पूर्व एस.आई.गुलाब सिंह राठौर
कानपुर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया गया लाॅक डाउन के कारण रोज कमाने खाने वालों के अलावा अब मध्यवर्गीय परिवार भी आर्थिक सकंट में आ गया है । शासन प्रशासन के अलावा समाज सेवी संस्थाए,कारोबारी आदि लोग ऐसे परिवारों को मदद पहुचाने की कोशिश कर रहे हैं । इस राष्ट्रीय आपदा में जो एक चेहरा सब से दानवीर के रूप में उभर कर आया है वो है पुलिस प्रशासन पुलिस कर्मचारियों ने इस महामारी में एक नई मिसाल पेश की है । ऐसी ही मिसाल पेश कर रहे हैं कल्याणपुर राधापुरम गोगा गार्डन के रहने वाले पूर्व एस.आई.गुलाब सिंह राठौर ये मूलगंज थाने में भी अपनी सेवा दे चुके हैं । ऐसे परिवार वालो को कच्चा राशन दे कर उन को राहत पहुचाने का कार्य कर रहे हैं । इन के इस नेक कार्य को देखते हुए इन का बेटा एस आई मुनींद्र प्रताप सिंह राठौर भी अपने पिता का पूरा सहयोग कर रहे हैं दोनों बाप बेटे मिल कर ऐसे जरूरतमंदों के घरों को चिन्हित करके राशन बांटने का काम कर रहे हैं राशन वितरण में इन दोनों के साथ ऋषि राठौर भी इस कार्य मे सहयोगी बने हैं ।