कानपुर 27 मई केस्कों ने लाकडाउन व तपती धरती में शहरवासियों को जलाने में कोई कसर नही छोड़ी घरेलू बिजली का बिल 5-6 रु० प्रति यूनिट बिलों को 11-20 रु० प्रति यूनिट कही-कही तो 20 रु० प्रति यूनिट के ऊपर जोड़कर भेजा जा रहा है शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई जिसमें कानपुर केस्को की लापरवाही पर उस पर कड़ी कार्यवाही व बढ़े बिलों को वापस करने की मांग जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी से की व मांग पत्र ईमेल-ट्विटर के माध्यम से भेजा जिस पर जिलाधिकारी द्वारा लाकडाउन के मध्य सभी बढ़े बिल वापस होने का भरोसा मिला ।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि केस्को लापरवाही करने व उपभोक्ताओं को परेशान करने में सबसे आगे रहता है अप्रैल 2020 का बिल 11-23 रु० प्रति यूनिट के हिसाब से मोबाइलों पर भेज दिया। कानपुर नगर में हाटस्पाट क्षेत्र के लोग तो अपनी शिकायत करने के लिए जा नही सकते वह अपने घरों में बंद लाकडाउन का पालन कर रहे है लेकिन बिल तो उन्हे 2-3 माह के बाद जमा करना ही पड़ेगा।
श्री डेविड ने कहा कि सोशल मीडिया पर कानपुर शहर के सभी क्षेत्रों के नागरिकों ने अपनी परेशानी बताई केस्को के प्रति यूनिट बिल के मैसज सेंड करे जिसमें 11 से 20 रु० प्रति यूनिट व किसी के पास 20 से ज़्यादा रु० प्रति यूनिट का भेज दिया केस्को ने यह कोई पहली बार नही किया बार-बार वह इसी तरह की गल्तियां करता रहता है स्मार्ट मीटर में रीडिंग करने कोई आता नही डारेक्ट मोबाईल पर मैसज आ जाता है यह एक समस्या है बढ़े बिल की शिकायत बिजली विभाग के कार्यालय जाने पर कोई सुनवाई नही होती। इस बार जब लाकडाउन में होने वाली परेशानियों को देखते हुए जनता प्रदेश सरकार से कुछ राहत मिलने की आस लगाए थी की लाकडाउन मे बिल माफ होगे या प्रति यूनिट आधा जोड़ा जाएगा यह तो हुआ नही उल्टा केस्कों ने तो तपती धरती में उसे जलाने का कार्य किया केस्को की लापरवाही कानपुर की आवाम को डिप्रेशन में डाल रही है।
मीटिंग में सभी लोगो ने एक स्वर में केस्को के लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही कर अधिक यूनिट की दर से दिये गये बिलों को वापस करने के निर्देश देने की मांग जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी से की व पत्र ईमेल-ट्विटर के माध्यम भेजा। जिसे जिलाधिकारी महोदय ने संज्ञान में लेते हुए लाकडाउन के मध्य सभी बढ़े हुए बिल वापस होने का भरोसा दिया ।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड,मोहम्मद शारिफ,मोहम्मद शाबान,अफज़ाल अहमद,मोहम्मद जावेद,मोहम्मद हफीज़, रईस अहमद,नईमुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे ।
शव्वाल के छः रोज़े भी रखें मुसलमान-वासिक़ बेग बरकाती
कानपुर । इस्लामिक कैलेन्डर के हिसाब से रमज़ान के बाद शव्वाल का महीना आता है जिसे हम ईद का महीना भी कहते हैं, अल्लाह के नबी (सल्ल०) ने शव्वाल के महीने मे ६ रोज़े रखने की बहुत फज़ीलत बताई है ।
मुस्लिम वेल्फेयर एसोसिएशन के सदर मुहम्मद वासिक़ बेग बरकाती ने हदीस की किताब सही-मुस्लिम का हवाला देते हुए बताया कि सहाबिये रसूल हज़रत अबू अय्यूब अंसारी रदी० से रिवायत है की रसूलल्लाह सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम ने फरमाया जो रमज़ान के रोज़े रखे और उसके बाद ६ रोज़े शव्वाल के महीने में भी रखे तो उसको हमेशा के रोज़ो का सवाब होगा और दूसरी हदीस की किताब सुनन इब्न माजा के हवाले से बताया कि सहाबिये रसूल हज़रत सोबान रदी० से रिवायत है की रसूलल्लाह सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम ने फरमाया जो ईद उल फितर के बाद शव्वाल के महीने में ६ दिन रोज़ा रखे तो उसको पूरे साल रोज़ा रखने का सवाब मिलेगा और जो एक नेकी करेगा उसको इसका १० गुना अज्र मिलेगा ।
वासिक़ बेग बरकाती ने आगे कहा कि हमारे ओलमा फरमाते हैं की अगर कोई ईद के फौरन बाद ये ६ रोज़े ना रख सके तो पूरे शव्वाल के महीने में कभी भी एक एक करके या एक ही साथ ये ६ रोज़े रख सकता हैं इसकी बहुत फज़ीलत हैं ।
जौहर एसोसिएशन ने गरीबों के साथ मनाई ईद,2 हजार लोगों को बांटी सिवंई व खाना
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने प्रति दिन की भांति आज 66 वें ईद के पर्व को भी गरीबों के नाम समर्पित किया।
ईद को गरीबों के साथ मनाने का संकल्प पूरा करते हुए सुबह से ही 2 हजार लोगों के लिए विशेष खाना तैयार किया गया पनीर की सब्जी पूडी और ईद स्पेशल सिवंई जिसे काशीराम कालोनी सनिगवां, सुजातगंज बाबूपुरवा, डिप्टी पड़ाव, कोपरगंज तलव्वामंडी, जरीब चौकी, कोकाकोला चौराहा, शुक्लागंज, मोहम्मदिया अस्पताल, दलेल पुरवा, संगीत सिनेमा आदि क्षेत्रों में वितरण किया गया ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन की 12 टीमें निकली जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, एहतेशाम बरकाती, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद शहरोज़, सैफी अन्सारी, मोहम्मद ईशान, साकिब मिर्जा, इरफान, शारिक इकबाल आदि थे
केवल मास्क के सहारे कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना फाइटर्स
कानपुर । नागरिकों की सुरक्षा का दम भरने वाला नागरिक सुरक्षा विभाग अपने ही स्वयंसेवकों की जान से खिलवाड़ कर रहा है ।
नागरिक सुरक्षा विभाग ने बगैर सुरक्षा इंतजाम किए अपने स्वयंसेवकों को कोरोना से जंग लड़ने के लिए मैदान में भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागरिक सुरक्षा विभाग ने अपने स्वयंसेवकों को मात्र मास्क देकर प्रवासी मजदूरों(जो ट्रेन व बस आदि से अपने घरों को जा रहे हैं) की सुरक्षा हेतु ड्यूटी लगा दी है। परंतु उन स्वयं सेवकों को मात्र मास्क ही दिया है,जिससे उन स्वयं सेवकों के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है ।
सूत्रों की मानें तो नागरिक सुरक्षा विभाग को कोरोना से जंग लड़ने के लिए सरकार द्वारा फंड की व्यवस्था की गई है,परंतु उस फंड को अधिकारियों ने अपनी सुरक्षा हेतु इस्तेमाल कर सैनिटाइजर आदि खरीद लिया है।सरकार से मिले फण्ड से अधिकारी खुद को ही सुरक्षित कर रहे हैं,तो वही ड्यूटी कर रहे स्वयं सेवकों की सुरक्षा के लिए विभाग के पास मास्क के अलावा कुछ नहीं है ।
सुरक्षा उपकरण के बारे में स्वयं सेवको से पत्र द्वारा पूछने पर पता चला कि यह मास्क भी उनके अपने हैं विभाग द्वारा उनको मास्क भी नहीं दिया गया ।
इस संबंध है नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी चाही तो किसी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया ।
पुष्पवर्षा कर कोराना योद्धाओं को किया सम्मानित,भेट किया प्रशस्ति पत्र
कानपुर । चकेरी थाना अन्तर्गत कोराना महामारी के दौरान आम जनमानस व कोराना के बीच ढाल बनकर खड़े कर्मवीर योद्धाओं पुलिसकर्मी व समाज सेवी पर पुष्पवर्षा व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया ।
लक्ष्य सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि लाक डाउन की स्थिति में जिला प्रशासन व समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा अपने परिवार की परवाह न करके अप्रवासी मजदूरों को लंच पैकट, बिस्कुट, दूध, मट्ठा व पानी के पाउच वितरित करके आम जनमानस को जागरूक करने का काम कर रही ।
संस्थाओ को सम्मानित करने पर हर्ष का अनुभव हो रहा है ।
तरनजीत सिंह ने कहा कि कोराना के मरीजों को रक्त की बहुत आवश्यकता होती हैं, सभी समुदाये के लोगों को रक्त दान में बढ़ चल कर हिस्सा लेना चाहिए।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि लक्ष्य सेवा समिति के द्वारा सम्मानित करने पर हमे गर्व का अनुभव हो रहा है, हमारी संस्था एंटी करप्शन का मुख्य उद्देश्य जनता को न्याय दिलाना है ।
मंच का संचालन कृष्णा शर्मा ने किया। कर्मवीर योद्धाओं में प्रमुख रूप से सुभाष जयपुर यादव, उमेश कुमार, शिव प्रताप सोनी, अमित गुप्ता, दिलीप कुमार मिश्रा, अवधेश कुमार सिंह सहित 40 कर्मवीर योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) गीता शर्मा व शिवम वर्मा को भी सम्मानित किया गया। इसमें प्रमुख रूप से अखिलेश कुमार , प्रमोद कुमार तिवारी, तरनजीत सिंह, सागर पोरवार, विनय खन्ना आदि लोग मौजूद रहे ।
ईद के पवन पर्व पर कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
कानपुर । ईद के पावन पर्व पर पूर्णा योद्धाओं / कर्मचारियों का सम्मान क्षेत्रीय निवासियों द्वारा कर्नल गंज में 40 सफाई कर्मचारी/कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका संचालन पार्षद पति मुरसलीन कहां भोलू द्वारा किया गया अभी ।40 सफाई कर्मचारी योद्धाओं को रूपटटा, मास्क, मेडल, बिस्कुट, नगर पुरस्कार व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। सफाई कर्मचारी/कोरोना योद्धाओं में प्रमुख रूप से सफाई नायक मोहम्मद आरिफ, कर्मचारी हरिलाल रति भान शांति सुशीला सुनीता रामस्वरूप मुकेश विनय अजय सोनू श्याम कुमार देव कुमार हरीश चंद्र संदीप, सहित 40 लोगों को सम्मानित किया गया।
वार्ड 110 पार्षद पति मुरसलीन खान भोलू ने कहा आज पूरे क्षेत्र में रात दिन मेहनत कर सफाई का काम कर रहे योद्धा अपनी जान जोखिम में डाल कर क्षेत्र की सफाई करने का काम कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा रखा है, जिसमें कानपुर नगर भी अछूता नहीं है, कोराना मरीजों की संख्या को बढ़ने से रोकने के लिये सफाई कर्मी दिन रात एक कर नगर को साफ सुथरा रखने का काम कर रहे हैं। पार्षद पति मुरसलीन का भोलू ने सभी को तिंरगा रूपटटा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया ।40सफाई कर्मवीर योद्धाओं को गिफ़्ट पैकेट दिया।
जिसमें प्रमुख रूप रईस, मुन्ना, अजहर मोहम्मद हफीज सलीम चांद लकी मास्टर अयूब शादाब शफीक ताबिश मंजूर चौधरी कलीम अंसारी बबलू युसूफ लखन मौजूद रहे।
किसी ने रक्त दान कर मनाई ईद तो किसी ने जन्मदिन पर किया रक्त दान- हर तरफ़ हो रहीं तारीफ़
शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒
आज दिनाक 25 मई को नगर में लॉक डाउन के चलते ब्लड की भारी मात्रा में कमी को देखते हुए *ह्यूमन काइंड वेलफेयर* दूसरा रक्तदान शिविर शाम 4 बजे से रात्री 8 बजे तक आई.एम.ए ब्लड बैंक परेड में आयोजित किया गया जिसमे 40 से अधिक रक्त दाताओं ने स्वेक्षा से रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्य्क्ष अबुल हसन एवं संयोजन डॉ.मोहम्मद शकील द्वारा किया गया।
बहुत से लोग ऐसे भी थे जिन्होने रमज़ान के पूरे तीसों रोजे रखें औऱ आज़ ईद वाले दिन रक्तदान कर ईद मनाई
इसी कड़ी मे सुतर ख़ाना निवासी शबान राईनी जिन्होने रमज़ान के पूरे तीसों रोजे रखें औऱ आज़ ईद के मुक़द्दस मौके पर रक्तदान किया औऱ उन्के साथी मित्र *ऋषभ* (बिट्टू )ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर जन्मदिन क़ो यादगार बना दिया जिसकी सभी तरफ़ तारीफ़ हो रहीं हैं
संस्था अध्य्क्ष अबुल हसन ने वार्ता करते हुए बताया कि इस आपातकाल समय मे हम और ह्यूमन काइंड वेलफेयर का पूरा परिवार हर सम्भव प्रयासों से देश के साथ खड़ा है
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अबुल हसन, अबरार अली, डॉ.मोहम्मद शकील,डॉ.ज़ीशान अंसनरी,डॉ रफ़ी उद्दीन वारसी,अबू सुफ़ियान बुख़ारी,अलवीना सिद्दीकी, हबीब खान, फ़ैज़ बेग, अनिल मौजूद रहे।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर ने बच्चों को दिए ईद के गिफ्ट
कानपुर । ह्यूमन काइंड वेलफेयर के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा द्वारा जूही टायर मंडी एकेडमी एवं बेकनगंज एकेडमी मैं बच्चों के साथ ईद का त्यौहार उन्हें गिफ्ट,केक फ्रूटी,नए कपड़े,एवं ईदी देकर मनाया गया ।
यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन कानपुर की सिटी प्रेसिडेंट श्रीमती तबस्सुम आलम जी उपस्थित रहीं । अकादमी के बच्चें ने एक दूसरे को “ईद मुबारक़” कहा और ढेर सारे उपहार पा कर बहुत प्रसन्न हुए।
कार्येक्रम में मुख्य रूप से संस्था संस्थापक अबुल हसन, वरिष्ठ सदस्यों में एड.शाहरुख खान,सय्यद अबरार अली,अयाज़ क़ाज़ी, मोहम्मद शादाब, फ़ैज़ बेग,अबू सुफ़ियान बुख़ारी उपस्थित रहे।
जौहर एसोसिएशन ने 2231 लोगों तक पहुंचाई ईद किट 64 वें दिन बांटा खाना
कानपुर । पिछले 63 दिनों से निस्वार्थ भाव से शहर कानपुर में प्रति 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाने एंव 5 टीमें लगाकर बांटने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज यह ऐलान किया कि जौहर एसोसिएशन टीम इस ईद पर नये कपड़े नही पहनेगी बल्कि ईद वाले दिन भी भूखों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाएगा।
हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 23 मार्च से जिन लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है उसमें सभी धर्मों के शामिल हैं धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता के लिए रोज़ा रखकर हम लोग 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाते हैं और अफ्तार से पहले रोज़दारो के लिये भेजा जाता है व अफ्तार के बाद 5 टीम शहर के हर हिस्से में पहुंच कर खाना पहुंचाने का काम करती है । हयात ने बताया कि ईद की खुशियां भूखों को खाना खिलाकर ही मनाएंगे ।
हाशमी ने लोगों से अपील की है कि इस ईद को जरूरतमंदों के लिए कुर्बान कर दो अल्लाह हर रोज़ ईद जैसा दिन बना देगा । जौहर एसोसिएशन ने आज तक 1,22,000 लोगों को पका हुआ खाना, 7652 लोगों को कच्चा राशन,2238 लोगों को अफ्तार/ईद किट, 613 लोगों को ईद किट वितरण किया गया और अभी भी जारी है ।
जिसको बांटने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, युसुफ मन्सूरी, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल, एहतेशाम खान, एहसान अहमद निजामी,सलमान वारसी, नफीस, शारिक सोलंकी, आदि द्वारा अन्जाम दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया । सबसे पहले जिलाधिकारी महोदय बिरहाना रोड स्थित हॉटस्पॉट क्षेत्र पहुंचे जहां पर पूर्ण रूप से बैरिकेडिंग लगी हुई थी । उन्होंने यहां ड्यूटी पर लगे पुलिस सिपाहियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से हो यह सुनिश्चित किया जाए ताकि यहां पर रहने वाले लोगों को कोई समस्या न हो । साथ ही किसी भी स्थिति में हॉटस्पॉट्स क्षेत्र में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करें इसका भी कड़ाई से पालन कराया जाये । तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने ड्यूटी पर लगे सिपाहियों से बात करते हुए कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा लगातार पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें मास्क लगाएं और दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से धोना । तत्पश्चात उन्होंने माल रोड स्थित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया जहां केवल एक ही फुटकर बिक्री हेतु मेडिकल स्टोर खुला था शेष मेडिकल स्टोर बन्द थे जिस पर जिलाधिकारी महोदय है उक्त मेडिकल स्टोर बंद होने का कारण पूछा तो मेडिकल स्टोर के स्वामी द्वारा बताया गया कि रविवार के दृष्टिगत मेडिकल स्टोर बंद किया गया है इस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि साप्ताहिक बंदी केवल 3 दिन वाली दुकानों के लिए है मेडिकल स्टोर नर्सिंग होम 24 घण्टे खुल सकते है तथा आवश्यक वस्तुओ की दुकानें जैसे किराना, फल,दूध,मछली इत्यादि के लिए प्रतिदिन छूट है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 127
- 128
- 129
- 130
- 131
- …
- 188
- Next Page »