।
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने प्रति दिन की भांति आज 68 वें दिन भी चल रहा है ।
किचन के संचालक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने संकल्प लिया था कि जब तक जरूरतमंद लोग रहेगें तब तक इंसानियत का किचन खाना देता रहेगा इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से आज 68 वें दिन तक बिना नागा किचन चल रहा है।
अब बहुत से लोगों का काम शुरू हो गया है काफी लोगों ने जौहर एसोसिएशन की सेवाओं को धन्यवाद देते हुए खाना बन्द कर दिया है अब आज से 600 लोगो का ही खाना तय्यार हो रहा है । जो डिप्टी पड़ाव, कोपरगंज तलव्वामंडी, जरीब चौकी, कोकाकोला चौराहा,मोहम्मदिया अस्पताल,दलेल पुरवा,संगीत सिनेमा,बजरिया,बकरमंडी,कब्रिस्तान आदि क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन की 6 टीमें निकली जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, एहतेशाम बरकाती, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,आदिल कुरैशी, साकिब मिर्जा, इरफान, शारिक सोलंकी, फिरोज अन्सारी बाॅबी आदि थे
समाजसेवी कर्मवीर योद्धाओं व पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन
कानपुर । जनता विकास सेवा संस्थान द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के खिलाफ कार्य कर रहे अपनी जान जोखिम में डालकर अपने स्वास्थ और अपने परिवार की चिंता किए बगैर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र सेवा में योगदान दे रहे हैं, ऐसे करोना योद्धाओं को आज जनता विकास सेवा संस्थान ने परदेवनपुरवा, लाल बंगला में समाजसेवी कर्मवीर योद्धाओं व पत्रकारों का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में समाजसेवी सपा नेत्री उजमा इकबाल सोलंकी मौजूद रहीं हसन सोलंकी,अमरनाथ सेवा मंडल के संरक्षक राजीव महाना,महामंत्री पियूष सिंह,राम सुख यादव, पार्षद शरद मिश्रा, निवर्तमान पार्षद मनोज यादव,एन्ट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, रक्षक सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेश शर्मा, डां0 उमेश शर्मा, रघुवीर सिंह,ओम द्विवेदी,विकान्त शुक्ला,यदुवीर सिंह यादव,अमित गुप्ता, विजय कुमार,मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद वाजिद,सहित 65 लोगों को सम्मानित किया गयी । लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुये चार शिफ्टों में तिरंगा रूपटटा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में लाक डाउन के नियमों पर विशेष ध्यान दिया गया । समाज वादी पार्टी की प्रदेश सचिव महिला सभा
उजमा इकबाल सोलकी ने कहा कि जनता विकास सेवा संस्थान के द्वारा सम्मानित किये जाने पर हमे हर्ष का अनुभव हो रहा है, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि अपने लिये तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है उसका अपना आनंद होता है । मंच का संचालन राम सुख यादव व ममता मिश्रा ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष जितेंद्र सविता सचिव,निशात आलम,राम सुख, दिलीपकुमार मिश्रा,निशाद आलम,मोहम्मद शाहिद,अमरेंद्र राय, संतोष चौरसिया,अनिकेत,विनोद सविता,अमित पाल, मुकुल, कर्ण प्रताप,शुभम पाल आदि मौजूद रहे ।
रामादेवी फ्लाईओवर पर अप्रवासी मजदूरों के लिए कृत्रिम शौचालय लगवाया
कानपुर । भारत देश कोराना वायरस की जंग लड़ रहा है, जिसमें कानपुर नगर भी अछूता नहीं है कानपुर नगर में लगातार बढ़ते अप्रवासी मजदूरों के लिए भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या पटेल जी के अनुरोध पर महापौर प्रमिला पांडे जी ने रामादेवी फ्लाईओवर पर क्रत्रिम शौचालय की व्यवस्था करायी ।
जिसमें अप्रवासी मजदूरों के लिए हो रही दिक्कतें को देखते हुए शौचालय मंगाया गया जिसमे मुख्य रूप से विनोद शुक्ला ,गुड्डू यादव अमरीश जायसवाल,सनी जायसवाल,अमित तिवारी,अरुण राजपूत शामिल रहें ।
सिखो की शान पगड़ी से बनेंगे मास्क
कानपुर । कोरोना महामारी को देखते हुए समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू द्वारा पगड़ी से मास्क बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया । आज पूरा देश कोरोना महामारी से पीड़ित हैं और इससे बचाव का एक ही तरीका है घर से निकलने से पहले मास्क अवश्य पहने,दिल्ली की तर्ज पर कानपुर में भी घर पर रखी पुरानी पगड़ी से मास्क बनाने की शुरुआत की गई है । युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया एक पगड़ी से करीब 25 मास्क तैयार किए जा रहे हैं । उनकी इस मुहिम को देखते हुए कई लोगों ने अपने घर पर रखी हुई पुरानी पगड़िया भेजी है जिससे मास्क बनवा कर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में वितरित किए जाएंगे।उन्होंने कहा यह मास्क रेलवे स्टेशन बस अड्डे हाईवे जहां पर लोग जा रहे हैं और बिना मास्क के हैं तो उनको दिए जाएंगे ताकि करोना महामारी से उनका बचाव हो सके।कंवलजीत सिंह के अनुसार उन्होंने प्रतिदिन 200 मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है,और दादा नगर की एक फैक्ट्री में यह मास्क बनाए जा रहे हैं।उन्होंने सिख समुदाय से अपील की जो भी इस मुहिम में हमारा साथ देना चाहता है वह अपनी पगड़ी 8317065446 नंबर पर काल कर दे सकता है । और यदि किसी को मास्क भी चाहिए वह भी संपर्क करके मुफ्त में मास्क प्राप्त कर सकता है ।
भीषण गर्मी में जनता को नही मिल रहा पानी
कानपुर । भीषण गर्मी के कारण शहर में विगत एक सप्ताह से पेयजल की विकट समस्या है।पानी की समस्या से अधिकारी को अवगत कराने एवं आश्वासन मिलने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो रहा था,जिसको लेकर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी द्वारा जल संस्थान बेनाझाबर जाकर सारी समस्याओं को समझा उसके उपरांत कैनाल रोड,हरबंस मोहाल,हालसी रोड टंकियों पर जाकर वहां की समस्याओं को समझा।विधायक अमिताभ बाजपेई ने जी.एम.जलकल को पानी की समस्याओं से अवगत कराते हुए,24 घंटे में निराकरण का निर्देश दिया।और साथ ही चेतावनी दी अन्यथा स्थिति में आंदोलन वह आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।इस मौके पर पार्षद मन्नू रहमान, पार्षद अमित मेहरोत्रा ‘बबलू’,पार्षद अनुज गुप्ता तथा जलकल के जे.ई. एवं ए.ई.साथ रहे ।
कोरोना योद्धाओं पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान
●कोरोना योद्धाओं पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान
●सराहनीय कार्य तो सम्मान होना स्वाभाविक
●सम्मान देने से हौसला/मनोबल बढ़ता
●दिन रात एक कर दिया इन योद्धाओं ने
शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒
सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष ज्योति शुक्ला की अध्यक्षता में कोरोना महामारी से लड़ने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया
कानपुर । कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि कोरोना महामारी को दूर करने के लिए कानपुर नगर के ड़ी आई जी अनन्त देव व डी एम ब्रम्ह देव राम तिवारी व टीम के अन्य अधिकारी अपने अपने तरीके से कोरोना संक्रमण न फ़ैले इसके लिए लगातार प्रयासरत है। संस्था सपोर्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष अध्यक्ष ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों का हौसला बढ़ाने के लिए सपोर्ट फाउंडेशन ने लगातार प्रयासों से सम्मान प्रशस्ति पत्र देना निश्चय किया। ताकि कानपुर के लोगों को यह पता लगे कि कोरोना महामारी को दूर करने के लिए हर समय नगर वासियों को कोई भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। जिसके लिए अधिकारियों ने बेजोड़ मेहनत की। सुशील कुमार एसपी ट्रेफिक/एसपी प्रभारी कोरोना सेल कानपुर की जनता को घर पर रहने की सलाह दी बाहर बेवजह ना घूमें नियमों का पालन करें जनता के प्रति अपना पूरा सहयोग एवं योगदान दिया। सुशील कुमार एसपी ट्रैफिक/एसपी कोरोना सेल, सूक्ष्म प्रकाश सीओ एलआईयू / सीओ कोरोना सेल का एवं अनुपम सिंह संजीव कुमार दीक्षित, मनीष सिंह, प्रदीप मिश्रा, अतिन त्रिपाठी अभिसूचना संकलन अधिकारी .निरीक्षक कोरोना सेल अतुल श्रीवास्तव अमित बढ़ाना प्रवीण झा आर आई सुरेन्द्र विक्रम सिंह को संस्था सपोर्ट फाउंडेशन की टीम द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने कहा कि यह सौभाग्य हमारी संस्था को मिला मैं महोदय का दिल से धन्यवाद करती हूं। उन्होंने कानपुर नगर वासियों के लिए जो काम किया है। वह वाकई तारीफ के काबिल है। क्योंकि कोरोना महामारी एक ऐसी महामारी है। जिसे पूरा संसार भयभीत है और ऐसे समय पूरे कानपुर नगर निवासियों को संभालना और उन्हें हिम्मत देना यह बहुत ही बड़ी बात हैं। ज्योति शुक्ला ने बताया कि हमारी टीम महोदय का आभार एवं धन्यवाद करती हैं। और उनका सम्मान करती है ऐसे कठिन परिस्थिति मे नगर वासियों को हिम्मत देना और उनका हौसला बनाना यह हमारे कानपुर नगर के लिए गौरव की बात है ।
व्यापारियों ने किए कर्मचारियों के घर सैनिटाइज
कानपुर । मार्बल व्यापारी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने किदवई नगर मार्बल मार्केट में काम करने वाले कर्मचारियों के घर सैनिटाइज किए । पदाधिकारियों के द्वारा लॉक डाउन के नियम का उल्लंघन ना करने की अपील की एवं सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में विस्तार पूर्वक बताया । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ाई लंबी है एवं इससे डटकर सामना करते हुए अपना जीवन यापन करना है। वरिष्ठ भाजपा नेता अंकित अग्रवाल ने बताया हम सभी व्यापारी अपने अपने आवास एवं प्रतिष्ठान को तो सैनिटाइज कर लेते हैं , परंतु प्रतिष्ठान में काम करने वाले कर्मचारियों के घर सैनिटाइज नहीं करते । कर्मचारी भी समाज का अभिन्न अंग है । यदि वह सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे । पवन गौड़ ने बताया व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था का रक्त होता है । यदि व्यापारी व्यापार नहीं करेगा तो अर्थव्यवस्था शिथिल हो जाएगी । मुख्य रूप से अंकित अग्रवाल,अशोक शुक्ला, पवन गौड़,बृजेश गुप्ता,आशीष गुप्ता,सौरभ अग्रवाल,सौरभ गौड़ श्याम गौड़ ,दीपक गुप्ता, शिवांशू गुप्ता, प्रखर शुक्ला,सौरभ कनौजिया,प्रशांत श्रीवास्तव,अनिल मिश्रा अजीत मिश्रा,धीरज मिश्रा,कमलेंद्र सिंह आदि व्यापारी उपस्थित रहे ।
जौहर एसोसिएशन का इंसानियत का किचन 67 वें दिन भी दे रहा खाना
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने प्रति दिन की भांति आज 67 वें दिन भी चल रहा है ।
किचन के संचालक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने संकल्प लिया था कि जब तक जरूरतमंद लोग रहेगें तब तक इंसानियत का किचन खाना देता रहेगा इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से आज 67 वें दिन तक बिना नागा किचन चल रहा है ।
अब बहुत से लोगों का काम शुरू हो गया है काफी लोगों ने जौहर एसोसिएशन की सेवाओं को धन्यवाद देते हुए खाना बन्द कर दिया है अब आज से 600 लोगो का ही खाना तय्यार हो रहा है। जो डिप्टी पड़ाव,कोपरगंज तलव्वामंडी, जरीब चौकी, कोकाकोला चौराहा,मोहम्मदिया अस्पताल,दलेल पुरवा, संगीत सिनेमा,बजरिया,बकरमंडी,कब्रिस्तान आदि क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन की 6 टीमें निकली जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी,एहतेशाम बरकाती,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,शारिक इकबाल,साकिब मिर्जा,इरफान,शारिक सोलंकी,फिरोज अन्सारी बाॅबी आदि थे
कोरोना काल में मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों से कुशल क्षेम पूछा व उनकी हौसला अफजाई की-कुलदीप यादव
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने कानपुर नगर के मूल्यांकन केंद्रों राष्ट्रीय इंटर कॉलेज किदवई नगर केके गर्ल्स इंटर कॉलेज किदवई नगर आर्य कन्या इंटर कॉलेज गोविंद नगर चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गोविंद नगर मोहन विद्या मंदिर गम इंटर कॉलेज गोविंद नगर संगठन के पदाधिकारियों के साथ शारीरिक दूरी तथा कोरोना से बचाव के तमाम इंतजामों के साथ मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों से उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा शिक्षकों से अपील करते हुए कहा इस कोरोना काल में हमारे सभी शिक्षक साथी सरकार द्वारा एवं जाने-माने चिकित्सकों द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के तहत अपने आप को सुरक्षित रखें । यादव ने भी मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों के हैंड सैनिटाइज कराते हुए उनके हालचाल लिए इसी बीच अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा की शिक्षक अपने कार्य के प्रति सच्ची ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचा रहा है सरकारों को भी चाहिए कि शिक्षकों की जो लम्बित समस्याएं को निस्तारित कर एवं उनके पारिश्रमिक दरों को सीबीएसई के बराबर देकर उनकी हौसला अफजाई करें भ्रमण के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई महामंत्री चंद्रभान कटियार,शशि बाजपेई,अशोक त्रिपाठी आदि लोग साथ रहे ।
सीजनल अमीन संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कानपुर । 2001 के सीधी भर्ती के रोक के शासनादेश को लागू रखने के लिए राजस्व परिषद को संस्तुति करने की मांग की है ।
ज्ञात हो की शासन ने 29 अगस्त 2001 को शासनादेश संख्या-2082/1-7/2001-29/2001 के तहत संग्रह अमीन के पदो पर सीधी भर्ती पर रोक यह कह कर लगा दिया था की रिक्त पदों पर भर्ती सामयिक संग्रह अमीनो से ही की जाय ।
शासन के निर्देश पर राजस्व परिषद ने मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी से शासनादेश लागू रखने या निरस्त करने पर राय मांगी है ।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की सीधी भर्ती का आदेश होने पर प्रदेश के हजारो सीजनल अमीन विनियमितिकरण से वंचित हो जाएगे। इसलिये एसोसिएशन वरिष्ठता सूची के अन्तिम व्यक्ति के चयन तक 2001 का शासनादेश लागू रखने की मांग कर रहा है ।
वीरेन्द्र कुमार ने नियमावली संशोधन, सम्पूर्ण समायोजन, आयु सीमा शिथिलता की मांग भी किया है ।
आज ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, मनोज तिवारी, सतेन्द्र सिंह, अरविन्द रावत शामिल थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 126
- 127
- 128
- 129
- 130
- …
- 188
- Next Page »