये गए आत्मनिर्भर भारत के अभियान को भी झटका लगेगा क्योंकि उपरोक्त कीटनाशकों का देश मे 12 हजार करोड का बाजार है जिसमे लगभग दो हजार करोड का निर्यात भी होता है ।
आगे कहा कि यह केवल मल्टीनेशनल कम्पनियों के द्वारा किसानो के लूटने की साजिश है जो भविष्य मे किसानो को अपनी मर्जी से लूट सके क्योंकि इसमे से कुछ जेनेरेटिक कीटनाशक दवाओं को सरकार ने इस समय टिड्डियो पर छिडकाव करने को भी कहा है जो टिड्डियों पर यह प्रभावी तरीके से काम भी कर रहा है ।इन पर प्रतिबंध से किसानो की आय तो दुगनी नही होगी लेकिन लागत जरूर बढ़ हो जायेगी।
वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि सभा सम्पन्न
कानपुर । 18 जून चन्द्रशेखर आजाद जनकल्याण समिति के तत्वावधान में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि सभा रावतपुर तिराहा स्थिति रानी के प्रतिमा स्थल में आयोजित की गई ।
सभा के पूर्व रानी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया । समिति के कार्यकर्ताओं ने रानी प्रतिमा पर पूर्व में लगाई गई तलवार के गायब होने पर रोष व्यक्त किया गया ।
सभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष सर्वेश कुमार पाण्डेय ‘निन्नी’ ने रानी लक्ष्मीबाई को एक वीर योद्धा बताते हुए कहाकि उन्होंने मर्दों की पोशाक धारण करके अंग्रेजों की विशाल सेना के छक्के छुड़ा दिए । रानी ने रण क्षेत्र में जिस रण कौशल से नँगी तलवार लेकर चारों ओर से घेरे हुए अंग्रेजों को मार काट कर कालपी जा पहुंची और वहां मौजूद तात्या टोपे के साथ पीछे लगी बड़ी अंग्रेजी सेना से सीधा युद्ध करते हुए वो ग्वालियर जा पहुंची । वहाँ फिर उनका युद्ध अंग्रेजी सेना से हुआ था इसी दौरान एक क्रूर अंग्रेज ने पीछे से उन पर वॉर कर दिया फिर भी वो उसका सिर कलम करके वो लड़ते लड़ते वीर गति को प्राप्त हुईं । उनका मृत शरीर भी अंग्रेज प्राप्त नहीं कर सके और गंगादास की एक कुटिया में फूस से उनका अंतिम संस्कार कर दिया । रानी की वीरता,साहस,शौर्य व पराक्रम से देश की नारी शक्ति के लिए न केवल प्रेरणाश्रोत रहेगा अपितु उन्हें जुल्म,अन्याय,अनाचार और शोषण के विरुद्ध संघर्ष छेड़ने का जज्बा भी देगा ।
सभा में सर्वश्री राकेन्द्र मोहन तिवारी,उमेश शुक्ल,संदीप साहू, श्यामदेव सिंह,सौरभ शुक्ला,दीनानाथ द्विवेदी,अरविन्द शर्मा, तिलकचंद्र कुरील,विजय सिंह मर्तोलिया,नरेंद्र चंचल,दीपू मौर्या आदि मौजूद थे ।
चोर चोरी में मस्त,बाबूपुरवा पुलिस खुलासे में पस्त
शाह मोहम्मद
कानपुर । लॉक डाउन खुलने के बाद थाना बाबूपुरवा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बड़ गई हैं । इस क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है । उस के बावजूद बाबूपुरवा आँखे बंद किये हुए है कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है । चोर के हौसले इतने बड़े हुए हैं कि बराबर इस क्षेत्र में चोरी की घटना को आराम से अंजाम दे रहे हैं । इस क्षेत्र में पिछले बीते दिनों में कई चोरियों हूई लेकिन बाबूपुरवा किसी भी चोरी की घटना का खुलासा करने में असमर्थ रही है । कल देर रात बाबूपुरवा के अजीत गंज कर्बला के पास की रहने वाली शहनाज के यँहा घर पर कोई ना होने पर चोरो ने लाखो का माल पार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया पीड़ित के अनुसार करीब 1 लाख 25 हजार कैश, 500 g. चाँदी 5 तोला सोने का आभूषण को चोरों ने पार किया है ।
सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल पर कमरों के दरवाजों को बंद कर दिया है । पीड़ित से छानबीन के बाद घर मे जाने को कहा ।
इसी तरह 2 दिन पूर्व थाना बाबूपुरवा के मुंशी पुरवा में भी लुकमान नामक व्यक्ति के यँहा करीब 60 हजार रुपये कैश वा सोने चांदी के आभूषण के साथ हुई थी लाखो रुपये की चोरी ।
चोरी की घटना पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचती तो है पर पुलिस कार्यवाही के नाम पर होती है सिर्फ खानापूर्ति । बराबर हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 117
- 118
- 119
- 120
- 121
- …
- 188
- Next Page »