कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व समय संचार समाचारपत्र के तत्वावधान में आज परदेवनपुरवा,लाल बंगला में 11 सफाई कर्मचारी योद्धाओं का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसका संचालन ममता मिश्रा ने किया । 11 सफाई कर्मचारी योद्धाओं को तिंरगा दुपटटा,मास्क, मेडल,बिस्कुट,दूध चाय की पत्ती व मिठाई देकर सम्मानित किया गया । सफाई कर्मचारी योद्धाओं में प्रमुख रूप से सुशील गुप्ता,अशोक कुमार,मुकेश,कस्तूरी,राजेश,देवकी सहित 11 लोगों को सम्मानित किया गया । राम सुख यादव ने कहा कि आज पूरे क्षेत्र में रात दिन मेहनत कर सफाई का काम कर रहे योद्धा अपनी जान जोखिम में डाल कर क्षेत्र की सफाई करने का काम कर रहे हैं ।
समाज सेवी कमल यादव ने कहा कि आज पूरे देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा रखा है, जिसमें कानपुर नगर भी अछूता नहीं है, कोराना मरीजों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिये सफाई कर्मी दिन रात एक कर नगर को साफ सुथरा रखने का काम कर रहे हैं । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने सभी को तिंरगा दुपटटा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया ।
11 सफाई कर्मवीर योद्धाओं को गिफ़्ट पैकेट समाज सेवी कमल यादव ने दिया । जिसमें प्रमुख रूप से राम सुख यादव, दिलीप कुमार मिश्रा, कमल यादव,ममता मिश्रा,मीना यादव,अर्पित यादव,अभिषेक त्रिवेदी,आरती कनौजिया,कल्लू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
यू डी आई डी, रेलवे यूनिक कार्ड,पेन्शन, ॠण, के लिए दिव्यांगजनो ने कराया पंजिकरण
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने कोविड 19 बचाव से बचाव के लिये चलाया जागरूकता अभियान
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में विकलांग व्यक्तियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। सभी से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, व समय समय पर साबुन से हांथ धोते रहने के लिये कहा गया। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की समाजिक दूरी ही कोरोना के बचाव के एक मात्र इलाज है| हम सबको मिलकर सरकार व प्रशासन के निर्देशो का पालन करना चाहिए। उन्होने कहा की आज शिविर में सरकारी योजनाओ के फार्म भरे गये जिसमे रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड, पेन्शन, कृतिम अंग उपकरण,दुकान संचालन ॠण योजना, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के फार्म भी भरे गये। आज के शिविर में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,राहुल कुमार,बंगाली शर्मा,जौहर अली, पवन राने आदि शामिल थे।
राकेश कुमार यादव प्रधानाचार्य पीपीएन इंटर कॉलेज ने दी ईद की दिली मुबारकबाद
राकेश कुमार यादव प्रधानाचार्य पीपीएन इंटर कॉलेज ने दी ईद की दिली मुबारकबाद
कानपुर । ईद मुस्लिम भाइयों का एक भव्य उत्सव है । इस बार कोरोना महामारी के कारण उत्सव उतना भव्य नहीं होगा । रमजान का पाक महीना संपूर्णता की ओर अग्रसर है। ईद में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के चेहरे पर ईद की खुशियां मुस्कान बनकर खिल उठती हैं।लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और लाक डाउन जैसे प्रतिबंधों ने ईद की खुशियों पर तुषाराघात किया है। लेकिन दुनिया भर में व्याप्त कोविड-19 की विभीषिका को देखते हुए पर्व पर लगे प्रतिबंधों को स्वीकारना मजबूरी भी है। कोरोना संक्रमण के चलते हुए धर्मगुरुओं ने भी सभी से घर पर ही ईद मनाने की अपील की है। इस खास मौके पर आपको, परिवारजनों, मित्रों को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद ।
होठों पर न कभी कोई शिकवा चाहिए,बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए। चांद-तारों की तमन्ना नहीं मुझको,आप रहे सलामत,खुदा से यही खैरात चाहिए । आप सभी को ईद मुबारक
कानपुर में झोलाछापों का बोलबाला,हॉटस्पॉट के निकट एक और हॉट स्पॉट की तैयारी
कानपुर । “नीम हकीम ख़तरा-ए- जान” एक मुहावरा जिसका अर्थ सरल भाषा में एक ऐसा व्यक्ति जिसका चिकित्सा के पेशे/क्षेत्र में अधूरा ज्ञान होना, जिस से इलाज करा आप डाल रहे है अपनी जान जोख़िम में।
जैसा कि हम सब भलीभांति जानते है कि वर्तमान समय हर ज़ुबान एक ही नाम का उच्चारण कर रहा है वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जिस का प्रकोप इतना प्रचंड है कि बीते दो माह से देश दुनिया कही आधे तो कही पूरे लॉक डाउन के कारण जीवन रक्षा हेतु बन्द है। क्यो की जान है तो जहान है।
कोरोना का खतरा कहा कितना
कानपुर नगर आगरा के पश्चात यूपी का दूसरे नंबर का शहर जो कोविड 19 से सर्वाधिक प्रभावित रहा और अभी भी है। यहाँ इस महामारी के चलते 10 लोग अपनी जान गवा चुके है, 28 एक्टिव केस अभी भी है सवा तीन सौ से अधिक संक्रमित लक्षणों के लोग अभी भी कॉरेन्टीन है एवं पौने तीन सौ की उपचार के पश्चात घर वापसी भी हो चुकी है। जो की आशावादी परिणाम है, सभी कोरोना योद्धाओं को उनके अथक प्रयासों के लिए समस्त देशवाशियो की ओर से साधुवाद।
परंतु एक और जहाँ सब ठीक हो जीवन की गाड़ी पटरी पर लौट रही है भले धीरे धीरे ही सही कोरोना योद्धाओं शासन प्रशासन के अथक प्रयासों के फल स्वरूप वही दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी है जिनको किसी बात का फ़र्क़ नही पड़ता जिनके लिए मानव जीवन और शरीर मात्र धन उगाही या अंग्रेज़ी उच्चारण में ए टी एम है। जहाँ खाते में पैसे की न बाध्यता है न ही कार्ड की दिक्कत सिर्फ़ हुनर होना चाहिए सामने वाले के भय और अज्ञान का फायदा उठाने का बस फिर क्या चलता फिरता ए टी एम तैयार करते रहो उतारबाज़ी।
हम बात कर रहे है झोलाछाप डॉक्टरों की जिनका मकड़जाल इतना सुदृढ़ है कि मजाल है जो क्षेत्रीय चौकी थाना हो या स्वास्थ विभाग कोई इन पर नज़र डाल लें हाथ डालना तो दूर की बात है।
कोरोना जैसी महामारी के समय में भी इन धन लोभियों की भूख नही हो रही कम, संक्रमण के सभी लक्षणों की अनदेखी कर मरीज़ों एवं तीमारदारों को सरकारी भय दिखा कर रहे ज़ुकाम बुख़ार खाँसी पेटदर्द श्वास लेने में परेशानी का उपचार बिना किसी थर्मल स्कैनिंग के। न कोई पी पी ई किट न कोई सोशल डिस्टनसिंग छोटी छोटी जगहों पर गुलुकोज़ से लेकर प्रसव तक करने का इंतेज़ाम पूरा का पूरा नर्सिंग होम दोहरा काम जनता के साथ सरकार को भी चुना। सारे नियम कानून अपनी जेब मे क्योंकि कही न कही किसी न किसी का संरक्षण प्राप्त होता है इन जैसे झोलाछापों को।
बात अति गंभीर मुद्दे की
इन ही में से एक जोड़ी है पिता पुत्र की झोलाछाप रमा शंकर एवं पुत्र राजन हटी जो थाना कलक्टरगंज अंतर्गत कोपरगंज चौराहा ठीक चाचा नेहरू अस्पताल के सामने मुख्यमार्ग पर कुछ रसूखदारों एवं पतलकरो के संरक्षण में लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे है। आप को हैरानी होगी जिस मीडिया के सामने बड़े बड़ो की बोलती बंद हो जाती है यह झोलाछाप उनको भी आंखे दिखाने में नही करता संकोच, देख लेने और उखाड़ लेने जैसे शब्दों का करता है प्रयोग।
इन बाप बेटे झोलाछाप रमा शंकर और उसका पुत्र राजन हटी जो पढ़ाई में दहाई का अकड़ा भी नही पार कर पाया है किसी भी स्तर पर करते है लोगो का इलाज, यह बाप बेटे जो बरसो से बिना किसी शैक्षिक योग्यता, मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण करे सर के बाल से लेकर पाँव के नाखूनों तक का इलाज बिना किसी हिचक के निःसंकोच हो कर करते आ रहे है। कोई बाध्यता नही 1 दिन का बच्चा हो या उम्र के आखरी पड़ाव का वृद्ध, गर्भवती महिला हो या मधुमेह टीबी दमे मिर्गी रक्तचाप का मरीज़, गोली लगे या कील, ज़हर पिये आशिक़ को भी जो कर देता है ठीक लेकिन कोई गैरंटी नही न कोई हो हल्ला बच गया तो जय श्री राम मर गया तो राम नाम। बस पैसा होना चाहिए आप की जेब में क्योंकि सूत्रों अनुसार अक्सर पैसा इन बाप बेटे के बीच भी बन जाता है विवाद का कारण लग जाता है स्लाटर हाउस पर ताला।
इन दोनो की शैक्षिक योग्यता कितनी है, इस का प्रमाण तो सिर्फ़ इनके मैट्रिक और इंटर के प्रमाणपत्र ही दे सकते है, जो कि सिद्ध करेगें की गलत कौन है इलाज कर रहे झोलाछाप यह दोनों पिता पुत्र, आंखों पर पट्टी बांधे ज़िला प्रशासन यह बार बार सूचित करने एवं साक्ष्य उपलब्ध कराने पर भी कार्यवाही से बचता कानपुर नगर का स्वास्थ्य विभाग या फिर वह सूत्र/पत्रकार जो समाज में फैली इस गंदगी को दूर कर जनता के प्राणों की रक्षा करने का प्रयास कर रहे है खबर चलाने पर देख लेने और उखाड़ लेने की धमकियों के बीच निडर हो कर जमे है कोरोना काल में बिना की लोभ लालच न कोई आर्थिक सहायता। फिर भी न जाने क्यों स्वास्थ विभाग के कानों पर नही रेंग रही कोई जू या किया जा रहा है इन जैसे के द्वारा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का इंतज़ार ।
जो भी हो स्वास्थ विभाग की हिलावली का क्या कारण है जो बार बार विभिन्न माध्यमों से सूचित करने पर भी कार्यवाही को कोरोना का व्यस्था बता टालता नज़र आया। ज़िला प्रशासन का भी कुछ ऐसा ही हाल है मीटिंग और फ़ोटो ज्ञापन भी प्रोटोकॉल का हिस्सा है। परंतु हम अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन समाजहित,जनहित,मानवता एवं मासूमों के प्राणों की रक्षा हेतु अपने लिए गए संकल्प एवं पत्रकारिता की गौरान्वित मर्यादा को जीवित रखते हुए ऐसे सभी कोरोना विक्रेता झोलाछापों को उनके अंजाम तक पहुँचा कर ही दम लगे ।
जौहर एसोसिएशन आज 63 वें दिन भी कर रही खिदमत,मिल रही दुआएं
ईद पर जरुरतमंदो को सिवंई के साथ मिलेगा विशेष भोजन-हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । पिछले 62 दिनों से निस्वार्थ भाव से शहर कानपुर में प्रति 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाने एंव 5 टीमें लगाकर बांटने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज यह ऐलान किया कि जौहर एसोसिएशन टीम इस ईद पर नये कपड़े नही पहनेगी बल्कि ईद वाले दिन भी भूखों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाएगा।
हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 23 मार्च से जिन लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है उसमें सभी धर्मों के शामिल हैं धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता के लिए रोज़ा रखकर हम लोग 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाते हैं और अफ्तार से पहले रोज़दारो के लिये भेजा जाता है व अफ्तार के बाद 5 टीम शहर के हर हिस्से में पहुंच कर खाना पहुंचाने का काम करती है।
हयात ने बताया कि ईद की खुशियां भूखों को खाना खिलाकर ही मनाएंगे ।
हाशमी ने लोगों से अपील की है कि इस ईद को जरूरतमंदों के लिए कुर्बान कर दो अल्लाह हर रोज़ ईद जैसा दिन बना देगा ।जौहर एसोसिएशन ने आज तक 1,22,000 लोगों को पका हुआ खाना, 7652 लोगों को कच्चा राशन,2238 लोगों को अफ्तार/ईद किट, 613 लोगों को ईद किट वितरण किया गया और अभी भी जारी है ।
जिसको बांटने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,युसुफ मन्सूरी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,मोहम्मद इलियास गोपी,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल, एहतेशाम खान,एहसान अहमद निजामी,सलमान वारसी, नफीस,शारिक सोलंकी, आदि द्वारा अन्जाम दिया जा रहा है ।
कब सुधरेंगे लोग,पुलिस सख्ती करते परेशान है बाजार मे फ़िर भी सोशल डिस्टेंस का पालन नही
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । प्रशासन ने अब सभी बाजार खोलने का आदेश जारी कर दिया है लेकिन व्यापारी और खरीददार ये नही समझ रहे क़ी कोरोना अभी गया नहीं हैं जगह जगह सोशल डिस्टेंस क़ी उड़ाई जा रहीं हैं धज्जियां ।
नासमझ लोगों पता नही कि कोरोना अभी गया नही है.इसलिए मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस जरूरी. ये ही बात सीo. ओo. कलक्टर गंज श्वेता यादव ने किराना बाजार. हूला गंज बाजार. थोक दवा बाजार मे भ्रमण के दौरान लोगों से कहीं.. इस दौरान इंस्पेक्टर राजेश पाठक व संजीव दीक्षित लोगों को सोशल डिस्टेंस पालन करने भीड़ ना लगाने को लेकर फटकार लगाते दिखे चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह व प्र्ध्युम्न सिंह ने मुकदमा के साथ चालान भी कांटे ।
जिला प्रशासन ने दी भैंस मांस की बिक्री की मोहलत
कानपुर । रमजान मुबारक के मौके पर भैंस के मांस को तरसे रोजेदार ईद की मीठी सेवइयां के साथ मांस का भी तीखा स्वाद ले सकेंगे । जिलाधिकारी की पहल पर शनिवार 24 मई को कंपनी से मांस की आमद के रास्ते खोल दिए गए हैं । मांसाहारी जहां स्वादिष्ट मांस की दिव्यता से आनंदित होंगे वही मांस माफिया भी लाखों की कमाई के लिए सक्रिय हो उठे हैं,छोटे व मझोले मांस कारोबारियों के साथ मांसाहारीयों की लाक डाउन में लॉक हो चुकी जेबे कुछ अधिक ढीली करने की संभावना भी प्रबल है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ईद के त्यौहार को देखते हुए जिला अधिकारी डॉ0ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मांस बेचने की 2 दिन की मोहलत दी है उनके आदेश के आते ही मांस माफिया पहले की तरह सक्रिय हो गए हैं । मांस माफिया पहले से अधिक कीमत पर छोटे और मध्यम मांस कारोबारियों को कंपनी द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक कीमतों पर मांस उपलब्ध कराकर लाखों की कमाई के फेर में लगे हैं ।
विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मांस कंपनी की ओर से 140 से ₹150 के बीच प्रति किलो की दर निर्धारित की जा सकती है । परंतु मांस माफिया दर निर्धारण के इंतजार में हैं,बावजूद इसके उनके द्वारा कारोबारियों को मांस प्राप्त करने की दर 188-190 व ₹195 प्रति किलो के हिसाब से पहले ही दर निर्धारित की जा चुकी है।
माफियाओं की दरों में अंतर इसलिए है अगर भैंस के आगे का हिस्सा लेना है तो रुपए 188 प्रति किलो पीछे का हिस्सा 195 और आगे पीछे दोनों भागों के मिले-जुले मास की कीमत ₹190 प्रति किलो फिक्स की गई है। जबकि मांस माफियाओं द्वारा तय की गई यह कीमतें पहले की अपेक्षा कहीं अधिक हैं पहले कारोबारियों को यही मांस 147 से ₹150 प्रति किलो की दर पर प्राप्त होता रहा है तथा दुकानदार ग्राहकों में 180 से ₹200 प्रति किलो की दर से बेचते रहे हैं, मगर अंधाधुंध कमाई की होड़ में फंसे मांस माफियाओं की इस लालच का खामियाजा गरीब ग्राहकों को 250 रुपए प्रति किलो की दर से मांस खरीद कर भोगना पड़ेगा।
मांस माफियाओं ने कई कारोबारियों को किया नजरअंदाज
कानपुर- मांस माफियाओं के पैमाने पर खरे न उतर सकने वाले कई छोटे दुकानदार उनके कोप भाजन का शिकार होने से नहीं बच सके कमाई के चक्कर में दलाल प्रवृत्ति के इन मास माफियाओं ने उन्हें लेश मात्र मांस नहीं दिया जिससे उनके चेहरे मुरझाए रहे । इन माफियाओं ने छोटे दुकानदारों से मनमानी कीमतें मांगी किंतु दुकानदारों ने इतनी अधिक कीमत चुकता कर पाने में असमर्थता व्यक्त की जिस पर मांस माफियाओ ने उनके मांस की बुकिंग नहीं की,माफियाओं की हरकत कारोबारियों व आम नागरिकों में चर्चा का विषय बनी हुई है स्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन को माफियाओं पर लगाम लगानी चाहिए।
एस्मा लगाकर सरकार ने सिद्ध कर दिया की वो दिशाहीन हो गयी है-वीरेन्द्र कुमार
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार द्वारा एस्मा लगाने का विरोध किया है और नियमावली संशोधन,सम्पूर्ण समायोजन,आयु सीमा शिथिलता की मांग को लेकर 27 मई को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन,31 मई को प्रदेश के समस्त सीजनल अमीनो व अनुसेवको द्वारा अपने अपने घरो मे उपवास,समाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए 9 जून को नेत्रदान व देह दान करेगे । एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार सीजनल अमीनो व अनुसेवको के साथ अन्याय कर रही है । पीछले डेढ वर्षों में मुख्यमंत्री के चार बार आस्वाशन के बाद भी आज तक मांगो पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी । उन्होने कहा कि सरकार सीजनल अमीनो व अनुसेवको की अनदेखी कर रही है ।जिससे सभी सीजनल कर्मचारियों में रोष व्याप्त है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की एस्मा लगाकर सरकार ने ये सिद्ध कर दिया है की सरकार दिशाहीन हो गयी है और किसी की सुनने को तैयार नही है । प्रदेश में अफसर शाही लागू है ।
प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने कहा की शासन के अधिकारी हमें आन्दोलन के लिये मजबूर कर रहे है । दर्जनो बार अपर मुख्य सचिव राजस्व,सचिव राजस्व,मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से मिल कर मांगो का ज्ञापन दिया गया हर बार मांग पुरी करने का आस्वाशन मिला । लेकिन कर्मचारियों व अधिकारियों की उपेक्षा के कारण आज तक कुछ नहीं हो सका । प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार व प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ले कहा की सरकार हमे आन्दोलन के लिये मजबूर कर रही रही।मुख्यमंत्री,अपर मुख्य सचिव राजस्व, अध्यक्ष राजस्व परिषद को ई-मेल के जरिए ज्ञापन भेजा गया ।
फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन ने ईद के कपड़ों के पैसे से प्रवासी मज़दूरों की सेवा की
कानपुर । क़ौमी,मिल्ली,दीनीा व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती व एसोसिएशन के सदस्यों ने इस साल इस नाज़ुक वक्त मे उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा हैं उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे 200 परिवारों को ईद राशन किट और नेशनल हाईवे NH.27.नौबस्ता बाईपास,रामादेवी चौराहा,टाटमिल चौराहा, जाजमऊ,गंगापुल,सरसौल जाकर दूर दराज़ से अपने घरों को वापस लौट रहे गरीब,असहाय 1500 मज़दूरों को कड़ी धूप मे ट्रकों,ट्रालियों पर सवार पानी के पाउच,पारले जी बिस्किट्स के पैकेट्स व पैदल जाने वालों को नई चप्पलें वितरित कीं। *फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन* की टीम लॉकडाउन के पहले चरण से अब तक पांच चरणों मे 640 ग़रीब,मजबूर घरों की लिस्ट बनाकर राशन किट वितरण कर चुकी है ।
अयाज़ अहमद चिश्ती संस्थापक/महासचिव ने बताया कि मुसीबत की इस घड़ी मे इंसानों व इंसानियत की खिदमत करने वाली तमाम समाजसेवी संस्थाओं ने जो खिदमत की है।फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन उन सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करके सर्टिफिकेट देगी जिन्होने इस लॉकडाउन मे समाज के लोगों की खिदमत की है ।
गरीब बेसहारों को ईद किट बांटकर मिली ईद की खुशियां : मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन व मरीज़ो को दवा बांटने का कार्य कर रहा है। कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीमों ने इंसानियत-मानवता के कार्यों के आज 63 दिन पूरे किये ग्रुप ने सेवाभाव के कार्यों को और बढ़ाते हुए गरीबो-बेसाहरो को ईद की किट बांटकर ईद की खुशी मिली। भूखे प्यासे गरीबो मज़दूरो को खाना पानी, मरीज़ो को दवाएं, बेसाहरो को राशन व सहरी-अफ्तार किट देने के साथ ग्रुप की टीम ने गरीबो-बेसाहरो को ईद की किट बांटकर अपनी खुशी का इज़हार करते हुए ईद मनायी।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे प्रतिदिन मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन की किट व मरीज़ो को हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा है हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता करने के लिए दिन रात सेवा में लगे है आज ग्रुप के 63 वां दिन मे अभी तक 314 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 1167 गरीबो को राशन की किट व 37800 मज़दूरो, बेसहारों भूखो को खाना व रमज़ानुल मुबारक में 480 लोगो को अफ्तार-सहरी की किट दी आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 680 गरीब-बेसाहरो को ईद किट बांटकर जो खुशी मिली उसे खुशी को बयां नही किया जा सकता यही हम सबकी ईद व अल्लाह का ईद का तोहफा है। ग्रुप की टीम ने इन 63 दिनो में गरीब मज़दूर बेसाहरो मरीज़ो की सेवा करने के साथ ही भूखे-प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार कर रहा है, ग्रुप की पूरी टीम दोपहर-शाम-रात अपने हाथो से भोजन तैयार करती है राशन दवाओं की किट की पैकिंग कर पैदल व अपने टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनो से अलग-अलग इलाको में निकलकर उनकी मदद कर रहा है ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड,हाजी मोहम्मद शाबान,मोहम्मद आसिफ खान,मोहम्मद शाहिद, परवेज आलम,नूर आलम,शमशुद्दीन फारुकी,हाफिज़ मोहम्मद कफील,मोहम्मद शारिफ खान,मोहम्मद फाजिल,शफाअत हुसैन,मोहम्मद वसीम,मोहम्मद हफीज़,मोहम्मद मुबश्शीर, नईमुद्दीन खान,एजाज रशीद,रौनक अंसारी,मोहम्मद जावेद, निज़ामुल हक़,नुसरत हुसैन,मोहम्मद उवैश,शेरज़मा अंसारी, कुतुबुद्दीन,आजम महमूद,शाह मोहम्मद,अफज़ाल अहमद, मोहम्मद रज़ा खान आदि लोग है।
- « Previous Page
- 1
- …
- 128
- 129
- 130
- 131
- 132
- …
- 188
- Next Page »