कानपुर- जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी नगर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित जिला प्रशासन ने रेड जोन क्षेत्रों की निवासी जनता की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने नगर की सघन आबादी क्षेत्रों कर्नलगंज तिकोनिया पार्क के पास पार्षद भोलू के नेतृत्व में एवं फ़हिमा बाद कॉलोनी में पार्षद शिब्बू अंसारी एव मो.आमिर के नेतृत्व में कैंप लगवा कर कोविड-19 की जांच करवाई गई इसी के साथ साथ कई क्षेत्रों में बेकनगंज,चमनगंज,इफ्तिखारबाद,कुली बाजार,बांसमंडी,गोरा कब्रिस्तान,दलेल पुरवा,हीरामन का पुरवा में कोरोना संदिग्ध की जांच की गई ।
विदित हो कि नगर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है गत दो दिनों में नगर के कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। अभी तक नगर में 75 कोरोना मरीज पाए गए हैं जिसमें 6 मरीज सही होकर अपने घर जा चुके हैं तो 2 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है अभी भी 67 कोरोना मरीजों का इलाज नगर के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।
रावतपुर में कोरोना मरीज मिलने से नगर के कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है पहले कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या 13 हुआ करती थी जो अब बढ़ाकर 17 कर दी गई हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला ने बताया रावतपुर से एक कोरोना मरीज मिला था(हालांकि उसकी मृत्यु हो गई है मृत्यु के पश्चात)उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिस कारण रावतपुर को भी कोरोना हॉटस्पॉट में शामिल कर लिया गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया उनकी टीम सभी हॉटस्पॉट पर जाकर सभी लोगों की जांच कर रही है उन्होंने कहा जांच के लिए 13 टीमें बनाई गई है हर टीम में 10 स्वास्थ्य कर्मी हैं जो रेड जोन के निवासियों के नजले जुखाम बुखार आदि की जांच कर रहे हैं अगर उसमें कोई संदिग्ध होता है तो उसकी पूरी जांच की जाती है, और तब तक उस मरीज को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करा दिया जाता है कल भी विभाग ने 55 लोगों के सैंपल लिए थे जिसमें एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था बाकी के सभी सैंपल नेगेटिव थे। इसी तरह आज भी कोरोना संदिग्धों की जांच की जा रही है जिससे कोरोना के मरीजों की पहचान कर उनका इलाज किया जा सके।
31 वें दिन जौहर एसोसिएशन ने शहर की आवाम से मदद को आगे आने की अपील की
कानपुर । 22 मार्च को कोरोना वायरस पर किये गए लॉकडाउन के बाद से शहर की समाजी तन्ज़ीम एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने शहर के चारो ओर गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को खाना बाँटने का काम कर रही है आज मंगलवार को 31 वें दिन भी इंसानियत के किचन में प्रतिदिन की भांति लगभग 2000 लोगो को खाना बाँटा जा रहा राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व मे यह सिलसिला जारी है प्रतिदिन सुबह सबसे पहले हयात ज़फर हाशमी मंडी जाकर सब्ज़ी खरीदते है उसके बाद अपनी टीम के साथ मिलकर प्रेम नगर स्थित इन्सानियत के किचन न. 1 व 2 पर खाना पकाते है हर दिन नई डिश तैयार की जाती है संस्था के सदस्यों की 5 टीमे काशीराम कालोनी सनिगवां,सुजातगंज, बाबूपुरवा नई बस्ती, मछरिया, शास्त्री नगर, गुमटी गुरुद्वारा,नजीराबाद थाना, गोल चौराहा, रावतपुर क्रासिंग,डबल पुलिया, रेल की पटरी बेकनगंज,मोहम्मदिया अस्पताल रोड,आचार्य नगर,संगीत टाकीज़,लक्ष्मी पुरवा,कोपरगंज,राखीमंडी,कल्यानपुर,काकादेव,शुजातगंज,बेगमपुरवा नई बस्ती,संगवाँ काशीराम कालोनी फेस 2+1, विजयनगर, कमेले वाला कब्रिस्तान,चुन्नीगंज, शुक्लागंज आदि जगहो पर गरीब मज़दूर लोगो को अपने हाथो से खाना वितरण करते हैं हयात ज़फर हाशमी के अलावा जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री,हाफिज़ मोहम्मद इरफान,मोहम्मद इलियास गोपी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,सैयद सुहैल,सैफी अन्सारी,रईस अन्सारी राजू,साकिब अन्सारी,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,मोहम्मद शहरोज़,मोहम्मद ईशान,एहतिशाम बरकाती,मोहम्मद अबसार,एहसान अहमद निज़ामी,फैज़ान डीके आदि लोग इस नेक काम मे पूरी जिम्मेदारी के साथ लगकर एक महीना पूरा कर लिय ।
गरीब झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को राशन वितरण किया
कानपुर । कोविड- 19 की महामारी के चलते हमारे देश में लॉकडान चल रहा है ऐसी त्रासदी की स्थिति में हमारी संस्था आशा वेलफेयर सोसाइटीे तथा फरिश्ते से जुडी संस्थाएं श्री साईं नैना फाउन्डेशनए खुशबू वेलफेयर सोसाइटी गरीबों की बस्तियों तथा जुग्गी झोपड़ियों में जा जाकर उन्हें भोजन तथा राशन आटा,चावल,दाल,नमक,तेल आदि देकर उन्हें खुशियाँ प्रदान कर उनका पेट भर रही है और आगे भी उनकी सहायता करती रहेगी ।
हमारी संस्था ने आज कर्बला रावतपुर गाँव,अम्बेडकर पुरम आवास विकास आदि जगहों पर बनी जुग्गी झोपडियों में जाकर राशन आटा,चावल,दाल,नमक,साबुन, मसाले तेल आदि वितरित किया तथा इसी के साथ फ्रूटी,मैगी,बिस्किट, म्युनेस इत्यादि बच्चों को देकर उनके चेहरे पर खुशियाँ बिखेरी इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका सचिव मिनी सक्सेना, मीनू शर्मा,पूनम शर्मा,सुमन शर्मा,दीप्ती शर्मा श्री साईं नैना फाउन्डेशन,दीप्ती दुबे,चंद्रलता,मिश्रा,स्नेहलता शुक्ला,सौरभ सोनकर,ज्योति तिवारी,मो0 अनीष,मो0 इरशाद खान व संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सीजनल अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष का अनशन प्रशासन ने रोका
हफ़ीज़ अहमद खान
ज्ञापन लेकर कार्यवाही का दिया आस्वाशन
मांग पूरी न होने पर 4 मई से पूरे प्रदेश के सीजनल अमीन अपने अपने घरो में करेगे अनशन
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का अनशन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रोक दिया और ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आस्वाशन दिया । सरकार की उपेक्षा के विरोध में लाक डाउन व समाजिक दूरी का पालन करते हुए वीरेन्द्र कुमार ने अपने निवास बर्रा मे अनशन की घोषणा किया था । अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम आर पी वर्मा ने ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आस्वाशन दिया है ।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया की कोरोना के चलते लाक डाउन में सरकार ने दैनिक वेतन भोगीयो सहित सभी प्रकार के कर्मचारियों को बिना काम के वेतन देने की घोषणा की है ।लेकिन सीजनल अमीनो व अनुसेवको को इससे वंचित किया गया है । जिससे सीजनल अमीनो के परिवार भुखमरी की कगार पर आ गये है ।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री को कई बार ई मेल के जरिये इसकी जानकारी दी गयी लेकिन आज तक सीजनल कर्मचारियों को सरकार ने किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी ।
उन्होंने कहा की सीजनल अमीनो व अनुसेवको की नियमावली संशोधन,संम्पूर्ण समायोजन,आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली एक वर्ष से भी ज्यादा समय से शासन के राजस्व विभाग मे लम्बित है चार बार मुख्यमंत्री जी के आस्वाशन के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
बार बार मुख्यमंत्री के आदेशो की अवहेलना हो रही है और सीजनल कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है ।
पूरे प्रदेश के सीजनल अमीन व अनुसेवक 4 मई को आपने अपने घरो में अनशन करके मागो को पूरा करने की माग करेगे।
आज ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,संजय श्रीवास्तव,प्रवीण वाजपेई शामिल थे।
गाड़ी मे पास लगाए बेवजह सड़को पर घूम रहें लोगो क़ी अब ख़ैर नहीं
फ़र्जी दुकानदार वन सामान खरीदने निकले फंसे,पूछने मेँ दुकान का नाम नहीं बता पाये हुआ चालान
सामान ख़रीदने के बहाने से घूमने मेँ पूँछ ताछ मेँ फंसे,हूई ठुकाई
कानपुर । आज माल रोड नारोंना चौराहा घंटाघर टाटमिल चौराहा तक एडीएम सिटी, एस पी सिटी .सिटी मजिस्ट्रेट,ए सी एम 2 सी. ओ. कलक्टर गंज सी.ओ छावनी इंस्पेक्टर फीलखाना. कलक्टर गंज. रेल बाजार. हरबंस मोहाल. एवं एल आई यू अफसरों ने बिना बजह घूम रहे लोगों को शक्ति से समझाया ताकि दूसरे लोग नसीहत ले कईं की गाड़ियां सीज तो कईं कें चालान हुऐ
बिना आई कार्ड कें नहीं माना गया घर बापस किये गये
थोक दुकानो से फुटकर सामान विक्रेता ही खरीदने आये पुलिस कर रही बारीकी से जांच ..
फालतू में वाहन लेकर घूम रहे लोगो पुलिस द्वारा अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजो का आंकड़ा
कानपुर । जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है । आज भी कानपुर में कोरोना के 17 नए मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है । विदित हो कि कानपुर में कल भी 22 नए कोरोना मरीज मिले थे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तक कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 74 हो गई है जिसमें 7 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं,और एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है ।
वर्तमान में कानपुर में 66 कोरोना मरीजों का इलाज कोरोना के लिए तैयार किये गए जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है । नए क्षेत्रों में कोरोना मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ा दी है । कोरोना हॉटस्पॉट मे ग्वालटोली,चकेरी,किदवई नगर,बजरिया को और जोड़ा गया है । जिससे कानपुर में हॉटस्पॉट की संख्या अब 17 हो गई है जो पहले 13 हुआ करती थी । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कानपुर में कोरोना का कहर कितना बढ़ रहा है । कानपुर में कुल 42 थाने हैं जिसमें 17 थाना क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं । कानपुर जिला प्रशासन ने लाक डाउन में दी जा रही ढील को खत्म कर दिया है ।जिला प्रशासन के सख्ती बढ़ाने से कोरोना वायरस को लेकर नगर की जनता में भय बढ़ता जा रहा है । लॉक डाउन का पालन कराने के लिये बेकन गंज के अंतर्गत यतीम खाना चौराहे पर पहले से ज्यादा पुलिसकर्मी दिखे ।
संयुक्त व्यापार मंडल ने कोरोना चेकिंग मशीन भेंट की
कानपुर । कोविड-19 की महामारी से बचने के लिए संयुक्त व्यापार मंडल के महामंत्री नीतू सिंह द्वारा मंडी सचिव एसपी गंगवार को कोरोना चेकिंग मशीन भेट की गई। नीतू सिंह ने कहा कि आलू सब्जी मंडी चकरपुर की खोलें जाने बंद करने संबंधी चर्चा हुई और निष्कर्ष निकला कि व्यापार रात्रि 8:00 से सुबह 7:00 तक आलू प्याज व समस्त फल का व्यापार सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संपन्न हो हॉटस्पॉट वाले पास निरस्त हैं रेड जोन से आने वालों पर प्रतिबंध लागू रहेगा मंडी प्रवेश द्वारा पर अब कोरोना संबंधित जांच कर ही अंदर प्रवेश किया जाएगा व्यापार मंडल द्वारा थाना जूही थाना किदवई नगर वाह जूही डिपो में बस से कोटा से आने वाले छात्रों को पैकेज दिया जाएगा।
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई
कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर में समस्त सीएचसी,पीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों व जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों की डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है व जांच की जा रही है जिसके क्रम में आज थाना ककवन में कार्यरत पूरे पुलिस स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग सीएचसी ककवन के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की गई । जिसमें लगभग 35 पुलिस कर्मियों तथा लगभग 200 लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर घर जाकर लोगों से यह जानकारी एकत्र की गई कि उनके गांव में कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है या उनके घर में किसी को खासी जुखाम बुखार आदि के लक्षण तो नहीं सभी को अपने घर तथा आसपास के क्षेत्रों में सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया। तथा 20 सेकंड तक अपने हाथों को साबुन से धोने के लिए उन्हें बताया भी गया। उक्त थर्मल स्क्रीनिंग करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया गया।
जौहर एसोसिएशन ने पूरा किया खिदमत का एक महीना
कानपुर । 22 मार्च को कोरोना वायरस पर किये गए लॉकडाउन के बाद से शहर की समाजी तन्ज़ीम एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने शहर के चारो ओर गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को खाना बाँटने का काम कर रही है आज सोमवार को पूरे 30 दिन खिदमात के हो गए हैं । प्रतिदिन लगभग 2000 लोगो को खाना बाँटा जा रहा राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व मे यह सिलसिला जारी है प्रतिदिन सुबह सबसे पहले हयात ज़फर हाशमी मंडी जाकर सब्ज़ी खरीदते है उसके बाद अपनी टीम के साथ मिलकर प्रेम नगर स्थित इन्सानियत के किचन न.1, 2 पर खाना पकाते है हर दिन अलग अलग किस्म का खाना पकाया जाता है संस्था के मिम्बरान की 5 टीमे रेल की पटरी बेकनगंज, मोहम्मदिया अस्पताल रोड, आचार्य नगर,संगीत टाकीज़,लक्ष्मी पुरवा,कोपरगंज,राखीमंडी, कल्यानपुर, काकादेव, शुजातगंज, बेगमपुरवा नई बस्ती,संगवाँ काशीराम कालोनी फेस 2+1, विजयनगर, कमेले वाला कब्रिस्तान,चुन्नीगंज,शुक्लागंज आदि जगहो पर गरीब मज़दूर लोगो को अपने हाथो से खाना वितरण करते हैं हयात ज़फर हाशमी के अलावा जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री, हाफिज़ मोहम्मद इरफान,मोहम्मद इलियास गोपी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,सैयद सुहैल,सैफी अन्सारी,रईस अन्सारी राजू, साकिब अन्सारी,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल,मोहम्मद शहरोज़, मोहम्मद ईशान, एहतिशाम बरकाती,मोहम्मद अबसार, एहसान अहमद निज़ामी,फैज़ान डीके आदि लोग इस नेक काम मे पूरी जिम्मेदारी के साथ लगकर एक महीना पूरा कर लिया ।
मानव सेवा का 1 माह पूरा-मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर 20 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार सभी धर्मों के गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों, मरीज़ो को राशन, भोजन व दवा बांटकर कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीम ने इंसानियत-मानवता की 1 माह से लगातार सेवा कर संकल्प लिया कि लाकडाउन में कोई भूखा नही सोएगा।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे सभी धर्मो के लोगो को प्रतिदिन गरीबो, मज़दूरो, बेसहारों, मरीज़ो को राशन की किड, हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा है सेवाभाव से दिल को सुकून तो मिल रहा है लेकिन गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों, मरीज़ो का दर्द व भूख की तड़प देखकर आँखे नम हो जाती है हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता के लिए दिन रात सेवा में लगे है। लेकिन ग्रुप सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप, टिवीटर, इंस्टाग्राम से दूर रहकर मानव सेवा को अंजाम दे रहा है जिसमे मानव सेवा का आज 1 माह मे 113 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 467 गरीबो बेसहारों को राशन की किड व 18,000 भूखो को खाना दे चुका है भूखे प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार कर रहा है, ग्रुप की पूरी टीम सुबह-शाम अपने हाथो से भोजन तैयार व पैकिंग कर टू व्हीलर फोर व्हीलर से अलग-अलग इलाको में निकलकर उनकी मदद कर रहा है व ग्रुप ने कानपुर की गरीब जनता को मास्क बांटे और कानपुर शहर के दलित/मुस्लिम बाहुल्य इलाको को सैनिटाइज़र कराया व लाकडाउन का पालन करने, कोरोना वायरस से बचने के लिए गलियों-मैदानो मुस्लिम/दलित बस्तियों में जागरुकता अभियान भी चलाया, मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम क्षेत्रों की पुलिस का भी सहयोग कर रही है।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आसिफ खान, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद वसीम भूरे, शमशुद्दीन खान, परवेज वारसी, शारिफ खान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मुबश्शीर, हबीब आलम इराकी, हाफिज़ मोहम्मद कफील, मोहम्मद निहाल, नईमुद्दीन, फाज़िल चिश्ती, एजाज रशीद, शेरज़मा अंसारी, आजम महमूद, शफाअत हुसैन, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, शकील अब्बा, रौनक अंसारी, हाजी मोहम्मद वसीम, शहनवाज खान, कौसर अंसारी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद जावेद आदि लोग है।
- « Previous Page
- 1
- …
- 145
- 146
- 147
- 148
- 149
- …
- 188
- Next Page »