कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते जनता में बीमारी को लेकर भय व्याप्त है क्योंकि कोरोनावायरस का कोई इलाज नहीं है इलाज केवल शारीरिक दूरी साफ सफाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू द्वारा सिखों की शान पगड़ी द्वारा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई इसी मुहिम के तहत आज कानपुर के जिलाधिकारी महोदय को पगड़ी द्वारा निर्मित पहला मास्क भेट कर अभियान की शुरुआत की गई जिलाधिकारी ने भी इस प्रयास की सराहना की इसके उपरांत शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए जा रहा था सब्जी का ठेला लगाने वाले, ई रिक्शा चालक, माल गाड़ी वाले इत्यादि लोगों को मास्क दिया गया साथ ही अपील की गई कि कोरोना महामारी से अपना और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क अवश्य पहने प्रतिदिन 250 से 300 मास्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है । जिस प्रकार से कोरोना से आम आदमी जूझ रहा है उसका एक अच्छा उपाय है कि अपनी सुरक्षा के लिए जब भी घर से निकले मास्क अवश्य पहनें यही अपील आज मोर्चा के सदस्यों द्वारा आम जनता से की गई । मुख्य रूप से उजमा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी,अजीत सिंह,ठाकुर वीर सिंह परमजीत सिंह,जसप्रीत सिंह,सिमरन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
मदर टेरेसा फाउंडेशन ने प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी को किया सम्मानित
कानपुर । आज 02 जून शहर प्रसिध्द समाजसेवी समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा कोरोना महामारी में निरंतर 73 दिनों से 1.5 लाख लोगों को पका हुआ खाना खिलाने 74 सौ लोगों को राशन किट, 25 सौ लोगों को सहरी /अफ्तारी /ईद किट देने के साथ ही कोरोना योद्धा के तर्ज़ पर हजारों की संख्या में मास्क और सेनिटाइज़र वितरण कर देश वासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किये जाने के कार्य को देखते हुए आज मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक जौनपुर मोहम्मद अरशद खान, राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ मोहम्मद नासिर खान के निर्देश पर प्रदेश सचिव अनवर अली पप्पू मिर्जा द्वारा प्रेमनगर स्थित जौहर एसोसिएशन के इंसानियत के किचन में पहुंचकर युवाओं के प्रेरणास्रोत हयात ज़फर हाशमी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कोरोना योद्धा के तर्ज पर किये जा रहे सरहानीय कार्य की सराहना की।
समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने मदर टेरेसा फाउंडेशन का अभार व्यक्त करते हुए प्रदेश सचिव अनवर अली पप्पू मिर्जा को धन्यवाद दिया ।
यहां सैफी अन्सारी, मोहम्मद इलियास गोपी, युसुफ मन्सूरी, नसीम शीशे वाले आदि मौजूद रहे ।
मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल को माफी नही सज़ा मिले : इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कालेज, कानपुर की प्रिंसिपल के हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलाने व देश की एकता अखंडता को तोड़ने वाले वायरल वीडियो से मुसलमानों के साथ मुल्क की आवाम को तकलीफ हुई उनका बयान नाकाबिले बर्दाश्त है वीडियो की जाँच कराकर दोषी होने पर उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने, संवैधानिक पद से बर्खास्त करने व उनकी चिकित्सा से जुड़ी सभी डिग्रियां वापस लेनी की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व कानपुर नगर के डीआईजी अनन्त देव से की व सभी को पत्र ईमेल, ट्विटर के माध्यम से सेंड किया।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कालेज कानपुर हमारे शहर का गौरव है जिनके नाम पर यह कालेज है वह हिंदू-मुस्लिम एकता के सबसे प्रबल समर्थक थे उसी कालेज की प्रिसिंपल डा० आरती लालचंदानी के वायरल वीडियो में मुसलमानों के खिलाफ ऐसी नफरत ज़हर भरे बयान से मुसलमान ही नही देश की आवाम को भी दुख हुआ जिसमें वह कहती है मुसलमानों 30 करोड़ हम 100 करोड़़ होने के बावजूद सरकार उन पर क्यों मेहरबान है वह आतंकवादी है उन्हे जंगल में डालकर कालकोठरी मे बंद कर देना चाहिए जब पूरा देश इस संकट के वक्त जानलेवा कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है वह धार्मिक उन्माद पैदा कर हिंदू मुस्लिम में नफरत पैदा करने मे लगी है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में कोरोना से संक्रमित एक विशेष धर्म के लोगो की मौतों पर उनके हाथ होने की प्रबल संभावना है उसकी जाँच होना अति आवश्यक है। श्री डेविड ने आगे कहा कि डा० आरती लाल चंदानी ने सूबे के सीएम कानपुर के डीएम पर भी तुष्टिकरण का आरोप लगाकर उनकों कटघरे में खड़ा कर दिया हमारा देश गंगा-जमुनी तहज़ीब को मानने वाला देश है जहां सभी मज़हबों के मानने वाले मिल-जुल कर रहते है साथ में मिलकर त्यौहार मनाते है डा० आरती लालचंदानी के बयान क्रूर और दमनकारी होने का स्वंय प्रमाण है। उनका एक दूसरा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह साजिश ब्लैकमेल का आरोप लगा रही है उनको माफी नही सज़ा मिलनी चाहिए।
सभी वक्ताओं ने वीडियो की जाँच कराकर दोषी होने पर उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने, संवैधानिक पद से बर्खास्त करने व उनकी चिकित्सा से जुड़ी सभी डिग्रियां वापस लेनी की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व कानपुर नगर के डीआईजी अनन्त देव से की व सभी को पत्र ईमेल, ट्विटर के माध्यम से सेंड किया ।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, परवेज़ आलम, नईमुद्दीन फारुकी, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद ताशिफ, आसिफ खान, मोहम्मद वसीम आदि लोग मौजूद थे ।
वायरल वीडियो से मुस्लिमो में रोष,कार्यवाही की उठी मांग
● फौरन बरखास्त(निलम्ब्ति) करके जवाब तलब किया जाये और उन पर देश की एकता और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने के लिये मुक़दमा चलाया जाना चाहिये-मौलाना ओसामा
● डॉ आरती लाल चंदानी से हम मुतालबा करते है वह अपनी गलती तस्लीम कर गौर अख़लाक़ी बयान बाज़ी के लिए माफ़ी मांगे अगर वह माफ़ी नहीं मांगेंगी तो हम उनके खिलाफ क़ानूनी चारा जोई के लिए मजबूर होंगे-अब्दुल कुद्दूस हादी
● वीडियो के वायरल होने के बाद इलाज के दौरान जमातियों पर लगाये आरोपों पर भी संदेह-शहाबुद्दीन
● हयात ज़फ़र हाशमी,मो.नासिर एडवोकेट ने दिया आला अधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र
● वायरल वीडियो के खिलाफ समुदाय विशेष में काफी आक्रोश है सोशल मीडिया पर कार्यावही की मांग उठ तेज़ी से उठ रही है
वायरल वीडियो
कानपुर । शहर का गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज अनुसाशन एव जूनियर डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हमेशा से विवादों में रहता है । परन्तु अबकी एक धर्म विशेष के प्रति नफरत का वीडियो यहां की प्रधामचार्य आरती लाल चंदानी का सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिस कारण समुदाय विशेष में इन के प्रति रोष है । इन के खिलाफ माफी मांगने एव कार्यवाही की मांग उठ रही है ।
ये वीडियो लॉक डाउन के शुरू का है जब कोरोना फैलाने का ठीकरा कुछ न्यूज़ चैनल द्वारा जमातियों पर फोड़ा जा रहा था । ये ठीकरा नफरत का बीज बन कर सब्जी वालो को नुकसान पहुँचा हुआ अब बुद्धजीवियों तक पहुँचा जिस का उदाहरण ये वायरल विडियो है । जिस में मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल एव आई एम ए की पूर्व अध्यक्ष आरती लाल चंदानी जमातियों के इलाज करने के बजाए उन को जंगलों में भेजने की बात कर रहीं है । ये वीडियो स्ट्रिंग किया हुआ है जिस को किसी पत्रकार ने किया है अनुमान है । उन की ये चर्चा पत्रकारों के बीच हो रही है । विडियो में साफ सुना जा सकता है कि आरती पत्रकारों से पूछ रही हैं कि कोई रिकार्डिंग तो नही कर रहा तथा रिकार्ड के लिए मना कर रही हैं । विशेष समुदाय के लोगो पर फालतू का खर्चा व किट की बर्बादी की भी दुहाई दे रही हैं 30 करोड़ की जनता के लिए 100 करोड़ जनता क्यों परेशान हो 4 मिंट 53 सेकेंड के इस वीडियो ने इन के अंदर एक समुदाय के प्रति भरी नफरत उजागर की है । इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाज के दौरान जमातियों पर लगाये आरोपों पर भी अब सवाल उठने लगे हैं । हालांकि आरती लाल चंदानी ने इस वीडियो को ब्लैक मेरिंग वाला बताया है जमाती,टेरेरिस्ट शब्द को जोड़ा गया है । उन्होंने मुकदमा लिखाने के बात भी कही है ।
इस वीडियो के वायरल होते है सोशल मीडिया पर इस का विरोध होना शुरू हो गया है । मौलाना अब्दुल कुद्दुस व मौलाना मतीन उल हक ओसामा ने माफी मांगने व कानूनी कार्यवाही की मांग की है वहीं सामाजिक संस्था एम.एम. जौहर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने थाना प्रभारी चमनगंज को आरती लाल चंदानी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया । पूर्व छात्र नेता शहाबुद्दीन ने जल्द ही कानूनी कार्यवाही करने की बात कही
मो नासिर खान एडवोकेट डॉक्टर आरती लाल चंदानी के विरूद्ध एस एस पी/डी आई जी कानपुर को एफ आई आर दर्ज़ करने हेतु प्रार्थना पत्र भेजा ।
वायरल वीडियो के खिलाफ समुदाय विशेष में काफी आक्रोश है सोशल मीडिया पर कार्यावही की मांग उठ तेज़ी से उठ रही है ।
जल्द ही बाजारों में धूम मचाएंगे कार्टून करैक्टर मास्क-मिथलेश गुप्ता
कानपुर । कोरोना का संकट खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और ना ही इसकी कोई वैक्सीन अब तक बाजार में उपलब्ध हो पाई है ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना ही एकमात्र विकल्प नजर आता है विशेषज्ञों की मानें तो अब हमें इस महामारी के साथ ही जीना होगा और इससे लड़ने के लिए खुद को तैयार रखना होगा इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए महिला व्यापारियों ने बाजारों में कार्टून करैक्टर मास्क उतार कर एक कदम और बढ़ा दिया है ।
व्यापारी महिला मिथलेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हमारे कोरोना वारियर्स को मास्क की आपूर्ति कराने के लिए हम महिलाओं ने अपने अपने घरों में मास्क बनाकर इसकी शुरुआत की थी और तब यह हमारा राष्ट्र धर्म था इसी बीच केंद्र एवं राज्य सरकार ने अपनी गाइडलाइंस में कोरोना से बचाव हेतु बच्चों बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखने की अपील की ।
लाकडाउन के चलते हम व्यापारी महिलाओं के सामने अपने परिवार के भरण-पोषण का भी धर्म संकट था और सरकार की इस अपील को हम महिला कामगारों ने एक अवसर के रूप में अपना लिया
टीवी में प्रधानमंत्री मोदी जी को गमछा बांधे देख बुजुर्गों ने गमछा बांधना शुरू कर दिया लेकिन महिलाओं और बच्चों के लिए यह आसान ना था तो हम कामगार महिलाओं ने रंग-बिरंगे फैशनेबल मास्क बनाकर इसे फैशन से जोड़ते हुए महिलाओं को मास्क के प्रति जागरूक करने का काम किया जिससे हमें चार पैसे की आवक भी हुई ।
अब जब अनलॉक 1.0 लागू हो चुका है जिंदगी की गाड़ी अपने पटरी पर रफ्तार भरने को तैयार है ऐसे में हमें अपने बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है जिसे ध्यान में रखते हुए अब हमने बाजारों में कार्टून करैक्टर मास्क उतारने का फैसला किया है जिससे बच्चों में भी मास्क पहनने का क्रेज बना रहे और वे इस बीमारी से भी बचे रह सकें
72 दिनों से लगातार कानपुर में सुख दुख बांट कर मिली खुशी-मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर 01 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन व मरीज़ो को दवा बांटने का कार्य कर रहा है। कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीमों ने इंसानियत-मानवता के कार्यों के आज 72 दिन पूरे किये।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे प्रतिदिन मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन की किट व मरीज़ो को हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को प्रतिदिन भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा है हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता करने के लिए दिन रात सेवा में लगे है आज ग्रुप के 72 वां दिन मे अभी तक 418 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 1678 गरीबो को राशन की किट व 43200 मज़दूरो, बेसहारों भूखो को खाना खिलाया ग्रुप की टीम ने इन 72 दिनो में गरीब मज़दूर बेसाहरो मरीज़ो की सेवा करने के साथ ही भूखे-प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार कर रहा है, ग्रुप की पूरी टीम दोपहर-शाम-रात अपने हाथो से भोजन तैयार कर पैकिंग कर पैदल व अपने टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनो से अलग-अलग इलाको में निकलती है व गरीबों व ज़रुरतमंदों की लिस्ट बनाकर उसकी तस्दीक कर उनके घरों में राशन किट पहुंचाने व जो मरीज़ अपनी दवा का पर्चा दे जाते है उनको एक सप्ताह की दवा उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। ग्रुप 72 दिनों से लगातार खिदमते खल्क कर कानपुर में सुख दुख बांट कर जो खुशी मिलती है उसे लफ्जों में बयां नही किया जा सकता ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद शाहिद, परवेज आलम, नूर आलम, शमशुद्दीन फारुकी, हाफिज़ मोहम्मद कफील, मोहम्मद फाजिल, शफाअत हुसैन, मोहम्मद वसीम, नईमुद्दीन खान, एजाज रशीद, रौनक अंसारी, निज़ामुल हक़, हाजी मोहम्मद नासिर खान, नुसरत हुसैन, शेरज़मा अंसारी, शाहबुद्दीन, अफज़ाल अहमद, एहसान खान, मोहम्मद रज़ा खान आदि लोग है ।
लॉक डाउन के शुरू से अब तक पास्टर्स एसोसिएशन ने बाटा राशन व भोजन
कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा इस कोरोना महामारी कोविड-19 के समय जो लॉक डाउन किया गया इसके अंतिम दिन तक न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड व एसोसिएशन के द्वारा खाना व राशन बांटा गया शहर के अंदर तमाम गरीबों को व मजदूरों को राशन के पैकेट बना कर दिए गए साथ ही साथ लंच पैकेट भी प्रतिदिन बांटे गए एवं बाहर से आने वाले तमाम प्रवासी मजदूरों को भी जो हाईवे में सड़क के रास्ते से जा रहे थे व कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ट्रेन के द्वारा अपने घरों की ओर जा रहे थे उनको भी भोजन के पैकेट व पानी दिया गया इस कार्य को एसोसिएशन लगातार 60 दिनों से कर रहा है इस कार्य को करने के लिए तमाम लोगों ने जो मसीह समाज के पादरी हैं व एसोसिएशन के सहयोगी हैं उन्होंने किया । पास्टर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री पादरी जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्य जो भलाई का है की तमाम गरीब लोगों को भोजन दिया जाए यह भलाई का कार्य चर्च एसोसिएशन लगातार कानपुर शहर में प्रत्येक सप्ताह करता रहेगा और उन लोगों की मदद के लिए जो भूखे हैं जिन्हें जरूरत है उनके लिए भोजन का इंतजाम सप्ताह में एक दिन करते रहेंगे ताकि हमारा शहर व तमाम जरूरतमंद लोग आत्मनिर्भर हो सकें और उनका पेट भी भर सकें इस कार्य में परमेश्वर हमारी मदद करें!जिनमें प्रमुख रूप से पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी अजीत एनशन ,पादरी संजय आल्विन, पादरी राजकुमार ,पादरी रवि कुमार, पादरी हरि सिंह, पादरी भीम सिंह ,पादरी बृजेश कुमार, भाई सुमित मसीह,भाई यशभ आल्विन,डॉक्टर सी डैनियल एवं अनय लोग सम्मिलित थे ।
मोब विकलांगो ने कराया सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण,सरकारी योजनाओ के भरे गये फार्म
कानपुर । विकलांग एसोसिएशन द्वारा आयोजित विकलांग सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर में 16 विकलांगजनो ने विवाह के लिए पंजीकरण कराया । शिविर में विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण,रेलवे रियायति प्रमाण पत्र,रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड, विकलांग पेन्शन,कृतिमअंग उपकरण,दुकान संचालन ऋण योजना, विकलांग विवाह पुरस्कार योजना व सरकारी योजनाओ के फार्म भी भरे गये।यह जानकारी विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने दी है ।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनो का सामूहिक विवाह कुछ शर्तो के साथ शुरू करने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। जो दिव्यांग सामूहिक विवाह व सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहते हैं वो 9838111506 पर व शास्त्री नगर सेन्टर पार्क बगिया मे प्रत्येक रवीवार को लगने वाले शिविर में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा,जौहर अली, अब्दुल रऊफ आदि शामिल थे ।
गरीब परिवार को खाद्य सामग्री वितरण व सम्मान समारोह
कानपुर । जनता विकास सेवा संस्थान व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के खिलाफ कार्य कर रहे अपनी जान जोखिम में डालकर अपने स्वास्थ और अपने परिवार की चिंता किए बगैर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र सेवा में योगदान दे रहे हैं, ऐसे करोना योद्धाओं को जनता विकास सेवा संस्थान ने परदेवनपुरवा, लाल बंगला में समाजसेवी कर्मवीर योद्धाओं व पत्रकारों का सम्मान समारोह व गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। पत्रकार नरेश सिंह चौहान, शिक्षक शैलेश बिहारी श्रीवास्तव, सुशील मिश्रा, समाज सेवी वकी मोहम्मद, मोहम्मद कादिर,राम गुप्ता, संगीता गुप्ता, सरोज शर्मा सहित 10 कोराना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व तिरंगा रूपटटा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया! लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुये सबसे पहले आये सभी लोगों का सेनेटाइजर किया गया। कार्यक्रम में लाक डाउन के नियमों पर विशेष ध्यान दिया गया। हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर छोटी छोटी संस्थाओं की मदद करनी चाहिए।
समय संचार समाचारपत्र के संपादक राम सुख यादव ने कहा कि भारत देश कोराना वायरस की जंग लड़ कर विश्व में पहले स्थान पर पहुंच गया है, लाकडाउन का पालन सभी समुदाये के लोग बखूबी से निभा रहे हैं, कानपुर नगर में अप्रवासी मजदूरों की मदद के लिए हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाये के लोग मदद कर मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं।
जी0एन0के0इन्टर कालेज के वरिष्ठ शिक्षक शैलेश बिहारी श्रीवास्तव को पगड़ी, तिरंगा रूपटटा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।अन्त में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे शिक्षक शैलेश बिहारी श्रीवास्तव व संगीता गुप्ता ने 6 गरीब परिवारों को 15 दिन की खाद्य सामग्री वितरित किया।
खाद्य सामग्री पाकर गरीब परिवार के आंखों से आंसू छलक पड़े ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष जितेंद्र सविता सचिव निशात आलम, राम सुख यादव , दिलीपकुमार मिश्रा, मो साहिद, शैलेश बिहारी श्रीवास्तव, कमल यादव, अर्पित यादव, मीना यादव,अनिकेत,विनोद, ममता मिश्रा, संगीता गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
71 वें दिन भी जारी है जौहर एसोसिएशन का किचन
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने प्रति दिन की भांति आज 71 वें दिन भी चल रहा है।
किचन के संचालक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने संकल्प लिया था कि जब तक जरूरतमंद लोग रहेगें तब तक इंसानियत का किचन खाना देता रहेगा इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से आज 71 वें दिन तक बिना नागा किचन चल रहा है।
अब बहुत से लोगों का काम शुरू हो गया है काफी लोगों ने जौहर एसोसिएशन की सेवाओं को धन्यवाद देते हुए खाना बन्द कर दिया है अब आज से 600 लोगो का ही खाना तय्यार हो रहा है। जो डिप्टी पड़ाव, कोपरगंज तलव्वामंडी, जरीब चौकी, कोकाकोला चौराहा, मोहम्मदिया अस्पताल, दलेल पुरवा, संगीत सिनेमा, बजरिया, बकरमंडी, कब्रिस्तान आदि क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन की 6 टीमें निकली जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, एहतेशाम बरकाती, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,आदिल कुरैशी, साकिब मिर्जा, इरफान, शारिक सोलंकी, फिरोज अन्सारी बाॅबी आदि थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 124
- 125
- 126
- 127
- 128
- …
- 188
- Next Page »