कानपुर । आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने पदाधिकारियों के साथ अपने आवास पर उपवास किया । उक्त विज्ञप्ति उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने बताया कि पीड़ित प्रधानाचार्यो,शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सहभागिता करते हुए अपना-अपना ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी,उप मुख्यमंत्री जी तथा प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को भेजें । उक्त कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शारदा नगर स्थित आवास पर आयोजित हुआ । आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर को पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई ।मांगों में प्रमुख रूप से गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बी के मिश्रा का 2 माह का वेतन अवरुद्ध करने, मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर के प्रधानाचार्य डॉ संत कुमार दीक्षित का एक माह का वेतन अवरद्ध करने,फेयर कमेटी इंटर कॉलेज मकनपुर कानपुर नगर के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार कटियार का 3 वर्ष से अधिक अवधि का वेतन अवरुद्ध करने,बिल्लौर इंटर कॉलेज बिल्हौर के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री सुरजीत सिंह यादव का 6 माह का वेतन और अवरुद्ध करने,आदर्श बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार का 2 माह का वेतन अवरुद्ध करने, मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सहायक लिपिक पंकज कुमार वर्मा का वेतन अवरुद्ध करने तथा श्री लालमणि इंटर कॉलेज रेउना कानपुर नगर के सहायक लिपिक पवन कुमार त्रिपाठी का जीपीएफ खाता आवंटित न करने के कारण वेतन अवरुद्ध करने,जी पी जी जूही के सहायक लिपिक निरंजन गुप्ता का वेतन भुगतान,भास्करानंद इंटर कॉलेज नरवल के सहायक अध्यापक श्री मुन्ना लाल तिवारी के प्रवक्ता संस्कृत के पद पर पदोन्नति,डीएमयू इंटर कॉलेज कानपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह की कार्यवाहक प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति, सिद्दीकी फैजआम इंटर कॉलेज कानपुर के सहायक अध्यापक रूआब खा की प्रवक्ता नागरिक शास्त्र पद पर पदोन्नति तथा प्रबंधक के हस्ताक्षर प्रमाणन आदि शामिल हैं ।
6 सूत्री मांगों को लेकर कानपुर दक्षिण बस आपरेटर्स एसोसिएशन ने की बैठक
कानपुर । कानपुर दक्षिण बस आपरेटर्स एसोसिएशन की बैठक एक रेस्टोरेंट बर्रा 2 मे अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर बैठक संपन्न हुई। अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि कोविड-19 की महामारी के चलते कानपुर दक्षिण बस आपरेटर्स एसोसिएशन केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करता है कि समस्त बसों का टेक्स्ट 6 माह का माफ किया जाए बसों की बीमा अवधि में छह माह की बढ़ोतरी की जाए कोरोना महामारी के चलते समय बस मालिकों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दीया है बस मालिकों को रुपए 25000 की आर्थिक मदद प्रदान की जाए बसों की फिटनेस परमिट की समय अवधि में छह माह की बढ़ोतरी की जाए कानपुर महानगर में डग्गेमार गाड़ी है जैसे टाटा मैजिक आदि गाड़ियों को प्रतिबंधित किया जाए ताकि बाहर से आए बाकी गाड़ियों से संक्रमण का खतरा है ऐसी स्थिति को देखते हुए रोका जाए सीएनजी प्रमाण पत्र की जांच एवं ड्राइविंग लाइसेंस रिनिवल की बढ़ोतरी 6 माह की जाए। बैठक के दौरान अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी लाला पंडित बाबूराम राजपूत राजा पाठक धर्मेंद्र सिंह कैलाश यादव भूरा भारत सिंह चौहान श्याम सुंदर प्रदीप यादव विनोद केसरवानी दीपक सिंह आदि लोग रहे।
मदर टेरेसा फाउंडेशन ने शहरक़ाज़ी व अन्य को क़ोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र दे कर किया सम्मानित
कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते पूरा देश एक हो कर पूरा देश बीमारी से लड़ रहा है लेकिन इस बीमारी के चलते अपनी जान की बिना परवाह करें लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हटे ऐसे योद्धाओं का मदर टेरेसा फाउंडेशन ने क़ोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर क़ाज़ी शहर आलम रजा नूरी, मौलाना कुद्दुस हादी बेकन गंज चौकी प्रभारी मोहम्मद नईम खान,शहाबुद्दीन शाह,मो0 अरशद आदि को सम्मानित किया ।अरशद खान प्रदेश सचिव ने कहा कि कोरोना की जंग में जहां स्वास्थ्य कर्मियों,सफाई कर्मचारियों,पुलिस कर्मियों का योगदान व अहम रोल रहा है इस महामारी में हाॅट स्पाट क्षेत्रों की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचानें मे इन योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किये बगैर हर छोटी बड़ी बात को अधिकारियों के सामने व जनता की परेशानियों को अवगत कराया साथ ही साथ गरीब परेशान लोगों की मदद भी की । इस अवसर पर अरशद खान प्रदेश सचिव मेराज सिद्दीकी मंडल प्रभारी,यूथ विंग प्रदेश सचिव डॉ जीशान अंसारी, आदि लोग रहे ।
उत्पीडन के मामलों में दिव्यांगजन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराये पीड़ित विकलांग
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वावधान में आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में कोविड 19 से बचाव व दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के सम्बन्ध में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की कोरोना से बचाव के लिये स्वयं की सतर्कता बहुत जरूरी है।घर से बाहर निकलने में मास्क लगाये,शारीरिक दुरी बनाए रखें । सर्दी,जुखाम,खांसी,बुखार आने पर तत्काल अपना चेकप कराये । कोरोना खांसने छीकने से हवा के जरीए,हांथ मिलाने सम्पर्क से,संक्रमित वस्तुओं,जन समूह के सम्पर्क में आने से फैलता है । इसके लक्षण सुखी खांसी,तेज बुखार, गले में खरास,सांस लेने में तकलीफ होने के प्रमुख लक्षण है। इसके रोक थाम के लिए आप बार बार हांथ धोए,फेस मास्क पहने,बीमार के सम्पर्क में आने से बचे,खांसते व छींकते समय मुह ढक कर रखे । जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया । इसी समय विकलांग व्यक्तियों को दिव्यांगजन अधिनियम 2016 मे दिये गये प्रावधानो से अवगत कराया गया ।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया की विकलांग उत्पीडन के मामलों पुलिस थानो के अधिकारियों से दिव्यांगजन अधिनियम के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज करने को मांग कर सकते हैं । इसमें उत्पीडन करने वालो के खिलाफ सजा व जुर्माना दोनो का प्रावधान है ।
उन्होंने बताया की पिछले चार वर्षो में उत्तर प्रदेश में एक भी एफ आई आर दिव्यांगजन अधिनियम के तहत नही हुई है ।इसकी मेन वजह ये है की अधिनियम की जानकारी न तो विकलांग व्यक्तियों को है और ना ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को है । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 16 जून को उत्तर प्रदेश के समस्त जिला अधिकारियो को ज्ञापन सौपकर थानो से लेकर जिले स्तर के सभी कार्यालयों मे दिव्यांगजन अधिनियम 2016 में दिव्यांगजनो के लिये दिये गये प्रावधानो का बोर्ड लगाकर जानकारी देने की मांग की जाएगी।गोष्ठी में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,अशोक कुमार,जौहर अली,प्रमोद मिश्रा,दिनेश गुप्ता,बंगाली शर्मा,अब्दुल रऊफ आदि शामिल थे ।
नई पेंशन योजना कोरोना से भी बड़ा संकट-अटेवा
कानपुर । आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) कानपुर मंडल की बैठक गूगल मीट एप पर संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए अटेवा कानपुर मंडल अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षकों कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना को करोना से बड़ा संकट करार दिया।उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक/ कर्मचारी का भविष्य और बुढ़ापा नई पेंशन योजना के चलते अंधकार में हो गया है ।
मृत्यु के बाद भी उनके परिवार कई वर्षों से पेंशन के लिए भटकने को मजबूर हैं ।
इनकी हो चुकी मृत्यु- बीएनएसडी के कर्मचारी राम रूप ,आर्यनगर इ०का० के कर्मचारी मुकेश, बीपीएमजी मंधना के शिक्षक सुरेंद्र सिंह की मृत्यु 2017 में हुई सभी के परिवार पेंशन के लिए भटक रहे हैं जबकि सिद्धीकी फैजे आम के कर्मचारी मोहम्मद इकराम की मृत्यु 2018 में हुई केवल उसी के परिवार की पेंशन स्वीकृत हो पाई ।
रिटायर शिक्षक भी बेहाल- इस वर्ष 2020 में जेपीआरएन इंटर कॉलेज की शिक्षिका कंचन सोनी तथा प्रेमपुर के शिक्षक सूरज प्रकाश जायसवाल का रिटायरमेंट हुआ । 2019 में बी एन एस डी इंटर कॉलेज की अनीता तिवारी भी रिटायर हुई किसी को एक भी पैसा नहीं मिला जबकि सभी कि नियमानुसार एनपीएस कटौती हो रही थी ।
कार्यरत शिक्षक भी चिंतित और परेशान- हाल ही में जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी करके सभी एनपीएस शिक्षकों का प्रथम नियुक्ति से अब तक का एनपीएस के तहत सरकारी अंशदान का आगणन करके ब्योरा मांगा है लेकिन बजट जारी होने के बावजूद शिक्षकों के प्रान खातों में पिछले वित्तीय वर्ष का एनपीएस का पैसा आज तक जमा नहीं हो पाया है जबकि बीपीएमजी मंधना, हलीम मुस्लिम, सरस्वती बालिका विजय नगर, जन कल्याण सैबसू आदि ऐसे विद्यालय हैं जिनमें कटौती तो जून 2016 से हो रही है लेकिन आज तक खातों में धनराशि शून्य दिख रही है ।
प्रथम नियुक्ति से सरकारी अंशदान के लिए देना होगा विकल्प- यदि किसी शिक्षक या कर्मचारी को प्रथम नियुक्ति से सरकारी अंशदान लेना है तो उसे विकल्प पत्र भरकर जमा करना होगा तथा पिछली कटौती भी करानी होगी।
उदाहरण के तौर पर यदि 2006 में नियुक्त शिक्षक 2016 तक के सरकारी बकाया अंशदान का विकल्प चुनता है तो उसे प्रतिमाह अगले 5 वर्ष तक ₹ 5000 अधिक कटौती करानी होगी इसके एवज में उसे लगभग 10 लाख रुपए का सरकारी अंशदान व्याज सहित प्राप्त हो सकता है ।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने की
इस बैठक में नीरज तिवारी, सुनील बाजपेई,प्रदीप यादव अमन कुमार,अजय कुमार,प्रवीण पाठक,कुलदीप सैनी, सुफियान अहमद,रमेश त्रिपाठी तथा नीरज पति त्रिपाठी मौजूद रहे ।
कोरोना योद्धा हयात ज़फर हाशमी का किया सम्मान
कानपुर । शहर प्रसिध्द समाजसेवी समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा कोरोना महामारी में निरंतर 81 दिनों से 1.5 लाख लोगों को पका हुआ खाना खिलाने 74 सौ लोगों को राशन किट, 25 सौ लोगों को सहरी /अफ्तारी /ईद किट देने के साथ ही कोरोना योद्धा के तर्ज़ पर हजारों की संख्या में मास्क और सेनिटाइज़र वितरण कर देश वासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किये जाने के कार्य को देखते हुए आज नव विकास जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता व जिलाध्यक्ष नफीस अहमद अन्सारी ने बाकरगंज स्थित कार्यालय में युवाओं के प्रेरणास्रोत हयात ज़फर हाशमी को माला पहनाकर एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कोरोना योद्धा के तर्ज पर किये जा रहे सरहानीय कार्य की सराहना की ।
समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने जन विकास जन कल्याण समिति का अभार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता को धन्यवाद दिया ।
यहां रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद मोहसिन सिद्दीकी, एहतेशाम अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
नशे की अंधी सुरंग में गुम होता भारत का वर्तमान-ज्योति बाबा
कानपुर । भारत का युवा अपने मंदिर और मठों के सम्मानित संतों और महंतों से पूछना चाहता है कि जब बड़े बड़े नशे के विज्ञापनों के साथ हमारी आत्मा राम, कृष्ण, श्याम प्रभु खाटू, मां भगवती के चित्रों के साथ छापे जाते हैं तो आप मौन क्यों रहते हैं l आप समाज को दिशा देने एवं धर्म का प्रचार व प्रसार करने के ह्रदय स्थल हैं फिर क्यों आपने इन गलत नीतियों का मुखर विरोध नहीं किया, इसके लिए इतिहास आपको कलंकित करेगा,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में करोना मिटाओ- नशा हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत ऑनलाइन संगोष्ठी शीर्षक ” क्या नशे की अंधी सुरंग में गुम होता भारत का वर्तमान है ” पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं ,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि छोटे छोटे तुच्छ मुद्दों पर सांसारिक लोगों की तरह कोर्ट कचहरी करने वाले सम्मानित महंत और संत का कभी देश के बचपन को नशे के रोग से बचाने हेतु आवाज बुलंद क्यों नहीं करते हैं, विश्व स्वास्थ्य संगठन कह रहा है कि भारत में सिगरेट ,पान मसाला खाने की न्यूनतम उम्र 6 वर्ष आ चुकी है क्या आप कभी समझेंगे जब बच्चा पैदा होते ही दूध की जगह सिगरेट व पान मसाले की मांग करेगा ।
प्रशासन ने कचहरी के वकील संक्रमित होने पर एव कोरोना संक्रमित संदिग्धों के आस पास के लोगों की मेडिकल जांच कराई
प्रशासन ने कचहरी के वकील संक्रमित होने पर एव कोरोना संक्रमित संदिग्धों के आस पास के लोगों की मेडिकल जांच कराई
शावेज़ आलम✍✍✍
● प्रशासन की अपील को अब नजरअंदाज ना करें आप
अपनी सुरक्षा स्वयं सामाजिक दूरी बना कर अपने परिवार
का भला करें
● हाट स्पाट एरिया के सील किए जाने के बाद भी दो
लोग मेडिकल टीम के द्वारा जांच के समय घर पर
नदारत मिले
●लापरवाही की हद है
✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर के हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र हूला गंँज चौकी के पास जहाँ कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे आज मेडिकल की टीम पहुच कर कोरोना पाजिटिव मिले मरीजों के सम्पर्क में आये परिवार और दोस्तो आस पास की चेकिंग के लिए मेडिकल टीम पहुंची
सीoओo श्वेता यादव के निर्देशन में इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल सतीश कुमार सिंह एवं एल आई यू संजीव दीक्षित स्वयं ने एक एक कर के उन सभी लोगो की जांच कराई जो किसी ना किसी प्रकार सम्पर्क थे ।
वही आज मेडिकल रिपोर्ट में मेयर पुत्र और अधिवक्ता के अलावा कचेरी की दोनों संस्थाओं के संयुक्त मंत्री भी संक्रमित निकले । वहीं अधिवक्ताओं ने जिला जज से 10 दिनों तक कचेरी बंद करने का निवेदन किया है ।
82 दिन पूरे करने के बाद मानव सेवा का हुआ समापन : इखलाक अहमद डेविड
कानपुर 11 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार मज़दूरो, बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन व मरीज़ो को दवा बांटने का कार्य कर रहा था। कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीमों ने 82 दिन पूरे करने के बाद आज मानव सेवा का समापन किया।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन की घोषणा के बाद ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे प्रतिदिन मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन की किट व मरीज़ो को हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को प्रतिदिन भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा था ग्रुप ने शहर को पांच जोन में बांटकर लोगो की सहायता करने के लिए दिन रात सेवा में लगे है आज ग्रुप के 82 वां दिन मानव सेवा के समापन मे अभी तक 506 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा 1889 गरीबो को राशन की किट व 49,200 मज़दूरो, बेसहारों भूखो को खाना खिलाया रमाज़ानुल मुबारक माह में 480 गरीब-बेसहारा परिवारों को अफ्तार-सहरी व 680 गरीब-बेसहारा परिवारों को ईद किट दी ग्रुप की टीम ने इन 82 दिनो में गरीब मज़दूर बेसाहरो मरीज़ो की सेवा करने के साथ ही भूखे-प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार किया। ग्रुप की टीमे दोपहर-शाम-रात अपने हाथो से भोजन व राशन किट तैयार कर उसकी पैकिंग करने के बाद पैदल व अपने टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहनो से अलग-अलग इलाको में निकलती थी व गरीबों व ज़रुरतमंदों की लिस्ट बनाकर उसकी तस्दीक कर उनके घरों में राशन किट पहुंचाने व जो मरीज़ अपनी दवा का पर्चा दे जाते है उनको एक सप्ताह की दवा उपलब्ध कराकर उनकी मदद इन 82 दिनों में की।
82 दिनों से लगातार खिदमते खल्क कर जो खुशी मिली उसकों अल्फाजों में बयां नही किया जा सकता गणेश शंकर विधार्थी-मौलाना हसरत मोहानी की नगरी पूरे देश में मानव सेवा में सबसे आगे रही मानव सेवा का कार्य धार्मिक-सामाजिक व राजनैतिक दलो के लोगो ने जिस तरह खिदमात को अंजाम दिया उसे देखकर देश के दूसरे शहरों के लोगो ने भी मानव सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाया। ग्रुप ने कानपुर की गरीब जनता को मास्क बांटे और कानपुर शहर के दलित/मुस्लिम बाहुल्य इलाको को सैनिटाइज़र कराया व लाकडाउन का पालन करने, कोरोना वायरस से बचने के लिए गलियों-मैदानो बस्तियों में जागरुकता अभियान भी समय-समय पर चलाया, मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीमों ने कानपुर नगर के क्षेत्रों में कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर पुलिस का भी हर संभव सहायता की लाकडाउन-5 में छूट मिलने पर कानपुर की आवाम को ज़्यादा सतर्क-सावधान रहने की ज़रुरत है लापरवाही परिवार,क्षेत्र,शहर व देश को नुकसान व परेशानी बढ़ सकती है लाकडाउन – 5 में छूट के बाद 1 जून से 11 जून तक 11 दिनों में ही कोरोना पाजीटिव मरीज़ो में बेतहाशा संख्या बढ़ना चिंता का विषय है लाकडाउन-4 में कानपुर नगर में एक समय कोराना एक्टिव केस 20 से कम हो गये थे अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 250 से भी ज़्यादा हो गयी है। श्री डेविड ने कहा कानपुर नगर के सभी धर्मों के धर्मगुरुओं व जिला प्रशासन की सूझबूझ व कोराना के संक्रमण को फैलने से रोकना के लिए 30 जून तक सभी धार्मिक स्थल न खोलने का अच्छा निर्णय साबित होगा जिला प्रशासन इस ओर भी गौर करें मरीज़ो की संख्या में जब तक कमी नही आती तब तक सुबह 6 से 11 बजे तक व शाम 4 बजे से 8 बजे तक ही छूट दी जाये जितनी संख्या 70 दिनो में नही थी उतनी संख्या महज़ 11 दिन में बढ़ना संक्रमण की स्थिति भयावह होने की तरफ इशारा है उसे रोकना अत्यंत आवश्यक है ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम के इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद वसीम, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, शफाअत हुसैन, मोहम्मद आसिफ खान, एजाज़ रशीद, परवेज़ आलम, फाज़िल चिश्ती, शमशुद्दीन फारुकी, नूर आलम, हाजी मोहम्मद नासिर खान, रौनक अली, शेरज़मा अंसारी, मोहम्मद शारिफ खान, निज़ामुल हक़, नईमुद्दीन फारुकी, मोहम्मद शाहिद, एहसान खान, शकील अब्बा, सैय्यद शाबान, शाहबुद्दीन, मोहम्मद निहाल, हबीब आलम, कौसर अंसारी, मोहम्मद मुबश्शीर, कुतुबुद्दीन खान, मोहम्मद रज़ा खान, अफज़ाल अहमद, एजाज़ हुसैन, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद उवैश, अबरार अहमद, शाह आलम आदि लोग मानव सेवा मे लगे रहे।
लाक डाउन मे छूट का नाजायज फायदा उठा बिना मास्क अनावश्यक घूम रहे लोगों पर चला प्रशासन का डंडा
शावेज़ आलम✍✍
● जब तक जनता स्वयं जागरूक नही होगी कोरोना से बचाव
मुश्किल
✒✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर । डी आई जी अनन्त देव के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी कैंट आर के चतुर्वेदी व क्षेत्राधिकारी कलक्टर गंज श्वेता यादव ने कोरोना संक्रमण हाट स्पाट एरिया हुला गंज हरबंस मोहाल सुजात गंज फेथ फूल गंज मीरपुर रेल बाजार मे भ्रमण कर अनावश्यक आने जाने वालों पर कड़ाई करने को कहा तथा अधिकृत होम डिलीवरी वाले दुकानदारों को पूरी सुरक्षा के साथ सामग्री उपलब्ध करने को कहा ।
भ्रमण के समय इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह. संजीव दीक्षित ड़ी बी तिवारी.चौकी इंचार्ज राजकुमार रावत आकांक्षा गुप्ता आदि ने विना मास्क लगाए अनावश्यक घूम रहे लोगों के चालान भी किए ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 119
- 120
- 121
- 122
- 123
- …
- 188
- Next Page »