कानपुर । कोरोना कॉल में समाज के जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए अजय यादव उर्फ अज्जू यादव का नगर की विभिन्न समितियों ने कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मान किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव अजय यादव का ब्राह्मण जागरूकता समिति, बरखंडेश्वर प्रेम नगर व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल व यादव उत्थान समिति भारत ने कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डॉउन में बेपटरी हुई जिंदगी में परेशान मजदूरों की सेवा करने के लिए कोरोना योद्धा के पुरस्कार से नवाजा गया।सभी समितियों ने अजय यादव उर्फ अज्जू को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया इस मौके पर अभय दुबे आशीष त्रिपाठी,शैलेंद्र द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा प्रभारी छावनी डॉ0 इमरान ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा
सामाजिक विघटन फैलाने वाली प्राचार्य के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग
कानपुर । कानपुर मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य आरती लालचंदानी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा प्रभारी डॉक्टर इमरान ने मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे को ज्ञापन सौंपा! प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञापन देकर प्रधानाचार्य को आड़े हाथों लेते हुए कहां की जनता जिसको भगवान का रूप मानती है उसका इस प्रकार से वीडियो में एक समुदाय के लिए डॉ आरती लाल चंदानी के बयान की निंदा की और कहा भाजपा सरकार की तरफ से प्लानिंग चल रही है कि मर्ज़ से नफरत करो मरीज़ से नहीं यहाँ तक कि मोबाइल के कालर ट्यून में आता है कि हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं डा0 आरती लालचंदानी ने बीमार ही से नहीं बल्कि पूरे मुस्लिम समुदाय से जंग खड़ी कर दी मरीजों को टेरेरिस्ट कहा उनको जेल में काल कोठरी में डालने और जंगल भेजने की बात कही इस तरह की फिरका परस्त ज़हनियत गंगा जमनी तहजीब के लिए नासूर है उन पर सख्त कानूनी कारवाई की जाये मगर कानून अपना काम ज़रूर करे ताकि आइन्दा ऐसी हरकतें दोबारा न होने पाए और समाज का माहौल न बिगड़े अगर बगैर कानूनी कारवाई किये उनको छोड़ दिया गया तो राजनितिक फायदे के लिए इस किस्म की हरकतें बहुत से लोग कर सकते हैं ऐसे लोगों पर कारवाई बहुत ज़रूरी है ताकि कोई किसी के धर्म और कौम पर कीचड न उछाल सके !
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल लखनऊ के निदेशकों को उनका लाइसेंस ज़ब्त करने के लिए प्रपत्र लिखा ।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन व चिकित्सा शिक्षा मंत्री से भी शिकायत दर्ज कराई गई।
ज्ञापन के दौरान केंट प्रभारी डॉक्टर इमरान निखिल यादव के साथ ज्ञापन दिया ।
प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन अवरुद्ध करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा
कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरीश चंद्र दीक्षित ने प्रतिनिधिमंडल के साथ अपर आयुक्त कानपुर मंडल को ज्ञापन सौंपा । महामंत्री हरीश चंद्र दीक्षित ज्ञापन दे कर कहा कि पीड़ित प्रधानाचायो शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रताड़ना से अवगत कराया तथा ज्ञापन दिया समस्याओं में प्रमुख रुप से जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर तथा उनके अधीन लेखा अधिकारी तथा लेखाकार प्रधानाचार्यो शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध कर रहे जिसे अनुसूचित बताते हुए तत्काल अवमुक्त करने की मांग की है वेतन अवरुद वालो मैं गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार मिश्र फरवरी 2020 का वेतन अवरुद्ध करना मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर कानपुर के प्रधानाचार्य संत कुमार दीक्षित का जनवरी 2020 का वेतन अवरुद्ध करना फेयर कमेटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार कटियार का विगत 35 माह का वेतन अवरुद्ध, बिलहोर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सुरजीत सिंह का दिसंबर 2019 से अब तक का वेतन अवरुद्ध आदर्श बालिका हाई स्कूल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार का दिसंबर 2019 जनवरी 2020 का वेतन अवरुद्ध, राजेश कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज घाटमपुर का 3 माह का वेतन अवरुद्ध करना 3 विद्यालयों के वेतन घोटाले के गंभीर प्रकरण पर कर्नलगंज थाने में दर्ज एफ आई आर मौजूदा समय में घोटाले में लिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ना हटाया जाना एक साजिश का प्रतीक है एवं लिफ्ट अधिकारी एवं कर्मचारी लॉक डाउन फायदा उठाकर कार्यालय मैं आ रहे हैं तथा सबूत मिटा रहे हैं । यदि हमारी मांगे नहीं पूरी हुई प्रधानाचार्यो महामंत्री अपने निजी आवास पर प्लीज प्रधानाचार्यो शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर हमको साथ 1 दिन का उपवास करेंगे। ज्ञापन के दौरान डॉक्टर संत कुमार दीक्षित, बृजेंद्र कुमार मिश्र, सुबोध कुमार कटियार पंकज कुमार वर्मा, उपस्थित रहे ।
75 वें दिन भी इंसानियत के किचन से जारी है मदद-हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने प्रति दिन की भांति आज 75 वें दिन भी चल रहा है ।
किचन के संचालक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने संकल्प लिया था कि जब तक जरूरतमंद लोग रहेगें तब तक इंसानियत का किचन खाना देता रहेगा इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से आज 75 वें दिन तक बिना नागा किचन चल रहा है ।
अब बहुत से लोगों का काम शुरू हो गया है काफी लोगों ने जौहर एसोसिएशन की सेवाओं को धन्यवाद देते हुए खाना बन्द कर दिया है अब आज से 600 लोगो का ही खाना तय्यार हो रहा है । जो डिप्टी पड़ाव, कोपरगंज तलव्वामंडी, जरीब चौकी, कोकाकोला चौराहा, मोहम्मदिया अस्पताल, दलेल पुरवा, संगीत सिनेमा, बजरिया, बकरमंडी, कब्रिस्तान आदि क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन की 6 टीमें निकली जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, एहतेशाम बरकाती, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,आदिल कुरैशी, इरफान, शारिक सोलंकी, ज़मीर खान, मोहम्मद आकिब, फैजान डीके आदि थे ।
कोरोना संक्रमण हाट स्पाट एरिया मे प्रवेश निषेध के बैनर लगवाए गए
कोरोना का कहर अभी भी जारी
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर
सीo.कैंट रामकृष्ण चतुर्वेदी ने लापरवाही पर फटकार लगाई हिदायत की कोई भी आ जा नही सकेगा
मीडिया कवरेज पर भी रोक
A C M 2 ने कहा लोग जागरूक हो दूसरे एरिया मे जाकर संक्रमण ना फैलाये
अभिसूचना संकलन अधिकारी संजीव दीक्षित ने कहा लोग लाक डाउन का आदेश नही मान रहे रूटीन की तरह आना जाना जारी है. सख्ती होनी चाहिए ।
लाक डाउन की ढील के बाद तेज़ी से निकल रहें कोरोना पाजटीव ।
वायरस संक्रमण एरिया सुजात गंज हाट स्पाट एरिया का निरीक्षण अपर नगर मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी कैंट आर के चतुर्वेदी ने अभिसूचना संकलन अधिकारी संजीव दीक्षित इंस्पेक्टर रेल बाजार ड़ी बी तिवारी दल बल के साथ आस पास रेडिओ से अलाउंस कराय ।
संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु हैलट अस्पताल में हुई है कहीं उन्हें उक्त कथित डाॅ की नफरतों की भेंट तो नही चढ़े-हयात ज़फर हाशमी
कानपुर 31 मई को एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने चमनगंज थाने में थाना प्रभारी चमनगंज को तहरीर देकर कानपुर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या आरती लाल चंदानी द्वारा धर्म विशेष को आतंकी बताए जाने एंव धर्म विशेष के प्रति नफरत घृणा के साथ ही समाज को बांटने, जंगल में ले जाकर मार देने, इंजेक्शन देकर मारने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की मांग की थी।
साथ हयात ज़फर हाशमी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर डाक्टरी रजिस्ट्रेशन रद्द किये जाने, प्राचार्या के पद से हटाए जाने और रासुका लगाने की मांग भी की थी।
आज 03 जून को हयात ने पुन: एक पत्र माननीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह को लिखकर मांग की है कि गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज कानपुर की प्राचार्या डाॅ आरती लाल चंदानी द्वारा जिसपर प्रकार धर्म विशेष के प्रति घृणा उनके विडियो में दिख रही है उससे हमे शंका है कि कोरोना महामारी के दौरान जिन संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु हैलट अस्पताल में हुई है कहीं उन्हें उक्त कथित डाॅ की नफरतों की भेंट तो नही चढ़ा दिया गया ?
कहीं उन्हें जहरीले इंजेक्शन तो नही दिये गये ?
उक्त घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए एंव मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाए यदि ऐसा साबित होता है तो आरती लाल चंदानी को हत्या के मुकदमे जेल भेजा जाए।
नई पेंशन योजना के तहत आच्छादित सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का पेंशन स्वीकृत कराई जाए:कुलदीप यादव
कानपुर, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव के नेतृत्व में जनपद में व्याप्त शिक्षक समस्याओं पर जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर से वार्ता की जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्याओं को सुन उन्हें निस्तारित कराने का आश्वासन दिया यादव ने बताया कि जनपद मे 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारी जो नई पेंशन योजना से आच्छादित थे सेवानिवृत्त हुए है अद्यतन उनकी पेंशन स्वीकृत नहीं हुई जिस कारण उनके परिवार आर्थिक तंगी एवं भुखमरी के कगार पर हैं संगठन ने मांग की कि जल्द से जल्द पेंशन निर्धारित करते हुए उनकी पेंशन स्वीकृत कराई जाए, यादव ने नई पेंशन योजना के तहत वेतन से एनपीएस कटौती के साथ-साथ सरकारी अंशदान का पैसा ब्याज सहित उनके प्रान खातो मे पहुंचाया जाए, श्री यादव ने बताया नई पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षक व कर्मचारी का प्रथम नियुक्ति तिथि से 2019 तक का सरकारी अंशदान का विवरण ब्याज सहित की सूचना विद्यालयों से मंगाकर उस बजट की मांग शासन से की जाए, भास्करानंद इंटर कॉलेज के शिक्षक का पदोन्नत प्रकरण प्रबंधन से मंगवा कर प्रकरण निस्तारित किया जाए यादव ने वार्ता के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक को बताया स्ववित्तपोषित योजना के तहत वित्तविहीन विद्यालय में पढ़ा रहे वित्तविहीन शिक्षक विगत कई महीनों से वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक हालात खराब है प्रबंधन को निर्देशित कर उनको जल्द से जल्द मानदेय दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, यादव ने अवगत कराया कि जनपद के कतिपय विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन अप्रैल व मई का अद्यतन प्राप्त नहीं हुआ है उसे अविलंब शिक्षक एवं कर्मचारियों के खाते में पहुंचाया जाए वार्ता के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक ने संगठन को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं को निस्तारित कर संगठन को अवगत कराया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में सुनील बाजपेई अजय श्रीवास्तव अशोक त्रिपाठी सीबी कटियार शशि बाजपेयी रमाकांत कटियार सूरजपाल जायसवाल एवं मुन्ना लाल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
डा.साहिबा ने बीमारी से नहीं बल्कि पूरी कौम से जंग का एलान कर दिया-मौलाना हाशिम अशरफी
कानपुर । जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना में आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के तत्वाधान में कानपुर मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ0आरती लाल चंदानी के समाज मुखालिफ़ बयान के विरोध में मीटिंग की गयी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो0हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने डॉ0चंदानी के बयान की निंदा की और कहा हुकूमत की तरफ से तहरीक चल रही है कि मर्ज़ से नफरत करो मरीज़ से नहीं यहाँ तक कि मोबाइल के कालर ट्यून में आता है कि हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं डा.साहिबा ने बीमार ही से नहीं बल्कि पूरी कौम से जंग का एलान कर दिया मरीजों को टेरेरिस्ट कहा उनको जेल में काल कोठरी में डालने और जंगल भेजने की बात कही इस तरह की फिरका परस्त ज़हनियत गंगा जमनी तहजीब के लिए नासूर है हम प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री से अपील करते हैं कि ऐसी फिरका परस्त ज़हनियत वाली डा. साहिबा को उनके ओहदे से हटाया जाये और उन पर सख्त कानूनी कारवाई की जाये मौलाना अशरफी ने और कहा कि डा चंदानी ने पूरी कौम को तकलीफ पहुचाई है उसके बावजूद इस्लाम में माफ़ी की गुंजाइश है मगर कानून अपना काम ज़रूर करे ताकि आइन्दा ऐसी हरकतें दोबारा न होने पाए और समाज का माहौल न बिगड़े अगर बगैर कानूनी कारवाई किये उनको छोड़ दिया गया तो राजनितिक फायदे के लिए इस किस्म की हरकतें बहुत से लोग कर सकते हैं ऐसे लोगों पर कारवाई बहुत ज़रूरी है ताकि कोई किसी के धरम और कौम पर कीचड न उछाल सके इस की रोक थाम के लिए सख्त एक्शन लेकर डा.को निलंबित किया जाये और कानून के कटघरे में लाकर सख्त से सख्त सजा दी जाये ताकि नफरत फ़ैलाने वालों को सबक हासिल हो इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना सुअहिब अहमद मिस्बाही,हाफिज मो0अरशद,अशरफी,हाफिज नियाज़ अहमद अशरफी,हाफिज हशमतुल्लाह,हाफिज मो0मुश्ताक़ आदि उपस्थित रहे ।
विरोध जताकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
कानपुर । कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय तिलक हाल मिस्टर रोड पर बैठक संपन्न हुई । नगर अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को प्रदेश सरकार ने अपनी विरोधी मानसिकता और राजनीतिक द्वेष के कारण जेल मे डाल दिया है । कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए कांग्रेस ने पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए 1000 बस चलाने की उत्तर प्रदेश सरकार से अनुमति मांगी थी सहयोग और सेवा की हमारी भावना को समझने और अनुमोदित करने के बजाए उत्तर प्रदेश सरकार राजनीतिक दुर्भावना अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है कोविड-19 की महामारी में कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है उत्तर प्रदेश में 90 लाख लोगों तक खाना और राशन पहुंचाया है नगर समेत बाइक जिलों में रसोई घर संचालित किए कई दिनों से सेवा कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार सत्ता की दम पर दमन कर रही है इतना ही नहीं न्यायिक प्रक्रिया में भी रुकावट पैदा कर रही है । जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू को रिहा किया जाए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर दर्ज किए मुकदमे तत्काल वापसी की जाए जमानत याचिका सेशन कोर्ट से खारिज कर दी गई है न्यायपालिका में पूरा विश्वास है और हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय साथ मिलेगा।
ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री पूर्व मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल, राकेश सचान महिला अध्यक्ष उषा रानी गोरी, सोहेल अंसारी, कनिष्ठ पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश से ,जिलाधिकारी द्वारा मांग कि प्रदेश सरकार की गारंटी पर न्यासी समिति रू 500 करोड़ का लोन लेकर प्रत्येक अधिवक्ता को रु 20 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करे ।
इस मौके पर संयोजक पं0रवीन्द्र शर्मा ने बताया की लाक़ डाउन के मध्य अधिवक्ताओं को किस तरह आर्थिक सहायता प्राप्त हो पर मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने स्वत: संज्ञान पीआई एल में पारित आदेश दिनांक 14-05-2020 में सुझाव दिया है कि न्यासी समिति लोन ले जिस की गारंटी प्रदेश सरकार दे और उससे अधिवक्ताओं की आर्थिक सहायता की जाए । किंतु उच्च न्यायालय के सुझाव को न्यासी समिति ने अभी तक नहीं माना । हमने आज ज्ञापन दे मांग की है कि महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश जो कि न्यासी समिति के अध्यक्ष भी हैं उच्च न्यायालय के सुझाव को मानते हुए, प्रदेश सरकार की गारंटी पर रू 500 करोड़ का लोन ले और प्रत्येक अधिवक्ता को रु 20 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करें । अविनाश बाजपाई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा की उच्च न्यायालय के सुझाव पर तो न्यासी समिति को लोन लेकर अधिवक्ताओं की मदद करनी चाहिए। बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जी एस टी बार एसोसिएशन ने कहा कि न्यासी समिति कम से कम हाईकोर्ट के सुझाए रास्ते पर चलकर ही अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करे।
जिलाधिकारी कानपुर नगर ब्रह्मदेव राम तिवारी ने ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु महाधिवक्ता महोदय को भेज दिया जाएगा । प्रमुख रूप से पं रवीन्द्र शर्मा,अविनाश बाजपेई,उपेन्द्र भदौरिया उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन,एस के सचान,मिश्रा,प्रदीप गुप्ता,मनोज द्विवेदी,राकेश तिवारी,प्रणवीर सिंह,शिखर चंद्रा,शैलेश त्रिवेदी, नरेश मिश्रा,मोहित शुक्ला,के के यादव रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 123
- 124
- 125
- 126
- 127
- …
- 188
- Next Page »