कानपुर । भारतीय बैंकिंग इतिहास में आखिर 154 वर्ष पुरानी इलाहाबाद बैंक की नइया इलाहाबाद बैंक के ही उच्च अधिकारियों ने डुबो दी।सिर से पांव तक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे बैंक का इतिहास तो बहुत ही पुराना है लेकिन भ्रष्टाचार की चरम सीमा 1992 से अपने चरम पर पहुंच गई जब हर्षद मेहता की तर्ज पर इस बैंक के फीलखाना शाखा में संजय सोमानी घोटाला हुआ जिसमें डॉ मनमोहन सिंह(कांग्रेस) की सरकार को संसद में असहज कर दिया ।
संजय सोमानी घोटाले के उपरांत तो इलाहाबाद बैंक में घोटालों की बाड़ सी आ गई । इलाहाबाद बैंक के घोटालों की फेरहिश्त तो बहुत ही लंबी चौड़ी है परंतु इस बैंक के सदा के लिए बंद होने के मुख्य घोटाले संजय सोमानी घोटाला 22 करोड़ 70 लाख राजेंद्र स्टील घोटाला 50करोड़ गंगा प्लाईवुड घोटाला 8 करोड लगभग फ्रोस इंटरनेशनल 299करोड़ फ़र्ज़ी किसान विकास पत्र घोटाला 22करोड़ का ताजमहल फिल्म घोटाला 31 मार्च 2015 को एकाएक 2000 करोड़ का लोन ऐसे खाताधारक को देना जिसका आज तक पता ही नहीं चला। लक्ष्मी cotsin को दिए गए 4000 करोड़ का घोटाला यह सभी घोटाले इलाहाबाद बैंक की भिन्न-भिन्न शाखाओं से हुए। भ्रष्टाचार की सीमा तो तब लांग गई जब इलाहाबाद बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर उषा अनंत सुब्रमण्यम को बीजेपी सरकार के तत्कालीन वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली ने 14000करोड़ के घोटाले में निलंबित करना पड़ा जोकि पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक हिट घोटाला था। इलाहाबाद बैंक की तत्कालीन मैनेजिंग डायरेक्टर उषा, घोटाला करने के बाद भी हटना नहीं चाहती थी लेकिन वित्त मंत्री स्व: अरुण जेटली के कड़े रुख के उपरांत उनसे एमडी की सारी शक्तियां छीन ली गई और सीबीआई की चार्जशीट में भी उनका नाम आया। भारतीय बैंकिंग के इतिहास में शायद ही ऐसा कोई घोटाला होगा जहां इलाहाबाद बैंक घोटालों का सरताज बनकर ना निकला हो। वास्तव में तो इलाहाबाद बैंक घोटाले भ्रष्टाचार की गोमुख थी और भ्रष्टाचार की नदी अर्थात उल्टी गंगा कोलकाता से गोमुख की ओर चल पड़ी क्योंकि इलाहाबाद बैंक का मुख्यालय कोलकाता में ही था। 1994 में इलाहाबाद बैंक का तत्कालीन चेयरमैन हरभजन सिंह था जो तत्कालीन ए.जी.एम ए.के. ठाकुर एवं राम सुमेर सिंह के द्वारा घोटाले करवाता रहता था संजय सोमानी घोटाला 22 करोड़ 70 लाख रूपय इलाहाबाद बैंक के मुख्यालय से ही संचालित था और क्लीन ओवरड्राफ्ट देने पर इलाहाबाद बैंक की फील खाना शाखा प्रबंधक स्वर्गीय कन्हैयालाल टंडन की पीठ थपथपाई जाती थी, कि देखो प्रबंधक हो तो ऐसा अन्य शाखाओं के शाखा प्रबंधकों की बेज्जती तत्कालीन ए.जी.एम. राम सुमेर सिंह एवं तत्कालीन आर.एम ए. के. ठाकुर करता था। कुछ समय के बाद जब संजय सोमानी को भी दिया हुआ क्लीन ओवरड्राइव रिकवर नही हुआ तो मुख्यालय में बैठे हुए इलाहाबाद बैंक के उच्च अधिकारियों ने इसे घोटाले का रूप देकर मामला सीबीआई को रेफर कर दिया और बैंक के निर्दोष कर्मचारियों को फंसा दिया। सबसे हैरत की बात तो यह है कि ना तो इलाहाबाद बैंक अपने डिपार्टमेंटल जांच में किसी पर भी दोष सिद्ध नहीं कर पाई और आज 26 साल बीतने पर भी मामला सीबीआई लखनऊ की कोर्ट में विचाराधीन है इस संजय सोमानी घोटाले के उपरांत कानपुर में बैठे हुए ए.के ठाकुर एवं राम सुमेर सिंह ने आठ करोड़ का एक नया घोटाला किया जिसमें बैंक के द्वारा सीबीआई के एफ आई आर में दोनो ही आर.एम एवम ए.जी. एम का नाम था। संजय सोमानी घोटाला एवं गंगा प्लाईवुड का घोटाला अभी भी चल ही रहा था कि एक नया घोटाला राजेंद्र स्टील का उस वक्त 50 करोड़ का हुआ एवं घोटाले के दैनिक जागरण में छपते ही तत्कालीन चेयरमैन हरभजन सिंह ने रातोंरात राजेंद्र स्टील की लिमिट मुंबई ट्रांसफर कर दी लेकिन सीबीआई ने रातोंरात मुंबई से अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसका मुकदमा आज भी विचाराधीन है इसके पश्चात तत्कालीन ए.जी.एम एवं आर.एम. राम सुमेर सिंह एवं ए.के. ठाकुर के नाक के नीचे इलाहाबाद बैंक की स्वरूपनगर शाखा से फर्जी इंदिरा विकास पत्र एवं राष्ट्रीय बचत पत्र का घोटाला हुआ एवं स्वदेशी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक जो कि एक बंद पड़ी हुई बैंक थी जिसको जीवित दिखाकर शेयर मार्केट से आने वाले रिफंड एवं डिविडेण्ड्स को भुना लिया गया इलाहाबाद बैंक के मुख्यालय कोलकाता में बैठे हुए भ्रष्टाचारियों ने इरशाद आलम को ताजमहल फ़िल्म बनाने के लिए 22 करोड़ का ओवरड्राफ्ट दिया और ताजमहल पिक्चर फेल हो गइ और बैंक का रुपया डूब गया तब मुख्यालय के भ्रष्टाचारियों ने कानपुर की मुख्य शाखा के प्रबंधको को फंसा दिया। ताजमहल पिक्चर तो नहीं चली परंतु इलाहाबाद बैंक की कब्र ज़रूर ताजमहल के नीचे बन गयी ।
सघन आबादी क्षेत्रो में कोरोना की जांच शुरू
कानपुर । जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कोविड-19 की जांच शुरू कर दी है,इसी क्रम में कर्नलगंज के तिकोनिया पार्क में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने 50 व्यक्तियों की जांच की जिससे करोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उसका उपचार किया जा सके ।
विदित हो कि पिछले कई दिनों से नगर के सघन आबादी क्षेत्रों में कोरोना का कहर अपने शबाब पर है,जिसके कारण पुलिसकर्मी व मीडिया कर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं,कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सघन आबादी क्षेत्रों में ही जांच शुरू कर दी है,जिससे क्षेत्र के निवासियों को कोई शंका ना रहे और क्षेत्र की जनता भी भयमुक्त रहे। कोरोना की जांच तो जिला प्रशासन ने किया लेकिन क्षेत्रीय निवासियों ने भी स्वास्थ विभाग को टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया और स्वास्थ विभाग का पूरा सहयोग किया ।
या अल्लाह तेरे इम्तिहान के काबिल नही इस वबा से हिंदुस्तान को निजात दिला
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम पैगम्बर ए इस्लाम की शहज़ादी, मौला अली के जौज़ा, हस्नैन की वालिदा हज़रत फातिमा ज़ेहरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा के यौम ए विसाल पर खानकाहे हुसैनी में खिराज ए अकीदत पेशकर नज़र और दुआ हुई । खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा जिस हस्ती को आता देख कायनात के सरदार खड़े हो जाते है उस हस्ती को सैय्यदा कायनात कहते है हज़रते फातिमा ज़ेहरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हो जन्नत में खवातीनो की सरदार है। खिताब के बाद सलातो सलाम का नज़राना पेशकर नज़र सैय्यदा फातिमा ज़ेहरा होने के बाद मज़ार की गुलपोशी इत्र केवड़ा संदल पेशकर दुआ हुई।दुआ मे हाफिज़ सैय्यद मोहम्मद फैसल ज़ाफरी ने अल्लाह की बारगाह मे पैगम्बर ए इस्लाम,मदीने वाले आक़ा खातून ए जन्नत, मौला अली, हस्नैन के सदके में हम सबके गुनाहों को माफ करने, या अल्लाह अपने हबीब की प्यारी शहज़ादी के सदके इस जानलेवा वबा कोरोना वायरस को हमारे प्यारे मुल्क हिंदुस्तान से पूरी तरह निजात दिला दे या अल्लाह हम तेरे इम्तिहान के काबिल नही हमारा इम्तिहान न ले तू करीम है करम फरमा तू रहीम है रहम फरमा जो लोग इस वबा मे मुब्तिला है उनको शिफा और तंदुरुस्ती दे,हमारे रोज़ो नमाज़ो तराबीह को कुबूल कर,हम अपने गुनाहों से तौबा करते है हम सबकी तौबा कुबूल फरमा की दुआ की दुआ मे मौजूद लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा ।
नज़र व दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती,परवेज़ वारसी, फाजिल चिश्ती आदि लोग मौजूद थे।
पुलिस एडीजी ने चकरपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया
कानपुर । नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण ,एडीजी जय नारायण सिंह ने चकरपुर मण्डी का औचक किया।निरीक्षण में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डी में आने वालों को सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन कराया जाए। अनावश्यक कोई मण्डी में न घूमे यह सुनिश्चित किया जाए ।सभी दुकानदार आने ग्रहकों को साबुन से हाथ धुलवाए, फिर उसे सैनेटाइजर दे । बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति में न आए यह भी सुनिश्चित किया जाए साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति न आए और सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कड़ाई से पालन हो तथा जिनकी भी टेस्टिंग होनी है वह पॉजीटिव केस के सम्पर्क में आया हो सभी को कोरन टाइम कराते हुए तेजी से उनकी टेस्टिंग हो।ततपश्चात उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई घर सचेंडी का भी औचक निरीक्षण किया जहां पर राजमे की सब्जी बन बनने की तैयारी चल रही थी तथा पूड़ी बनाई जा रही थी ।उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था को देखा जो अच्छी मिली। उन्होंने कहा कि खाना समय से बने यह सुनिश्चित किया जाए ।ततपश्चात उन्होंने काशी राम हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां के डॉक्टरों केसाथ समीक्षा करते हुए निरीक्षण किया । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यहां रुके सभी मरीजों को खाने की व्यवस्था बेहतर रहे। इसी समय मरीजों के लिए खाना आया उसकी गुणवत्ता उन्होंने देखी जो बहुत बेहतर थी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी,डीआईजी/ एसएसपी श्री अनन्त देव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक शुक्ला समेत अन्य सम्बन्धित डॉक्टर उपस्थित रहे ।
लॉक डाउन में जब जानपहचान वालों ने फोन बंद किया तो मुस्लिम महिला के लिए एक हिन्दू ने खून दिया
कानपुर । जब लौकडाउन के वक़्त कानपुर में एक मुस्लिम बुजुर्ग महिला को खून की आवश्यकता पड़ी और जान पहचान के लोग लॉक डाउन की वजह से मदद में आगे नहीं आ पाए तो ऐसे में एक हिन्दू ने खून देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया । सैनिक परिवार की फरुखाबाद निवासिनी शाहाना बेगम(उम्र 55 वर्ष) पत्नी निसार खान की दोनों किडनी फेल हैं।डायलिसिस के इलाज के लिए उनको कानपुर एयर फोर्स हॉस्पिटल कैंट आना था । डायलिसिस से पहले खून की आवश्यकता थी खून की आवश्यकता पड़ी तो निसार खान व उनके बेटे शैज़ी खान ने जान पहचान वालों से रक्तदान के लिये कहा पर लौकडाउन की वजह से कोई मदद को आगे नहीं आया।फिर जान पहचान वालों ने फोन ही बंद कर दिया । सोशल मीडिया के माध्यम से किसी ने सलाह दी की कैंट निवासी सपा से जुड़े व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता से सम्पर्क करो।पीड़ित परिवार ने अभिमन्यु गुप्ता से रक्तदान के लिए मदद मांगी ।
अभिमन्यु गुप्ता ने पहले तो हॉस्पिटल के नाम से भयभीत होकर कोई व्यवस्था कर लेने का आग्रह किया और बाद के लिए कहा पर जब फरुखाबाद निवासी पीड़ित के पति निसार खान और उनके बेटे शैज़ी खान बार बार कहने लगे और बोले की जानपहचान का कानपुर में कोई तैयार नहीं है और डायलिसिस किसी हाल में टाला नहीं जा सकता क्योंकि तबियत बहुत बिगड़ी हुई है तो फिर आज सुबह 8 बजे अभिमन्यु गुप्ता एयरफोर्स हॉस्पिटल उन पीड़ित महिला के साथ गए और उस महिला के लिए अपना खून दिया।सपा नेता व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि वे रोजाना ज़रूरतमंदों को खाना बांट रहे हैं । पीड़ित परिवार की मदद के लिए तैयार थे पर कोरोना के माहौल में हॉस्पिटल जाने में संकोच था।पर जब फरुखाबाद के पीड़ित परिवार को कोई मदद मिली ही नहीं पॉय रही थी तो मजबूरी में रिस्क लेकर आगे आना पड़ा । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जिस तरह से एयर फोर्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने सतर्कता के साथ रक्त लिया और मदद की उससे वे संतुष्ट हैं ।
कोरोना वायरस से बचने लिए एरो योगा वेट घर पर ही करके अक्षय स्वास्थ्य प्राप्त करें-योग गुरु ज्योति बाबा
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । कोरोनावायरस से बचने के लिए एरो योगा वेट घर पर ही करके अक्षय स्वास्थ्य प्राप्त करें, उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में अक्षय तृतीया के अवसर पर कोरोना मिटाओ ,नशा हटाओ अभियान के तहत एरो, योगा, वेट करें– कोरोना से बचें एकल कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे बताया कि सुबह सिर्फ 28 मिनट प्रतिदिन करने से एक साथ एरोबिक्स, योगा और वेट ट्रेनिंग के लाभ प्राप्त कर सकते हैं, हम 7 मिनट वॉक विद जनरल एक्सरसाइज, वॉक विद एरोबिक्स, वॉक विद योगा और अंत में वॉक विद वेट के द्वारा कम समय में उत्तम परिणाम प्राप्त कर सकते हैं । आपकी बॉडी न सिर्फ चैतन्य रहेगी बल्कि दिमाग भी क्रिएटिव व सकारात्मक रहेगा, भूख खुलकर लगने के साथ पेट की एसिडिटी खत्म होने व दिल ,दमा ,डायबिटीज व टीबी के रोग हमेशा दूर रहेंगे ,शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर रहने के साथ नशा से दूर रहने की प्रवृत्ति बढ़ने व शाकाहार को अपनाने का भाव बढ़ जाता है सबसे बड़ी बात बच्चों में मोबाइल मीनिया से दूर रहने की प्रवृत्ति डेवलप होती है घर परिवार में बेहतर बातचीत व संवाद का वातावरण बनता है जिन मित्रों को स्वास्थ्य की उत्तम कला’ एरो, योगा ,वेट ‘ के बारे में उसके लाभों से नि:शुल्क परिचित होना है वे योग गुरु ज्योति बाबा से 8896225064 पर 12 से 3 के बीच संपर्क कर सकते हैं यह एक पूर्ण स्वास्थ्य की कम समय में ज्यादा लाभ की उत्कृष्ट विधा है जिसे सभी को बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपनाना चाहिए ।
भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी
कानपुर । बड़े बुजुर्गों ने एक बहुत अच्छी बात कही है कभी दूसरों के फटे में टांग ना डालो जिसके दुष्परिणाम आते हैं इसी तरह का एक मामला थाना चमनगंज के अंतर्गत घटित हुआ जहां मकान मालिक किराएदार के झगड़े में बीच-बचाव करना राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष वहीदुद्दीन को भारी पड़ गया,जिस कारण उनको जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई है । जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से कर दोषियों को सख्त सजा की मांग की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21 अप्रैल को खालिद व अब्दुल अली के मध्य दुकान खाली कराने का विवाद हो रहा था । जिसकी जानकारी होने पर वहीदुद्दीन ने लाक डाउन के कारण हो रही जनता की परेशानी का हवाला देकर मामला शांत करा दिया था । मामला शांत होने से क्षुब्ध मकान मालिक की तरफ से उसके भाई भतीजे ने वहीदुद्दीन के बीच में पड़ने के कारण उसको जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी जिस कारण वहीदुद्दीन के परिवार में भय व्याप्त है ।
कोरोना से जंग में सफाई कर्मचारियों का हुआ सम्मान
कानपुर । कोरोना से जंग कर रहे सफाई कर्मचारियों का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की जिलाध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने पार्टी कार्यालय पर सम्मान कर मनोबल बढ़ाया ।
प्रसपा लोहिया जिलाध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने भगवान परशुराम के जन्म दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम रखा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया नेत्री में लॉक डाउन के कारण फिजिकल डिस्टेंस सिंह का खास ख्याल रखा ।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रसपा लोहिया नेत्री ने कहा। आज देश का हर नागरिक कोरोना का कहर झेल रहा है,और उस कोरोना से जो जंग लड़ रहे हैं उसमें हमारे देश के सफाई कर्मचारी भी हैं, इस कोरोना से जंग लडने के कारण हमारे साथियों ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया। जिससे सफाई कर्मचारियों का मनोबल बना रहे और वह दो गुनी ताकत से करोना पर प्रहार कर सकें इस मौके पर प्रमुख रूप से लोग मौजूद रहे ।
कोराना वायरस के योद्धाओं को सुरक्षा किड दे सरकार : मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर 26 अप्रैल कोरोना वायरस की जंग के योद्धाओं को भी इस जानलेवा वायरस ने अपनी चपेट मे लेना शुरु कर दिया है जिसमें स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मी व पत्रकारों को भी कोरोना पाजिटिव होने की खबरों ने ह्रदय को झंकझोर दिया है मोहम्मदी यूथ ग्रुप की एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई जिसमें पूरे देश मे कोरोना योद्धा भी कोरोना पाजिटिव हो रहे है उनके सुरक्षा किड का इंतज़ाम करके ही उनकी ड्यूटी लगाने की मांग केंद्र व राज्य सरकारों से की।
वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश से कोरोना वायरस जंग के योद्धाओं में कोरोना पाजिटिव केस आ रहे है हमारे कानपुर शहर में कुछ पुलिसकर्मियो में कोरोना पाजिटिव लक्षण चिंता की बात है या अल्लाह हमारी हिफाज़त के लिये अपनी ज़िंदगी खतरे में डालने वाले पुलिस, स्वास्थ्य, सफाई कर्मियों व पत्रकारो की हिफाज़त कर। हाटस्पाट इलाकों मे पुलिसकर्मियों, चौकी प्रभारियों, थानाध्यक्षों की ड्यूटी करने वालों को खासतौर पर कोरोना वायरस से बचने का सुरक्षित कवच का इंतज़ाम करके ही हाटस्पाट क्षेत्रों में ड्यूटी लगाने व उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना अति आवश्यक है।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मी व पत्रकार भी कोराना पाजिटिव हो रहे है जो देश प्रदेश व शहर के लिए चिंता की बात है कोरोना से मरने वालों की लाश को जब परिवार वाले छू नही सकते जब स्वास्थ्य कर्मी उसका अंतिम संस्कार उसके धर्म के अनुसार करते है, पुलिस कर्मी दिन-रात सड़कों पर ड्यूटी कर हमारी सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहकर भी हमारी सेवा कर रहे है, सफाई कर्मी गंदगी को दूर कर हमारे क्षेत्रों को कोराना वायरस से बचाव मे लगे है पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर हम सबको सड़कों, गलियों, मैदानो में तपती धूप में रहकर भी खबरे पहुंचाने का काम बाखूबी अंजाम दे रहे है इन सभी कोरोना योद्धा को सलाम करते हुए कहा कि उन सभी योद्घा की सुरक्षा की पूरी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें सभी को सुरक्षा कवच व सुरक्षित किड की व्यवस्था कराकर ही पुलिस, सफाई कर्मियों को हाटस्पाट इलाको में ड्यूटी करने भेजे व पत्रकारों को भी केंद्र व प्रदेश सरकार से सुरक्षा किड देने की मांग की ।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, हाजी गौस रब्बानी, मोहम्मद हफीज़, परवेज़ आलम, मोहम्मद जावेद, आसिफ खान, मोहम्मद वसीम, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद मुबश्शीर, शमशुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे।
कोरोना योद्धाओं ने दिन भर की भाग दौड़ के बाद भी देर रात तक मौके पर मौजूद रहकर बड़े हादसे से बचाया
फायर डिपार्टमेंट ने कड़ी मशक्कत के बाद भयंकर आग पर काबू पाया
शावेज आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒
टाटमिल लिविंग कांसेप्ट मे आग लगने की सूचना पर मौके पर सी एफ ओ औऱ ए सी एम 2,सी ओ छावनी रामकृष्ण चतुर्वेदी,इंस्पेक्टर रेल बाजार दधीवल तिवारी,एल आई यू अभिसूचना संकलन अधिकारी संजीव दीक्षित,चौकी इंचार्ज राजकुमार रावत ने कडी मशक्कत के बाद एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया ।
सी एफ ओ एम पी सिह ने कहा पता चला शो रूम लाक डाऊन मे खुल रहा था । आग लगने के कारणों की जाँच होंगी ।
मीडिया मे अफवाहों चर्चा का बाजार गर्म क्यूँ खुलता था कुर्सी मेज बान मुंज स्टोर क्या आवश्यक वस्तु बिकती थीं । कहीं मालिक ने इंश्योरेंस की रकम के लिये खुद ही लगवाई आग …
लाक डाऊन मे
कौन सी खाने पीने की आवश्यक वस्तु की होती थीं बिक्री.
कईं सवालो के घेरे मे हैः स्टोर मालिक
पहले भी इसी स्टोर मे लग चुकी आग
- « Previous Page
- 1
- …
- 142
- 143
- 144
- 145
- 146
- …
- 188
- Next Page »