कानपुर । महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने आज तिलक हाल में पीसीसी सदस्य शरद मिश्रा के संयोजकत्व में सोनिया गांधी राशन किट का शुभारंभ किया और काँग्रेस मुख्यालय तिलक हाल के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराते हुए 150 जरुरतमंदों के बीच सोनिया गांधी राशन किट का वितरण किया।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए गत 17 अप्रेल को कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी ने तिलक हाल में नेहरू रसोई की स्थापना की थी. जिसके जरिये शहर के हज़ारों जरुरतमंदों तक लगातार भोजन पहुँचाने में सफलता हासिल की।
उन्होंने बताया कि शरद मिश्रा के संयोजकत्व में अब कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी सोनिया गांधी राशन किट के माध्यम से आटा, दाल,चावल,खाद्य तेल, नमक, चाय की पत्ती, चीनी आदि वस्तुएँ जरुरतमंदों तक पहुंचाने के अभियान शुरूआत कर रही है. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी राशन किट इस तरह से तैयार की गई है कि 5-6 लोगों का परिवार 6 से 7 दिनों तक भोजन कर सकता है ।
इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्र,इकबाल अहमद,अशोक धानविक, त्रिलोकी त्रिवेदी, संतोष पाठक,राजकुमार शुक्ला, विमल तिवारी,राजेश द्विवेदी,संदीप शुक्ला,अभिनव भट्ट, ऋषि पाठक,रफीक भाई कल्लू ,वीरेंद्र दुबे राजू,अमिताभ दत्त मिश्रा,मोहित गुप्ता,अंकेश द्विवेदी,अरमान तिवारी,शिवाशु त्रिवेदी,रामनारायण जैस,संदीप चौधरी आदि मौजूद थे!
17 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रु पांच – पांच लाख मिलना तय
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की कैंप कार्यालय मेंआज एक बैठक कानपुर नगर के दिवंगत अधिवक्ताओं के 17 मृत्यु दावे जो 5 लाख-5लाख₹ के भुगतान हेतु स्वीकृत हुए है के संबंध में हुई।बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति के संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद के स्वत: संज्ञान पीआई एल 569 / 2020 में 20अप्रैल को जारी आदेश के अनुपालन में न्यासी समिति और राज्य विधिक परिषद ने कार्यवाही करते हुए अभी तक राज्य के दिवंगतअधिवक्ताओं के 279 मृत्यु दावों को र5लाख -5लाख₹ के भुगतान हेतु स्वीकृत किया है प्रदेश के कुल दिवंगत अधिवक्ताओं के स्वीकृत मृत्यु दावों में कानपुर नगर के अनिल कुमार गौतम,नीरज कुमार मिश्रा,संजीव कुमार शुक्ला,सुरेंद्र कुमार तनेजा,अवधेश कुमार गुप्ता,अरविंद कुमार अग्रहरी,अजय कुमार सिंह,नितेश तिवारी,पंकज कुमार पाल ,प्रवीण कुमार गौतम,संतोष कुमार वर्मा,मनोज कुमार, यशपाल सिंह,अजय कुमार सोनकर,सुनील शर्मा,जसवंत सिंह सचान और राज कुमार भारतीय समेत कुल 17 दिवंगत अधिवक्ता शामिल है शीघ्र ही इनके परिजनों को रु 5–5 लाख का भुगतान प्राप्त हो जाएगा ।
मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद के उपरोक्त निर्णय जिसके अनुपालन में मृत्यु दावों को शीघ्र मंजूर किया गया है, के लिए हमारी संघर्ष समिति मुख्य न्यायाधीश जी को धन्यवाद ज्ञापित करती है ! प्रदेश बार काउंसिल एवम् न्यासी समिति उत्तर प्रदेश को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निवेदन करती है कि शेष बचे दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को भी शीघ्र मंजूर कर उनके परिजनों को भी राहत प्रदान करने की कृपा करें।
प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसो0, एस के सचान, बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसो०,मानवेंद्र जोशी,विनयमिश्रा,योगेंद्र सिसोदिया,प्रणवीर सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,के जी त्रिपाठी,शिखर चंद्रा, मोहित शुक्ला,शिवम अरोड़ा,मनोज द्विवेदी,विनय पांडे, मो कादिर,अनूप निगम,विकास श्रीवास्तव,मो0तौहीद,नवनीत पाण्डे,प्रेम शंकर शुक्ला,शाहिद जमाल,के के यादव आदि रहे ।
अली के नाम से तूफान भी खौफ खाते है जिन्हे यकीन नही वो डूब जाते है
कानपुर । पैगम्बर ए इस्लाम के दामाद, इस्लाम के चौथे खलीफा, शेरे खुदा मुश्किल कुशा हज़रत मौला अली (रजि०अन०) की शहादत पर खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह पर मनकबत व नज़र पेशकर मौला अली को खिराज ए अकीदत पेश की गयी।
हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह० अलै०) की मज़ार पर गुलपोशी इत्र केवड़ा संदल पेश किया गया उसके बाद शोरा ए कराम ने नात मनकबत पेश की जिसमें “अली के नाम से तूफान भी खौफ खाते है, जिन्हें यकीन नही वो डूब जाते है, फरिश्ते कब्र मे कुछ और पूछते ही नही जुबा मे नाम ए अली सुनकर लौट जाते है।” शेरे खुदा मौला अली की शहादत पर खिराज ए अकीदत पेश करते हुए साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा खामोश है तो दीन की पहचान अली है अगर बोले तो लगता है कुरान अली है। इराक के कूफा शहर की मस्जिद में 19 रमज़ान को इब्ने मुलज़िम ने मौला अली पर फ़ज़र की नमाज़ में तलवार से हमला किया था। हमले के दो दिन बाद 21 रमज़ान सन 40 हिजरी (29 जनवरी 661) को आप की शहादत हो गयी मौला अली ने विलादत काबे मे और शहादत मस्जिद में पाई अली जैसा न कोई बहादुर है न ज़ुल्फिकार जैसी कोई तलवार,दुश्मन को मालूम था की अली को जंग के मैदान मे हराना नामुमकिन है नमाज़ की हालत में ही उन पर हमला किया जा सकता है । आपकी उम्र 63 साल थी आपकी नमाज़े जनाज़ा आपके बड़े शहज़ादे हज़रत इमाम हसन ने पढ़ाई,मौला अली कहते है कि कभी कामयाबी को दिमाग मे और नाकामी को दिल मे जगह न देना क्योंकि कामयाबी दिमाग मे तकब्बुर और नाकामी दिल मे मायूसी पैदा कर देती है,पैगम्बर ए इस्लाम ने दुआ फरमाई या अल्लाह जो अली से मोहब्बत करे तू उससे मोहब्बत कर और जो अली से अदावत रखे तू उससे अदावत रख। खिताब के बाद नज़र व दुआ हुई दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने अल्लाह की बारगाह मे रसूले खुदा,अहले बैत के सदके जानलेवा कोरोना वायरस को हमारे मुल्क से खात्मा करने, मुल्क की आवाम पर रहम करने,मुल्क सूबे शहर मे खुशहाली देने,रमज़ान की इबादत व तौबा को कुबूल करने की दुआ की ।
नज़र व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती,मोहम्मद मुबश्शीर निज़ामी,परवेज़ आलम वारसी,मोहम्मद हफीज़, परवेज़ सिद्दीकी,हाजी गौस रब्बानी,शमशुद्दीन खान,मोहम्मद जावेद,नईमुद्दीन फारुकी,अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
मौला अली ने इंसानियत का रास्ता दिखाया-हयात ज़फर हाशमी
55 वें दिन हज़रत के नाम का लंगर 2 हजार लोगों ने चखा
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 55 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। आज का लंगर इस्लाम धर्म के चौथे खलीफा, दमाद ए रसूल, शेरे खुदा हज़रत अली रजि. के नाम से वितरण किया गया। जिसको शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ, कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज, बेगमपुरवा, कंघी मोहाल, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में रोज़ की तरह पहुंचाया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि हजरत अली ने इंसानियत का रास्ता दिखाया और हक और इंसाफ की आवाज़ भी बने उनके ही रास्ते को अपनाते हुए जौहर एसोसिएशन 22 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी ने आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है 2 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है जिसमे 849 मुस्लिम हैं जिनसे लिस्ट जुटाई गई थी 600 लोग रोज़ा रखेंगें जिन्हे आज सहरी किट वितरण की गयी।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना और अफ्तारी बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है । यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती, डॉ मोहम्मद शाहिद,डॉ जमाल,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी,सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी, मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल मोहम्मद ईशान,एहसान अहमद निजामी,हसीन ज़फर हाशमी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है।
सुमित श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संगठन सचिव
कानपुर । शहर के युवा समाजसेवी सुमित श्रीवास्तव को नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोनीत किया गया है । गुरुवार को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी और उम्मीद जताई कि सुमित श्रीवास्तव देश के अधिकतम राज्यों में संगठन को और मजबूत करेंगें ।
नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव जी बताया कि सुमित श्रीवास्तव संगठन से पिछले 4 सालों से जुड़े है और उन्होंने संगठन के विस्तार में अपनी क्षमता से भी अधिक सहयोग किया औ जिसके फलस्वरूप सुमित श्रीवास्तव राष्ट्रीय संग़ठन सचिव की बहुत ही मत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
आज सुमित श्रीवास्तव जी के अलावा प्रशान्त सिंह सिसोदिया जी को डिंडोरी और सुभाष वर्मा जी को उज्जैन मध्य प्रदेश में नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
सुमित श्रीवास्तव,प्रशान्त सिंह सिसोदिया एवं सुभाष वर्मा की नियुक्ति पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतश शुक्ला,प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल,युवा प्रदेश अध्यक्ष आनंद अग्रवाल,आशीष गुप्ता,अमित सिंह,सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी गिरजेश निगम, राहुल जैन,अयोधया से शिखर श्रीवास्तव जय,दिव्यप्रकाश श्रीवास्तव,आशा वेल्फेयर फाउंडेशन से बृजेन्द्र बहादुर मौर्य, अंलजी प्रोडक्शन की हेड अंजलि पाण्डेय महाराष्ट्र से संजय पाटिल,अमन,विक्रम परदेशी,दिल्ली से अनुराग सिंह,जय कुमार,अमित गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारियों ने बधाई दी ।
1अप्रैल 2019 से 31मार्च 2020 तक की धनराशि प्रान खातों में जमा कराई जाए
कानपुर । अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नई पेंशन योजना के तहत कटौती की धनराशि तथा शासन को जारी बजट उनके प्रान खातों में जमा नहीं हुई है।इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षणेत्तर संयुक्त मोर्चा के संयोजक हरिश्चंद्र दीक्षित ने डॉ ब्रह्मदेव तिवारी जिला मजिस्ट्रेट कानपुर को लिखे पत्र के हवाले से बताया कि कानपुर जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह नई पेंशन योजना के तहत धनराशि की कटौती की जाती है। जिसे सरकारी अनुदान मिला कर उनके प्रान खातों में भेजा जाना चाहिए लेकिन जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक का पूरे वित्तीय वर्ष की धनराशि उनके प्रान खातों में अभी तक नहीं भेजी गई है। जबकि सरकारी अनुदान का बजट कई माह पूर्व ही जारी हो चुका है।यहां यह अवगत कराना है कि माध्यमिक विद्यालयों में जून 2016 से एनपीएस की कटौती हो रही है लेकिन कतिपय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के खाते में आज तक एक भी पैसा जमा नहीं किया गया है । स्थिति अत्यंत गंभीर एवं चिंताजनक है जिससे शिक्षकों एवं कर्मचारियों में गंभीर रोष व्याप्त है।यहां यह भी अवगत कराना है कि शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान खातो में यदि धनराशि विलंब से जमा की जाती है तो कटौती माह से लेकर जमा किए गए माह तक का ब्याज आगणित करा कर संपूर्ण धन राशि ब्याज सहित इनके खातों में जमा करावाई जाए ।
ओम सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)ने बाटे माक्स
कानपुर । उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रशासन रात दिन जनता की सेवा में लगी है जो अपनी जान पर खेलकर के जनता की सेवा कर रहे हैं वही ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) कानपुर के पुलिस चौकी चकेरी लाल बंगला थान चकेरी कानपुर नगर में जाकर के बाटे,माक्स जिससे चौकी इंचार्ज राकेश दीक्षित वह उनकी टीम को मास्क बांट पुलिस प्रशासन सुरक्षित रहे ओम जन सेवा संस्थान लॉक डाउन में आगे बढ़कर जरूरतमंदों को भोजन वह कच्चा राशन उपलब्ध करा कर उनकी जरूरत के समय उनके साथ खड़े होकर वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन को मास्क बांट कर उनके कार्य के लिए उनका अभिनन्दन किया जरूरी सामान जगह-जगह जाकर के बाटे है और पुलिस प्रशासन में जगह-जगह जाकर के अन्य राह गीरों को भी माक्स बांट रही हैं। कार्यक्रम में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवीअग्रहरि(सीमा) गीता शर्मा शिवम वर्मा उनकी पूरी टीम मौजूद रहे ।
खाद्य सामग्री व लंच पैकट वितरित कर मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं
कानपुर । गरीबों,असहाय व जरूरत मंदो को लगातार भोजन उपलब्ध करा कर मानवता की मिसाल कायम उन कर रहे हैं ओम पुरवा वार्ड 29 के पार्षद शरद मिश्रा कर रहे हैं। लॉक डाउन के इस संकट की घड़ी में विगत 50 दिन से लगातार अन्नपूर्णा केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें सुबह और शाम लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है समाज को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय पार्षद शरद मिश्रा ने एक निजी थर्मल स्कैनिंग मशीन ले रखी है जिससे क्षेत्रीय पार्षद अपने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग चेकअप करते हैं । भोजन वितरण के समय प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग चेकअप करते हैं ।
जिनके पास मॉस्क नहीं होता उन्हें मास्क देते हैं, सैनिटाइजर देते हैं और प्रत्येक व्यक्ति को एक दूसरे से 2 गज की दूरी पर रहना है ऐसा जागरूकता का अभियान भी चला रहे हैं । भोजन वितरण में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र त्रिपाठी,शरद मिश्रा,दिलीप कुमार मिश्रा,विपिन कुमार,जेके चौरसिया,राहुल बाबा,डब्बू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।
कर्मवीर योद्धा पत्रकारों का सम्मान समारोह
कानपुर । रामादेवी युवा व्यापार मंडल के तत्वावधान में चरण सिंह की प्रतिमा के पास, रामादेवी चौराहे पर कर्मवीर योद्धाओं पत्रकारों का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप संदीप शर्मा, नीरज तिवारी, दिलीप कुमार मिश्रा,अनुज मिश्रा, राम सुख यादव सहित 35 पत्रकारों को माल्यार्पण व गमछा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया । इस बाबत दिनेश मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में अपनी जान पर खेल कर आम जनमानस को जागरूक करने का काम कर रही है।लांक डाउन के नियमों का पालन करना हम सबका कर्तव्य है। एक एक मीटर की दूरी बनाकर ही कोराना की जंग जीती जा सकती है। मंच का संचालन मनोज यादव कर रहे थे । इस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन दिनेश मिश्रा(शास्त्री), विजय जैन,जितेन्द्र वर्मा,अभिलाषा बाजपेई,घीरद आनन्द सिह, महादेव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
गरीब असहाय वर्ग के परिवार को केन्द्र सरकार 1 लाख रूपये राशि प्रदान करे-हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । एम एम ए जौहर फैन्स एसोसिएशन की एक बैठक प्रेम नगर स्थित केन्द्रीय कार्यालय मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अध्यक्षता मे हुई जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ट्वीटर पर यह माँग की गई कि गरीब असहाय वर्ग के परिवार को 1 लाख रूपये राशि प्रदान की जाए ताकि कोरोना से सही से जंग लड़ सके क्यों कि कोरोना वायरस पर निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोग पूरी तरह से बेरोज़गार हो गए और आत्महत्या करने पर मजबूर है साथ ही गरीब मजदूर वर्ग जो कि दूसरे शहर से अपने शहर प्रवेश करने पर मजबूर है काफी तादाद मे मजदूर लोग जान गवा बैठे हैं ऐसे मे प्रधानमंत्री को चाहिए कि इस महामारी मे प्रत्येक परिवार (जो कि गरीब असहाय वर्ग के है) को 1 लाख रूपये सहायता राशि हर धर्म के लोगो को देना चाहिए ताकि कोरोना जैसी बीमारी से सही से लड़ा जा सके मीटिंग मे ईद अलविदा जैसे मुद्दो पर भी चर्चा हुई मीटिंग मे खुसूसी तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद इलियास गोपी,एहतिशाम बरकाती,नफीस अन्सारी आदि लोग थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 132
- 133
- 134
- 135
- 136
- …
- 188
- Next Page »