कानपुर ओम जन सेवा संस्थान आज न्यू जीनियस पब्लिक स्कूल ओम पुरवा लाल बंगला कानपुर ब्लड डोनेट कैम्योजन किया गया
संस्था की संस्थापिका /अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप एक यूनिट ब्लड डोनेट करके आप चार लोगों का जीवन बचा सकते है, संस्था द्वारा कई बार ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा चुका है,ब्लड डोनेट करने से कई बीमारियो से बचा जा सकता है
हर स्वस्थ व्यक्ति साल में 4 बार ब्लड दे सकता है। ब्लड डोनेट करने के 24 घंटे में ही उतना ब्लड बन जाता है और 1 महीने में हिमोग्लोबिन संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अगहरि (सीमा) ने कहा कि संस्था हमेशा गरीबों असहाय व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तात्पर्य रहती हैं डॉक्टरों की टीम डॉ चंदशेखर ,डॉ. नेहा आहूजा , प्रीति बाजपेई ,वसीम सिद्दिकी, राहुल सिंह, सत्येंद्र त्रिपाठी, राकेश पटेल, सुनील कुमार, राजोल मिश्रा, आज संस्था ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने 25 लोगों ने ब्लड डोनेट किया है इस कैम्प में प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहरि (सीमा) वार्ड 29 ओम पुरवा पार्षद जितेन्द्र चौरसिया, धर्मेंद्र गुप्ता, सरोज अग्रवाल, अमन अग्रवाल, विशाखा, गौरव , नमन ,नरेश अग्रवाल ,महेश अग्रवाल ,टिल्लू राम अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे, संस्था की अध्यक्ष को सम्मानित किया
रक्तकोश यू. एच. एम. जिला चिकित्सालय कानपुर नगर के डाक्टर चन्द्र शेखर ने ओम जन सेवा संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) उनके उत्कृष्ट कार्य व 5 बार से लगातार रक्त दान शिविर लगाकार थैलिसिमिया बच्चों की मदद करने के लिये शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
द गुड शेपर्ड चर्च इन इंडिया की 15वीं की वर्षगांठ का हुआ आयोजन

दानिश खान
कानपुर । आज (रविवार) को द गुड शेपर्ड चर्च इन इंडिया के तत्वाधान में 15 वीं वर्षगांठ जश्न ए इबादत का आयोजन
173 गूबा गार्डेन कल्यानपुर कानपुर में किया गया । जिसमे भक्तजनों ने उपस्थित होकर प्रभु येशु मसीह के द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रभु का धन्यवाद किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिशप पंकज राज मलिक ने बताया की किस प्रकार प्रभु येशु मसीह ने पिछले 15 वर्षों में सब को आशीषित किया व सबको एक साथ लेकर चले जोकि लोगो के लिए एक अच्छा संदेश है, इस अवसर पर पैराडाइस एंजेल बेंड’ ने कव्वाली गीतों का आयोजन किया जिसमे ‘पल्ला तेरा नइयो छडना’, ‘करम का समंदर है मेरे मसीह को सुनकर सब आत्मविभोर हो गए, कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्तजनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अनुपमा मालिक पादरी सागर मैसी, राज, आदित्य, अनुराज, अभिषेक, सौरभ, निशिथ, मनोज, पप्पू, प्रशस्ती,आदि लोग उपस्थित रहे।
द ब्रिटिश इंग्लिश इंस्टिट्यूट व औरा ट्रस्ट मानवता के तत्वावधान में लगा निशुल्क स्वास्थ शिविर

दानिश खान
कानपुर । आज बुधवार को बेकन गंज स्तिथ द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट में निशुल्क आंखों की जांच एवं निशुल्क स्वस्थ शिविर औरा ट्रस्ट मानवता उपचार के माध्यम से एक्सपर्ट एवं उनकी टीम द्वारा कैंप का आयोजन किया गया ! जिसमे डॉ अमरीन ने बताया कि आजकल की जो बीमारी लोगो को हो रही गर्मी के कारण उससे कैसे बचे और लोगों को उपचार और निशुल्क दवाइयां भी दी मौके पर डॉ.राहुल शबनम एवं हैदर मजूद रहे.. स्वस्थ्य एक वरदान है और इंसान सबसे ज्यादा इसे इसे इग्नोर करता है। निशुलक बीपी, शुगर, आंखों की जांच,वजन और लंबाई की निशुल्क जांच करवाई.. डायबिटीज को मैनेज करने के लिए वॉक, एक्सरसाइज, बाजरा और ब्रोकली, मशरूम और हाई प्रोटीन डाइट.. स्टूडेंट्स हेल्थ पर इनहोने बात करें एंग्जायटी, कंसंट्रेशन डिफिकल्टी, स्लीप प्रॉब्लम्स और मोबाइल की लत.. 15 साल से 24 साल की उम्र के छात्र आत्महत्या दर दूसरे सबसे बड़े मामले हैं ! जिसमे अलीम खान डायरेक्टर (ब्रिटिश स्कूल ),दानिश खान, मूरतजा खान,शाहाना परवीन,रिया सिद्धकी,अलीशा खान, राखी गुप्ता,कुमार देवनानी,दीक्षा गुप्ता,अचिन अरोड़ा(पत्रकार) मौजूद रहे ।
मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा 100 से अधिक बच्चो को किया गया सम्मानित

दानिश खान
कानपुर । समाज को बेहतर दिशा देने वाली मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आज दिनांक 14 मई को मैप एजुकेशन एकेडमी हुमायूं बाग कानपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के डायरेक्टर अदनान रऊफ ने १०० से अधिक बच्चों को मेडल वा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जिसमे विशेष तौर पर आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर हेमंत मोहन ने छात्र छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया एवं मोबाइल के दुरुपयोग वा फास्ट फूड के ना खाने की सलाह दी और डॉक्टर मोहन ने मेधावी छात्र छात्राओं का मेडल और सर्टिफिकेट देकर उत्साहवर्धन किया वा बच्चों को योगा करने की सलाह दी । विशेष कैरियर काउंसलर श्री फैज़ खालिद जी ने छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के प्रति जागरूक किया एवं अनेकों जानकारियां उपलब्ध कराई ।तालीमुल इस्लाम स्कूल के प्रबंधक जावेद अजीम ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया कार्यक्रम का संचालन सैफ ने किया जिसमे अनेकों समाज सेवी लोगों ने भाग लिया विशेष तौर पर संतोष सर, फैसल सर,शान सर, सैफ सर,अभिषेक सर आदि लोग मौजूद रहे ।
वरिष्ठ कांग्रेसियों ने झोली फैलाकर मांगे आशनी के लिए वोट

कानपुर । नगर-निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आशनी अवस्थी का प्रचार प्रसार अंतिम दौर पर है। सोमवार को जुलूस के दौरान भावी मतदाताओं में आशनी अवस्थी को भारी समर्थन देकर जीत का आर्शीवाद दिया। जुलूस के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूधर नारायण मिश्रा ने अपनी झोली फैलाकर बहु आशनी के पक्ष में वोट देने की अपील की, साथ ही अश्वासन दिया कि आशनी की जीत शहर की जनता की जीत होगी। रूके पड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराना आशनी का संकल्प होगा।
सोमवार को भारी समर्थकों के साथ आशनी अवस्थी का जूलूस दक्षिण केंद्रीय कार्यालय से रतनलाल नगर दुर्गा मंदिर, भरत चौराहा, हनुमान मंदिर बर्रा 5, 80 फिट रोड, संकट मोच, राम जानकी मंदिर, बर्रा बायपास, सचान गेस्ट हाउस, दीप टॉकीज, किदवई नगर थाना, छोटे बाबा मंदिर, साइड नंबर वन, किदवई नगर चौराहा, बाकरगंज, चारराठ चौराहा, 40 दुकान, जूही , नंदलाल, गोविंद नगर, फजलगंज, चैन फैक्ट्री चौराहा, शास्त्री नगर, गल्ला मंडी, विजयनगर डबल पुलिया, काकादेव, देवकी टॉकीज, काकादेव थाना, जेके मंदिर के पास समाप्त हुआ। जूलूस के दौरान जनता ने जगह-जगह फूल मालाओं से आशनी का स्वागत किया।
जूलूस में आशनी अवस्थी के समर्थन में गणेश दीक्षित, आलोक मिश्रा, वंदना मिश्रा, नेकच्रदं पांडेय और पूर्व विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

जुलूस के बाद बासमंडी चौराहा, मेस्टन रोड, चमनगंज, बेगमपुरवा, कर्नलगंज, गुलाब बाबू का हाता, सुजातगंज में आशनी अवस्थी ने जनसभा की, और लोगों से स्नेह और सहयोग मांगा। वहीं, इस मौके पर दक्षिण जिलाध्यक्ष हरि किशन भारतीय, उत्तर जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, पूर्व विधायक अजय कपूर, विकास अवस्थी, मोहित पांडेय, पवन गुप्ता, करिष्मा ठाकुर, राजेश सिंह समेत क्षेत्रीय गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
बौखलाए विरोधियों ने चोरी की होर्डिग
कांग्रेस प्रत्याशी आशनी अवस्थी के बढ़ते जनसमर्थन को देखते हुए, विरोधी पार्टियां बौखला गईं हैं। आशनी के चुनाव प्रचार को प्रभावित करने के लिए। साकेत नगर नहर और गुरूदेव पैलेस के पास होर्डिंगों को रातोरात चोरी कर लिया गया।
मैप एजुकेशन एकेडमी द्वारा मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

दानिश खान
कानपुर । मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संचालित मैप एजुकेशन एकेडमी में पढ़ने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल वा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया व छात्रों का उत्साह बढ़ाया गया । जिसमें संस्था के डायरेक्टर श्री अदनान रऊफ के द्वारा शिक्षा के प्रति मार्गदर्शन किया गया एवम सभी मेघावी छात्र छात्राओं को मेडल वा सर्टिफिकेट दे कर उत्साहवर्धन किया । करियर काउंसलर श्री अभिषेक प्रजापति ने छात्र छात्राओं को करियर काउंसलिंग करके उनके उज्जवल भविष्य से संबंधित अनेकों जानकारियां उपलब्ध कराई और छात्रों का अच्छा मार्गदर्शन किया इस कार्यक्रम में अनेकों छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में विशेष तौर पर संतोष सर, दीपक सर,सैफ सर, शान सर, सौरभ सर आदि लोग उपस्थित रहे ।
रविवार को प्रत्याशी करेंगे जनता का मन लुभाने का कार्य

सूरज कश्यप
कानपुर । आगामी चुनाव को लेकर चल रहे घमासान अब अपने चरम पर दिखाई पड़ रहा है चाहे वार्डो में पार्षद पद की लड़ाई हो यह शहर में महापौर को लेकर सभी जगह अलग-अलग पार्टियों से जुड़े लोग अपना-अपना जोर आजमाइश करने में लगे हुए हैं । चुनाव प्रचार का अंतिम रविवार प्रत्याशियों के लिए अहम दिन माना जा रहा है । रविवार को लगभग सभी प्रत्याशी जनता के समक्ष शक्ति प्रदर्शन करने की पूरी तैयारी कर रहे हैं सपा,बसपा,भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी इस भागदौड़ में सत्ताधारी पार्टियों को भी पिछड़ते नजर आ रहे हैं । सालों से वार्ड में अपना कब्जा जमाने वाले पार्षदों को भी पिछाड़ने का दावा इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है । जहां निर्दलीय प्रत्याशी जनता का मन लुभाते नजर आ रहे हैं तो वही सत्ताधारी पार्टी में आपसी कलर की बात इन दोनों सोशल मीडिया पर जोरों से चल रही है हकीकत क्या है ये तो पार्टी के आला अधिकारी ही जानते हैं पर सोशल मीडिया इन दिनों हर किसी की पोल पट्टी खोल कर रखने का काम कर रही है ।
इन वार्ड में राज नेताओं की रहेगी खास नजर
पनकी रतनपुर मस्वानपुर रावतपुर,उस्मानपुर,काकादे व,चमनगंज,बेगमगंज,रायपुरवा,जूही परम पुरवा,किदवई नगर,बर्रा,नौबस्ता, बादशाही नाका,फिलखाना,मालरोड ये सभी जगह कानपुर के गढ़ माने जाते है शहर के दिग्गज नेताओं की नजरे सदैव ही इन जगहों से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों पर टिकी रहती हैं। क्योंकि इन वादों से जीतने वाले प्रत्याशी आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बड़ा फेरबदल करने की दमखम रखते हैं । जिसके चलते शहर के दिग्गज नेताओं की नजरें इन मुख्य जगह पर बनी रहती हैं। रतनपुर पनकी वार्ड 50 से वैसे तो सपा,बसपा,भाजपा और कांग्रेस के साथ कई निर्दलीय पार्षद पद की दावेदारी कर रहे हैं पर रतनपुर पनकी की जनता की माने तो जनता को केवल दो ही मुख्य लोगों के चुनाव के नतीजे जानने में रुचि है जो पूर्व में दो बार पार्षद रह चुका दुबे परिवार है तो वही दूसरी ओर पहली बार चुनाव लड़ रहे निर्दली प्रत्याशी भी दुबे समाज का कद्दावर नेताओं में से एक बताया जा रहा हैं। वैसे तो वार्ड 50 में हाथी,साइकिल,पंजा,कमल सभी खुद को मजबूत प्रत्याशी मन रहे है पर क्षेत्रीय जनता इस बार परिवर्तन का मन बनाने की बात कहते हुए नए सूरज को उगने की बात कर रही हैं। वैसे जनता की बात जनता ही जाने फिलहाल चुनावी नतीजों का इंतजार आगामी 13 मई को होगा खत्म ।
धुमधाम से माना गया सप्तम बालाजी का महोत्सव

कानपुर में श्री बालाजी भक्त परिवार समिति की तरफ से अयोजित किया गया बालाजी सरकार का सताव महोत्सव जो गीतांजलि लान में अयोजित किया गया । मंदिर के महंत अनुभव पांडे ने बताया की 7 जून 2019 मेहंदीपुर बालाजी से अखंड ज्योति आज तक दर्शन दे रही है । कार्यक्रम मुख्य अतिथि जितेंद्र दास और आनंदेश्वर मंदिर के महंत इच्छा गिरि महाराज उपस्थित रहे । महोत्सव में लाखों भक्तों ने बाबा के दर्शन किए और बाबा का प्रसाद ग्रहण किया और बाबा के भजनों का आनंद लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के महंत अनुभव पांडे जी, ललित, नीरज ,संदीप शर्मा, प्रवेश ,देवा ,अरुण, गौतम कपूर, राघव ,ऋषभ ,शनि ,कौशल, प्रतीक गुप्ता व मंडल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे रहे ।

ईस्टर डॉन सर्विस का भव्य आयोजन चुन्नीगंज स्थित क्रिश्चियन सिमेट्री ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुआ

आज दिनांक 09.04.23 को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस ऑफ कानपुर के प्रतिनिधित्व में हर्षोल्लास के साथ विश्व विख्यात ऐतिहासिक ईस्टर डॉन सर्विस का भव्य आयोजन चुन्नीगंज स्थित क्रिश्चियन सिमेट्री ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुआ, जिसमें सम्पूर्ण कानपुर नगर व आसपास के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों से आए हजारों की संख्या में मसीह समाज ने शिरकत की व प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान पर्व पर भोर की प्रार्थना सभा में मोमबत्तियां जलाकर आत्मिक भजन गाए और बाइबल के प्रवचन सुनें, यहां पर विश्व विख्यात बाइबल प्रचारक रेव्ह आनंदा स्टीरा द्वारा प्रभु यीशु मसीह के बलिदान व मृतकों में से तीसरे दिन जी उठने का शुभ संदेश दिया कि प्रभु यीशु मसीह ने अपने बलिदान के द्वारा इस जगत के पापों को हर लिया, ताकि पापी पश्चाताप के द्वारा नया जीवन पाए , तथा हमें जात पात से ऊपर उठ कर इंसानियत के धर्म पालन करने की शिक्षा दी व प्रभु यीशु की शिक्षा को स्मरण कराया कि हम नेकी की राह पे चलें, व अंधकार और पापों में दोबारा न गिरे | उपस्थित मसीह समाज इस संदेश को सुनकर आत्म विभोर होकर प्रभु यीशु मसीह का गुणगान करते रहें ।

इस विशाल आयोजन को सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने संचालित किया, तथा आए हुए मसीह समाज का स्वागत किया, विशेष रूप से कानपुर नगर प्रशासन द्वार आयोजन स्थल के सुरक्षा प्रबंध व सहयोग के लिए नगर निगम का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पादरी रेव्ह. जे.जे. अलिवर, रेव्ह. डॉयमण्ड युसुफ, रेव्ह, माईकल पतरस, पा. मनोज, रेव्ह. विलसन विक्टर, पा. संदीप विलियम, मोनिका विलियम, भाई मनोज मैकर्टिस, पा. महेश चन्द्रा, राहुल जैम्स, सुमित मैसी, पा. सेमसन सिंह, पा. न्यूटन जैकब, पा. जॉसन, डॉ. पैट्रिक एम लाल, सुशील चार्ल्स, भाई ए.जे. एन्थौनी, बहन कनकलता, पा. नवीन सैमुअल, पा. जगजीवन राम कुरील, पा. नहमिया, राजू विलियम, आशीष मौर्गन, पा. विनय कुमार, भाई दिलीप कुमार, पा. विमलेश गुप्ता, पा. राजू प्रसाद, भाई बॉब गुलमर खान, भाई जय किशन, पा. संदीप, भाई अजय टेकला, मोहित पीटर, अभिषेक, आदि उपस्थित रहे |
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा कल करेंगे कानपुर मेट्रो के नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का लोकार्पण

कार्डधारकों को मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट, एनसीएमसी स्वीकार करने वाले दूसरे परिवहन साधनों से भी हो सकेगी यात्रा
कानपुर मेट्रो में यात्रा अब और भी स्मार्ट होने वाली है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कानपुर में वन नेशन वन कार्ड की तर्ज पर एनसीएमसी अनुपालित कार्ड यात्रियों की सुविधा के लिए लेकर आया है जिसका लोकार्पण मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री दुर्गाशंकर मिश्रा करेंगे। कार्यक्रम आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर होगा जिसमें उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार भी उपस्थित होंगे।
NCMC कार्ड की विशेषताएं :
• एनसीएमसी अनुपालित कानपुर मेट्रो के इस डेबिट या क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट कार्ड के रुप में भी उपयोग किया जा सकेगा और यात्रियों को अलग से टिकट खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
• हर यात्रा पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। इस कार्ड की एक और बड़ी विशेषता यह है कि यह एक इंटर-ऑपरेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड है अर्थात् एनसीएमसी स्वीकार करने वाले देश के दूसरे मेट्रो, बस, पार्किंग, रीटेल सेवाओं के लिए भी इस कार्ड का प्रयोग किया जा सकेगा।
• यात्रा के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं, अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट कार्ड की तरह करें प्रयोग
• 23 बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को एनसीएमसी कार्ड प्रदान कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बैंक कानपुर मेट्रो में ये सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
• एनसीएमसी कार्ड से मेट्रो में यात्रा के लिए क्यूआर टिकट खरीदने की सुविधा
कानपुर मेट्रो में गोस्मार्ट एनसीएमसी कार्ड की यह योजना पीपीपी मोड में एसबीआई के साथ लागू की गई है। यह योजना ‘मेक इन इंडिया‘ का हिस्सा है और एसबीआई कार्ड ‘RuPay‘ सिस्टम के साथ है। कानपुर मेट्रो पहले से ही अपने टिकट काउंटरों और टिकट वेंडिंग मशीन से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के साथ पूर्ण डिजिटल भुगतान मोड के माध्यम से मेट्रो टिकट प्रदान कर रही है। कानपुर मेट्रो में मेट्रो ऐप द्वारा क्यूआर कोड टिकट जनरेट करके मेट्रो टिकट के रूप में स्मार्ट मोबाइलB फोन उपयोग करने की भी सुविधा है।
- « Previous Page
- 1
- …
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- …
- 187
- Next Page »